किसी भी आयोजन की सफलता में एक प्रभावी और सुव्यवस्थित मंच संचालन का बड़ा योगदान होता है। मंच संचालन न केवल कार्यक्रम के मूल उद्देश्य को दर्शकों तक पहुँचाने का माध्यम है, बल्कि यह पूरे आयोजन का आकर्षण और उसकी गति भी निर्धारित करता है। एक सफल मंच संचालन के लिए जरूरी है कि एंकर हर बात को सही ढंग से, सही समय पर और प्रभावशाली अंदाज़ में प्रस्तुत करे। एक प्रभावी स्क्रिप्ट, जिसमें आयोजन के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया हो, एंकर की भूमिका को और भी सशक्त बनाती है, जिससे दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव स्थापित होता है।
उद्घाटन की बात हो, अतिथियों का स्वागत हो या किसी विशेष संदेश का प्रस्तुतीकरण, हर चरण के लिए विशेष शैली और शब्दावली का उपयोग किया जाना चाहिए ताकि कार्यक्रम के दौरान दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से बना रहे। एक सुविचारित स्क्रिप्ट (script) से न केवल आयोजन का स्तर ऊंचा होता है, बल्कि दर्शकों पर भी एक गहरा प्रभाव पड़ता है।
समारोह में मुख्य अतिथि के आगमन से पूर्व मंच उद्घोषक की एंट्री
दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ ख़ास हो
अपने लिए तो जीते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो
सबसे पहले आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों एवम वरिष्ट सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में आज ये समारोह आयोजित हुआ है।आज के इस पावन दिन का एक बार सम्मान भरी तालियों से स्वागत करेंगे।
सफ़लता का एक कोई पंथ नहीं
विफलता की गोद में ही जीत है
हार कर भी जो नहीं हारा कभी
सफलता उसके हृदय का गीत है
सभी से निवेदन है कि सभा में अपना स्थान ग्रहण करे। जैसे ही आज की सभा के मुख्य अतिथि इफको के सीईओ एवम एमडी श्री डॉ यूएस अवस्थी जी हैं। जैसे आदरणीय एमडी सर हमारे बीच पहुंचेंगे मां शारदा, सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम को विधिवत रूप से आरंभ करेंगे।
आओ आज मुश्किलों को हराते हैं
चलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं
आज हमें एकत्रित होने का सुअवसर मिला है। कहते हैं कि अगर चेहरे पर मुस्कान रहे,दिल में खुशी रहे तो मुश्किलें हार जाती है।बहुत अच्छा लगेगा कि सभी सभा सदस्यों के चेहरों पर हल्की सी स्माइल हो ताकि कार्यक्रम में उमंग, ऊर्जा बनी रहे।
बाहर जाकर सेल्फ़ी लेना मज़बूरी हो गया
ख़ुश दिखना ख़ुश रहने से ज़रूरी हो गया
आज मोबाइल इंटरनेट सोशल मीडिया पर दिखावा खूब चलता है। फ़ोटो,सेल्फ़ी में तो हमारा चेहरा खुश दिखता है।लेकिन अंदर से खुशी नहीं है प्रसन्न रहना मुश्किल सा हो गया है।आज हम लोग यहां पर मिलकर खुशियां बटोरेंगे।सभी एक बार मुस्कुरा देंगे और आपकी इस प्रसन्नता के साथ हम लोग इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
अतिथि आगमन
फितरत बन चुकी है दिल ए बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई आपके इंतजार की
इसी बीच इफको के सीईओ एवम एमडी माननीय श्री उदय सिंह अवस्थी का कार्यक्रम में पहुंचने पर दिल से स्वागत करते हैं। माननीय श्री…. जी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। प्रेरक व्यक्तित्व के धनी श्री……. का इस समारोह में पहुंचने पर एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
श्री यू एस अवस्थी जी का इफको कर्मचारी संघ की ओर से हार्दिक स्वागत सत्कार करते हैं। इनके साथ आए विशिष्ट अतिथि श्री …….जी, श्री……, श्री……….. एवम निदेशक श्री……..जी का अभिवादन करते हैं आज का दिन अनूठी अनुभूति से भरा है।आपसी सहयोग और प्रेम की ऊर्जा से लबालब भरे अतिथियों की जीवंत उपस्थिति कार्यक्रम को शोभवान करेगी।
नीचे अवनी ऊपर अंबर
बीच धरा के पवन हिलोरे खाती
सप्तधारा के शांत करों से
सौंधी गंध ये आती
पुष्पगंध में बसा हुआ है
आज यहां पर प्रांगण
अभिनंदन स्वीकार करें
स्वीकार करें अभिनंदन
खुशी के क्षणों के बीच आदरणीय श्री…… एवं साथ आए अतिथियों का यहां पहुंचने पर अभिवादन करते हैं।एक बार हम तालियों की पुष्प वर्षा करेंगे। माननीय अतिथि महोदय श्री …….. का स्वागत सत्कार करते हैं। आपने यहां पधारकर हमारे जीवन के पलों को पावन किया है। हमारे इस शुभ कार्य, मिशन को गति प्रदान की है।
दीप प्रज्वलन
सबसे पहले मैं माननीय मुख्य अतिथि श्री……एवम विशिष्ट अतिथि श्री…..और माननीय प्रतिष्ठित विभूतियों से सादर अनुरोध करुंगी की वो मंच पर आएं और गजानंद भगवान ,मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके इस भव्य समारोह को ज्योतिर्मय करें।
जैसे रोशनी होती है दीपक से
वैसा सब में आप जोश भर दो
पावन किया दरबार को आपने
दीप जलाकर आगाज़ कर दो
हम सभी उस अलौकिक शक्ति, अदृश्य शक्ति को याद करें और धन्यवाद करें,कि हमें यह सुंदर जीवन मिला है। गणराज, मां सरस्वती सभी को बुद्धि वैभव प्रदान करें। मां सरस्वती सब के मन में विवेक की उत्पत्ति करे। इसी आशीर्वाद के साथ के कार्यक्रम की मंगल कामना करते हैं दीप प्रज्वलन के साथ ही हम ईश्वर स्तुति प्रार्थना करेंगे। 2 मिनट के लिए सभी अपने अपने स्थान पर खड़े होंगे। उस परम सत्ता स्मरण करते हुए धन्यवाद करेंगे। परमपिता परमात्मा और इस सृष्टि के कृतज्ञता प्रकट करेंगे जो हमें ये जीवन दिया। अपने माता पिता पर हृदय से श्रद्धा की पुष्प वर्षा करें जो हमें ये सुंदर और स्वस्थ शरीर दिया। अभी मैं निवेदन करूंगी की सभी माननीय अतिथि मंच पर अपना स्थान ग्रहण करें।
अतिथि स्वागत सत्कार
अतिथि स्वागत,सत्कार हमारी संस्कृति है। भारतीय संस्कृति को संजोते हुए हमारे आदरणीय अतिथियों के पुष्पाभिनंदन के लिए हमारे संघ के अध्यक्ष श्री …… जी से आग्रह करूंगी।
जब तक हृदय ना फेरे डाले वह गठबंधन व्यर्थ रहेगा
जब तक जले न दिल का दीपक सारा पूजन व्यर्थ रहेगा
चाहे जय जयकार मनाओ मालाओं से कण्ठ सजाओ
जब तक हृदय ना तिलक लगाए वह अभिनंदन व्यर्थ रहेगा
सबसे पहले मुख्य अतिथि महोदय इफको के सीईओ एवम एमडी माननीय श्री को (पुष्पगुच्छ देकर) माल्यार्पण, अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत करेंगे एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
अभिवादन, अभिनन्दन, सत्कार की इसी कड़ी के चलते हमारे अध्यक्ष महोदय ,विशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री ……. को माल्यार्पण करके स्वागत करेंगे। अभी मैं हमारे आदरणीय अतिथि श्री…….से आग्रह करूंगी कि वो मंच पर आएं और खुशी और समृद्धि के प्रतीक पुष्प स्वीकार करें। …….. के माल्यार्पण अभिनंदन के लिए श्री …..जी को आमंत्रित करूंगा।
सजती रहे खुशियों की महफिल
हर खुशी इतनी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहे हैं
कि हर खुशी आपकी दीवानी रहे
इस शुभ अवसर पर कहना चाहूंगी कि हमारा जीवन खिला हुआ फूल है। जीवन की खिलखिलाहट को हम एहसास करें। उमंग और आशा के प्रतीक पुष्पों से अभिनंदन करेंगें श्री ……का
अध्यक्ष स्वागत सम्बोधन
किसी भी कम्पनी, प्रतिष्ठान,संस्था, संघ की सफलता के पीछे एक बेहतर प्रबंधन और विवेक की जरुरत होती है। अभी मैं ऐसे ही व्यक्तित्व को मंच पर आमंत्रित कर रही हूं।जिन्होंने हमारे संघ के अध्यक्ष पद की गरिमा से निभाया हैं। आज का ये समारोह इन्हीं के मार्गदर्शन का परिणाम है। आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगी इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री …… जो आएं और आए हुए अतिथियों का वैलकम करें।
स्वागत सम्बोधन
स्वागत सम्बोधन समाप्त
…… जी ने बहुत ही सुंदर विचार व्यक्त किए। खुशी होती है जब हम एक दूसरे को हृदय से सम्मान देते हैं। माननीय एमडी सर को अवगत करवाना चाहुंगी की हमारे अध्यक्ष महोदय आपसी सहयोग, सहमति से चलने वाले इन्सान हैं। जो हमेशा सबके हित में निर्णय लेते हैं।
एमडी सर के लिए सम्मानसूचक बातें
जो जीवन भर अंधियारों से लड़ते हैं
दुनिया उनके चरणों में दीप जलाती है
फूलों जैसी झड़ने की जिनकी तैयारी है
खुशबू उनके माथे पर तिलक लगाती है
आज हमारे बीच में एक ऐसी शख्सियत मौजूद है जो हमारे एचडी और सीईओ तो हैं ही। इससे भी ज्यादा वो हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। जिन्होंने जीवन जीने की कला सीखी है। संघर्ष और विपरीत परिस्थितियों को सहजता से पार करते हुए इन्होंने इतना बड़ा पद हासिल किया है। किसी ने सच कहा है
जिनके अपने वजूद होते हैं
वो बिना पद के भी मजबूत होते हैं
आदरणीय एमडी सर श्री यूएस अवस्थी जी के जीवन पर “द जॉय ऑफ क्राइसिस” और “संघर्ष का सुख” दो पुस्तकों का विमोचन भी हुआ है।इन पुस्तकों में एक सामान्य शुरुआत से लेकर विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था के शीर्ष तक पहुंचने के एम डी डॉ. यूएस अवस्थी के संघर्ष और कामयाबी की गाथा है। हमारी कंपनी के शीर्ष पद पर आसीन होकर इनका एक प्रेरक व्यक्तित्व का होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।