जो लोग बेहतर मंच संचालन (Anchoring) करना चाहते हैं ।उनके लिए सबसे इंपॉर्टेंट है की वे सुनने वालों की मानसिकता को समझें। कई बार एक अच्छा संचालक भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता। क्योंकि वह अपनी मर्जी की चीज तैयार करके मंच पर बोलता है। मंच संचालक की कोई विशेष स्क्रिप्ट नहीं होती कि वह एक अच्छी स्क्रिप्ट के सहारे बोले। एंकर को यह समझना होता है कि सामने वाले लोग क्या सुनना चाहते हैं। बेहतर होगा कि आप सुनने वालों को इंपॉर्टेंस दें और इसके साथ-साथ छोटी-छोटी एक्टिविटी में उन्हें भी मंच पर भागीदार बनाईये। लायंस क्लब या किसी संगठन का कोई शपथ ग्रहण समारोह हो तो उसके लिए यह स्क्रिप्ट लिखी गई है। प्रयास कीजिए कि आप भी इसमें कुछ अपना जोड़ें।
लायंस कल्ब शपथ ग्रहण समारोह
शुरूआत मंच उद्घोषक की एंट्री
दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ ख़ास हो
अपने लिए तो जीते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो
सबसे पहले आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन हमारे लिए एक नई उमंग, नई आशा ,नए संकल्प लेकर आया है। लायंस क्लब के प्रेसिडेंट एवं सभी पदाधिकारियों का वेलकम करता हूं। हमारे क्लब की नई कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई देते हैं।
सजती रहे खुशियों की महफिल
हर खुशी इतनी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहे हैं
कि हर खुशी आपकी दीवानी रहे
एक बार अपने चेहरे पर मीठी स्माइल आज सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। जिस दिन भी हम आपस में एकत्रित होते हैं। वह दिन हमारे लिए गौरवशाली बन जाता है। क्योंकि किसी भी इंसान का गौरव उसकी सामाजिकता और आपसी भाईचारे में है। आपसी स्नेह सामंजस्य और प्रेम से से ही समाज में नवचेतना जागृत होती है। समय-समय पर हमारे इस तरह के आयोजन हमें एक सूत्र में पिरोते हैं। एक बात मैं एक बात विशेष करके कहूंगा कि घर द्वार की देवी नारी ही एक घर को स्वर्ग बनाती है।उसी तरह से हमारे नारी शक्ति ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नारी तुम प्रेम हो
आस्था हो विश्वास हो
टूटी हुई उम्मीदों की
एकमात्र आस हो
सभा में उपस्थित है नारी शक्ति का विशेष रूप से अभिनंदन अभिवादन करता हूं।
1.राष्ट्रगान
अभी हम कार्यक्रम को प्रारंभ है कर रहे हैं। सबसे पहले हमारा राष्ट्रगान होगा। एक ऐसा गान ,जिसकी धुन ,तरन्नुम सुनकर ह्रदय दय में देश के प्रति प्रेम जागता है। सभा में उपस्थित सभी महानुभावों से निवेदन करूंगा कि राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ कुछ पलों के लिए के लिए अपने स्थान पर खड़े होंगे।
राष्ट्रगान
राष्ट्रगान समाप्त
आत्म गौरव भाव लेकर
देश आगे बढ़ चला हैं।
पथ सदा हमने चुना वह
विश्व का जिसमें भला हैं।
दूसरों के लिए जीना हमारे संस्कार रहे हैं।किसी जरूरतमंद की सहायता करना यह एक भारतीय की विशेषता है। हम अपने इन सद्गुणों को जीवन में हमेशा धारण करते रहें।
2.गणेश वंदना
आज की सभा का शुभारंभ कर रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी काम को करने से पूर्व गणेश भगवान का नाम लेते हैं। सबसे पहले गणेश वंदना के लिए मैं मैडम अर्पिता लॉयन को मंच पर आमंत्रित करूंगा। एक बार तालियों से मैडम अर्पिता का स्वागत करेंगे। कृपया मंच पर आएं और आज की सभा का श्री गणेश करें।
गणेश वंदना
गणेश वंदना समाप्त
क्षमा भाव मन में रखें हमेशा
यहाँ क़दम क़दम पर भूल होती है
सर्वप्रथम करें गणेश की पूजा
तो दुआएं क़बूल होती है
एक नारी के मुख से जब हम कोई भक्ति वंदना, कोई पारंपरिक गीत सुनते हैं, तो भारत की संस्कृति के दर्शन होते हैं। एक बार पुनः श्रीमती अर्पिता के लिए आपकी तालियां होनी चाहिए।
3.स्पेशल परफॉर्मेंस
आज का कार्यक्रम हमारे लिए खास है। मगर यह बहुत ही अच्छा होगा, जब सबके चेहरे पर स्माइल होगी तो मैं चाहूंगा हम सभी चेहरे पर स्माइल रखेंगे।एक बार सभी अपने अपने चेहरे पर मीठी मुस्कान लेकर आएं। आज की सभा को एक खूबसूरत रूप देने के लिए आपके सामने पेश है एक स्पेशल परफॉर्मेंस। आपकी तालियों कि गड़गड़ाहट के साथ मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं Mr ईशान जैन को
स्पेशल परफॉर्मेंस
स्पेशल परफॉर्मेंस समाप्त
आओ आज मुश्किलों को हराते हैं
चलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं
रियली वंडरफुल परफॉर्मेंस। मिस्टर ईशान जैन का धन्यवाद करते हैं जो आपने आज की सभा के आरंभ में माहौल बनाया।
4.दीप प्रज्वलन
इस कार्यक्रम की प्रयोजन सिद्धि के लिए सर्वप्रथम विद्या और कला की देवी मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलन होगा।
जैसे रोशनी होती है दीपक से
वैसा सब में आप जोश भर दो
पावन किया दरबार को आपने
दीप जलाकर आगाज़ कर दो
माननीय प्रतिष्ठित विभूतियों से निवेदन है की वो मंच पर आएं और…… की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके इस भव्य समारोह को ज्योतिर्मय करें। आओ इस चिन्मय ज्योति के साथ एक हो जाएं ताकि सबके भीतर का अंधेरा मिट जाए सबके जीवन में ज्ञान के प्रकाश का परम अनुभव हो।मां शारदे के आशीर्वाद से हम जलते हुए चिराग बने। जहां-जहां पहुंचें,अंधेरा दूर हो।
आपकी दुआओं,प्यार और चाहत का
ये सिलसिला यूँ ही चलता रहे
करता रहूँ मैं इबादत और सजदा
कर्म की पृष्ठभूमि पर, फल यूँ ही फलता रहे
ऐसा अपनत्व भरा माहौल बन जाने पर कुछ भी तो अंजाना नहीं रह जाता।
मिट्टी है तो पल भर में बिखर जाएंगे हम
खुशबू है तो हर दौर में को महकाएंगे हम
हम रूह-ए-सफर हैं हमें नामों से ना पहचान
कल किसी और नाम से आ जाएंगे हम
5.स्थान ग्रहण
सपनों भरी इस महफ़िल में
मौजूद हर सूरत ख़ास है
किसी की खुशी में शामिल होना
जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है
जब हम सामूहिक रूप से सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं तो इससे एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है। मनुष्य का यही कर्तव्य है कि वह एक सामाजिक प्राणी होकर समाज के लिए क्या कर सकता है। आज इस सभा में ऐसे महानुभाव उपस्थित हैं जो अपने बिजनेस जॉब के साथ सामाजिक सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। मैं चाहूंगा कि सभी माननीय मंच पर अपना स्थान ग्रहण करें। सबसे पहले प्रेसिडेंट श्री सोनल प्रमार से आग्रह करूंगा कि वह आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय लॉयन मुकेश पटेल को मंच पर स्थान ग्रहण करवाएं। प्रेसिडेंट महोदय स्वयं भी अपना स्थान ग्रहण करें। आपके सम्मान भरी तालियां बजती रहनी चाहिए।
मैडम कृष्णा परमार लॉयन से निवेदन करूंगा कि वह आज के हमारे शपथकर्ता लॉयन मनजीत सिंह कोहली को सम्मानित मंच का हिस्सा बनाएं । इसी के साथ है मैडम Mrs अर्पिता लॉयन आज के हमारे गेस्ट ऑफ ऑनर माननीया श्रीमती मोना देसाई लॉयन को सम्मानित मंच पर स्थान ग्रहण करवाएंगी
6.प्रेसिडेंट द्वारा सभा का आगाज़
इन्ही पलों के चलते अभी मैं आदरणीय प्रेसिडेंट महोदय श्री …… से आग्रह करूंगी कि वो आज की इस उपलब्धियों भरी मंच का आगाज़ करें। हम चाहेंगे कि हमारे प्रेसिडेंट श्री सोनल परमार सभा शुरू करने की आज्ञा दें।
7.फ्लैग सॉल्युटेशन
पेंडिंग ………….
8.स्वागत संबोधन
अब एक ऐसी पर्सनैलिटी को मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं जिन्होंने अपने व्यवहार और सामाजिक समरसता से समाज में मजबूत विश्वास बनाया है।
जिनके अपने वजूद होते हैं
वो बिना पद के भी मजबूत होते हैं
हम चाहते हैं कि माननीय हमारे बीच में अपने विचार रखें।विश्वास के मालिक और आस्था के धनी हमारे कल्ब प्रेसिडेंट श्री सोनल प्रमार मंच पर आएं और अपना स्वागत सम्बोधन रखें। श्री…………. जी आपकी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ
Welcome भाषण
भाषण समाप्त
इस्तेमाल करने का तरीका ना हो तो
बेवक्त बेवजह बोले जा सकते हैं
वैसे शब्द वो चाबी हैं जिनसे
दिल के ताले खोले जा सकते हैं
इनके कीमती शब्दों के लिए जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे माननीय श्री………… का हम हार्दिक स्वागत करते हूं जिन्होंने अपने अमूल्य विचारों से इस सभा को प्रेरणा से भरपूर किया। इनके मधुर स्वभाव और अपनेपन की भावना से कल्ब मेंबर्स में आपसी सहमति मजबूत हुई है। आपका मार्गदर्शन ,साथ और आशीर्वाद ही इस कल्ब की गरिमा है। आशा करता हूं कि इसी तरह समय-समय पर आप हमारा पथप्रदर्शन करते रहेंगे।
9.पुष्पाभिन्दन उपहार भेंट
मानवीय गरिमा और सम्मान की संस्कृति को संजोते हुए अतिथियों को आदर स्वरूप उपहार भेंट के लिए कल्ब प्रेसिडेंट एवं सदस्यों से आग्रह करुंगा। एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। सम्मान स्वरुप उपहार अभिनंदन के लिए सबसे पहले निवेदन करूंगा आज के हमारे मुख्य अतिथि श्री मुकेश जी पटेल को। आदरणीय श्री सोनल परमार जी इनको सम्मानित करेंगे
अपनापन छलकें जिसकी बातों में
सिर्फ कुछ ही लोग होते हैं लाखों में
इसी अपनत्व के साथ सत्कार सूचक उपहार ,पुष्प स्वीकार के लिए श्री मंजीत सिंह कोहली को निवेदन करूंगा। लॉयन श्री कृष्ण परमार से आग्रह की वो सर को सम्मानित करें। आपकी तालियों की आवाज निरंतर आती रहनी चाहिए। सम्मान इंसान के हृदय की उपज है जो लोग सम्मान करते हैं वही सम्मान पाते हैं।
दिल से आदर सत्कार करेंगे
हृदय का अनंत विस्तार करेंगे
चलता रहेगा उत्सवों का ये कारवां
छोटी सी हमारी भेंट स्वीकार करेंगे
ऐसा लगता है यह सम्मान का दौर चलता ही रहे।अभिवादन, अभिनन्दन, सत्कार की इसी कड़ी के साथ मैडम श्रीमति अर्पिता लॉयन से सादर अनुरोध करूंगा की वो श्रीमति मोना जी देसाई को सम्मानित करें। परस्पर आदर का भाव एक मानवीय प्रवृति है।सम्मान देना हमारी भारतीय संस्कृति है।इसी संस्कृति को संजोते हुए माननीय श्री ……… जी,श्री ……. जी का पुष्पाभिनंदन करेंगे।
महफिल वो नहीं
जहां चेहरों की तादाद हो
महफ़िल तो वो है
जहां ख्याल आबाद हो
ऐसे ही पवित्र भावनाओं से श्री …….. जी से सादर अनुरोध करता हूं की वो आएं और श्री ………..जी को सम्मानित करें।
10.कल्ब की विकास यात्रा
लायंस क्लब सामाजिक सेवाओं को समर्पित एक मिशन है। जिसने अपनी मर्यादा और उसूलों से विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। लायंस क्लब भिलाड के हर प्रेसिडेंट एवं सदस्यों के समर्पण और श्रद्धा से हमने एक विकास यात्रा पूरी की है।
क्लब के उन्नति पथ पर चर्चा करने के लिए मंच पर सम्माननीय श्री …..को आमंत्रित करूंगा।
11.शपथकर्ता परिचय
आज के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में यहां उपस्थित हर महानुभाव का योगदान है। जिस माननीय सदस्य को जो कार्य दिया गया है वह बेहतरीन तरीके से हो रहा है। अभी मैं मंच पर लॉयन श्रीमती राजवीर कौर को आमंत्रित करूंगा कि वो आए और आज के हमारे शपथकर्ता श्री …….जी का परिचय दें।
शपथकर्ता परिचय
शपथकर्ता परिचय समाप्त
जिन्दगी में अनेकों किरदार मिले
निभाने वाले लोग वफादार मिले
आपका साथ पाकर बहुत खुश हूं
दुआ है ऐसे लोग जीवन में बार बार मिले
शब्द एक तरह से संकल्प होता है और जो लोग संकल्प के साथ चलते हैं वही समाज का नव निर्माण करते हैं। धन्यवाद सर
12.शपथ ग्रहण समारोह
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में व्यापार,शिक्षा के मायने बदल चुके हैं। आज हमें नएपन के साथ जुड़ने कि जरूरत है।महान मोटीवेटर शिव खेड़ा ने एक बात कही है ” सफल लोग कुछ अलग काम नहीं करते ।वह अपने काम को केवल अलग ढंग से करते हैं” ऐसे ही कुछ अनूठी प्रतिभाएं आज हमारे बीच में उपस्थित हैं। हमारे नए कल्ब के प्रतिष्ठित वर्ग के लिए जोरदार तालियां चाहूंगा, जो आज शपथ लेकर एक नई उमंग आशा और संकल्प के साथ कुछ नया करेंगे।
उसके साथ नहीं था मैं
फिर भी वो मेरे साथ चला
उसने थामा हाथ मेरा
और हाथों में ले हाथ चला
बस हम हमेशा इसी तरह से साथ मिलकर किसी भी कार्य को अंजाम देते हैं तो वह कार्य हमेशा सफल होता है। हमारे नए सदस्यों को शपथ दिलवाने के लिए श्री मंजीत सिंह कोहली को मंच पर आमंत्रित करूंगा। मनजीत सिंह जी कोहली सम्मानित मंच पर आकर नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे
13.न्यू प्रेसिडेंट एंट्री
अभी समय आ चुका है उस सेलिब्रेशन का, जिसका हर वर्ष सभी को इंतजार रहता है। हमारे न्यू प्रेसिडेंट श्री चिराग पटेल कि सम्मानित मंच पर जैसे ही एंट्री होती है हम खड़े होकर उनका अभिवादन करेंगे ।उमंग और उल्लास के साथ जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
2 पंक्तियां उनके लिए कहूंगा
जो जीवन भर अंधियारों से लड़ते हैं
दुनिया उनके चरणों में दीप जलाती है
फूलों जैसी झड़ने की जिनकी तैयारी है
खुशबू उनके माथे पर तिलक लगाती है
खड़े होकर अभिवादन करेंगे एक नए बदलाव का ,एक नई सोच का ,एक नये आग़ाज का। माननीय प्रेसिडेंट सर मंच पर आकर कुर्सी रूपी अपनी प्रतिष्ठा स्वीकार करेंगें। आपको इस पद की हार्दिक शुभकामनाएं।
14.प्रेसिडेंट परिचय
आज का कार्यक्रम एक अद्भुत उल्लास से भरा पूरा है। ऑनरेबल प्रेसिडेंट श्री चिराग पटेल की फैमिली से उनकी वाइफ Mrs अर्पिता जी उपस्थित हैं। एक बार मैं इनके लिए तालियां चाहूंगा क्योंकि एक अच्छी पत्नी जीवन संवार देती है आज हमारे सर श्री चिराग पटेल के जीवन की खुशहाली का कारण इनकी जीवनसंगिनी है। किसी शायर ने सच लिखा है
दहलीज़ को मंदिर का द्वार बना देती है
अतिथि सत्कार की संस्कृति बना देती है
स्त्री से ही घर का आँगन होता है रोशन
एक अच्छी पत्नी जीवन को आसान बना देती है
एक अजीब संजोग है कि आज एक प्रेसिडेंट का परिचय उनकी वाइफ से सुनने को मिलेगा। आपकी जोरदार तालियों के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगा Mrs अर्पिता जी को,जो मंच पर आकर हमारे प्रेसिडेंट श्री चिराग जी का जीवन परिचय देंगी
15.प्रेसिडेंट संबोधन
अभी समय आ चुका है उस पर्सनैलिटी से मिलने का जो हम सबके लिए परिचित हैं।मगर आज उनका पद देखा जाए तो हमारे लिए नए हैं। श्री चिराग पटेल से आज हमें एक नए रूप में कुछ नई बातें सुनने को मिलेगी। प्रेरणा भरी दो पंक्तियां बोलकर ऑनरेबल प्रेसिडेंट महोदय को मंच पर आमंत्रित करूंगा।
फ़र्ज का एहसास होना चाहिये
कर्म अपने साथ होना चाहिए
कामयाबी चूमेगी हर क़दम
विश्वास अपने पास होना चाहिये
प्रांगण में गूंजती हुई आपकी तालियों की आवाज के साथ मंच पर आ रहे हैं प्रेसिडेंट श्री चिराग पटेल कृपया मंच पर आएं और अपना उद्बोधन रखें।
प्रेसिडेंट संबोधन
प्रेसिडेंट संबोधन समाप्त
माननीय प्रेसिडेंट महोदय का हृदय से आभार जो आपने अपने कीमती शब्द रखें। एक नए संकल्प के साथ एक नई यात्रा शुरू की। हमेशा मिलकर चलने का आह्वान किया। हम आशा करते हैं आपके नेतृत्व की कला से हमें बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा।
16.लॉयन मुकेश पटेल सम्बोधन
जैसा कि मैंने बताया था कोई भी संगठन संस्था हो जब भावनात्मक रूप से एक होकर काम करते हैं। एक रूप होकर समाज में अपना प्रदर्शन करते हैं तभी संस्था का उत्थान होता है। कुछ लोग समाज में ऐसे दिव्य व्यक्तित्व के धनी होते हैं जिनके रिश्तो में मधुरता और मजबूती होती है। अभी एक ऐसे ही दिव्य व्यक्तित्व के धनी इंसान को मंच पर आमंत्रित करूंगा,जो मंच पर आकर अपना संदेश देंगे। जोश भरी आपकी करतल ध्वनि के साथ मंच पर आ रहे हैं, हमारे क्लब के एक निष्ठावान सदस्य श्री मुकेश पटेल। कृपया मंच पर आएं और अपना संदेश रखें।
17.Sudg स्पीच
वास्तव आज का कार्यक्रम अपनेपन से भरा लग रहा है। आपसी सहयोग और सम्मान से सभा प्रांगण में ऊर्जा आती है। ऐसे ही ऊर्जावान और विशाल हृदयी समाज सेवा के लिए अग्रणी माननीय श्री ……जी से भी आग्रह करुंगा की वो मंच पर आए और अपने विचार रखें।
भाषण
भाषण समाप्त
एक बार जोरदार तालियों से श्री …….का स्वागत करेंगे।वास्तव में इनके संदेश से हमें अपनेपन का अहसास हुआ है इनके संबोधन साथ मैं कहना चाहूंगा की ऑनरेबल सर हमेशा परिषद का भरपूर सहयोग करते हैं।
18.लॉयन अजीत जैन स्पीच
अब एक ऐसी पर्सनैलिटी को मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं जिन्होंने अपने व्यवहार और सामाजिक समरसता से समाज में मजबूत विश्वास बनाया है।
आनंद एक आभास है
जो हर किसी के पास है
एहसास वही कर पाता है
जिसे खुद पर विश्वास है
ऐसे ही विश्वास के मालिक लॉयन श्री अजीत जैन मंच पर आमंत्रित करूंगा जो आएं और हमारे बीच में अपने विचार रखें।
19.Blessing
कहते हैं दुआएं काम करती हैं। दुआ भरे दो शब्द किसी की ज़िंदगी बदल देते हैं।
परखता रहा उम्र भर
ताकत दवाओं की
ढंग रह गया देखकर
ताक़त दुआओं की
अपने दुआ भरे शब्दों के लिए लॉयन श्री संजीव केसरवानी मंच पर आमंत्रित करूंगा। वो आएं और अपने अमूल्य शब्दों से सभा को प्रेरित करें
ब्लैसिंग
ब्लेसिंग समाप्त
एक दूसरे को दुआओं में याद रखा करो
सच्ची दुआओं का असर लाज़वाब होता है
गौर करना कई बार किसी का बड़ा काम
किसी की छोटी सी दुआ का मोहताज़ होता है
वास्तव में दिल की छोटी सी दुआ बहुत बड़े कार्य कर सकती है। इसलिए हमेशा हम आपस में हमेशा एक दुसरे के प्रति अच्छी भावनाएं रखें।
20.Motivational speech
जीवन में किसी की प्रेरणा हो तो जीवन आसान हो जाता है।
आज हमारे बीच में ऐसे ही प्रेरक पर्सनैलिटी मौजूद है जिनके शब्द एक ऊर्जा का काम करते हैं।
खुद ही खुद में जुनून जगाके तो देख
अपनी आंखों से पर्दा हटाके तो देख
किसी को जिंदगी दे सकते हैं तेरे शब्द
अपने शब्दों की ताकत आजमाके तो देख
आपकी ऊर्जा बड़ी तालियों के साथ मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं Mr PD खेड़कर को। कृपया मंच पर आएं और अपने बहुमूल्य शब्दों से हमारा मार्गदर्शन करें।
21.Vote of Thanks
मिलते ही ख़ुशी यहाँ विलीन हो जाती है
किस्मत यहाँ जागते ही सो जाती है
इस शहर की देखी है अनोखी इक बात
यहाँ सुबह के साथ शाम हो जाती है
आज का हमारा कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर रहा। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी महानुभावों थैंक्स करने के लिए श्री……. को इन्वाइट करूंगा। आपकी सम्मान भरी तालियों से श्री …… मंच पर आएं और सभी का वोट ऑफ थैंक्स करें।