फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण | Welcome Speech for Freshers Party

Share the Post

भावी मंच उद्घोषकों एक प्रेरकों कोअवसर पर सादर नमस्कार।
आशा है आपको Swami Ji यू ट्यूब चैनल और healerbaba.com Website से भरपूर मदद मिल रही है।
एक बात मैं आपको बार-बार कहता हूं कि Freshers Party में आपका अभ्यास सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
आपको मंच पर बोलने का कोई आइडिया तो 1 मिनट में मिल जायेगा, समझ भी आ जायेगा।
मगर इस एक मिनट के आइडिया पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करेगें तभी आपका एक महान वक्ता बनने का लक्ष्य पूरा होगा।

आजकल शिक्षण संस्थाओं में नए स्टूडेंट्स के एडमिशन पर fresher party,get together party, welcome party आयोजित हो रहीं हैं। नई उम्र के विद्यार्थियों में कॉलेज के ऐसे कार्यक्रमों को लेकर बड़ा उत्साह होता है। डांस ,शायरी,कविता ,गीत या fresher party anchoring की तैयारी करते हैं।

Fresher के लिए ये एक welcome motivational speech है। आप इसकी तैयारी करके बोलें। कुछ बदलाव करके विद्यार्थी और अध्यापक ये भाषण बोल सकते हैं।

ff

Welcome speech for freshers |fresher party speech | fresher party

उमंग भरी इस महफ़िल में
चमकती हर सूरत ख़ास है
नए दोस्तों का जीवन में आना
आज का खूबसूरत अहसास है

इसी खूबसूरत एहसास के साथ हमारे महाविद्यालय में नए मेहमानों का वेलकम करते हैं

प्रथम वर्ष के स्टूडेंट के वेलकम में आयोजित फ्रेशर पार्टी में उपस्थित ऑनरेबल प्रिंसिपल सर, सभी टीचर्स एवं सीनियर, जूनियर स्टूडेंट्स का हार्दिक स्वागत करते हैं।

किसी स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में विदाई , फ्रेशर,वेलकम, get together पार्टी का आयोजन एक संस्कृति बन गई है।

शिक्षण संस्थानों का यह कल्चर हमें बहुत कुछ सिखाता है।

आज की फ्रेशर पार्टी भी हमारे लिए एक लर्निंग है। इसमें हम एक दूसरे से परिचित होंगे । कविता,गीत, डांस, शायरी जैसी खुबसूरत प्रस्तुतियों से माहौल को खुशनुमा बनाकर परस्पर घनिष्ठता बनेगी। हमारे नए मेहमान कॉलेज लाइफ से परिचित होंगे।

रोम-रोम में प्रसन्नता का एहसास होगी
आज की मुलाकात खूबसूरत इतिहास होगी
परस्पर परिचय के सागर में उतरना
दोस्ती के नए सफर की शुरुआत होगी

सीनियर स्टूडेंट्स और कॉलेज प्रशासन की ओर से कहना चाहूंगा कि आपके लिए महाविद्यालय का वातावरण बहुत अच्छा रहेगा।
आप एक लक्ष्य के साथ अपनी कॉलेज लाइफ शुरू करें।

लक्ष्य के प्रति समर्पण हो तो स्टूडेंट हमेशा वैसे ही रहता है।क्योंकि हर दिन वह नया सोचता है। नई उम्र, नई उमंग, नई सोच, नया माहौल के साथ ऐसे स्टूडेंट्स हमेशा विकास करते हैं।

मंजिल उसी पर फ़िदा होती है जो स्टूडेंट लक्ष्यवान होते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे सभी स्टूडेंट्स हमेशा कामयाब हो। दृढ़ निश्चय के साथ अपने वर्तमान को जीते हुए भविष्य में
नए कीर्तिमान स्थापित करें।

इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप अपने कार्य के लिए अपनी स्टडी के लिए हमेशा मोटिवेट रहें।
दुनिया का सबसे बड़ा मोटिवेशन सेल्फ मोटिवेशन होता है।
आत्मप्रेरणा ही इंसान को सफल से सफलतम बनाती हैं।

नए स्टुडेंट्स से एक बात मैं जरूर करूंगा की एक चीज़ मैंने एहसास की है की हम जिस जगह रहते हैं उस वहां के वातावरण का हमारे मन पर गहरा प्रभाव रहता है।इस शिक्षण संस्थान का वातावरण बहुत अच्छा है।

जिन्दगी एक शानदार सफ़र है
कोई मिलता है कोई जुदा होता है
इस सफ़र का मज़ा वही लेता है
जो अपनी मंजिल पर फ़िदा होता है

आप इस कॉलेज में अपनी लाइफ, अपने करियर की एक नई शुरुआत कर रहे हैं। आपकी इस शुरुआत में आपके शिक्षकों का सदैव मार्गदर्शन रहेगा।

आप स्टूडेंट्स की उम्र अभी ऐसा ही तप करने की है जिससे आप आने वाले वक्त में एक मिसाल बनें।
श्रम की अग्नि में जितना तप करेंगे। जीवन यज्ञ उतना ही सफल होगा।
निष्ठा से मेहनत हो उसी को साधना कहते हैं।

नेक नियत इंसान को चलना सिखाती है
हर परिस्थिति में ढलना सिखाती है लोग
कहते हैं काम में मन नहीं लगता
नेक नियत ही श्रम की अग्नि में जलना सिखाती है

आपके वेलकम के साथ साथ आज का दिन आपकी जिन्दगी के नए सफ़र के लिए एक संकल्प का दिन है। मैं आपको आपके आने वाले बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।

मुबारक आज मुबारक
सागर जितना प्यार मुबारक
आप रहो ख़ुशहाल मुबारक
आज का दिन आपको हर बार मुबारक

सीनियर स्टूडेंट्स का धन्यवाद जिनकी बदौलत ये आयोजन सफल हुआ। इसी के साथ once again सभी टीचर्स टीचर स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद करता हूं।
और इसी के साथ अपने वक्तव्य का समापन करते हुए कहूंगा की

है समय नदी की धार
इसमें सब बह जाया करते हैं
पर कुछ एक लोग आप जैसे होते हैं
जो अपना एक इतिहास बनाया करते हैं

इस इंस्टीट्यूट में आपके प्रथम दिन पर मेरे ये शब्द याद रखना की आप अपनी
सफलता के इतिहास लिखेंगे। इसी विश्वास के साथ एक बार आशावाद भरी जोरदार तालियां बजाएंगे

एक बार पुनःआपको इस नई शुरुआत की शुभकामनाएं और महाविद्यालय परिवार एवम वरिष्ठ विद्यार्थियों की और से हार्दिक स्वागत करते हैं।

धन्यवाद

फ्रेशर्स पार्टी के लिए स्वागत भाषण Video


Share the Post

Leave a Comment