Download PDF Script | Teacher day Manch Sanchalan Shuruaat Script

हेलो दोस्तों आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी वेबसाइट healerbaba.com और swami ji channel से आपको हर विशेष दिवस पर शायरी, स्क्रिप्ट की विडियो और आर्टीकल मिलते रहेंगे।
बस मैं बार-बार आपको यही कहता रहूंगा कि आप बोलने की प्रैक्टिस करें। शब्द सामग्री शायरी मंत्र श्लोक की बोल बोलकर तैयारी करते रहेंगे तो हमेशा आप गज़ब का संचालन करेंगे।

टीचर डे पर संचालन की शुरुआत में आप इस तरह से कर सकते हैं

Teacher Day Manch sanchalan script | अध्यापक दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट

जीवन जितना सजता है मां बाप के प्यार से
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से

सर्वप्रथम आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित माननीय शिक्षक गण एवम सभी स्टूडेंट्स का वेलकम करता हुं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाते हैं। श्री राधाकृष्णन सर्वपल्ली ख़ुद एक सफल शिक्षक रहे। शिक्षक नाम की विभुति के साथ उनकी अपार श्रद्धा थी।

उनके जन्मदिन का उत्सव मनाने के लिए एक बार राधा कृष्णन के पास उनके कुछ विद्यार्थी आए और कहा कि वे उनका जन्मदिन मनाना चाहते हैं। आप इसकी अनुमति दे दीजिए।

अपने स्टूडेंट्स की बात सुनकर राधा कृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की जगह अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा, तो मुझे गर्व महसूस होगा। इसके बाद से ही 5 सितंबर के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार भारत में शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।

टीचर डे के मंच संचालन की शुरूआत में अध्यापकों का तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया जाता है। इसके बाद दीप प्रज्वलन होगा।
इतना होने के बाद कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरु होगा।

सबसे पहले हमारे माननीय शिक्षकों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनका सम्मान करेंगे।

जैसे ही प्रांगण में हमारे माननीय प्राचार्य सर और सभी अध्यापक गण पधारेंगे हम लोग तिलक सत्कार के साथ welcome करेंगे।

समझ लीजिए
हमारे लिए क्या हो तुम
हर इबादत के बाद
पहली दुआ हो तुम

अध्यापक दिवस पर आज के हमारे अतिथि हमारे गुरुजनो का अभिनन्दन करते हैं। स्टूडेंट से कहूंगा कि हमारे शिक्षकों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनका आदर सत्कार करें।
तिलक लगाना, पुष्पाभिन्दन करना ये हमारी संस्कृति है जिसे हम हमेशा बरकरार रखेंगे।

आपकी दुआओं से हमे सहारे मिले
आपका साथ पाकर हमें किनारे मिले
किन लफ्ज़ो में बयां करें आपका एहसान
जो इस दुनियां में आप हमें बहुत प्यारे मिले

जीवन में शिक्षक है तो ज्ञान है
गुरू के बिना सब वीरान है।

माता पिता के बाद शिक्षक ही हमारे जीवन का सहारा बनते हैं, हमारा मार्गदर्शन करते हैं। स्टूडेंट लाइफ में जीवन के अनेक समस्याओं का समाधान हमारे शिक्षक ही होते हैं। आज हम लोग अपने इन रहनुमाओं के सम्मान का संकल्प लें।

man in suit jacket standing beside projector screen
Photo by mentatdgt on Pexels.com

खास मिज़ाज से जाने जाते हैं जो
दुनिया में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं
अपने ज्ञान से समाज को रोशनी देते हैं जो
उन्हीं की खिदमत में मस्तक नम होते हैं

अपने शिक्षकों के प्रति हम हमेशा नतमस्तक रहे । श्रद्धा ही हमें गुणवान बनाती हैं। श्रद्धा ही हमें ज्ञान का अधिकारी बनाती है।
शिक्षक के प्रति समर्पण हो तो एक विद्यार्थी की सीखने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। दिव्य बुद्धि आती है।

तिलक सम्मान के बाद हमारे अध्यापक मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलन करेंगे। एक शिक्षक को सरस्वती पुत्र माना जाता है क्योंकि हमारे शिक्षक ही मां शारदे की कला और विद्या का प्रचार प्रसार करने के निमित्त बनते हैं।
शिक्षक ही सृजन के संसार की यात्रा करवाते हैं।

अभिवादन करके गुरू लोगों का
मुहब्बत की कोई नज़्म सुनाते हैं
माँ सरस्वती के आगे दीप जलाकर
आओ आज का जश्न मनाते हैं

विद्या की देवी मां शारदा सभी को बुद्धि ,वैभव प्रदान करें। हमारे शिक्षकों को दीर्घायु प्रदान करें।

अंधेरे को प्रकाश बनाता है
मन में दृढ़ विश्वास जगाता है
शिक्षक के प्रति मन में श्रद्धा रखना
शिक्षक ही फर्ज का एहसास कराता है

किसी भी क्षेत्र में एक इंसान की सफलता के पीछे उसका शिक्षक होता है।
आज हमारे कॉलेज में बड़े बड़े पदों से विभूषित गौरवशाली लोगों की सफ़लता के पीछे उनके शिक्षक का मार्गदर्शन रहा है।

शिक्षक एक विचार देता है। इसके बाद विद्यार्थी में जितनी श्रद्धा है उतना ही सीखता है।
सभागार में उपस्थित सभी स्टूडेंट्स को एक तर्कसंगत बात कहुंगा की शिक्षक एक सीख है और सीख उसी के हृदय में प्रवेश करती है जिसके हृदय में अपने शिक्षक के प्रति समर्पण होता है।

इसके साथ मैं कहना चाहूंगा की हमारी पहली शिक्षक हमारी मां होती है, इसलिए अपने माता पिता के प्रति हमेशा समर्पित रहें।


अपनी संतान के लिए खुला आसमां होती है
करूणा और प्रेम में पूरा जहां होती है
शिक्षक दिवस पर सबसे पहले पर मां को प्रणाम करें
क्योंकि जीवन में पहली शिक्षक हमारी मां होती है

किसी स्टुडेंट के माता पिता और उसके शिक्षक ही उसे उज्ज्वल भाग्य देते हैं।

ये बात सच है की एक अच्छा शिक्षक हमेशा एक विद्यार्थी बनकर रहता है।
मगर एक अच्छा विद्यार्थी भी हमेशा एक अच्छा शिक्षक होता है, क्योंकि जितना उसने एकाग्रता से सीखा है उतना वह किसी को सीखा सकता है।

जिस स्टुडेंट में विनम्रता होती है, वही बेहतर सीख सकता है, और एक अच्छा सीखने वाला ही एक अच्छे समाज के निर्माण में योगदान दे सकता है, देशहित के लिए कुछ कर सकता है।

विद्यार्थी जीवन में ही अनुशासन और चरित्र की जड़े मजबूत होती है। कल्याणकारी आदतों का निर्माण होता है।

td

भारतवर्ष के चमकते भविष्य आप विद्यार्थियों को मैं एक बात जरूर कहूंगा कि सद्गुणों से ही आपका आत्मविश्वास सुदृढ़ होगा।

अपने आत्मबल से परिचित होकर ही देश के नवनिर्माण में सहयोग किया जा सकता है।
इसलिए अपनी पढ़ाई, कोर्स और लक्ष्य साधना के दौरान अपने आत्मविश्वास को अडिग रखें।
बड़ी से बड़ी सफलता कड़ी मेहनत और पुरुषार्थ से हासिल होती है।

महान कवि हरिवंश राय बच्चन की लिखी कुछ पंक्तियां बोलना चाहूंगा।

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

अपने प्रयास में कभी कमी नहीं रहनी चाहिए। पूर्णतः प्रयास से जीवन के खेल में अवश्य विजय प्राप्त होती है

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चढ़ती है
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
गिरकर चढ़ना चढ़कर गिरना ना अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

आज भारतवर्ष को ऐसी आत्मविश्वासी,अडिग,लक्ष्यवान सृजनात्मक सोच की जरूरत है।

आप विद्यार्थियों की नई उम्र की प्रचंड ऊर्जा से ये विश्वास किया जा सकता है कि आप अपने चिंतन की विशिष्ट धारा से भारत को एक नई दिशा देंगे।

इन्हीं शब्दों के साथ मैं आशा करता हूं की अध्यापक दिवस पर आप विद्यार्थी कुछ नए शुभ संकल्प लेंगे।

हमारे महाविद्यालय के हर कार्यक्रम, सभा में विशेष भूमिका निभाने के लिए हमारे प्रेरणास्त्रोत सर श्री सुधीर जी का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। जिनकी रहनुमाई में हमने अध्यापक दिवस मनाया।

एक बार पुनः फैकल्टी स्टाफ का स्वागत करता हूं और सभी विद्यार्थियों के लिए दुआ करता हूं की ईश्वर आपको सफलता प्रदान करे।

धन्यवाद

Download Script

अगर आपको टीचर डे पर मंच संचालन करना हो तो लगभग 43 पेज की विस्तारपूर्वक ebook download करें। जिसमें आरंभ से समापन तक तिलक, दीप प्रज्वलन,शायरी, टाइटल, खुबसूरत शब्दावली दी गई है।ebook download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिया गया amount pay करके टीचर डे मंच संचालन हेतु eBook download करें।

Manch Sanchalan Video

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.