राजकीय सेवा में कार्यरत व्यक्ति के जीवन में खुशियों के दो अवसर बड़े महत्वपूर्ण होते हैं। पहले जब उसे नौकरी मिलती है और दूसरा जब वह रिटायर होकर घर लौटता है। रिटायरमेंट (Retirement) का दिन बड़ी खुशी का दिन होता है। 30, 40 वर्ष लगातार काम अपने दायित्व को निभाने के बाद सेवानिवृत्त होना सुखदाई पल होते हैं। अगर आपको रिटायरमेंट फंक्शन में एंकरिंग करनी हो तो आप इसकी अच्छी तैयारी करें। स्क्रिप्ट लिखी हुई है आप इसकी हेल्प ले सकते हैं। इसमें आप अपना भी कुछ ऐड कर सकते हैं।
सामुहिक रिटायरमेंट फंक्शन स्क्रिप्ट शुरुआत
दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ खास हो
अपने लिए तो मांगते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो
सबसे पहले आज के शुभ दिन का एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
कितना प्यारा नवजीवन का साया है
एक नई खुशी ने फिर से हमें बुलाया है
हर दिन में एक नई सौगात देकर जाता है, एक नई उपलब्धि देकर जाता है। बस हमें एहसास करने की जरूरत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे डिपार्टमेंट से हर महीने कुछ चेहरे अपने सेवाकाल से विदा होते हैं। उसमें हमारे सभी आदरणीय रिटायरी अधिकारी ,कर्मचारी का हेड ऑफिस की ओर से सम्मान समारोह होता है। आज का यह सम्मान समारोह (Retirement) हमारे उन सभी आदरणीय रिटायरी को समर्पित है,जिन्होंने इस डिपार्टमेंट में बेखुबी अपना कार्यकाल पूरा किया। इसके लिए मैं हमारे हेड ऑफिस के सभी माननीय अधिकारी एवम कर्मचारियों का थैंक्स करती हूं, जो आज सभी के मिले-जुले सहयोग से ये सम्मान समारोह हो रहा हैं।
कौन कितना निष्ठावान है
लोग भावों से पहचान लेते हैं
आत्मसम्मान से भरे लोग ही
हमेशा दूसरों को सम्मान देते हैं
यह सच्चाई है कि जो लोग खुद सम्मान से भरे होते हैं वही दूसरों को सम्मान देते हैं। आज के इस कृतज्ञता दिवस समारोह में आए हुए सभी आदरणीय रिटायरी एवं उनके साथ आए हुए उनके परिवारजनों का हार्दिक स्वागत करती हूं।
नीचे अवनी ऊपर अंबर
बीच धरा के पवन हिलोरे खाती
सप्तधारा के शांत करों से
सौंधी गंध ये आती
पुष्पगंध में बसा हुआ है
आज यहां पर प्रांगण
अभिनंदन स्वीकार करें
स्वीकार करें अभिनंदन
आज का दिन आप सभी के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। आपको इस उत्सव की असीम शुभकामनाएं देती हूं। सबकी खुशी में खुशी मनाने की भावना ही जीवन की वास्तविकता सफलता होती है। हम लोग चंद लम्हों में अपने कार्यक्रम को विधिवत रूप से आरंभ करेंगे। तब तक सभी अनुशासन के साथ अपना अपना स्थान ग्रहण करें।
किसी भी स्थान पर अच्छे अहसास, अच्छी भावनाएं छोड़कर जाना व्यक्ति के जीवन की सफलता को इंगित करता है। अपने दायित्व के प्रति निष्ठावान लोगों के परिवार हमेशा खुशहाल होते हैं।
आज हमारे रिटायर्ड हो रहे आदरणीय कर्मचारियों में अधिकारियों के लिए कहना चाहूंगी। अपने जीवन के 30-35 साल इस विभाग में अपना दायित्व निभाया है। आपने अपने जीवन का अमूल्य समय इस विभाग में ईमानदारी से कार्य करते हुए बिताया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर आप सभी को स्वस्थ रखें और रिटायरमेंट के बाद का आपका सुनहरी भविष्य अपने परिवारजनों के साथ खुशहाल रहे।
मुबारक आज मुबारक
सागर जितना प्यार मुबारक
आप रहो ख़ुशहाल मुबारक
आज का दिन आपको हर साल मुबारक
सबसे बड़ी बात अगर आपकी खुद की कोई इच्छा या कार्य,जो आप अपने व्यस्त कार्यकाल में नहीं कर पाए, दुआ करते हैं कि वह सब रिटायरमेंट के बाद कर सकें, आज के इस कार्यक्रम में थोड़ा सा विलंब है।जैसे ही हमारे ऑफिस के चेयरपर्सन पहुंचते हैं,कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुरू करेंगे। इस तरह के कार्यक्रम सब के मिले-जुले से सहयोग से होता है। इसलिए मैं कहूंगी कि आप इस मंच का भी हिस्सा बनिए। मेरे लिए इतने दीर्घ समय के लिए बोलना संभव नहीं होगा मगर आप साथ देंगे तो आज का कार्यक्रम बहुत अच्छा होगा।
इम्तिहान समझकर
सारे गम सहा करो
शख़्सियत महक उठेगी
बस खुश रहा करो
एक बार जोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे।आप सभी से रिक्वेस्ट है कि आप अपने चेहरे पर स्माइल रखें। कार्यक्रम में तालियों से पूरा साथ दें ताकि हमारा ये प्रोग्राम उल्लास भरा रहे। आज के समय में मंच पर बोलना जरूरी भी होता जा रहा है।और कहीं ना कहीं हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए मंच बहुत अच्छा साधन है। इसलिए जहां भी मौका मिले आपको मंच पर जरूर आना चाहिए। जब तक हमारे अतिथिगण नहीं आते कृपया आप में से कोई भी सज्जन, देवी या कोई बच्चा मंच पर आकर अपनी कोई 2,4 मिनट की प्रस्तुति दें, ताकि कार्यक्रम में कुछ रौनक आए।
कोई कीमती सौगात नहीं देने को
फिर भी कमाल कर सकते हो
आपके खुबसूरत शब्द ईश्वरीय उपहार है
जिन्हें जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हो
आपके शब्दों की कला का जीवन बदल सकती है।इसलिए फिर से आवाज दे रही हूं कि आपकी ओर से एक दो छोटी-छोटी मनोरंजन प्रस्तुतियां जरूर होनी चाहिए।
एक सर आए हैं मंच पर अपना कुछ पेश करने के लिए……. कुछ तो असर हुआ है मेरे बोलने का।
मैं सर का नाम जानना चाहूंगी।
थैंक यू …
आपके सामने अमित जी जिंदगी की सच्चाई को लेकर दो बातें रखना चाहते हैं।सर का तालियों के साथ स्वागत करेंगे।
सबकी ख़ुशी में हो मेरी ख़ुशी
ऐसा मुझे नज़रिया दो
सबके चेहरे पर ला सकूँ ख़ुशी
ऐसा कोई ज़रिया दो
जब भी हम लोग दूसरों की खुशी के बारे में सोचते हैं। किसी की खुशी में शरीक होते हैं। जीवन के वो पल हमारे लिए सबसे ज्यादा सुखदायी होते हैं।
छोटी छोटी खुशियां ही तो
जीने का सहारा बनती है
इच्छाओं का क्या वह तो
पल-पल बदलती है
यह बात सच है कि छोटी-छोटी खुशियों के पल ही हमारे जीवन को बड़ा बनाते हैं। किसी थिंकर ने एक बात कही है कि जिंदगी बेशक छोटी हो पर महान होनी चाहिए। उल्लास,उमंग और खुशियों से ही जीवन महान होता है।
Retirement party anchoring script & Welcome Shayari
अतिथि आगमन
खुशी से कह रहा ये घर तुमको पाकर तुमको पाकर
किया एहसान इस दर पर कदम लाकर
खुशी इतनी है की चौखट को भी दीवार कर डाला
चला जाए ना ये बहकर खुशी का जो उठा सागर
जोरदार तालिया के साथ स्वागत करेंगे। हमारे विभाग के उच्च अधिकारी श्री……, श्री……, श्री……..पहुंच चुके हैं। आपका यहां पहुंचने पर हृदय से स्वागत सत्कार करते हैं।
मेरे जीवन में कुछ आदर्श
और कुछ रिश्ते हैं
शुक्र है ऐ मेरे मालिक
उनमें से कुछ फरिश्ते हैं
मेरा अपने डिपार्टमेंट में बहुत अच्छा अनुभव रहा है। हमेशा अच्छे सीनियर मिले हैं, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग की बदौलत अपना काम बेहतरीन तरीके से कर पाती हूं। हमारे बीच उपस्थित एक ऐसी ही पर्सनालिटी को मंच पर आमंत्रित करूंगी, जो एक सफल नेतृत्वकर्ता हैं। हमारे वरिष्ठ अधिकारी श्री ….जी से मैं सादर अनुरोध करूंगी कृपया मंच पर आए और हमारे आदरणीय सदस्यों के स्वागत में संबोधन रखें।
स्वागत संबोधन
स्वागत संबोधन समाप्त
…… ने बहुत ही सुंदर विचार व्यक्त किए। यह सच है कि जो लोग दूसरों को सम्मान देते हैं, वो कहीं ना कहीं खुद को ही सम्मान देते हैं।
……. ने अतिथियों के सम्मान में जो बहुमूल्य शब्द कहे,इसके लिए तालियों से स्वागत चाहुंगी।
बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लबों पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी
रिटायरमेंट (Retirement) का दिन किसी राजकीय सेवा में कार्यरत व्यक्ति के जीवन का अद्भुत दिन होता है । एक लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद जीवन के खट्टे मीठे अनुभव, संघर्ष, उतार चढ़ाव के बाद एक संतुष्टिजनक सफलता का एहसास होता है। यही संतुष्टि और सफलता आगे के जीवन का आधार बनती है। एक govt employee का 60 की आयु के बाद का दौर सुनहरी दौर होता है। क्योंकि इस समय में वह अपने परिवार समाज को भरपूर समय देता है। जो उसके लिए एक सुनहरी अवसर होता है। सभी आदरणीय सदस्यों के लिए दुआ है कि आप अपने जीवन में हमेशा खुशहाल रहें। रिटायरमेंट (Retirement) के बाद आपके फुर्सत के पल अपनी फैमिली के साथ हंसते खेलते बीते।
अधिकारी संबोधन
अभी मैं मंच पर हमारे विभाग के सीनियर अधिकारी श्री ……जी आमंत्रित करूंगी। विभाग में ऐसे कार्यक्रमों को बेहतरीन तरीके से प्रबंधित करने में आदरणीय सर हमेशा हमारी मदद और मार्गदर्शन करते हैं।
सबकी सोच को आकार दिया है
आपने हम पर ये उपकार किया है
कैसे शुक्रिया अदा करें आपका,जो आपने
आज की सभा को साकार किया है
आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ माननीय सर से अनुरोध करुंगी कि कृपया मंच पर आए और हमारे आदरणीय सदस्यों के बारे में कुछ शब्द कहें।
संबोधन
संबोधन समाप्त
ना हथियार से मिलती है
ना अधिकार से मिलती है
दिलों में जगह बनानी हो तो
सुंदर व्यवहार से मिलती है
धन्यवाद सर जो आपने अपने खूबसूरत शब्दों से हमें प्रेरित किया।
रिटायरी का सम्मान
जज़्बात में लिपटा हुआ एक विश्वास ही तो है
अपनापन और क्या है अहसास ही तो है।
आज भौतिकतावाद की चकाचौंध में कहीं ना कहीं हम खुद से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में हमें एक अपनत्व की जरूरत होती है। सच्चे मित्र, रिश्ते मिलते रहें तो जीवन का सफर आसान हो जाता है। राजकीय सेवा या किसी कंपनी में लंबे समय तक जॉब के दौरान अक्सर ऐसे परिवार,दोस्त मिल जाते हैं, जिनके साथ ताउम्र अपनत्व का एहसास रहता है।
हमारे आदरणीय सदस्यों के जीवन में ऐसा ही अपनापन रहे। इसी दुआ के साथ आज के हमारे कार्यक्रम के सूत्रधारों से मिलने का समय आ चुका है। इस मंच पर स्वागत,सम्मान पुष्पाभिनंदन के लिए हमारे माननीय ऑफिसर से अनुरोध करुंगी कि कृपया मंच पर आएंगे और हमारे आदरणीय सदस्यों को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करेंगे।
जब तक हृदय ना फेरे डाले वह गठबंधन व्यर्थ रहेगा
जब तक जले न दिल का दीपक सारा पूजन व्यर्थ रहेगा
चाहे जय जयकार मनाओ मालाओं से कण्ठ सजाओ
जब तक हृदय ना तिलक लगाए वह अभिनंदन व्यर्थ रहेगा
आदरणीय सदस्यों का जैसे-जैसे नाम अनाउंस हो, हम सभी तालियों के साथ उनका स्वागत करेंगे। जीवन के ऐसे सम्माननीय पल हमेशा के लिए मीठी यादें बन जाते हैं।
दिल से आदर सत्कार करेंगे
हृदय का अनंत विस्तार करेंगे
चलता रहेगा उत्सवों का ये कारवां
छोटी सी हमारी भेंट स्वीकार करेंगे
हमारे वरिष्ठ अधिकारी हमारे सभी सेवानिवृत्त सदस्यों को सम्मानित करते हुए।