15 August Anchoring Script with Shayari for presentations

हेलो दोस्तो आज के दिन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 15 अगस्त के कार्यक्रम में भिन्न भिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां होती हैं। मंच संचालन के दौरान आपने प्रस्तुतियों के लिए पेशकार बच्चों, युवाओं, बेटियों को मंच पर आमंत्रित करना होता है।

शायरी सहित एंकरिंग स्क्रिप्ट 15 अगस्त

राष्ट्रीय दिवस समारोह में मंच पर ज्यादातर लोक गीत, देशभक्ति गीत, लोक नृत्य, देशभक्ति गीत पर डांस, भाषण, देशभक्ति नाटक या कॉमेडी स्किट जैसी प्रस्तुतियां होती हैं।

क्रम में प्रस्तुति लिख लें

  • देश भक्ति गीत
  • भाषण
  • लोक नृत्य
  • कॉमेडी स्किट
  • देशभक्ति गीत पर नृत्य

इन्हें कैसे प्रभावशाली ढंग से मंच पर invite करें।

आजादी की 75वी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां माहौल को चार चांद लगा रही है। एक बार उत्साह भरी तालियों से स्वागत करेंगे।

आपकी इन तालियों के साथ अभी एक ऐसी आवाज को आवाज दे रहा हूं। जो देश के प्रति अपनी भावनाओं को अपने शानदार गीत से पेश करेंगे।

मंच पर आ रही है 6th क्लास से छात्रा सलोनी

गीत प्रस्तुति

नए लहजे में ढलना चाहती है
गजल कपड़े बदलना चाहती है
गुनाहों से कदम पीछे हटा ले
ज़मी करवट बदलना चाहती है

जबरदस्त आवाज और सच्चे जज्बात जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे सलोनी का,जिन्होंने अपने गीत के माध्यम से देशहित के लिए खूबसूरत संदेश दिया।

हमारे स्वाधीनता में देशभक्तों ने कुछ ऐसे शब्द कहे, जिन शब्दों ने क्रांति की ज्वाला को भड़का दिया। शब्दों में बड़ी ताकत होती है। इसलिए जरूरी है कि अपने शब्दों में जान भरें। भीड़ में बोलने का हुनर सीखें।


अपनी इसी हुनर को आजमाने मंच पर अपना भाषण लेकर आ रहे हैं, कक्षा 11वी से स्टुडेंट mr गोपाल तालियां बजाकर स्वागत करें

भाषण प्रस्तुति

खुद ही खुद में जुनून जगाके तो देख
अपनी आंखों से पर्दा हटाके तो देख
किसी को जिंदगी दे सकते हैं तेरे शब्द
अपने शब्दों की ताकत आजमाके तो देख

Wonderful performance एक बार पुनः जोरदार तालियों से स्वागत हो जाए गोपाल का

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा सुभाष चंद्र बोस के ये शब्द ही थे जिन्होंने भारतवासियों को आजाद जिन्दगी दी।

आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी उल्लास के बीच मंच पर आमंत्रित करूंगा, आपकी जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ 8वी क्लास से ज्योति को, मंच पर आएं और अपनी प्रस्तुति दें

एक ना एक शमाँ
अंधेरे में जलाए रखिए
कार्यक्रम यौवन पर है
माहौल बनाए रखिए

पेश है लोक नृत्य

नाचना रिंदगी भी होती है
नाचना खुदा की बंदगी भी होती है
कुछ पल झूम के देखो खुशी में तो
लगेगा कि नाचना जिंदगी भी होती है

शानदार प्रदर्शन मन को एकाग्र करने वाला लोक नृत्य ये सच्चाई है कि हमारी लोक संस्कृति में भारत की आत्मा बसती है।

और दोस्तो इसी के साथ आपसे पूछना चाहता हूं कि इंसानी स्वभाव के लिए आज के समय में कौन सी चीज़ सबसे मुश्किल होती जा रही है। हंसी, मुस्कुराहट,खुश रहना बहुत मुश्किल हो रहा है।

बढ़ जाती है कई गुना खूबसूरती महज़ मुस्कुराने से
फिर भी लोग बाज नहीं आते मुँह फुलाने से

अभी कॉमेडी स्किट देखने से पहले चेहरे पर स्माइल होनी चाहिए। आपकी जोरदार तालियों के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगा कॉमेडी स्किट के लिए स्टूडेंट्स को

और बस यही है भाषण शायरी की स्क्रिप्ट, आप विस्तृत स्क्रिप्ट लेना चाहते है तो निचे दिए जा रहे निर्देश ध्यान से पढ़े.

Anchoring Script Download

15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों  की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर  चले जाओगे वहाँ  आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद  आपको  बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी  credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !! आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी  !!!!!

लिंक पर क्लिक करें !

Anchoring Video Watch Now

Share the Post

Leave a Comment