जैसे-जैसे समय बीत रहा है, आज हमारे जीवन में बहुत बड़े बदलाव आ रहे हैं। आज शादी विवाह में हल्दी रस्म ,लेडीज संगीत (Ladies Sangeet) जैसी गतिविधियों होने लगी है। इस तरह की रस्में कहीं ना कहीं हमारे रिश्तों को मजबूत करती है। ऐसे मौकों पर बेशक कार्यक्रम छोटा हो या बड़ा,एक मंच संचालक जरूर होना चाहिए। अगर आप तैयारी कर सको तो परिवार का कोई फैमिली मेंबर भी अच्छी एंकरिंग कर सकता है। इसके लिए आपको बस तैयारी करनी है। आपके पास कुछ मनोरंजन गेम,मनोरंजन शायरी होनी चाहिए ।
ताकि आप दो-तीन घंटे कार्यक्रम को सफलता से चला सकें। लेडिस संगीत हो,कोई जन्मदिन पार्टी हो या हल्दी रसम हो, संचालक की ओर से कुछ चीजें same होती हैं। जो आदरणीय सज्जन या देवी मेरे इस आर्टिकल को पढ़ रहा है मैं कहना चाहूंगा कि मैंने यह स्क्रिप्ट विशेष रूप से पारिवारिक सदस्य के लिए ही बनाई है। अगर आपकी शादी विवाह या जन्मदिन पर आप खुद host करते हैं तो ये अति उत्तम रहेगा। बस इसके लिए आपको थोड़ी सी तैयारी की जरूरत है। आप चार-पांच दिन बेहतरीन तरीके से तैयारी करें। अकेले में बंद कमरे में इस तरह से बोले जैसे आप मंच पर बोल रहे हैं। तैयारी के बाद आप पोस्ट करेंगे तो आपका कार्यक्रम रियली माइंड ब्लोइंग होगा।
शुरुआत में जरूरी है कि जब मेहमान आने शुरू हो जाएं तभी आप मंच पर कुछ ना कुछ बोलना शुरू कर दें। मेहमानों के वेलकम के साथ-साथ आप अपने रिश्तेदार एवं परिवार के लोगों के बारे में भी बहुत कुछ अच्छा बोल सकते हैं। इन 15- 20 मिनट आपका आत्मविश्वास इतना Strong हो जाएगा की बाद में एंकरिंग करने में आपको बहुत मजा आएगा। मंच संचालक की एंट्री से लेकर समापन तक यह स्क्रिप्ट है कृपया आप इसकी बेहतरीन तैयारी करें। बनाए गए पॉइंट्स पर बोलें
- संचालक की एंट्री
- शुरुआती माहौल बनाने के लिए बच्चों का गेम या डांस
- गणेश वंदना पर डांस से शुभारंभ
- अतिथियों का वेलकम (पुष्पाभिनंदन)
- स्वागत गीत डांस
- रिश्तेदार एवं परिवार जनों को नृत्य करवाना
- कपल गेम
सबसे पहले आप एक शानदार शायरी बोलते हुए मंच पर एंट्री कीजिए
1.संचालक की एंट्री
वक्त की पाबंदियों का किस्सा तमाम करती हुँ
आज की शाम आपके नाम करती हुँ
खुशियों भरी महफ़िल के चमकते सितारो
आप सबको प्यार भरा सलाम करती हूँ
सबसे पहले आप सभी को आज के शुभ दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन हमारे लिए विशेष होने वाला है। कारगवाल परिवार में आज उत्सव का माहौल है। राधिका के विवाह की आज मांगलिक बेला पर आज शानदार लेडीज़ संगीत कार्यक्रम होगा। बच्चों के डांस, गेम होंगे। इसके साथ-साथ बड़े भी मंच पर आकर अपने डांस का जलवा दिखाएंगे।एक बार आपकी जोरदार तालियां हो जाए।
दिल की उमंगो से गुनगुनाके देखो
आवाज़ में लहज़ा आएगा…….
दिल की उमंगो से गुनगुनाके देखो
आवाज़ में लहज़ा आएगा
अजी वाह वाह तो कीजिए
दिल की उमंगो से गुनगुनाके देखो
आवाज़ में लहज़ा आएगा
आप तालियों से साथ देते रहोगे
तो महफ़िल का मजा आएगा
जोरदार तालियों से कारगवाल फैमिली की इस खुशी का इज़हार कीजिए। संगीत के बिना हर जश्न अधूरा है, ऐसे में शादियों में तो संगीत और नाचने गाने का अपना ही महत्व है। शादी शब्द सुनते ही लेडीज को तो घुंघरू बन जाते हैं। आज भी ऐसा ही होना चाहिए । आज हम मिलकर खुशियां मनाएंगे। ओहो मुख्य बात तो भूल ही गए। जिसकी शादी है उसके लिए दुआओं भरे शब्द तो जरूर बोलने चाहिए। राधिका को उसके दांपत्यसूत्र बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशिया दे आपको आने वाला कल
एक बार राधिका और उनके पूरे परिवार को इन शुभ पलों की हार्दिक शुभकामनाएं। इसी के साथ हमारे अतिथि आने शुरू हो चुके हैं। हमारे मेहमानों का कारगवाल परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन करतें हैं।
है सपनों का संसार यहां
बस यही खुशी का सागर है
चंदन वन सा पावन प्रांगण
द्वार पधारो आदर है
किसी की खुशी में शामिल होना भी दुनियां की बहुत बड़ी खुशी है। खाने की टेबल लग चुकी है।आदरणीय मेहमानों एवं सभी रिश्तेदारों से निवेदन करूंगी कि पहले आप भोजन कीजिए। भोजन के उपरांत अपना स्थान ग्रहण करें।
खुशियों से भरा है आज का दिन
दिल की बातों से सबको अपना बना लीजिये
खाने की टेबल लग चुकी है
बात करते साथ साथ खाना खा लीजिये
एक बार पुनः आए हुए सभी मेहमानों का अभिनंदन और अभिवादन करते हैं।
2.शुरुआती माहौल बनाने के लिए बच्चों का गेम
अभी इस मंच पर एक ऐसा गेम होगा, जिसे देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। इस गेम में केवल बच्चे होंगे
3.शुरुआती माहौल बनाने के लिए बच्चों का डांस
जब तक लेडीज संगीत का कार्यक्रम(या दुल्हन की) मेहंदी रस्म का कार्यक्रम) शुरू नहीं होता, बच्चों को मंच पर आमंत्रित करूंगी। बच्चों से कहूंगी कि आपका डांस ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर सभी का मन नाचने लग जाए।
जब भी करो बात मुस्कुरा दिया करो
बातों बातों में सबको अपना बना लिया करो
खुशियों के ऐसे मौके बार-बार नहीं आते
जहाँ मौका मिले थोड़ा ठुमका लगा लिया करो
सभी से कहूंगी कि आज आपने शर्माना नहीं है। जिस जिसका नंबर आए, मंच को जीत लेना है। अभी बच्चे एक डांस करेंगे। जुग जुग जियो ते नच पंजाबन या जोश भरा कोई ऐसा गीत बजाएं जो शादी के कार्यक्रम में बजाने लायक हो
- दीप प्रज्ज्वलन
- गणेश वंदना पर डांस से शुभारंभ
- अतिथियों का वेलकम (पुष्पाभिनंदन)
- स्वागत गीत डांस
- रिश्तेदार एवं परिवार जनों को नृत्य करवाना
- कपल गेम