Welcome Letter Shayari in Hindi | अभिनन्दन पत्र शादी शायरी

Share the Post

अभिनन्दन पत्र शादी शायरी

फितरत बन चुकी है
दिले बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई है
आपके इंतजार की

अतिथि देवो भवः
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परम्परा

सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर ख़ुशी इतनी सुहानी रहे
आप ज़िन्दगी में इतने ख़ुश रहें की
हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे

खुशियों में बीते आपका हर लम्हा ज़िन्दगी में
गुज़रे आपका हर पल एक दूसरे की बन्दगी में

ऐ  मुकद्दर के लिखने वाले
हम तेरे शुक्रगुजार हैं
आज होता है वह फर्ज पूरा
जिसका हर मां-बाप को इंतजार है

शामो सहर खुशियों का तराना रहे
कुछ भी हो मुस्कुराने का बहाना रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहे कि
हर पल आपकी खुशियों का दीवाना रहे

ज़िन्दगी से इतना प्यार हो जाए
खुशियों भरी बहार हो जाए 
इस रिश्ते की डोर रहे सात जन्म 
दुआओं भरा ऐसा संसार हो जाए

आपस में इतना प्यार रहे 
मोहब्बत भरा इजहार रहे
जीवन भर साथ का ये बंधन
जन्मों जन्मों बरकरार रहे

प्यार भरा एक संसार बसाते हैं 
हिलमिल एक दूसरे को गले लगाते हैं 
ताउम्र सलामत रहे ये जोड़ी 
ऐसी खूबसूरत जोड़ी भगवान बनाते हैं

दो दिलों को जोड़ने का काम कर रहे हैं 
खुशियां एक दूसरे के नाम कर रहे हैं
अटूट रहे हमारा ये स्नेह संगम
आपके दरमियां मोहब्बत भरा पैगाम कर रहे हैं

खुशियों के सागर के पार आ गए 
लगता है मेरे गले के हार आ गए 
करतल ध्वनि से गुंजा दो प्रांगण को 
आज की खुशियों के सूत्रधार आ गए

यह भी पढ़ें

  1. Happy Birthday Shayari | जन्मदिन शायरी
  2. 15+ Shayari on Women’s Empowerment in Hindi | नारी बेटी शायरी भाषण
  3. Happiness Shayari | खुशी शायरी
  4. Motivational Shayari in Hindi, Hindi Motivational Quotes, मोटिवेशनल शायरी
  5. The Importnace of Public Speaking | पब्लिक स्पीकिंग कि आज के दौर में आवश्यकता


Share the Post

Leave a Comment