सियासत की एक ऐसी रीत है
जनता की आस्था का प्रतीक है
ये है देश की सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि
जहाँ लोकतंत्र के लिए हर दिल में प्रीत है
दोस्तों आज देश की राजनीति (political) में जबरदस्त परिवर्तन हो रहे हैं। कारण यह है कि आज हमारे देश के युवा राजनीति में रुचि देने लगे हैं। युवाओं का सपना जागने लगा है कि हम भी देश के शासन में अपनी भागीदारी निभाएं। यही वजह है कि भारत की राजनीति का भविष्य सुनहरा है।
अगर आप राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको सबसे पहले सीखना होगा “मंच पर बोलना।”
मैंने देखा है कि अपने क्षेत्र में जबरदस्त रूतबा रखने वाले दरियादिल एवं अच्छा नेतृत्व करने वाले लोग भी पीछे रह जाते हैं क्योंकि उनको मंच पर बोलने लगता है। उन्हें कई बार ऐसा लगता है कि अगर मुझे दमदार तरीके से मंच पर बोलना आ जाए तो मैं इस क्षेत्र का mla या mp बन सकता हूं। मगर अफसोस कि ये लोग मंच के डर को समेटे समेटे ही समय बिता देते हैं।
अपने शब्दों की कीमत समझो
आपके शब्द आपके सरताज होते हैं
शब्दों को पिरोना सीख लिया जिसने
वही सियासत की बुलन्द आवाज होते हैं
दोस्तों अगर एक लीडर (political) बनने के आपके सपने में जान है तो आज और अभी जागो। नोटबुक, पेन उठाए और अपने राजनीतिक विचार लिखना शुरू करो। इसके बाद इन्हीं विचारों को आईने के सामने तेज आवाज में पूरा दम लगाकर अभ्यास करो। इसके लिए नियमित एक, दो घंटे निकालो। 7 दिन के बाद आपको खुद में अद्भुत बदलाव नजर आएगा।
इतना करने के बाद भी अगर आपको समस्या आए तो स्वामी जी यूट्यूब चैनल को फॉलो करें। और अगर आपको किसी राजनीतिक (political) भाषण की स्क्रिप्ट या कोर्स लेना हो तो दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। राजनितिक सभाओं में समय समय पर बोले जाने वाले भाषण
Speech for leader | Mla Speech | Mp Speech | Political Speech
चुनावी भाषण
जिंदगी को ओर भी जिंदा बनायेंगे
हम कलम से खून का रिश्ता निभाएंगे
ताज ओर मीनार किस काम के
सबसे पहले आदमी का घर बनायेंगे
सबसे पहले हमारी पार्टी और उसके दिग्गजों के सम्मान में आपके नारों की आवाज इतनी बुलंद होनी चाहिए । आपके जिंदाबाद के नारे में जोश और परिवर्तन का आभास होना चाहिए। आपकी आवाज की गूंज से स्पष्ट हो जाए कि पूरा भारत एक परिवर्तन की लहर चाहता है,एक स्वच्छ शासन चाहता है। ऐसी प्रचंड ऊर्जा और पुरजोर एहसास के साथ नारा लगाएंगे।
वी एन पार्टी जिंदाबाद
वी एन पार्टी जिंदाबाद
माननीय नवीन शर्मा जिंदाबाद
माननीय एसके लाल जिंदाबाद
ओढ़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी माननीय श्री…… का हमारे गांव परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन करते हैं स्वागत करते हैं। एक बार घनघोर तालियों के साथ हमारे लोकप्रिय नेता (political) का स्वागत करेंगे। इनके साथ आए विशिष्ट अतिथि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं।
हमारे प्रत्याशी श्री…… जी के स्वागत में पहुंचे गांव के आदरणीय बुजुर्गों, युवाओं एवं आसपास के गांव से आए हुए गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद करता हूं जो आप समय निकालकर यहां पहुंचे।
आज इस भारी जनसमूह को देखकर ऐसा आभास होता है कि प्रदेश की जनता ने सत्ता परिवर्तन करने की ठान ली है। साथियों उम्र के अनुसार मेरा अनुभव बहुत बड़ा नहीं है। लेकिन एक बात मैंने सीखी है कि जीवन एक संघर्ष है और इस संघर्ष से वही लोग पार होते हैं जो लोग विश्वास के साथ चलते हैं । सर उठा कर जीना जानते हैं।
इस बार विधानसभा चुनाव (political) में हमें मिलकर अपने प्रत्याशी को विजई बनाना है। मुझे विश्वास है कि आप अपने एक एक वोट से अपने पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाएंगे।
उसूलों पर आंच आए तो
टकराना जरूरी है
जिंदा हो अगर तो
जिंदा नजर आना जरूरी है
विधानसभा चुनावों तक हमें पूरी शक्ति लगाकर कार्य करना होगा। एक एक परिवार को जोड़कर पार्टी के जनाधार को मजबूत करना है। इसके लिए आप विश्वास दिलाइए की क्या आप तैयार हैं।
एक बार सभी मिलकर इस संकल्प के लिए जोरदार हामी भरेंगे। मैं जब आपको कहूं कि क्या आप तैयार है तो आपने पूरे विश्वास और बुलंद आवाज के साथ उत्तर देना है कि हम तैयार हैं।
क्या आप तैयार हैं अपना जी जान लगाने के लिए
हम तैयार हैं
क्या आप अपने पार्टी प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए तैयार हैं
हम तैयार हैं
क्या आप माननीय श्री…….को अपना नेता बनाने के लिए तैयार हैं
हम तैयार हैं।
धन्यवाद
अगर आप तैयार हैं तो हमारे आदरणीय प्रत्याशी श्री ….जी को विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने एक-एक वोट से आपकी सेवा का कर्ज चुकाएंगे। और भारी मतों से विजई बनाएंगे।
इन्हीं शब्दों के साथ एक बार फिर से मैं सभी पार्टी पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं और आई हुई जनता का गदगद हृदय से आभार प्रकट करता हूं जो आपने इस जनसभा को सफल बनाया।
धन्यवाद
Rajnitik bhashan | राजनीतिक भाषण | पार्टी कार्यालय उद्घाटन भाषण | कांग्रेस पार्टी भाषण
चुनावी भाषण समापन शब्दावली 🎤🎤
इसी के साथ में कहना चाहूंगा कि आओ हम मिलकर ऐसी जनकल्याणकारी शासन व्यवस्था स्थापित करें, ऐसा जनप्रतिनिधि चुनें।जिसमें जनसेवा, जनकल्याण की भावना हो। छोटे से छोटे कार्य के लिए भी एक परिवार के साथ कि जरूरत होती है।आज हमारा ये क्षेत्र ही हमारा परिवार है। हमें विश्वास है कि हमारे आपसी सहमति,सहयोग और तालमेल से आज हम अपने प्रत्याशी को विजयी घोषित करेंगे। एक सही जनप्रतिनिधि का चुनाव ही हमारे लिए वरदान साबित होता है,जिसमें कर्मठता, उत्साह हो।जनकल्याण की भावना और नेतृत्व के गुण हो।
इन्हीं शब्दों के साथ एक बार पुनः माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री …….. का तहदिल से धन्यवाद जो आपने अपना कीमती समय दिया। इसके साथ कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं पार्टी में निष्ठा रखने वाले समस्त युवाओं, माताओं बहनों, आदरणीय बुजुर्गों का आभार जो आपने मेरी बातों को सम्मान से सुना।
अपने वक्तव्य के समापन पर 2 नारों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं।
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद
धन्यवाद
चुनावी भाषण | चुनावी सभा भाषण | Election speech in Hindi
चुनाव जीत सम्मान समारोह
इस क्षेत्र की पहचान आपसे है
हमारी आन बान शान आपसे है
आपके कर्मों ने इस क्षेत्र की दशा बदली है
हमारे चेहरों पर मुस्कान आपसे है
सबसे पहले हमारी संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार विजयी सांसद महोदय श्री ……को हमारे क्षेत्र की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं। आज इस सम्मान समारोह में उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित माताओं-बहनों ,बुजुर्गों और नौजवानों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
इस विजय सम्मान समारोह को देख कर लगता है कि आज जनता में जागृति आ रही है। इसी जागृति का परिणाम है की हमारे सांसद महोदय श्री….जी दूसरी बार सांसद बने। यह हमारे लिए हमारे क्षेत्र के लिए देश के लिए गौरव की बात है।
जब एक जनप्रतिनिधि जनता द्वारा चुना जाता है पहले 5 वर्ष में जनता इस आधार पर फैसला करती है कि क्या हमारा जनप्रतिनिधि हमारी आकांक्षाओं को पूरा कर सकता है। हमारे दुख दर्द को समझ सकता है। और जब जनता अपने जनप्रतिनिधि पर एक सच्चे जनसेवक की मोहर लगा देती है ,तभी लोकतंत्र की पवित्रता का आभास होता है।
सत्ता स्कूल है,नैतिकता है,शिक्षित समाज होता है
सत्ता न्याय में सच्चाई,ईमान का ताज होता है
जनता की अंतरात्मा को सुन लिया जिसने
राष्ट्र की सर्वोच्च सत्ता पर उसी का राज होता है
आदरणीय सांसद महोदय ने हमारे क्षेत्र की प्रगति के लिए हमेशा बेहतर प्रयास किए हैं। हमें आगे भी आशा है कि आप इसी तरह से जनसेवा करते रहें और हम आपके मस्तक पर विजय तिलक लगाते रहेंगे। इस क्षेत्र का एक-एक घर परिवार आपके साथ है। आपकी जीत से हमारी बहुत बड़ी हिम्मत बंधी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इसी तरह से बनी रहे।
एक बार पुनः आपका यहां पधारने पर हृदय से आभार प्रकट करता हूं और आई हुई जनता जनार्दन, वरिष्ठ पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं, जो आपने आज इस सम्मान समारोह को सफल बनाया।
धन्यवाद
चुनावी सभा भाषण
🎤🎤🎤🎤🎤
बदलाव की नई क्रांति के साथ
बादशाहपुर को अब खास बनाएंगे
जन-जन का उत्साह बोल रहा है दोस्तो
भाई वर्धन यादव नया इतिहास बनाएंगे
सबसे पहले हरियाणा के सबसे लोकप्रिय युवा नेता बादशाहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदरणीय भाई वर्धन यादव एवं उनके साथ आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों का अपने गांव की ओर से स्वागत करता हूं।
भाई वर्धन यादव के स्वागत में पहुंचे हमारे गांव के आदरणीय बुजुर्गों, माता बहनों,नौजवान साथियों और बच्चों का धन्यवाद करता हूं।
उपस्थित सभी ग्राम वासियों से कहना चाहूंगा की हमारे प्रत्याशी भाई वर्धन यादव के नामांकन के समय जनता से प्यार मिला की उसी दिन यह स्पष्ट हो गया था कि बादशाहपुर के सीट पर कांग्रेस की बड़ी जीत होगी। इस जीत में हम भी मिलकर साथ दें और बादशाहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत को प्रचंड जीत बनाएं।
भाई वर्धन यादव को मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम पूर्ण रूप से आपके साथ हैं। हमें अपने क्षेत्र का विकास करना है। और यह विकास आपके साथ से ही संभव हो पाएगा। हमारे छोटे से आग्रह पर आप हमारे गांव में पधारे इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।
एक बार फिर से आपको इस चुनावी शंखनाद की हार्दिक शुभकामनाए।
धन्यवाद
Party speech | पार्टी कार्यालय उद्घाटन भाषण | पार्टी कार्यालय भाषण | election speech in Hindi
पार्टी कार्यालय उद्घाटन
हमारे खंड……में भाजपा कार्यालय उद्घाटन में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
आज की सभा में उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि …विधानसभा से महोदय श्री ……., हमारे प्रत्याशी श्री …….,भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री …….., पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री………, श्री …………. और पार्टी के समस्त आस्थावान कार्यकर्ताओं, युवाओं एवम बड़े बुजुर्गों का अभिवादन करता हूं।
सबसे पहले मैं भारतीय जनता पार्टी के युवाओं के लिए जोरदार तालियां चाहूंगा,जिन्होंने उत्तरप्रदेश एवम देश की स्वच्छ शासन व्यवस्था का जोरदार स्वागत किया है। आज सभा में आपकी इतनी बड़ी उपस्थिति देखकर पूर्ण रूप से स्पष्ट हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी लंबे समय तक शासन करेगी।
जनसेवा की नीति पर चलते हुए
भारतीय राजनिति में अपना वजूद है
आज देश के विकास को देख लगता है
भारतीय जनता पार्टी की बुनियाद मजबूत है।
प्रांतीय स्तर पर देखा जाए तो आज उत्तर प्रदेश की शासन व्यवस्था विश्व स्तर पर चर्चा बन चुकी है। वर्तमान शासन को और मजबूत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के मजबूत प्रत्याशी नगर निकाय चुनावी मैदान में हैं। वार्ड नं…. से हमारे बीजेपी के कार्यालय उद्घाटन में पहुंची समस्त भाई बंधुओ का एक बार पुनः स्वागत करते हैं। इस विजयी सभा का जोरदार तालियों से स्वागत करेंगें।
सभा का विधिवत आरंभ करने से पहले कार्यालय की रिबन काटी जाएगी।मां भारती और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों दिव्य पुरुष श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन होगा। इसके लिए माननीय मुख्य अतिथि महोदय ,जिला अध्यक्ष एवं,पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से निवेदन करूंगा कि वो कार्यालय का उद्घाटन करके दीप प्रज्वलन कर सभा को ज्योतिर्मय करें।
जैसे रौशनी होती है दीपक से
वैसा सबमें आप जोश भर दो
पावन किया दरबार को आपने
दीप जला आगाज़ कर दो
भारतीय जनता पार्टी का आधार हमारी सनातन संस्कृति है। हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम ऐसे दल से जुड़े हुए हैं जिसमें भारत की आत्मा बसती है। ऐसा राजनीतिक दल जो अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ गहराई से जुड़ा हो।उसी दल की सत्ता देश की रक्षा कर सकती है।