Retirement Script Hindi | रिटायरमेंट भाषण स्क्रिप्ट हिंदी

हेलो दोस्तों आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी वेबसाइट healerbaba.com और swami ji channel से आपको हर विशेष दिवस पर शायरी, स्क्रिप्ट की विडियो और आर्टीकल मिलते रहेंगे।


बस मैं बार-बार आपको यही कहता रहूंगा कि आप बोलने की प्रैक्टिस करें। किसी कार्यक्रम के लिए संचालन और भाषण के लिए प्रभावशाली शब्द सामग्री ,शायरी ,मंत्र ,श्लोक की बोल बोलकर तैयारी करते रहें।

अगर आपके किसी बॉस की या अधिकारी कर्मचारी की रिटायरमेंट हो तो आप यह स्क्रिप्ट शुरूआत में बोल सकते हैं।

Retirement function शुरुआत | रिटायरमेंट स्क्रिप्ट | Retirement SCRIPT IN HINDI

दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ खास हो
अपने लिए तो मांगते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो

सबसे पहले आज के शुभ दिन के लिए एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज हमारे विभाग से श्री गणेश जी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी रिटायरमेंट पर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया है।

इसके लिए मैं हमारे सभी माननीय अधिकारी एवम कर्मचारियों का थैंक्स करता हूं, जो आज सभी के मिले-जुले सहयोग से सर का विदाई सम्मान समारोह हो रहा हैं।

कौन कितना निष्ठावान है
लोग भावों से पहचान लेते हैं
आत्मसम्मान से भरे लोग ही
हमेशा दूसरों को सम्मान देते हैं

यह सच्चाई है कि जो लोग खुद सम्मान से भरे होते हैं वही दूसरों को सम्मान देते हैं।

अभी कार्यक्रम होने में कुछ देरी है।इससे पहले उनके परिवारिक सदस्य मित्र रिश्तेदारों का विभाग परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

इसके साथ साथ है एसएमसी के सदस्य एवम इस गांव के गणमान्य लोग भी पहुंच रहे हैं
विद्यालय परिवार की ओर से आपका अभिनंदन करते हैं।

अतिथि देवो भव
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परंपरा

Retirement Script Hindi | रिटायरमेंट भाषण स्क्रिप्ट हिंदी - Satish Kumar

सभा में उपस्थित सभी से विशेष रूप से कहुंगा कि आज का दिन हम सब के लिए एक विशेष दिन है। आदरणीय सर श्री गणेश जी ने अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए अपना कार्यकाल पूरा किया है। अपनी ड्यूटी से उनका गहरा लगाव रहा है। अपनी सादगी और सरलता से इन्होंने हमेशा लोगों का दिल जीता है।

सर के विदाई सम्मान समारोह में हम सभी अनुशासन का परिचय देंगे।अच्छे से बैठेंगे।

जैसे ही सर प्रांगण में पधारेंगे तो कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी।
सर्वप्रथम विद्या और कला की देवी मां शारदा के आगे दीप प्रज्ज्वलन होगा।

माननीय सर एवम उनकी जीवन संगिनी का पगड़ी, माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर सम्मान कार्यक्रम होगा।

बसंत की रूत दिन बहार के आते हैं
खिलती है कलियां मौसम प्यार के आते हैं
देवालय बन जाता है आंगन हमारा
जब अतिथि हमारे घर द्वार पे आते हैं

आज की इस सभा में माननीय मुख्य अतिथि हमारे सर पहुंच चुके हैं। इनके यहाँ पधारने पर हम दिल की गहराईयों से स्वागत करते हैं।

हमारी संस्कृति है ये की जब हमारे परिवार में कोई अतिथि आता है तो वह दिन खुशी से भर जाता है।
आज हमारे इस प्रांगण में हमारे मेहमान पहुंचे हैं तो जैसे मानो आज त्यौहार हो गया।

लहरें आती हैं लहरें जाती हैं
आते जाते मन में आशा भर जाती है
नए परिचय में जो कई बार अजनबी लगता है
उसी की दोस्ती जीवन को रोशन कर जाती है

माननीय सर का एक बार पुनः हार्दिक अभिवादन करते हैं।जोरदार सम्मान भरी तालियों से स्वागत करें।

आज की हर्षित बेला पर
खुशियां मिले अपार
यश कीर्ति सम्मान मिले
और बढ़े सत्कार

परस्पर आदर का भाव एक मानवीय प्रवृति है।सम्मान देना हमारी भारतीय संस्कृति है।
इसी संस्कृति को संजोते हुए माननीय sir को और इनकी जीवन संगिनी को तिलक लगाकर अभिनन्दन करते हैं।

जब तक हृदय ना फेरे डाले वह गठबंधन व्यर्थ रहेगा
जब तक जले न दिल का दीपक सारा पूजन व्यर्थ रहेगा
चाहे जय जयकार मनाओ मालाओं से कण्ठ सजाओ
जब तक हृदय ना तिलक लगाए वह अभिनंदन व्यर्थ रहेगा

इसी के चलते सम्मान की प्रतीक पगड़ी,साफा पहनाकर सर का welcome करने मंच पर आ रहे हैं ……….

माननीय सर श्री गणेश जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा जी का एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। जीवन साथी अगर नेक हो तो जिंदगी जन्नत हो जाती है।

ऐसा लगता है यह सम्मान का दौर चलता ही रहे।अभिवादन, अभिनन्दन, सत्कार की इसी कड़ी के साथ सर को शाल भेंट करके स्वागत करने आ रहे हैं……..

सर को उपहार स्वरूप देने के लिए

एक बार फिर से आज के इस शुभ दिन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।
बहुत ही खुशी के साथ माननीय सर को सेवानिवृति विदाई दे रहे हैं।
इसी विदाई के साथ हम चाहेंगे कि सर हमारे विभाग की ओर से एक छोटी सी भेंट उपहार स्वरूप स्वीकार करेंगे।

आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ सर को मंच पर आमंत्रित करूंगा, की वो आएं और ये सौगात लें।

दिल में दया, आंखों में करुणा
होठों पर मुस्कान
मुश्किल है मिल पाना जग में
आप जैसा इंसान


दिल में कोई शिकायत ना रहे
बेशक बिछुड़ जाना तुम
ऐ जाने वाले जहां भी जाना
खुशबू बनकर बिखर जाना तुम

इसके बाद आप अपने साथी कर्मचारी या किसी अधिकारी को भाषण ,कविता, गीत के लिए बारी बारी मंच पर बुलाएं ।

Retirement Speech Video

Download Script PDF

अगर आपको Retirement मंच संचालन करना हो तो विस्तारपूर्वक e book download करें। जिसमें आरंभ से समापन तक तिलक, दीप प्रज्वलन,शायरी, टाइटल, खुबसूरत शब्दावली दी गई है। e book download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिया गया amount pay करके Retirement मंच संचालन हेतु eBook download करें।

Share the Post

Leave a Comment