Satish Kumar

Retirement Speech Shayari. Retirement Speech In Hindi. Vidai Speech. FAREWELL Speech

Retirement Speech Shayari. Retirement Speech In Hindi. Vidai Speech. FAREWELL Speech - Satish Kumar

हेलो दोस्तों नमस्कार
किसी सरकारी कर्मचारी, अध्यापक,अधिकारी कि सेवानिवृत्ति पर अगर आपने भाषण देना हो तो आप कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी या अधिकारी की एक दो विशेषताओं का बखान जरूर करें ।

उनके परिवार के सदस्यों के बारे में कुछ खास शायरी और सम्मान भरे शब्दों का प्रयोग करें ।

भाषण देने वाले या मंच संचालन संचालन करने वाले व्यक्ति के लिए यह भी जरूरी है कि वह अपनी सेवा स्थल के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सामूहिक रूप से कुछ अच्छा बोले ।

मैंने एक भाषण लिखा है आप यह भाषण भी बोल सकते हैं या इस भाषण में कुछ और बातें डाल कर भी आप मंच संचालन में या अपने वक्तव्य में इन शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं।

शायरी दी गई है चाहे तो कम शायरी बोल सकते हैं। शायरी की प्रैक्टिस 10,15 बार आप जरूर करें ताकि आपकी वाणी में सुमधुर बहाव आ जाए।

सपनों भरी इस महफ़िल में
मौजूद हर सूरत ख़ास है
किसी की खुशी में शामिल होना
जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है

माननीय सर/मैम श्री/श्रीमती कि सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों को सादर प्रणाम.

आज की खुशी में शामिल उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त हो रहे हैं हमारे माननीय के परिवार से आए सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं

सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त एक अद्भुत और शुभ अवसर होता है। इस विदाई को जब हम कुछ लोग खुशी से मनाते हैं। कर्मचारी, अधिकारी को स्नेह से विदाई देते हैं ये अवसर यादगार इतिहास बन जाते हैं

आज हम ऐसे ही भावनाओं के साथ हमारे परम मित्र को विदाई दे रहे हैं ।

इन्होंने अपने सेवाकाल में भरपूर सहयोग और बंधुता से कार्य किया है। इनकी कुछ विशेषताएं हमारे लिए यादगार एवं मार्गदर्शन रहेंगी।

हर व्यक्ति में कुछ अनूठी प्रतिभा होती है ।इनके व्यवहार में अनूठापन और सद्भावना रही है । सद्भावना और प्रेम भरी इस विदाई के लिए हम आपको बधाई देते हैं

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशिया दे आपको आने वाला कल

सेवाकाल के दौरान सभी के साथ मिल बांट कर खाना और परस्पर सहयोग इनकी जीवनशैली रही है। यही वजह है कि आज यह एक परिवार से विदा हो रहे हैं ।एक सच्चा रिश्ता कायम करके जा रहे हैं।

आओ चलो रिश्तों की शान बन जाएँ
एक दूजे के लबों की मुस्कान बन जाएँ
हम तुम निभाए अपने रिश्ते इस तरह
दुनिया में हम दोस्ती की पहचान बन जाएँ

हमें ऐसा ही होना चाहिए की जहां भी जाएं अच्छी भावनाएं छोड़कर आए ।
यही सपना होता है हर कर्मचारी का कि वह अपने सेवा काल के बाद अच्छे अहसास छोड़कर जाए।

माननीय सर से कहना चाहूंगा कि आपका लक्ष्य पूरा हुआ है। आपके साथ बीते पल हमेशा याद आएंगे ।आप की खिदमत में हमेशा तैयार रहेंगे।

खास मिज़ाज से जाने जाते हैं जो
दुनिया में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं
जो दिल में रहते हैं हरदम
उन्हीं की खिदमत में मस्तक नम होते हैं

परिवार से पधारे इनके जीवन साथी और अन्य सदस्यों को भी ढेर सारी दुआएं आपका प्रेम भरा गठबंधन ताउम्र फलता फूलता रहे।

आपस में इतना प्यार रहे
मोहब्बत भरा इजहार रहे
जीवन भर साथ का ये बंधन
जन्मों जन्मों बरकरार रहे

इन्हीं शब्दों के साथ माननीय सर व इनके परिवार को ढेर सारी दुआएं और आज के शुभ दिन को हार्दिक प्रणाम ।

धन्यवाद

Exit mobile version