Teacher Day Script | Teacher Day Shayari Speech

Share the Post

लॉकडाउन में ऐसे मनाएं शिक्षक दिवस

पाठ को आपको अध्यापक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2020 का अध्यापक दिवस महामारी के दौर की वजह सेइस बार हम बच्चों के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे।

मगर भावनात्मक रूप से एक शिक्षक का हम इस दिन धन्यवाद करें।

एक अध्यापक के एहसान को एहसास करें। उसके मार्गदर्शन की गौरव गाथा होनी ही चाहिए।

इस आर अध्यापक दिवस पर आप ऑनलाइन यानी सोशल मीडिया पर अपना कोई Speech, शायरी बोलकर जरूर अपलोड करें

आप ये शायरी, Speech बोल सकते हैं

शिक्षक दिवस पर शायरी

जीवन संग्राम में समर्थ बनाता है
समाज से अज्ञानता को मिटाता है
महानता का विचार देता है शिक्षक
शिक्षक ही अंदर के ज्ञान को जगाता है

अध्यापक का संबंध है अध्यापन से
अध्यापन से है अध्याय
नसीहतें किसी से भी मिल जाती है
शिक्षक की सीख है स्वाध्याय

मनुष्य की पूर्णता को व्यक्त करती है
सौजन्य की शक्ति में दृढ़ विश्वास भरती है
समाज को श्रेष्ठ बनाती है शिक्षा
शिक्षा से ही चरित्र की नींव पड़ती है

अमोघ शक्ति को अभिव्यक्त कराता है
अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाता है
संसार को बदल देने वाली शक्ति है शिक्षक
शिक्षक ही समता का दर्जा दिलाता है

ख़ुद से ख़ुद की पहचान कराता है
अज्ञानता मिटाकर ज्ञान फैलाता है
सज़दा अदा करें हैं आज उस गुरु का
जो शागिर्द को सही रास्ते पर चलना सिखाता है।

व्हाट्सएप पर इस तरह सन्देश शायरी भेजें

है कृपा जिनकी मेरे ऊपर
मेरा जीवन भी उन्ही का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
माननीय गुरु जी उन्ही का नाम है

सर आपके मार्गदर्शन की कृपा की बदौलत मैं आज प्रगतिपथ पर हुँ। आपकी शिक्षा ने हीं मुझे सर उठाकर जीना सिखाया है। आपकी दुआएं हमेशा मेरे साथ है।

गुरु जी आपका कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है

प्रणाम गुरु जी

आपको आज आपके जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके इस शिक्षा रूपी शुभ कार्य की बदौलत मुझे विश्वास है कि मैं हमेशा मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त करूँगी।

दुआ खुदा से रहेगी आपके सम्मान में
जिंदगी में खुशियों के चमन खिलते रहे
इतना हौसला दिया है आपने हमें
रहनुमा जिंदगी में आप जैसे मिलते रहे

Teacher Day की शुभकामनाएं सर

पढ़ाई के साथ साथ समय-समय पर आपके प्रेरणा भरे शब्द हिम्मत देते हैं। जैसे आप हम जैसे विद्यार्थियों को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हो, आपको भी हजारों खुशियां मिले।

जीवन की कठिन सी राहों पर
मैं तुम्हारा आशीष चाहूंगा
जो राह तुमने है दिखाई
मैं औरों को दिखलाऊंगा

प्रणाम सर

अध्यापक दिवस पर आपका हार्दिक अभिनंदन।

हमेशा आपकी दुआएं चाहूंगा। जब भी दिक्कत आएगी आपका मार्गदर्शन हमेशा मेरे साथ है।
आपके ज्ञान, व्यवहार का अनुसरण करते हुए जीवन पथ पर बढ़ता रहूंगा।

धन्यवाद


Share the Post

2 thoughts on “Teacher Day Script | Teacher Day Shayari Speech”

Leave a Comment