Learn Politics speech | राजनीतिक भाषण कैसे सीखें | शुरुआत कैसे करें

Share the Post

सबसे पहले राजनिति (Politics) में रुचि रखने वाले भाई बहनों का स्वागत करता हुं। दोस्तो 21वीं सदी में भारत की राजनीति में जबरदस्त सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं। इस परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण है जागरूकता और शिक्षा।

आज देश के युवा राजनीतिक में पूरे उत्साह से सक्रिय हैं। एक समय ऐसा था जब नौजवानों को राजनीतिक दल अपना पिछलग्गू बनाकर युवाशक्ति का दुरुपयोग करते थे। देश की पढ़ी-लिखी जनता सत्ता, लीडरशिप में अपने हाथ आजमा रही है।

आज समय है दोस्तों राजनीति (Politics) में आगे आने का। इसके लिए ज्यादा जरूरी है आपका सामाजिक रूतबा। आपकी सकारात्मक ऊर्जा, ज्ञान, समाज कल्याण की भावना,उत्साह और चरित्र जैसे गुण समाज में आपका वजूद बनाते हैं।

राजनीति (Politics) में सामाजिक वजूद और रुतबे के साथ मंच पर प्रभावशाली बोलने की कला अति आवश्यक है। मैंने देखा है कि समाज के कुछ प्रभावशाली लोग, अच्छा चरित्र, राजनीतिक ज्ञान, राजनीतिक विश्लेषण और समाज सेवा में बेहतर होने के बावजूद भी राजनीति में आगे नहीं आ पाते। हालांकि राजनीति में उनकी रूचि भी होती है। केवल मंच पर बोलने के डर की वजह से ही अच्छे लीडर नहीं बन पाते।

इसलिए दोस्तों मैं आपको कहना चाहता हूं कि राजनीति (Politics) भी अनिश्चितताओं का खेल है। अगर आप भीड़ में प्रभावशाली ढंग से बोल सकते हैं तो बेशक आप आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है,आपके शब्द आपको सत्ता के उच्च पद पर आसीन कर सकते हैं।

राजनीति के लिए भाषण कला सबसे अनिवार्य गुण माना जाता है।भारतीय राजनीति में वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान, लालू प्रसाद यादव जैसे नेता अपने बोलने की कला के वजह से आज देश के शीर्ष नेता माने जाते हैं।

किसी गैर को पलभर में अपना बना सकता है
अल्फाजों का हुनर तुझे नाकामी से बचा सकता है
अपनी वाणी को दुनियां में फैलाओ तो सही
तेरा एक शब्द किसी का नसीब जगा सकता है

जब आपके शब्दों में किसी का भाग्य जगाने की ताकत आ जाए तो आप दुनिया बदल सकते हैं, ये केवल मेरा अनुभव या विचार नहीं है। दुनिया के महान प्रेरकों ,नेताओं ,वक्ताओं की जीवनी पढ़ कर देंखें तो विश्वास होगा कि आपके शब्द दुनियां बदल सकते हैं।

अगर आप राजनीति (Politics) में रुचि रखते हैं तो आप सबसे पहले वह कला सीखिए, जिसमें आपको पैसे की बजाय मेहनत की जरूरत है। मंच पर बोलना भी ऐसी ही काला है। आप अपने बोलने का स्टाइल एक लीडर की तरह बनाइए।

ऐसा करना बहुत आसान है। आपके पास अगर कोई व्यक्तिगत कमरा या एकांत स्थान है तो आप अकेले बोलने का अभ्यास कीजिए। जो भी आपके विचार हैं आप उन्हें बोलना शुरू कीजिए। ऐसा मत सोचिए कि आपके विचार सही या अच्छे नहीं हैं या सिस्टम में नहीं है। आपको बस बोलते जाना है।

Political speech | politics speaking course

राजनीतिक मंच पर बोलना क्यों जरूरी है

जब से मैंने पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनर के रूप में काम करना शुरू किया है, मुझे भाषण, मोटिवेशन बोलने की शैली व मंच पर बोलने से जुड़ी हुई अन्य बातों का काफी अनुभव हुआ है।

मंच पर बोलने की कला को गहराई से अंदर झांक कर देखा तो वास्तव तो ज्ञान हुआ की प्रभावकारी तरीके से बोलना कैसे होता है। लोग मंच पर बोल भी लेते हैं मगर प्रभावशाली तरीका नहीं अपना पाते।

मेरा कुछ अनुभव है जो मैं आपके साथ सांझा करूंगा ।आपने बेशक प्रेरक वक्ता बनना हो, मंच संचालक बनना हो चाहे राजनेता बनना हो ।आधारभूत रूप से इन सभी में आपको शब्दावली,प्रखर वाणी,शब्द चुनाव,शब्द उच्चारण और प्रबल भाव की आवश्यकता रहती है और इन आधारभूत योग्यताओं को हम अपनी मेहनत और लगन से ही बना सकते हैं।

राजनीति (Politics) का अर्थ है राज करने की नीति,सियासत (Politics) करने के उसूल। जहां तक एक प्रशिक्षक और भारत का नागरिक होने के नाते मैंने देखा है।मैंने ये एहसास किया है की राज करने की पहली नीति है जनता के दिलों पर राज करना।

राजनीति चाहते हो तो दिलों पर राज करना सीखो
हो चुकी जो जर्जर आवाज उसमें साज भरना सीखो

जनता के दिलों पर राज करने की नीति ही देश में व्यवस्था कायम कर पाती है। जन धर्म और जनकल्याण के कार्यों से जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पाती है।

इस हिसाब से देखा जाए तो राजनीति एक अच्छा विषय है। राजनीति एक सुंदर लक्ष्य है। राजनीति में हुनर आजमाने वाले लोग अपनी अच्छी नीतियों से जनता का भला करते हैं जो हर राष्ट्र के लिए जरूरी है।

अगर आपने भी एक राजनेता बनने का सपना लिया है तो इसके लिए आपको बधाई देता हूं । जन कल्याण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है सियासत में भागीदारी होना।

सत्ता में भागीदारी होगी तभी जनता की भलाई के लिए बेहतर कार्य किए जा सकते हैं राजनेता बनने के लिए प्रसिद्धि और लोकप्रियता जरूरी होती है।

कुछ लोगों को केवल प्रसिद्धि विरासत से या अपने व्यापार कारोबार खेल लिया अन्य सामाजिक गतिविधियों से मिल जाती है।

मगर राजनीति के लिए लोकप्रियता अहम है ।लोगों में आपकी पहचान होगी तभी आप पर पार्टी के मुख्य लोगों की या आम जनता की नजर पड़ेगी। मंच पर बोलने की बेहतर कला आपकी पहचान बढ़ा देती है। केवल अपनी प्रभावकारी वाणी से आप लोकप्रिय हो जाते हैं।

आपकी प्रखर वाणी, शब्दों में दम और जनकल्याण की भावना आपको लोगों के हृदय में स्थान देती है।आप अपने दमदार शब्दों से वाक शैली से अल्प समय में अपनी पहचान बना लेते हैं।

आज सोशल मीडिया ऐसा विकल्प है जिसमें आप की लोकप्रियता अल्प समय में कई गुना बढ़ती है।प्रत्यक्ष रूप से पार्टी के शीर्ष नेताओं की नजरों में आप आ जाते हो।आपकी लोकप्रियता और आपके विश्वास की बदौलत आप को प्रत्याशी घोषित कर दिया जाता है।

आप इस पुस्तक को आगे पढ़ने से पहले कल्पना में अपने आप को जनप्रतिनिधि नेता के रूप में देखते हुए मेहनत कीजिए।

परिश्रम के साथ सपने पूरे होते हैं। आपका यह लक्ष्य पूरा हो इसी दुआ से मैं आपको क्रमानुसार राजनेता के भाषण के लिए कुछ युक्तियां बताऊंगा।

सबसे पहले आप मंच पर आइए। इस मंच के लिए आपको कहीं नहीं जाना । यह आपके घर में आपका एक कमरा है। जहां आपने अकेले हो सके तो आईने के सामने प्रैक्टिस करनी है

राजनीतिक (Politics) वक्ता के तौर पर आपके लिए हर भाषण उपयोगी है।कुछ भाषण में आपको देता हूं ।आप इन भाषण की बोल बोलकर प्रैक्टिस करें।

राजनीति व्यक्ति के सामाजिक जीवन के इर्द-गिर्द ही घूमती है ।नागरिक की सुरक्षा, बहन बेटियों की रक्षा ,शिक्षा ,समान कानून व्यवस्था इससे जुड़े हुए हर विषय पर आप बोलने का अभ्यास करें।

एक प्रत्याशी या जनप्रतिनिधि के रूप में आपका साक्षात्कार

सबसे पहले आप पत्रकारों का धन्यवाद करता हूं और आपने बहुत ही अच्छा प्रश्न किया है।

क्योंकि किसी भी कार्य को करने के पीछे कोई न कोई कारण होता है ।
और कारण अगर मन में होगा तभी हम उस काम के विजन को पूरा कर पाते हैं।

मुझे लगता है कि देश की शासन व्यवस्था में हर नागरिक कि किसी न किसी रूप में भागीदारी होनी चाहिए।

देश का एक युवा नागरिक होने के नाते मुझे लगता है कि शासन में भागीदारी से ही हम लोग हैं जन धर्म और जनकल्याण के कार्यों को बेहतर अंजाम दे सकते हैं।

अगर हम आर्थिक रूप से संपन्न है और सामाजिक कल्याण के कार्य करना चाहते हैं तो भी कहीं ना कहीं राजनीतिक सहारे की जरूरत होती है।

यही कारण है मेरा राजनीति में आने का और राजनीतिक पार्टी कांग्रेस से हमारा पुश्तैनी जुड़ाव रहा है।इसलिए मैं इस राजनीतिक दल के साथ मिलकर काम कर रहा हूँ।

How to start your speech | how to become a leader

राजनीतिक भाषण की शुरुआत ऐसे करें

सबसे पहले दिन आप इस तरह से शुरू कर सकते हैं। आगे लिखे हुए इन शब्दों को आप जोर-जोर से बोलिए। जितना जोर से बोलेंगे आपकी आवाज में निखार आएगा और आप में आत्मविश्वास पैदा होगा। आपको यह बचकाना लग सकता है।मगर अगर आपको लीडर बनना है तो आपको यह बचपन करना ही होगा। आगे लिखे एक दो छोटे-छोटे भाषण और ये शब्द आप जोर-जोर से बोलिए। इन शब्दों के साथ अगर आप खुद कुछ और शब्द जोड़ पाएं तो बहुत बेहतर होगा।

भाषण की शुरुआत

वन्दे मातरम
वन्दे मातरम
वन्दे मातरम

भारत माता की जय
भारत माता की जय
भारत माता की जय

सबसे पहले मैं आपसे पूछना चाहती हूं
क्या आप बदलाव चाहते हैं
हां या ना

क्या आप बदलाव चाहते हैं
हां या ना

पूरी आवाज़ से सभी मिलकर बताइए
क्या आप बदलाव चाहते हैं
हां या ना

सभा में उपस्थित पिता तुल्य बुजुर्गों,, माताओं बहनों,नौजवानों और सभी ग्रामवासियों का स्वागत करता हुं।

मेरे लिए ये गर्व की बात है की इस बार आपके आशीर्वाद से मुझे …. विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला है।

आज जरुरी है कि आप इस मौके का स्वागत करें और एक होकर ….. विधानसभा सीट पर …. के लिए वोट करें। जीवन में मैंने एक बात सीखी है कि जीवन एक संघर्ष है और इस संघर्ष से वही लोग पार होते हैं जो लोग विश्वास के साथ चलते हैं । सर उठा कर जीना जानते हैं।

जीवन की कुछ लड़ाइयां हमें मिलकर लड़नी होती है ।एक, दो, चार व्यक्ति आगे चलते हैं और देखते ही देखते एक बड़ा समूह बन जाता है।

केंद्र में भाजपा सरकार ने आज जनता में विश्वास कायम किया है। राजस्थान में भाजपा का जनाधार बढ़ा है। राजस्थान प्रांत में कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया है। आज लोग बदलाव चाहते हैं। यह बदलाव हम मिलकर करेंगें।

आप पूरे विश्वास से एक होकर मेरा साथ दें। मैं आपको विश्वास दिलाती हुं की आपसे किया गया एक एक वादा पूरा होगा। इन्हीं शब्दों के साथ मैं आशा करती हुं कि आप अपने एक एक वोट से अपनी प्रत्याशि को जीत दिलाएंगे।

धन्यवाद

Rajnitik bhashan

कार्यक्रम में उपस्थित माताओं बहनों, नौजवानों, पिता समान बड़े बुजुर्गों और प्यारे बच्चों का स्वागत करती हुं।

आज की सभा देखकर मुझे ऐसा लगता है कि यहां हर व्यक्ति बदलाव चाहता है। मैं विशेष रूप से युवा पीढ़ी को एक दो बातें कहूंगी की देश को आज आपकी जरूरत है। नौजवान ही देश का विकास है। युवा पीढ़ी ही देश चलाती है।

आपका साथ और विश्वास हमें जीत दिलाएगा। ये क्षेत्र मेरा परिवार है। इस परिवार के आशीर्वाद से मुझे अवसर मिला है। आपके पूरे साथ से इस बार ….विधानसभा सीट हमारी होगी। हम इसके लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं । सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से हर वोटर हमारे साथ है।

माताओं बहनों का भी विशेष योगदान है। बस एक ही बात कहूंगी की किसी की बातों में ना आकर कमल का बटन दबाना है। ये जीत मेरी नहीं आप सभी की जीत होगी।

आप मुझे पूर्ण विश्वास दिलाएं की आप मेरे साथ हैं।
क्या आप मेरे साथ हैं
क्या आप बदलाव चाहते हैं

धन्यवाद

राजनीतिक भाषण | राजनीतिक की कला | भाषण कला

सबसे पहले सभा में उपस्थित आदरणीय सांसद श्री ….. जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हुं। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इस सभा में शामिल होने का अवसर मिला।

मैं यही कहना चाहता हूं की हम मिलकर काम करें। मिलकर चलेंगे तो जनता में पार्टी का विश्वास मज़बूत होगा। हमारे पास 8,9 महीने का समय बचा है। हम मिलकर एक एक व्यक्ति को जोड़ने का काम करें।

मंजिल कितनी भी दूर हो, हिम्मत हो तो हर काम हो सकता है। आज हमें मिलकर चलना होगा।

इस बार पूरा विश्वास है की इस बार हमारे प्रांत में ….. की सरकार ही बनेगी।
इसी के साथ एक बार फिर से आपका स्वागत करता हुं और आभार प्रकट करता हुं।

धन्यवाद

Political Hindi Speech

सबसे पहले इस चुनावी सभा में उपस्थित सभी नौजवानों, नारी शक्ति, बड़े बुजुर्गों को सादर प्रणाम करती हुं।

……विधानसभा सीट से इस बार मुझे …..पार्टी की तरफ से अवसर मिला है। ये आप लोगों का ही आशीर्वाद है। मुझे आपके साथ का पूरा विश्वास है। इसी विश्वास से इस बार आपने अपनी प्रत्याशी की जीत घोषित करनी है।

जनता को आज बदलाव की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी से लोगों का विश्वास उठ चुका है। ऐसे में बदलाव जरुरी है।

इसके लिए नौजवानों को आगे आना होगा। केंद्र में भाजपा सरकार से हमारे युवाओं में जागरूकता आई है। देशभक्ति की भावना और हित अहित को लेकर युवा कुछ करना चाहता है।

देश में युवाओं की सख्या ज्यादा है,और युवाओं को अगर सही दिशा मिल जाए तो युवा ही बदलाव लाता है। इसलिए आप एकजुट होकर कमल के निशान का बटन दबाकर अपनी प्रत्याशी को विजयी बनाएं।

मुझे पूरा विश्वास है आपका एक एक वोट अपनी प्रत्याशी के लिए होगा।

धन्यवाद

इस तरह से दोस्तों आप बार-बार प्रेक्टिस करें और कलम कागज लेकर बैठिए। अपने विचार भी लिखना शुरू करें और उन्हें जोर-जोर से बोलिए। धीरे-धीरे आपके विचारों का प्रवाह निकलना शुरू हो जाएगा। और आप खुद बहुत लंबा भाषण देना सीख जाएंगे।


Share the Post

Leave a Comment