सबसे पहले हमारे प्रिय पाठकों को मेरा नमस्कार।
आशा है आप Swami Ji U Tube Channel एवम हमारी वेबसाइट healerbaba.com से बेहतर public Speaking सीख रहे हैं। मेरा प्रयास है कि आप किसी भी तरह सीखें, मंच पर बोलना जरुर सीखें। इसके लिए में किसी विशेष दिवस , जयंती पर भाषण शायरी लिखता हूं।
आप देखते रहिए और अनवरत अभ्यास से सीखते रहें।
अगर कोई युवा या गांव का नवनिर्वाचित मुखिया भाषण बोलना चाहते हैं तो ये भाषण बोल सकते हैं। अपना भाषण आप शायरी से शुरू कीजिए।
अगर आप अगर आप बुलंद आवाज के साथ पूरे उत्साह से देशभक्ति शायरी बोलकर भाषण की शुरुआत करते हैं तो सुनने वालों का ध्यान पहले 10 सेकंड में ही आप की ओर आकर्षित हो जाता है।
मुखिया के लिए 15 अगस्त भाषण
वतन के लिए जीने वालों को
भारत भूमि पर जन्नत मिलती है
जब तिरंगा हाथ में होता है
तो हिम्मत मिलती है
सबसे पहले आज़ादी की 75वी वर्षगांठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं विद्यालय प्रांगण में उपस्थित माननीय प्रिंसीपल सर,ग्राम पंचायत मुखिया,विद्यार्थियों के अभिभावक, नारी शक्ति और समस्त ग्रामवासियों का अभिवादन करता हूं।
इस गांव में पला बढ़ा हूं। गांव की मिट्टी से नाता रहा है। आज मुझे मेरे गांव के विद्यालय में बोलने का अवसर मिला इसके विशेष रुप से स्कूल प्रशासन और प्रिय ग्रामवासियों का अभिवादन करता हूं।
यूँ पुरखों की जमीन बेचकर
शहर मे ना जाया करो
ना जाने कब लौटना पड़े
गाँव मे भी एक घर बनाया करो
ये बात तो सही है मगर इन्सान को अपनी जीविका, व्यवसाय के लिए शहर में आश्रय लेना पड़ता है। मगर मुझे मेरे गांव से प्यार है।
आज पहली बार यहां बोलने का अवसर मिला है,हो सकता है कोई शब्द उच्चारण की गलती हो जाए मगर अपने भावों को ठीक प्रकट करने का प्रयास करूंगा।
मुझे इस सम्मान समारोह का हिस्सा बनने का मौका मिला। मेरे लिए बड़ा भाग्यशाली दिन है जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत एक विशाल देश है। हर 100 मील के बाद संस्कृति बदल जाती है।
कौम को कबीलों में मत बाँटिये
यह सफ़र चंद मीलों में मत बाँटिये
एक नदी की तरह है हमारा वतन
इसे नालों और झीलों में मत बाँटिये
विविधता में एकता के प्रतीक भारत की आज़ादी का इतिहास संघर्ष भरा रहा है। आजादी के इन 75 वर्षों में देश ने चहुंमुखी विकास किया है। देश की युवा पीढ़ी जागरूक होकर राष्ट्र निर्माण में आगे आ रही है।
शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी बन रहे हैं। आज़ादी के इन 75 वर्षों में नारी शक्ति ने भी खुद को साबित किया है।
मैं कहुंगा कि आज के दिन हम लोग ऐसा संकल्प लें जिससे देश में आपसी प्रेम बढ़े। मानव मानव का सम्मान करे।
मेरे पावन मन मंदिर का
मानव ही भगवान है
मानवता की आराधना
मेरा लक्ष्य महान है
ठीक है आज मुझे सम्मान के लिए आमन्त्रित किया। गांव के विकास के लिए आपने मुझे चुना है। इसके लिए मैं प्रतिबद्ध रहूंगा।
गांव के मुखिया गांव का मुखिया होने के नाते कहूंगा कि गांव में शिक्षा,बेटियों की पढ़ाई एवम सुरक्षा,स्वच्छता जैसे कार्यों के लिए हम सभी सहयोग करें। अपने बच्चों को पढ़ाएं। बेटियों को शिक्षित करके स्वावलंबी बनाएं।
आज के सफल कार्यक्रम के लिए सभी अध्यपकों गुरू लोगों के लिए आपकी जोरदार तालियां चाहुंगा।
हमारे अध्यापकों ने बच्चों की बहुत मनमोहक प्रस्तुतियां तैयार करवाई। जिन्हें देखते हुए समय का पता ही नहीं लगा।
ऐसे ही हमारे शिक्षक बच्चों में प्रतिभाएं विकसित करते रहें। शिक्षा के लिए दान करने वाले हमारे माननीय, जो आज यहां उपस्थित है। वो एक प्रेरणा है की विद्या के लिए राशि भेंट की। विद्या के लिए किया गया दान सबसे महान होता है।
विद्यार्थियो से कहुंगा की इस स्कूल में विकास कार्य आपके लिए ही होता है। अतः आप मेहनत करें। गांव का नाम रोशन करें और सफल होकर एक दिन इसी विद्यालय में अतिथि बनकर आएं।
मैं आशा करता हूं हम अपने देशभक्तों के सपनों के भारत का निर्माण करेंगे। अंत में स्कूल प्रशासन, ग्राम पंचायत, एवम सभी दानदाताओं, ग्रामवासियों, विद्यार्थीयों,बच्चों के अभिभावकों और सभी अध्यापकों का आभार प्रकट करता हूं जो आपके सहयोग स्वाधीनता दिवस समारोह हुआ
दो पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूँ।
यूँ ही नहीं इस देश में
खुशियों के चमन खिलतें है
जरा आँख उठाके देख ऐ विश्व
यहाँ दीप नहीं दिल जलतें हैं
जय हिंद जय भारत
युवाओं को युवाओं को 15 अगस्त भाषण जरूर बोलना चाहिए। युवा शक्ति के लिए एक भाषण है।
युवाओं के लिए 15 अगस्त भाषण. 15 August motivational speech. 15 August ka bhashan. Independence Day
श्री गणेश मैं करूं राष्ट्र के वंदन से
वंदे मातरम के ज्योतिर्मय अभिनंदन से
लिए भावना भवराष्ट्र की वंदन करता हूं
सबसे पहले आप सभी का अभिनंदन करता हूं
सबसे पहले आप सभी को आजादी की 75वी वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं सम्मानित मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि और अभी ग्रामवासीयों का अभिवादन करता है।
आज हम आजादी के 76वे वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं।
हमारे वतन के फरिश्तों ने देश के प्रति समर्पण करके हमें स्वतंत्र भारत दिया।
आज जरूरी है इस आजादी के मूल्य को समझने की।
महान स्वतंत्रता सैनानी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था की
हमारे बलिदान और मेहनत से जो स्वतन्त्रता हमें मिलती है,
उसे हम अपनी सामर्थ्य से बचा कर रख सकते हैं।
आज हमें ऐसे ही सामर्थ्य की जरूरत है। वह सामर्थ्य है देश के प्रति निष्ठा मानव धर्म के लिए मन में संवेदना और देश की व्यवस्था में सहयोग करना।
देश की राजनीति में भिन्न-भिन्न दलों का अपना बेबुनियाद पार्टी पक्ष, संप्रदायवाद देश को आंतरिक रुप से कमजोर करता है।
जब देश में कोई जातीय या संप्रदायिक दंगा होता है तो एक बात जरूर याद रख लेना। एक मिट्टी के होकर हम धर्म के नाम पर हम एक दुसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं।
नाम पर मजहबों के लड़ लड़कर
यूँ ही सड़को पर बहा दोगे
सरहदों ने अगर लहू मांगा
तो दोस्तो सरहदों को क्या दोगे
आज देश को हमारी युवा शक्ति की जरूरत है। युवा शक्ति को भी जागरुकता की जरुरत है।
अपने सजीले सुंदर भारत को अनुशासन,स्वच्छता,ईमानदारी एवम भाईचारे से उज्ज्वल करें।
इसमें सबसे बड़ी जिम्मेवारी हमारी नौजवानों की है।
अगर ऐसा होगा तभी समझना की हमने अपने देशभक्तों की शहादत का मूल्य समझा है और हम अपनी आजादी को संभाल पाए हैं।
मैं आशा करता हूं कि हम इमानदारी से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
एक बार पुनः आप सभी को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।
जय हिन्द जय भारत
Download Bhashan Scriept
15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।
नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर चले जाओगे वहाँ आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद आपको बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !!
आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी !!!!!
2 thoughts on “मुखिया के लिए 15 अगस्त भाषण|Independence Day Special Hindi Script”