Motivational Shayari in Hindi, Hindi Motivational Quotes, मोटिवेशनल शायरी

मोटिवेशनल शायरी

कार्यक्रम के बीच में कुछ उम्दा, जबरदस्त, प्रेरक प्रस्तुतियों पर ये प्रेरक शायरी याद करें और बोलने का अभ्यास करें

सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है

रोशनी मुकद्दर में हो तो अँधेरे लौट ही जाते हैं
हौंसले बुलन्द हो तो रास्ते फिर खुल ही जाते हैं

ना चिड़िया को कमाई है ना क़ारोबार कोई
मगर वो हौंसले से आबुदाना ढूंढ लेती है
उठाती है जो ख़तरा हर कदम डूब जाने का
वह कश्ती समुद्र का किनारा ढूंढ लेती है

फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली ये ज़िन्दगी
ख़ुद हँसो औरों को भी हँसाते रहो

ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है
कौन सी चीज़ मुहब्बत से बड़ी होती है

तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर

हर दीन दुखी मन में उमंग तुम्हे भरनी है
हर आशाहीन हृदय में तरंग तुम्हे भरनी है
महाभारत हर युग की अटल कहानी है
बनके अर्जुन सच्चाई की जंग तुम्हे लड़नी है

मन की उमंगों को पँख लगाकर खुले आकाश में उड़ना चाहता हूँ
लहरों की करके सवारी साहिल को अपना बनाना चाहता हुँ
ऐ ख़ुदा हिम्मत दे मुझे इतना आसान नहीं मेरा सफ़र
क्योंकि में पत्थर को मोम और मोम को पत्थर बनाना चाहता हूँ

पिलाने से पहले बता दो जरा सा
बड़ी तड़फ होती है पीने से पहले

गिराता बहुत है उठाने से पहले

खुद को कमजोर समझके यूं नाकाम न कर
जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर
अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे
आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर

जब असफलता की चोट लगे गहरी,
तो सारा साहस बटोरकर, मुस्कुराहट ला सकते हो।
हारे हुए मन को जीने का साहस दिलाकर,
जीन की एक वजह से मिला सकते हो

हैं अंधेरे बहुत तुम सितारा बनों
डूबतों के लिए तुम किनारा बनो
इस ज़माने में है बेसहारा बहुत
तुम सहारा ना लो बस सहारा बनो

आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ के कुछ नहीं हैं मंजिलें
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो

यहां जीवन जीकर सभी को मरना है,
दो वक्त की रोटी से अपना पेट भरना है।
फिर तकलीफों से क्यों डरता है दोस्त,
भला निराश होकर भी क्या करना है।

हौंसला कम न होगा, तेरा तूफानों के सामने,
मेहनत को इबादत में बदल कर तो देख,
ख़ुद-ब-ख़ुद हल होगी जिन्दगी की मुश्किलें
बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख…

इस दुनिया में कष्ट से कोई नहीं अछूता है,
किसी न किसी दुख से भरी गागर है।
हंसकर सहो तो कड़वी बूंदों के कुछ घूंट हैं,
रोकर सहो तो दुखों का विशाल सागर है।

कांटो में रहकर भी फूलों की तरह महकना सीखो
कीचड़ में रहकर भी दोस्तों कमल की तरह खेलों
जो परिस्थितियों से घबरा जाए वो लौह पुरुष हो नहीं सकता
राख में रहकर भी अंगारों की तरह दहकना सीखो

रात इधर ढलती है तो दिन उधर निकलता है
कोई यहां रुकता है तो कोई वहां चलता है
एक द्वार बंद हुआ नहीं के दूसरा द्वार खुल ही जाता है
दीप और पतंगे में फर्क बस इतना है
एक जलकर बुझता है एक बुझकर जलता है

किस काम का वह हुनर
जिससे जीने का अंदाज ना आए
नकली है वो अल्फ़ाज़
जो बुलंदियों की परवाज ना सिखाए

अमन चैन का जहां बसाए
आओ हम नवफूल खिलाएं
सच्चाई के पथ पर चलकर
इस जीवन को सफल बनाएं

बेवज़ह दिल को ना भारी रखिये
ज़िन्दगी जंग है जंग को जारी रखिये
कितने दिन जियेंगे इसकी ना फ़िक्र कीजे
आज कैसे जियें बस इसकी शुमारी रखिये

हकीकत में बदलने से है कब इंकार सपनों का
मगर इसके लिए खुद को जगाना भी जरूरी है
किताब ए जिंदगी ने पाठ ये हमको पढ़ाया है
बनाने के लिए खुद को मिटाना भी जरूरी है

मांझी तेरी कश्ती के तलबदार बहुत है
कुछ इस तरफ़ तो कुछ उस पार बहुत हैं
जिस शहर में खोली है तूने शीशे की दुकान
उस शहर में पत्थर के खरीददार बहुत हैं

डर मुझे भी लगा फ़ासला देखकर,
पर में बढ़ता गया रास्ता देखकर.
ख़ुद ब ख़ुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर.

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

 

तु मानता है तुँ जीत नहीं सकता
पर यूँ हार के बैठना तुझे कामजोर बना देगा
एक बार मैदान में आने की हिम्मत तो कर
तेरा पहला हौंसला तुझमें जीतने का जुनून जगा देगा

ज़िन्दगी तन्हा सफ़र की रात है
अपने अपने हौंसले की बात है

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो

चलता रहूंगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंज़िल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा

अपने जेहन की ताकत से रूबरू होकर तो देखो
नियामत बेशुमार दिखेंगी
कीमत अपनी बाजार में
बिन मांगे बहुत महंगी लगेगी

नेक नियत इंसान को चलना सिखाती है
हर परिस्थिति में ढलना सिखाती है लोग
कहते हैं काम में मन नहीं लगता
नेक नियत ही श्रम की अग्नि में जलना सिखाती है

डूबकर भी हम उभरना जानते है गिरकर भी संभलना जानते हैं
रोशनी है इसलिए अब तक चिरागों में
हम हवा का रुख बदलना जानते हैं

उन्हें मंजिल नहीं मिलती
जो किस्मत के सहारे हैं
वह जिंदगी मौत है
जो हिम्मत के हारे हैं

कुछ करके दिखा इस दुनिया में काम बहुत है
इस दुनिया में जीतने के मुकाम बहुत है
सिकंदर वही है जो जीत के दिखा दे
वरना कोशिश करने वाले इंसान बहुत हैं

समर्पण बिना प्यार नहीं मिलता
बैठे रहने से संसार नहीं चलता
कामयाबी के लिए कुछ तो करना होगा
आवाज दिए बिना द्वार नहीं खुलता

हर पल में जीना सीख ले
जिंदगी आसान हो जाएगी
विश्वास भरी एक आवाज तो दे
कायनात तुझ पर कुर्बान हो जाएगी

माना कि जीवन मुश्किलों भरा संघर्ष है
मगर पुरुषार्थ करने वालों ने कब माना है
मुश्किलों को सफलता की सीढ़ी बना लेता है वो
कठोर परिश्रम से जिसने स्वयं को जाना है

जिंदगी में जिसके दुआएं ना हो
इस दुनिया में वो यतीम होता है
यकीन उसी पर करते हैं लोग
जिसे खुद पर यकीन होता है

ख़ुद को जगाने का जज्बा ना हो जिसमें
खुदा की नियामतें भी उसे जगा नहीं सकती
खुद की ही नजरों में उठ गई जो शख्सियत
दुनिया की कोई ताकत उसे गिरा नहीं सकती

खुद ही खुद से वादा करें
हर दिन एक नेक इरादा करें
हर मुश्किल हार जाए तेरे आगे
खुदी को बुलंद इतना ज्यादा करें

संसार के महान यज्ञों को साकार करता है
विषम परिस्थितियों को स्वीकार करता है
लाख गिरके उठना सीख लिया जिसने
वही बड़ी सफलताओं के इतिहास लिखता है

खुद ही खुद से वादा करने की कर कोशिश
ये कोशिश तुझे दिक्कतों से आजाद कर देगी
बस एक बार करके तो देख ख़ुद से नेक इरादा
कायनात तुझे हर तरफ से आबाद कर देगी

उसूलों पर आंच आए तो
टकराना जरूरी है
जिंदा हो अगर तो
जिंदा नजर आना जरूरी

जिंदगी हमेशा से ही
हादसों का सिलसिला है
अब वो सही है या गलत
वो अपना-अपना देखने का नजरिया है

इंसान को अपने पेशे से मोहब्बत हो जाए
तो मोहब्बत गुल खिलाती है
जो लोग समझते हैं अपने काम को बोझ
यह जिंदगी उसे पूरी उम्र रुलाती है

हर हाल में सूरज अपना है इक रोज ये दावा कर लेंगे
हम अहले जुनू जब चलेंगे दुनियां में उजाला कर देंगे
कश्ती को बचाना आता है बात अपनी दूजी है
तूफान पलटकर रख देगा जिस रोज़ इशारा कर देंगे

यूं ही नहीं खड़े होते ये बुलंदियों की महल
जीवन का एक हिस्सा दांव पर लगाना पड़ता है
करोड़ों लगाने से कभी कारोबार नहीं चलते
यहां हर इंसान के दिल में विश्वास जगाना पड़ता है

वक्त शायरी

है समय नदी की धार
इसमें सब बह जाया करते हैं
पर कुछ एक लोग आप जैसे होते हैं
जो अपना एक इतिहास बनाया करते हैं

कुछ लोग वक्त के सांचों में ढल जाते हैं
कुछ लोग वक्त के सांचे बदल जाते हैं
माना कि वक्त माफ नहीं करता किसी को
पर क्या कर लोगे उनका जो वक्त से आगे निकल जाते हैं

जो वक्त के साथ नहीं चलता
वो हाथ मलता है
तेज तो चलता हूं
पर वक्त मुझसे भी तेज चलता है

मगरुर सुबह को वो शाम भी कर देता है
शौहरतें छीन के गुमनाम भी कर देता है
वक्त से आंखें मिलाने की हिमाकत ना करो
वक्त इंसान को नीलाम भी कर देता है

किसी खेल उत्सव प्रतियोगिता या पारितोषिक कार्यक्रम में बोलने की  जीत हार  दमदार शायरी

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।

हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो..
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो

ना जीतना ज़रूरी है ना हारना ज़रूरी है
जिंदगी एक खेल है बस खेलना ज़रूरी है

खुद से जीतने की जिद है
मुझे, खुद को ही हराना है…
मै भीङ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर एक ज़माना है

ज़माने ने की ग़ैरत तो ख़ुद से प्रीत हुई है
ग़मो को गले लगाकर ही ये ज़िन्दगी संगीत हुई है 
तेरी जीत में अकेला तूँ ही नहीं हिस्सेदार
मैं हारा हुँ तो तेरी जीत हुई है

यह भी पढ़ें

  1. The Importnace of Public Speaking | पब्लिक स्पीकिंग कि आज के दौर में आवश्यकता
  2. अपने आप को देखे आप कैसे वक्ता है
  3. 20+ Welcome Shayari in Hindi for Anchoring | अतिथिस्वागत शायरी | मेहमान स्वागत शायरी
  4. Children Day Speech in Hindi for Students | बाल दिवस(14 Nov) प्रोग्राम के लिए स्पीच और शायरी स्क्रिप्ट
  5. Amazing Speech for School Morning Assembly in Hindi | स्कूल, कॉलेज के लिए स्पीच स्क्रिप्ट

 

 

 

5 thoughts on “Motivational Shayari in Hindi, Hindi Motivational Quotes, मोटिवेशनल शायरी”

  1. थैंक्यू बहुत अच्छी है आपकी शायरी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.