Painful Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी

दर्द भरी शायरी:


मेरे ग़म आपको मिले होते
तो आपने होश खो दिये होते
वो तो मैं ही हूं जो मुस्कुरा रहा हूं
आप होते तो रो दिए होते

 

हम वो इश्क है जो दिल बनकर धड़कते हैं
हम वो खुशबू हैं जो बाहों में महकते हैं
हमसे धोखा ना करना है दोस्त
हम वो दर्द है जो आंखों से टपकते हैं

जिंदगी की राह जैसी भी हो गुजर जाऊंगा
एक दिन मैं भी चुपके से मर जाऊंगा
आज रहता हूं दोस्तों के बीच खिलौना बनकर
कल आंसू बनकर आंखो से निकल जाऊंगा

क्यों हिज्र के शिकवे करता है
क्यों दर्द के रोने रोता है
अब इश्क किया है तो सब्र भी कर
इसमें तो यही कुछ होता है

वह साक़ी क्या जो मदहोश ना करदे
वो शराब क्या जो बेहोश ना करदे
यूँ तो बहुत शोर सुने हैं दिल के
पर वो दर्द क्या जो दिल को खामोश ना कर दे

यह भी पढ़ें

  1. दोस्ती पर खूबसूरत कहानी और शायरी
  2. Blessing Shayari | दुआ शायरी
  3. Life Shayari | जिंदगी शायरी
  4. Women’s Day Speech and Shayari | महिला दिवस मंच संचालन शायरी स्क्रिप्ट
  5. होली कैसे मनाएं | होली पर मंच संचालन शायरी
Share the Post

1 thought on “Painful Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी”

Leave a Comment