Teacher Day Thank You Speech | Best Teacher Day Speech Idea

हेलो दोस्तों आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी वेबसाइट healerbaba.com और swami ji channel से आपको हर विशेष दिवस पर शायरी, स्क्रिप्ट की विडियो और आर्टीकल मिलते रहेंगे। बस मैं बार-बार आपको यही कहता रहूंगा कि आप बोलने की प्रैक्टिस करें। शब्द सामग्री शायरी मंत्र श्लोक की बोल बोलकर तैयारी करते रहेंगे तो हमेशा आप गज़ब का संचालन करेंगे।

Teacher Day पर लिखा हुआ भाषण याद करके बोलने में कुछ लोगों को समस्या आती है। या यह कहें कि उनके अपने विचार भी होते हैं , वो अपने इन विचारों को भी प्रकट करना चाहते हैं तो आपको एक युक्ति बताई जा रही है। जिससे आप जिस व्यक्ति से आप खुद का भाषण भी लिख सकते हैं या टीचर डे पर कुछ बातें ,थॉट्स, शायरी कहीं से लेकर अपने भाषण को अच्छा बना सकते हैं।

आप भाषण के इस तरह से पॉइंट बना लीजिए पॉइंट बोलते हुए पॉइंट आपके मन में रहने चाहिए और आप क्रमानुसार प्रभावशाली speech बोलिए।

Best Idea for Teacher Day speech | points बनाकर शिक्षक दिवस भाषण | Teacher Day speech in Hindi

1.भूमिका या वक्ता की खुबसूरत एंट्री

इसमें आप शुरुआत में शायरी बोलकर (जरूरत हो तो अपना नाम पद बताकर )या केवल शब्दों में सभी को विशेष दिन की शुभकामनाएं दीजिए

  1. स्वागत सत्कार
    सभी अध्यापकों, नॉन टीचिंग स्टाफ, स्टूडेंट्स का स्वागत करें।
  2. अध्यापक दिवस के संदर्भ में बताएं

जैसे ये दिन क्यों मनाया जाता है। किसने शुरू किया। कब शुरू हुआ। इस दिन की महत्ता

  1. शिक्षक के पलिए विचार

जैसे आप प्राचार्या हैं तो बताइए की मैं भी एक स्टुडेंट थी। आपकी तरह पढ़ती थी। आज अगर में प्रिंसिपल हूं तो मेरे शिक्षकों की वजह से हूं।

इसके साथ वर्तमान में आप अपने स्कूल के अध्यापकों के लिए भी स्टूडेंट्स को प्रेरित कर सकते हैं

  1. विशेष दिवस की विशेषता को लेकर बच्चों को प्रेरित करना

बच्चों को मोटिवेट करना जैसे अनुशासन, अपनी पढाई के कार्य में लगन, विद्यार्थी जीवन में ही अच्छी आदतें डालना , मां बाप का के सपने, शिक्षक के प्रति समर्पण

teacher day
  1. निष्कर्ष

इन बातों से कहा जा सकता है कि शिक्षक दिवस शिक्षा और शिक्षक के प्रति समर्पण का दिन है। आप विद्यार्थियो का पढाई में मेहनत और अनुशासन ही शिक्षकों का सच्चा सम्मान होगा।

7.आज के कार्यक्रम के आयोजन के लिए खुबसूरत शब्दावली में तारीफ़

8. आशा विश्वास
इन्हीं शब्दों के साथ मैं आशा करती हूं कि ये शिक्षक दिवस का उत्सव हमारे लिए प्रेरणा रहेगा और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने शिक्षकों को अपनी सफलता का तोहफ़ा देंगे

9. समापन
पुनः शुभकामनाएं ,आभार
अंत में शायरी बोलकर या केवल शब्दों में धन्यवाद कर सकते हैं

इसके अतिरिक्त teacher Day पर यह एक धन्यवाद भाषण भी है जो आप बोल सकते हैं।

teacher Day पर धन्यवाद भाषण

सर्वप्रथम आप सभी को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हमारे विद्यालय के प्रांगण में अध्यापक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हमारे सम्माननीय शिक्षक गण एवम सभी विद्यार्थियों का स्वागत करता हुं।

आज अध्यापक दिवस है। यह हमारा सौभाग्य है की महान शिक्षाविद एवम भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन सर्वपल्ली ने स्टूडेंट्स को अपने जन्मदिन को अध्यापक दिवस के रूप मनाने का आग्रह किया और सबसे पहले 1962 में अध्यापक दिवस मनाया गया।

किसी भी व्यक्ति, पद, वर्ग के लिए जब कोई विशेष दिन घोषित होता है, और उस दिन उस व्यक्ति, वर्ग या उपाधि को सम्मान दिया जाता है, तो ऐसे दिन पूरे समाज, देश, विश्व के लिए प्रेरणा और आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं।

ऐसे ही शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों में उत्साह होता है। बच्चों को इस विशेष दिन पर अयोजित कार्यक्रमों में अपने शिक्षकों की अहमियत का ज्ञान होता है। विद्यार्थियों में श्रद्धा जन्म लेती है और इसी श्रद्धा के बदौलत बच्चे अपने टीचर के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं, दुआ करते हैं।

समझ लीजिए
हमारे लिए क्या हो तुम
हर इबादत के बाद
पहली दुआ हो तुम

मैं भी एक शिक्षक हुं। शिक्षक होने के नाते आप विद्यार्थियों से यही कहूंगा कि आप अपने शिक्षकों को ऐसा उपहार दें, जिससे उन्हें सबसे ज्यादा खुशी मिले।

क्या आप जानते हैं यह गिफ्ट क्या हो सकता है?

ये गिफ्ट है आपका अनुशासन और पढाई में आपकी मेहनत और लगन।
यह बात मैं अपनी भावनाओं से बोल रहा हूं की एक सच्चे शिक्षक को सबसे बड़ी खुशी तभी होती है जब उसके विद्यार्थी उच्च श्रेणी में आते हैं।
एक शिष्ट नागरिक बनकर समाज में अपना योगदान देते हैं।

अपने गुरू लोगों के लिए यही सबसे बड़ी दक्षिणा और दुआ होगी की आप सफल हों।

जीवन की कठिन सी राहों में
मैं आशीष तुम्हारा चाहूंगा
जो राह तुमने है दिखाई
मैं औरों को दिखलाऊंगा


एक बात और कहना चाहुंगा कि अगर इस विद्यालय पर इस क्षेत्र के लोगों ने विश्वास किया है तो उसका सबसे बड़ा कारण हमारे रेस्पेक्टेड टीचर्स है। स्कूल का मुख्य कार्य शिक्षा का प्रचार प्रसार करना होता है और जिस संस्था में कुशल और मेहनती शिक्षक होते हैं, वही विद्यालय शिक्षण कार्य में अग्रणी होता है।


अध्यापक दिवस के इस पावन पर्व पर मैं बड़े गौरव के साथ कहूंगा की हमारे माननीय शिक्षक ही इस विद्यालय और विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य है।
एक बार हमारे शिक्षकों का सम्मान भरी तालियों से स्वागत करेंगे।

teacher day

और आज इस कार्यक्रम को बहुत ही खूबसूरती से सेलिब्रेट करने के लिए हमारे स्टार स्टूडेंट्स का जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। सोनाली और सृष्टि ने गजब का मंच संचालन किया। टीचर्स के लिए टाइटल , शायरी, सांग, एक्टिविटी, बहुत सुंदर और सम्मानजनक थे।

मुझे इस विद्यालय के शिक्षकों पर पूर्ण विश्वास है कि वो इसी तरह से ज्ञान की ज्योति को रोशन रखेंगे।विद्यार्थियों से भी आशा है की वे हमेशा अच्छी आदतों, अनुशासन एवम पढाई के प्रति निष्ठावान रहेंगे।
अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धावान बनकर ज्ञान प्राप्त करेंगे।

इन्हीं शब्दों के साथ एक बार फिर से आप सभी को अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

अपने वक्तव्य के समापन पर दो पंक्तियो कहना चाहूंगा।

विशिष्टता के साथ शिष्टता हो
तभी एक पुरूष इंसान होता है
निष्ठावान शिक्षक मिल जाए
तो जीवन महान होता है

धन्यवाद

Download Script

अगर आपको टीचर डे पर मंच संचालन करना हो तो लगभग 40 पेज की विस्तारपूर्वक ebook download करें। जिसमें आरंभ से समापन तक तिलक, दीप प्रज्वलन, शायरी, टाइटल, खुबसूरत शब्दावली दी गई है। ebook download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिया गया amount pay करके टीचर डे मंच संचालन हेतु eBook download करें।

Teacher Day Thank You Speech Video

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.