Guest Welcome speech | welcome speech

Share the Post

किसी कार्यक्रम में अपने संचालन की अगर आप शुरुआत अच्छी कर लेते हैं तो आधा काम हो जाता है। शुरुआत में भूमिका के बाद अतिथि आगमन होता है।अतिथियों का स्वागत सत्कार बेहतर तरीके से हो जाए, बाद में संचालक का काम आसान हो जाता है। अगर किसी विद्यालय में अतिथि स्वागत या वेलकम स्पीच जैसी गतिविधियां करनी हो तो यह एक दो स्क्रिप्ट है देख सकते हैं।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
निरीक्षक आंगतुक स्वागत समारोह

कितना प्यारा नवजीवन का साया है
नई सुबह ने फिर से हमें बुलाया है

सबसे पहले आप सभी को इस नई सुबह की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे विद्यालय में 2 दिवसीय निरीक्षण के लिए पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी श्री ……, हिंदी प्रवक्ता श्री ……. का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत करते हैं।

अतिथि देवो भवः
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परम्परा

हम सभी एक बार सम्मान भरी तालियों से हमारे अतिथियों का स्वागत करेंगें। जब उच्च अधिकारियों,द्वारा स्कूल में शिक्षा, अनुशासन, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण होता है तो हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। बच्चे ख़ुद को अनुशासित करते हैं और समय के साथ हमारी शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त होती है। शिक्षा के क्षेत्र में किया गया हर प्रयास एक भव्य समाज का निर्माण करता है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे आए हुए अतिथि निरीक्षक महोदय हमें नई प्रेरणा देकर जाएंगे। हमारे विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य सर के सफल नेतृत्व और सभी शिक्षकों के समर्पण की बदौलत आज हमारे बच्चे अच्छे परिणाम दे रहा है।

आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन की नहीं पूरे जीवन की पूंजी है

अतिथियों की आवाभगत, स्वागत सम्मान हमारी संस्कृति है। अतिथि देवो भव के संस्कारों को संजोते हुए प्राचार्य सर से सादर अनुरोध करूंगी की कृपया आए हुए अतिथियों को पुष्प कुछ देकर वेलकम करें।

खुशियों भरी इस महफिल में
आज अपनेपन का एहसास हुआ है
आपकी गरिमामयी उपस्थिति पाकर
आज हमारा दिन ख़ास हुआ है।

किसी भी संस्था या मिशन की सफलता के लिए सफल नेतृत्व का होना अति आवश्यक होता है।हमारे स्कूल प्रिंसिपल श्री….के सफल संचालन की बदौलत गत वर्षो में हमारे स्कूल के परिणाम अच्छे रहे हैं। माननीय प्रिंसिपल सर से अनुरोध करुंगी कि कृपया वह मंच पर आए और आए हुए मेहमानों के स्वागत में अपना संदेश रखें। आज के इस माहौल के लिए आप सभी की एक बार जोरदार तालियां होनी चाहिए।

प्रधानाचार्य सर द्वारा वेलकम

नीचे अवनी ऊपर अंबर
बीच धरा के पवन हिलोरे खाती
सप्तधारा के शांत करों से
सौंधी गंध ये आती
पुष्पगंध में बसा हुआ है
आज यहां पर प्रांगण
अभिनंदन स्वीकार करें

2 दिन के निरीक्षण के लिए पहुंचे हमारे माननीय अतिथि निरीक्षकों का एक बार पुनः हार्दिक अभिनंदन करते हैं। युवाओं के लिए महान प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद ने कहा
कि शिक्षा वह जो जीवन और चरित्र का गठन करें।

शिक्षा संस्कार है,
शिक्षा देश धर्म है,
शिक्षा सच्ची नागरिकता है,
शिक्षा स्वावलंबन है,
शिक्षा है मानवता की सेवा,
शिक्षा चरित्र है,
शिक्षा ज्ञान है

महान क्रांतिकारी सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान और चरित्र है। इसलिए समाज में शिक्षा को लेकर किया गया छोटे से छोटा कार्य भी एक महान परिणाम देता है। भारत में अतिथि देवो भव की संस्कृति अति उज्जवल है। अतिथि सत्कार,पुष्पाभिनंदन, स्वागत गान, आदर्श सूचक शब्दों से हमारा राष्ट्रीय चरित्र मजबूत होता है।

हम चाहते हैं कि आदरणीय प्रधानाचार्य कर मंच पर आए और आए हुए अतिथियों का अपने सत्कार पूर्ण शब्दों से अभिनंदन करें। आदर सत्कार के इन पवन पलों का हम सम्मान भरी तालिया से स्वागत करेंगे।

समापन धन्यवाद संदेश

मन में शक्ति का संचार होता है
बुद्धि में ज्ञान का भंडार होता है
सफलताओं से विभूषित होते हैं वो
जिनके जीवन में हमेशा आभार होता है

हमारे लिए निरीक्षण के ये दो दिन लर्निंग,जागरूकता भरे रहे। इसके लिए हम हमारे आदरणीय निरीक्षकों का आभार प्रकट करते हैं। और इसके साथ विश्वास दिलाते हैं कि हम अपने कार्य क्षेत्र में और अधिक सुधार करेंगे। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। जिस तरह से विद्यार्थियों के पास शिक्षक होते हैं‌ उसी तरह स्कूल स्टाफ के लिए भी आप जैसे प्रशिक्षक निरीक्षक होने चाहिए जिससे हमें समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहे।

हो जायेगा सफ़र आसां आओ साथ चलकर देखें
कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें

इन दो दिनों में हमने क्या नया सीखा। इस निरीक्षण के प्रति हमारे क्या दृष्टिकोण रहे। इन सब बातों पर चर्चा करने और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करने के लिए आदरणीय प्रधानाचार्य सर को मंच पर आमंत्रित करूंगी कि वह आए और अपना संबोधन दें। धन्यवाद

वेलकम स्पीच इन हिंदी | welcome speech in Hindi

विधायक महोदय स्वागत संबोधन सबसे पहले आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय सुहागपुर से विधानसभा सदस्य ठाकुर श्री विजयपाल सिंह जी का स्कूल परिवार की ओर से स्वागत करती हुं। इस अवसर पर उपस्थित आए हुए अतिथियों, ग्राम वासियों, एसएमसी कमेटी,शिक्षक गण और प्यारे बच्चों का स्वागत करती हूं।

विधायक महोदय के स्कूल आगमन पर यही कहूंगी कि जब एक जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य जैसी सेवाओं पर ध्यान देता है तो कहीं ना कहीं क्षेत्र विकास करता है। आज आप हमारे विद्यालय में आए इसके लिए हमें अति हर्ष है। शिक्षा समाज की धुरी है। जिसका सही होना अति आवश्यक है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के लिए साइकिल का दिया जाना अति प्रशंसनीय कार्य है। आदरणीय विधायक महोदय से कहना चाहूंगी कि हमारे विद्यालय के बच्चों को साइकिल की बहुत जरूरत भी थी। स्कूल के हर बच्चे के लिए संभव नहीं है कि वह साइकिल खरीद सके।आज आपने हमारे विद्यालय में आकर बच्चों के लिए ये जो कार्य किया है, इसके लिए आपका आभार प्रकट करते हैं। आशा है आप इसी तरह से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देते रहेंगे।

आपका एक बार पुनः हमारे स्कूल परिवार एवं ग्राम परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हैं।उनके साथ आए हुए सभी मेहमानों का भी हम धन्यवाद करते हैं जो आज आपने आकर इस कार्यक्रम को शोभावान किया। धन्यवाद।


Share the Post

Leave a Comment