Swatantrata Amrit Mahotsav Bhashan |आजादी का अमृत महोत्सव भाषण|Tiranga Shayari

Share the Post

दोस्तो इज बार आजादी का अमृत महोत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में आपके पास मंच पर अपना भाषण देने या मंच संचालन करने अच्छा अवसर है।


15 अगस्त भाषण या 15 August Manch Sanchalan के लिए आपकी तैयारी जबरदस्त होनी चाहिए।
जैसे देशभक्ति शायरी की प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करे।


जब तक आपको शब्द, शायरी, विचार कंठस्थ नहीं होते आप अभ्यास करते रहें।
इसका आपको बहुत ही बेहतर परिणाम मिलेगा।
Swami Ji channel और healerbaba.com website से सीखते रहिए।

भारत की राष्ट्रीय एकता पर ये एक जबरदस्त भाषण है।

15 August Ka Bhashan, 15 August speech in Hindi, स्वतंत्रता दिवस भाषण

शहीद हो गए जो ओढ़ तिरंगा
भारत माँ की गोद में
फिर होंगे ये वीर पैदा
किसी सिंहनी की गोद में

आप सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

सम्मानित मंच पर मौजूद माननीय मुख्य अतिथि महोदय,विशिष्ट अतिथि, प्रधानाचार्य जी,अध्यापक गण और सभी ग्रामवासियों का अभिवादन करता हूं।

भारत की आजादी को आज 75 वर्ष हो चुके हैं। पुरे भारत में 76वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।
इन 75 वर्षों में देश ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है। देश के युवाओं ने अपनी प्रचंड ऊर्जा से नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

देश आज तीव्र गति से चहुंमुखी विकास कर रहा है।

आत्म गौरव भाव लेकर
देश आगे बढ़ चला हैं
पथ सदा हमने चुना वह
विश्व का जिसमें भला हैं

मगर इस विकास की चकाचौंध में आज हमनें अपने अतीत को भूला दिया।

हम लोग यह भूल गए कि हमारे देशभक्त किसी विशेष जाति,मजहब या क्षेत्र के लिए नहीं लड़े। उन्होंने जाति मजहब से ऊपर उठकर आजादी के लिए लोहा लिया। उनका सपना था हम भारतवासी एक हैं और आजादी के बाद भारतीयों के एकता और अखंड होगी। इन्सानियत ही हमारा मज़हब होगा।

मगर आज हम अपने स्वार्थों और सांप्रदायिक चित्त के कारण खंड खंड हो रहे हैं। कहां हमारे शूरवीरों की भारतभूमि के लिए महान सोच थी। कहां हम जो आज जाति, मज़हब, भाषा में बंट रहे हैं ।

ज़मी कहती है मैंने प्यार सबको प्यार से बांटा
अनाज का इक इक दाना भी आदर और सत्कार से बांटा
मेरे नादान बेटों ने मेरे टुकड़े किये ऐसे
क़लम की नोक से बांटा लहु की धार से बांटा

india

धर्म जाति के नाम पर हम एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। वीरों के संघर्ष से मिली ये आजादी का मूल्य धूल धूसरित होता प्रतीत हो रहा है। महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था की हमारे बलिदान और मेहनत से जो स्वतन्त्रता हमें मिलती है,
उसे हम अपनी सामर्थ्य से ही बचा कर रख सकते हैं।

महान क्रांतिकारी की ये बात बिलकुल प्रमाणिक है। अपने प्राण देकर जिन्होने आजादी की कीमत चुकाई, वही आज़ादी के असल मूल्य जानते थे ।

ये बात कड़वी है मगर सच्चाई है की आज़ादी का मूल्य समझना तो दूर, अपनी आजादी का नजायज फायदा उठाकर देश को खंड खंड करने पर तुले हुए हैं।

किसी की शहादत हुई तो मिली आज़ादी
मगर हमने अपने अतीत को भुला दिया
बे आबरू हो रही है देश की संस्कृति
खंड खंड होती मां भारती को रुला दिया

लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा था की हर एक नागिरक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे कि उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।

वल्लभ भाई पटेल ने खंड खंड होते भारत की 532 देसी रियासतों को एक करके अखण्ड भारत का निर्माण किया। इसे कहते हैं स्वतन्त्र भारत की रक्षा।

कोई विदेशी मुल्क हमारे सामने आंख नहीं उठा सकता। मगर उन्हें पता है कि भारत में जाति, संप्रदायो में बंटे हुए लोग हैं और जहां लोगों में संप्रदायिक चित्त हो वहां कदापि देश के प्रति कर्तव्यों का बोध नहीं हो सकता।

इसी कमजोरी के कारण अक्सर दुसरे देश हमारे देश को नुकसान पहुंचाते हैं जब हम अपने ही घर में एक नहीं हैं तो इसमें दूसरे का क्या दोष है। प्रतिद्वंद्वी के लिए तो ये सुनहरा मौका होता है।

अपने ही घर में मिले
आग लगाने वाले
कैसे हम कह दें इन्हें
मुल्क के चाहने वाले

इसलिए जरुरी है कि हम आन्तरिक रूप से संगठित रहें। हमारी एकता ही बाह्य ताकतों से हमारी असली सुरक्षा है।

घर में एक हो तो
पड़ोसी भी एक हो जाता है
एक होने की ताकत को देख
दुश्मन भी नेक हो जाता है

आओ हम हमारी इन कमजोरियों के प्रति जागरूक हों। अपनी कमियों को सुधार कर स्वतंत्र भारत की स्वतंत्रता की रक्षा करें
देशभक्तों के स्वर्णिम अतीत की याद करते हुए वर्तमान और भविष्य को सुधारने के प्रयास करें।

आजादी की बलिवेदी पर शहीद हुए वीर सपूतों के प्रति अगाध श्रद्धा जगाएं और देश में अमन चैन भाईचारे की मिसाल बनें।

जय हिन्द जय भारत

Download Script

15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों  की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर  चले जाओगे वहाँ  आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद  आपको  बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी  credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !! आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी  !!!!!

लिंक पर क्लिक करें !

Amrit Mahotsav 15 August Video


Share the Post

Leave a Comment