मंच पर बोलने का सबसे बड़ा परिणाम है कि भीड़ में बोलना आपको लीडर बनाता है। असल में मंच पर बोलना भी कभी नेतृत्व से शुरू हुआ होगा।
अगर आप किसी नौकरी में यूनियन के सदस्य हैं या कोई आपका अन्य संगठन है तो उसके लिए अक्सर आपको भाषण की जरूरत होती है।
वैसे तो लीडर के अपने थॉट होते हैं उसी के आधार पर वह अपना भाषण बोलना है। अगर आप मेरे इन भाषण से आइडिया भी ले सकते हैं और बेहतरीन तरीके से भाषण दे सकते हैं।
यूनियन चुनावी भाषण
है समय नदी की धार
इसमें सब बह जाया करते हैं
पर कुछ एक लोग आप जैसे होते हैं
जो अपना एक इतिहास बनाया करते हैं
सबसे पहले आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय और हमारे कर्मचारियों का दिल से अभिनंदन करता हूं,जो आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
साथियों ……
उम्र के अनुसार मेरा अनुभव बहुत बड़ा नहीं है। लेकिन एक बात मैंने सीखी है कि जीवन एक संघर्ष है और इस संघर्ष से वही लोग पार होते हैं जो लोग विश्वास के साथ चलते हैं ।
सर उठा कर जीना जानते हैं।
जीवन की कुछ लड़ाइयां हमें मिलकर लड़नी होती है ।एक, दो, चार व्यक्ति आगे चलते हैं और देखते ही देखते एक मजबूत संगठन बन जाता है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अभी 1 महीने के बाद हमारी यूनियन के चुनाव होने हैं। इस बार हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी यूनियन की जीत होगी। इसके लिए हम सभी जितना ज्यादा हो सके अपनी यूनियन के साथी कर्मचारियों और अधिकारियों को जोड़ने का काम करें।
हमारी यूनियन नई है और इसमें नई उम्र के युवा ज्यादा है।और आज युवाओं का ही युग है। नई उम्र की शक्ति के लिए कोई भी कार्य है इंपॉसिबल नहीं होता।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पल ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को कुछ नहीं मिलता यहाँ
लड़ने वालों के कदमो में जहान होता है
हम पूरे जोश और जुनून के साथ ये चुनाव लड़ेंगे और चुनाव में हमारी जीत होगी
वर्तमान में एक मजबूत संगठन ही अपने हितों को प्राप्त करता है।हमारा संगठन बहुत मजबूत है। हमारी संख्या बहुत ज्यादा है ।साथियो हर सपने को पूरा करने के लिए पहले मन में विचार का बीज बोना पड़ता है। हमें इस लक्ष्य को पूरा करना है और इसके लिए आप सभी की भावनाओं से सहयोग की जरूरत है।
किसी मकसद में कामयाब होने के लिए एक बहुत बड़े विश्वास की जरूरत होती है
अगर एक संगठन में सब की भावनाएं एक हो जाए तो बड़े से बड़े कार्य को अंजाम दिया जा सकता है।
सबके व्यवहार भिन्न-भिन्न है
पर नियत नेक होनी चाहिए
हर मकसद पूरा हो सकता है
बस सबकी भावनाएं एक होनी चाहिए
इन्हीं शब्दों के साथ में आशा करता हूं कि हम दिल से एक होकर अपनी यूनियन को जीत दिलाने का काम करेंगे। और इस बात का मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारा एक एक मेंबर पूरी शिद्दत और लगन से इस एक महीने मेहनत करेगा। जिसके बलबूते हम अपने मुकाम को हासिल करेंगे।
एक बार फिर से आप सभी का आभार और धन्यवाद करता हूं,जो आप सभी यहां पर एकत्रित हुए।
धन्यवाद
Organisation speech in Hindi | हिंदी में संगठन भाषण
उसूलों पर आंच जाए
तो टकराना जरुरी है
जिंदा हो अगर तो
जिंदा नजर आना जरूरी है
सबसे पहले हमारी यूनियन मीटिंग में आए माननीय मुख्य अतिथि महोदय प्रांतीय अध्यक्ष श्री……का हमारी संभाग कार्यकारिणी की ओर से स्वागत करते हैं और आभार प्रकट करते हैं जो आपने हमारे लिए अपने कीमती समय में से समय निकाला।
हमारे संभाग के जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी और फॉरेस्ट कर्मचारियों का स्वागत करता हुं।
जिस दिन भी हम आपस में एकत्रित होते हैं। वह दिन हमारे लिए गौरवशाली बन जाता है। क्योंकि हमारा गौरव हमारे आपसी स्नेह, सामंजस्य और प्रेम से ही है।
समय-समय पर हमारे इस तरह के आयोजन हमें एक सूत्र में पिरोते हैं।
अगर संगठन में सबकी भावनाएं एक हो जाए तो बड़े से बड़े कार्य को अंजाम दिया जा सकता है।
सबके व्यवहार भिन्न-भिन्न है
पर नियत नेक होनी चाहिए
हर मकसद पूरा हो सकता है
बस सब की भावनाएं एक होनी चाहिए
हमारे प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय श्री…… जी के नेतृत्व में हम आपस में जुड़े हुए हैं। संगठन की सफलता उसके नेतृत्व पर होती है।
बस आप लोगों को एक बात कहना चाहूंगा कि अगर आज हम राजकीय पद पर हैं, तो यह पद ही काफी नहीं है। इस पद की रक्षा के लिए आज हमें एक दूसरे की साथ की जरूरत होती है।जो एक संगठन में ही सम्भव हो पाता है।
इसलिए हम लोग आपस में हार्दिकता से जुड़े रहें। हमारे इसी जुड़ाव से हम अपने उद्देश्यों में सफल होंगे। आज जिस उद्देश्य के लिए हम लोग एकत्रित हुए हैं। मुझे विश्वास है की हमारे प्रांतीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आज हमें एक नई दिशा मिलेगी।
मुश्किलें जीवन का हिस्सा हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि जीवन में मुश्किलें ना आए। मगर ऐसा जरूर हो सकता है कि हम मिलकर मुश्किलों का सामना करना सीख जाएं।
जीवन में समस्या तो हर दिन नई खड़ी होती है
जीत जाते हैं वो लोग,जिनकी सोच कुछ बड़ी होती है
इसलिए हम हमेशा जुड़े रहें। जुड़ो जोड़ो जीतो एक प्रसिद्ध कहावत है।
इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी का आभार प्रकट करता हूं जो आपने मेरी बातों को सुना। हमारे प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री…….. जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो हमारा मार्गदर्शन करने के लिए पहुंचे।
आज के सफल आयोजन के लिए एक बार सभी की तालियां होनी चाहिए।
आप सभी का धन्यवाद आभार