Top 5 Political Speech |Congress party speech in Hindi

Share the Post

राजनीति में अच्छी लीडरशिप का सबसे बड़ा गुण भाषण कला है। अगर आप राजनीति में सफल होना चाहते हैं तो आप मंच पर प्रभावशाली तरीके से बोलना सीखें। जिन लोगों के पास ज्यादा धन संपत्ति नहीं है मगर राजनेता बनने का सपना रखते हैं। उनके लिए उनकी वाणी ही सबसे बड़ा हथियार साबित होगी। कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है। अगर आप इस पार्टी में विश्वास रखते हैं तो कांग्रेस पार्टी के लिए ये कुछ राजनीतिक भाषण है।

Congress विधायक एवं प्रत्याशी गांव में आगमन पर भाषण

आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है

सबसे पहले नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक महोदय एवं प्रत्याशी माननीय श्री सुरेश जी का अपने गांव परिवार की ओर से स्वागत करता हूं। गांव पुराना बास एवं डाबला ढाणी में आयोजित इस चुनावी सभा में पहुंचे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, युवाओं, आदरणीय बुजुर्गों एवं माता बहनों का अभिवादन करता हूं। कुछ भी बोलने से पहले मैं हमारे विधायक महोदय श्री सुरेश जी का आभार प्रकट करता हूं जो मेरे एक आग्रह हमारे गांव में पधारे। अपने इसी मिलनसार‌ व्यक्तित्व से आज आप नीम का थाना क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं। किसी शायर ने सच लिखा है।

खुशी के फूल होने के दिलों में खिलते हैं
जो आदमी की तरह आदमी से मिलते हैं।

उपस्थित जनता जनार्दन को कहना चाहूंगा की माननीय‌‌ विधायक सुरेश जी ने‌ आपने इस क्षेत्र को एक परिवार की भांति समझा है। इसकी सबसे बड़ी मिसाल इन्होंने कायम की जिस दिन नीम का थाना जिला बना। नीम का थाना कस्बे को जिला बनाने के लिए श्री ओमप्रकाश जी साईं ने बहुत बड़ा बलिदान दिया। जिन्होंने हमारा जिला बनाने के लिए अनवरत संघर्ष किया। आदरणीय विधायक महोदय श्री सुरेश जी ने उनके बलिदान को बेकार नहीं जाने दिया और 130 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए जिले की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को ज्ञापन सौंपा। इस क्षेत्र के लोगों के प्रति इनकी आस्था का यह परिणाम था।

जनता उसी को अपना प्रतिनिधी चुनती है जो उनकी भावनाओं पर खरा उतरता है। मैं तो यह कहूंगा कि हमारे क्षेत्र के लिए इनसे बेहतर शासक हो ही नहीं सकता। मेरा इनको यहां बुलाने का कारण केवल चुनावी सभा नहीं था बल्कि मेरी उनके प्रति श्रद्धा है जो इन्होंने ढाणियों में सड़क मार्ग और पेयजल की व्यवस्था की। आज चुनाव के समय में‌ मुझे ये अवसर मिला है कि मैं इनकी जमीनी स्तर की बातें बोलूं। एक विधायक के लिए बहुत मुश्किल होता है एक-एक परिवार एक-एक व्यक्ति की खबर रखना। मगर इन्होंने आदरणीय श्री ओमप्रकाश जी साईं के परिवार को जो सम्मान और सहारा दिया,ये कार्य कहीं ना कहीं यही दर्शाता है कि इनका क्षेत्र के गांव-गांव, परिवार परिवार के साथ नाता रहा है।

मेरी मिट्टी मेरा मान है
सादगी मेरी शान है
गांव का रहने वाला हूं
सभ्यता ही मेरी पहचान है।

एक ग्रामवासी की महिमा कोई उन्होंने चरितार्थ किया है। आज वर्तमान केंद्र सरकार के कितने मजबूत चक्रव्यूह में भी इन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपने विश्वास को हमेशा मजबूत रखा है। बस मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि क्षेत्र का हम और अधिक विकास चाहते हैं तो हमारे लिए सुरेश जी साईं ही एकमात्र विकल्प है। इस क्षेत्र के लोगों के विश्वास और साथ की बदौलत इस चुनाव में हमारे लोकप्रिय नेता दूसरी बार विधायक बनेंगे।

मध्य प्रदेश के आप अनमोल रत्न है
आपकी सादगी भरी अदा कमाल है
इस क्षेत्र को गौरव दिया है आपने
मिलनसार छवि आपकी बेमिसाल है

माननीय विधायक महोदय ने स्वयं सभाएं कर करके एक एक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाया है। जब गरीब, वंचित लोगों को सरकार से सुविधाएं मिलती है तभी विकास की बात पूरी होती है। यह तय है कि यह विधानसभा चुनाव कांग्रेस के पक्ष में होगा। माननीय महोदय को क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास है।मगर हम चाहते हैं कि गत वर्षों से ज्यादा पार्टी का सुपर डूपर स्पष्ट बहुमत हो।

हमारे क्षेत्र के विधायक माननीय श्री…..जी ने हमारे क्षेत्र को अपना परिवार समझा है। हमारे साथ किया हर वायदा पूरा हुया है।इनकी इसी भावना की वजह से इस बार भी हम इन्हें अपना नेता घोषित करेंगे। इसके लिए हमारी सबसे बड़ी ताकत वोट बैंक है जिसका सही प्रयोग करना है। हम अपने विधायक को पूर्ण बहुमत के वोटों से विजयी करेंगे।
एक बात आप हमेशा याद रखना की एक तरफ जहां एक सही प्रतिनिधि का चुनाव हमारे भाग्य को जगा सकता है तो वहीं दूसरी ओर एक गलत चुनाव हमारे क्षेत्र को पतन की होकर और लेकर भी जा सकता है। आदरणीय सुरेश जी हमारे जाने पहचाने एक सरल और जन कल्याणकारी नेता है। इसलिए हमें इन्हीं को अपना प्रतिनिधि चुना है और ज्यादा से ज्यादा वोट देकर इन्हें विजय बनाना है।

इन्हीं शब्दों के साथ में आशा करता हूं कि हम हाथ के निशान के बटन को दबाकर अपने वर्तमान विधायक को फिर से विधायक बनाएंगे। एक बार फिर से मैं आपको याद कराना चाहूंगा कि आने वाली ….तारीख को आदरणीय….जी को भारी वोटो से विजयी करेंगे। एक बार फिर से हमारे विधायक महोदय का आभार प्रकट करता हूं जो आप हमारे गांव ढाणी में पधारे। आए हुए सभी युवाओं बुजुर्गों पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जो आपने आज की चुनावी सभा को सफल बनाया। धन्यवाद

लोकसभा प्रत्याशी सम्मान समारोह

महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं

बहुत ही मान व सम्मान के योग्य गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मशहूर और लोकप्रिय हिन्दी फिल्म अभिनेता श्री राज बब्बर जी का हार्दिक स्वागत करता हूं।
गांव …..एवं आसपास के गांव से आए आदरणीय बुजुर्गों , माताओं बहनों और नौजवान साथियों का धन्यवाद करता हूं, जो आप अपने लोकसभा प्रत्याशी श्री …..जी के सम्मान में इकट्ठे हुए ।

सबसे पहले तो मैं कहना चाहता हूं कि मेरे छोटे से निमंत्रण पर आप इतनी बड़ी संख्या में यहां इकट्ठे हुए, यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। आए हुए लोकसभा प्रत्याशी श्री…. जी को बताना चाहता हूं कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत होगी। यह मैं नहीं कह रहा बल्कि आई हुई जनता जनार्दन का उत्साह बोल रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के 10 वर्षों के शासन में जनता तंग आ चुकी है। इसके लिए जरूरी है कि हम एक होकर हमारे लोकसभा प्रत्याशी …….जी को एक-एक वोट देकर विजई बनाएं। …… को हमारे गांव की तरफ से पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि पिछली बार की तरह इस बार भी हमारे गांव का एक एक वोट कांग्रेस Congress पार्टी के पक्ष में जाएगा।

हो जायेगा सफ़र आसां आओ साथ चलकर देखें
कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें

इसकेे साथ साथ आस पास के गांवों से आए बड़े बुजुर्गों, मातृशक्ति और नौजवान साथियों की ओर से भी विश्वास दिलाता हूं की हमारे क्षेत्र का पूर्ण बहुमत आपके साथ है।
मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आने वाली …… तारीख को हाथ के सामने वाला बटन दबाकर ……जी को भारी मतों से विजई बनाएं। इन्हीं शब्दों के साथ एक बार फिर से लोकसभा प्रत्याशी श्री ….जी व साथ आए हुए सभी मेहमानों और समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट करता हूं । धन्यवाद जय हिंद जय भारत

कांग्रेस चुनावी सभा गुना मध्यप्रदेश जिलाध्यक्ष स्वागत सम्बोधन

सबसे पहले आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जो आपने छोटे से आग्रह पर इतनी भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कुछ भी बोलने से पहले एक बार हम जोरदार आवाज में कांग्रेस पार्टी की जय घोष करेंगे।

कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
जनता जनार्दन जि़िंदाबाद
धन्यवाद

ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं

आज की इस चुनावी सभा में पहुंचे माननीय मुख्य अतिथि कांग्रेस के डिप्टी सीएम प्रत्याशी श्री …….., पार्टी के मजबूत स्तंभ श्री………., श्री …….., पार्टी पदाधिकारी, एवं आसपास के गांव से पहुंचे आदरणीय बुजुर्ग,माताओं बहनों और युवाओं का अभिवादन करता हूं।

आज इस भारी जनसमूह को देखकर ऐसा आभास होता है कि मध्य प्रदेश की जनता ने सत्ता परिवर्तन करने की ठान ली है। आज देश में धर्म और संप्रदाय के नाम पर राजनीति से ना जाने कितने घरों के चिराग बुझ गए। भारतीय जनता पार्टी इस बात का दावा करती है कि हमने घोटाले नहीं किये। हमारे शासन में भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। पहली बात तो यह दावे खोखले हैं। यह लोग ईमानदारी का ढकोसला करते हैं। दूसरी बात हो सकता है बीजेपी पार्टी के लोग ईमानदार हों।

मगर इन्होंने देश में एक ऐसा विधानसभा काम किया है जो आज तक नहीं हुआ। वह लोगों को आपस में लड़वाने का काम। इसका परिणाम यह है कि आज आए दिन धर्म के नाम पर लड़ाई में लोग मारे जाते हैं। इससे बड़ा करप्शन, इससे बड़ा घोटाला ,इससे बड़ा पाप और क्या होगा।

हमारे प्रांत में शिक्षा का स्तर आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है। आदिवासी गांव में जाकर देखें लोग छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। एक तरफ यह लोग गरीबों को मुफ्त अनाज और सुविधाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गरीबों पर महंगाई की दुगनी मार पड़ रही है। आज यह सत्ताधारी विकास की खोखली बातें करते हैं। जनता रोटी के निवाला के लिए तरस रही हो वहां विकास की बातें अधूरी होती है। महात्मा गांधी ने कहा था कि किसी देश की तरक्की उस देश के कामगारों और किसानों पर निर्भर करती है।

युवा देश की सबसे बड़ी ताकत होती है। भाजपा शासन में युवाओं को बरगलाने और दंगे फसाद के लिए भड़काने का काम हुआ है। आज हमारे प्रांत में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। नौकरियां और जन सुविधाओं में आज भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अगर सच कहा जाए तो भारतीय जनता पार्टी ने आज संवैधानिक मूल्यों और लोकतंत्र को अपनी निजी संपत्ति मान ली है।

सियासत ख़रीद फरोख्त का बाजार हो रहा है
जनता के हितों से खिलवाड़ हो रहा है
कांग्रेस के स्तंभो अपनी बुनियाद मजबूत करो
भारत का लोकतन्त्र तार तार हो रहा है

जहां ऐसा मंजर हो वहां हम सुव्यवस्था की उम्मीद नहीं कर सकते। मुझे विश्वास है आप इस सत्ता परिवर्तन में पूर्ण रूप से हमारे साथ हैं। युवा शक्ति को जगाने की जरूरत है।
आज जरूरी है हम युवाओं को एक होने की इसके लिए हम युवा आगे आएं।भाजपा सरकार की तनाशाही को देख हमारे युवाओं में जागरूकता आई है। अपने हित को लेकर युवा कुछ करना चाहता है।

युवाओं की जनसख्या ज्यादा है और युवाओं को अगर सही दिशा मिल जाए तो युवा देश के शासन का हिस्सा बनता है। मध्य प्रदेश में भाजपा शासन से युवाओं का विश्वास उठ चुका है। राजनीति में युवा विश्वास कायम हो जाए तो प्रांत, देश विश्व स्तर पर विकास करता है। भविष्य में आने वाले चुनावों में हमारे पास एक अवसर है युवाओं के अंदर विश्वास भरने का और कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था जगाने का।

हालांकि ये विश्वास पहले से मजबूत है मगर समय-समय पर हमें किसी विशेष अवसर पर या पार्टी के विकास कार्यों का हवाला देकर और मजबूती देनी होती है। आज की इस सभा की सफलता इसी बात में है कि हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी के साथ जोड़े और चुनाव के साथ-साथ भविष्य के लिए भी पार्टी को मजबूती प्रदान करें।

इन्हीं शब्दों के साथ एक बार पुनः आई हुई जनता जनार्दन का आभार प्रकट करता हूं जो आपने आज परिवर्तन की हुंकार भरी। आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि और पार्टी पदाधिकारी का आभार जिन्होंने गुना की धरती पर पहुंचकर हमारा सम्मान बढ़ाया। मैं आशा करता हूं कि हमारी आज की सभा इस क्षेत्र में परिवर्तन का आधार बनेगी। धन्यवाद

कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी चुनावी भाषण

जिंदगी को ओर भी जिंदा बनायेंगे
हम कलम से खून का रिश्ता निभाएंगे
ताज ओर मीनार किस काम के
सबसे पहले आदमी का घर बनायेंगे

सबसे पहले हमारे वर्तमान कैबिनेट मंत्री एवं होने वाले सांसद माननीय श्री विक्रमादित्य जी का इस क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से अभिनंदन करता हूं। अपना वक्तव्य रखने से पहले मैं जोरदार नारों के साथ आगाज करना चाहूंगा। आप इन नारों के साथ आवाज से आवाज मिलकर बोलेंगे।

कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
लोकप्रिय नेता विक्रमादित्य जिंदाबाद
धन्यवाद।

आज कांग्रेस पार्टी की इस चुनावी सभा में पहुंचे हमारे लोकसभा प्रत्याशी माननीय श्री विक्रमादित्य जी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आई हुई जनता जनार्दन का हृदय से अभिवादन करता हूं। आप सभी जानते हैं की मंडी से हमारे लोकसभा प्रत्याशी श्री विक्रमादित्य जी के सामने भाजपा से कंगना रनौत है। जिसकी भाषा शैली, संस्कार और फूहड़पन से लगता है की वह जनसेवा के लिए पैदा ही नहीं हुई। इन्होंने तो लोकतंत्र के चरित्र को ही दांव पर लगा रखा है तो हम इनसे ये उम्मीद कतई नहीं कर सकते कि यह हमारे क्षेत्र का विकास कर पाएंगी। राजनीति के लिए एक शक्तिशाली चरित्र का होना बहुत जरूरी है। हमारे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री विक्रमादित्य जी के पुश्तैनी संस्कार,जनसेवा की भावना और चरित्र के आगे कंगना रनौत कहीं भी नहीं टिकती।

बाकी रही केंद्र सरकार की बात तो भारतीय जनता पार्टी का पतन निश्चित है। धर्म की राजनीति और भ्रष्टाचार से जनता दुखी हो चुकी है। मगर कांग्रेस पार्टी की बुनियादी विचारधारा आज फिर से उज्ज्वल हो रही है। पार्टी की मजबूत विचारधारा से ही आज हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है। आई हुई जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आज हमें संकल्प लेकर उठना है कि हम हाथ से हाथ मिलाकर मंडी लोकसभा सीट से हमारे लोकसभा प्रत्याशी माननीय श्री विक्रमादित्य जी को प्रचंड बहुमत से विजई बनाएंगे। इसके लिए हमारे पास मात्र दो दिन है। इन दो दिनों में हमें पूरी जान झोंकनी है।

वक्त कम है
जितना दम है लगा दो
कुछ लोगों को मै जगाता हू
कुछ को तुम जगा दो

जितनी मेहनत हमने 1 महीने में की है उतनी मेहनत हमें इन दो दिनों में करनी है। हमारी यही निष्ठा हमें भाजपा के तानाशाह शासन से मुक्त करवाएगी। एक बार सभी मिलकर इस संकल्प के लिए जोरदार हामी भरेंगे। मैं जब आपको कहूं कि क्या आप तैयार है तो आपने पूरे विश्वास और बुलंद आवाज के साथ उत्तर देना है कि हम तैयार हैं।

क्या आप तैयार हैं अपना जी जान लगाने के लिए
हम तैयार हैं
क्या आप तैयार हैं कांग्रेस पार्टी को विजई बनाने के लिए
हम तैयार हैं
क्या आप तैयार हैं राजा विक्रमादित्य को अपना सांसद बनाने के लिए
हम तैयार हैं
क्या आप तैयार हैं कंगना रनौत के फूहड़पन का जवाब देने के लिए
हम तैयार हैं

धन्यवाद

अगर आप तैयार हैं तो मैं राजा विक्रमादित्य जी को विश्वास दिलाता हूं कि जैसे आपके पिताश्री वीरभद्र सिंह जी, आपने और आपके परिवार ने हमेशा देवभूमि की सेवा की है। हम अपने एक-एक वोट से आपकी इस सेवा का कर्ज चुकाएंगे। और भारी मतों से विजई बनाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ एक बार फिर से मैं सभी कांग्रेस पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं और आई हुई जनता का गदगद हृदय से आभार प्रकट करता हूं जो आपने इस जनसभा को सफल बनाया।

कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
राजा विक्रमादित्य जिंदाबाद
धन्यवाद

गांव में चुनावी सभा कांग्रेस प्रत्याशी भाषण

सबसे पहले हमारे गांव में पधारी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी श्रीमति …. एवं इनके साथ आए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का हमारे ग्राम परिवार की ओर से स्वागत करती हूं।
आज की इस चुनावी सभा में उपस्थित यूवा पीढ़ी, आदरणीय बुजुर्गों और माताओं बहनों का अभिवादन करती हूं।

कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए कहूंगी की आज राजस्थान प्रान्त की शासन व्यवस्था में जो सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं,वो कांग्रेस सरकार के सफल नेतृत्व का परिणाम है। ये गांव मेरा परिवार है और जहां से हमें हमेशा सम्मान का मिला है। मुझे विश्वास है आप इस बार आपकी अपनी कांग्रेस प्रत्याशी बहन श्रीमति ……. की जीत सुनिश्चित करेंगे। आपका साथ और सम्मान से तय है की भोपालगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की सीट निकलेगी।

इस बार कांग्रेस की सरकार में प्रांत में जन सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य , महिला उत्थान को लेकर‌ बहुत बड़े परिवर्तन हुए हैं। इसलिए इस बार यह भी परिवर्तन होगा की लगातार दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस की इस सरकार में हमारे क्षेत्र भोपालगढ़ की सीट‌ का नाम भी होगा।

मुझे उम्मीद है आप राजस्थान में एक स्वच्छ और ईमानदार शासन प्रणाली का साथ देंगे और फिर से कांग्रेस पार्टी कि सरकार बनाएंगे। आने वाली….. तारीख को हाथ के निशान का बटन दबाकर भोपालगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती को भारी मतों से विजई बनाएंगे। ये जीत हमारे क्षेत्र के विकास का आधार बनेगी।

एक बार फिर से आप सभी का धन्यवाद करती हूं जो आपने मेरी बातों को सुना। सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट करता हूं जो अपने चुनावी सभा को सफल बनाया। धन्यवाद

भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस चुनावी सभा संबोधन

सर्वप्रथम लोकतंत्र की इस पावन मंच से आप सभी का अभिनंदन करती हूं। आज की चुनावी सभा में उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि महोदय, भोपालगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता बरवाड़ ,विशिष्ट अतिथि, कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं, भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं, आदरणीय बुजुर्गों एवं माता बहनों का अभिवादन करती हूं।

आज कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा में भीड़ को देखकर यह विश्वास किया जा सकता है की इस बार भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सीट निश्चित है। आप लोगों का साथ और आशीर्वाद से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता‌ बरवाड़ की जीत निश्चित है। उपस्थित वरिष्ठ एवं युवा नागरिकों से कहना चाहूंगी कि हमारे प्रांत ने कांग्रेस की सरकार में चौमुखी विकास किया है। जहां आज हमारे प्रांत में खेलों को बढ़ावा मिला है,वहीं शिक्षा के क्षेत्र में प्रांत ने शिखर को छुआ है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब जी के सफल नेतृत्व में प्रांत में बेटियों और महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। गरीब परिवारों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी चिरंजीवी योजना लेकर आए जिसमें एक 25 लाख रुपए तक का ईलाज हो सकता है। कांग्रेस की सरकार में आर्थिक रूप से निम्न परिवारों को आधे रेट पर सिलेंडर की व्यवस्था और विकलांगों,बुजुर्गों के लिए 1000 रुपए पेंशन जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई हैं।

आज हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे यहां पधार रहे हैं। आज हम उनसे वादा करेंगे की भोपालगढ़ की सीट इस बार कांग्रेस की है। मुझे विश्वास है कि वायदा पूरा होगा। इस बार भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करेगी। बस जरूरी है कि इस जीत में हमारी विधानसभा सीट का नाम भी होना चाहिए।

इन्हीं शब्दों के साथ में आशा करती हूं कि हम हाथ के निशान के बटन को दबाकर अपनी प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे। एक बार फिर से मैं आपको याद कराना चाहूंगी कि आने वाली ….तारीख को आदरणीया….जी को भारी वोटो से विजयी करेंगे।

एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं,कार्यकर्ताओं,कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता बरवाड,आए हुए सभी युवाओं ,बुजुर्गों माता बहनों का आभार प्रकट करती हूं जो आपने आज की चुनावी सभा को सफल बनाया। धन्यवाद


Share the Post

Leave a Comment