जन्मदिन शायरी:
आजकल आये दिन हर शख्स अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह अन्य कोई ख़ुशी मनाता है।इन शायरी को सीखकर और कुछ बोलने का अंदाज बनाकर छोटे छोटे सेलिब्रेशन से अपने आपको एक उच्च स्तर का एंकर बनाएं।
बना हुआ गीत प्रेम का
मन के कोमल तारों से
है यही हमारी शुभकामना
तुम फूलों सदा बहारों से।
फूलों में फूल हो तुम
झूलों में झूलो तुम
हमारी यही तमन्ना है कि
हमें ना भूलो तुम।
सावन हमेशा बरसता रहे
फूल सदा खिलता रहे
सद्गुणों की सौरभ से
जीवन आपका महकता रहे।
आज का यह दिन
याद रहे मुझको हर दिन
फूल खिले हैं इस दिन
मुबारक हो तुम्हें यह जन्मदिन।
यह नया जन्मदिन लाया है अपने साथ
एक अपनेपन का मधुर एहसास
याद कर तुम्हें भेज रहे हैं
स्नेह भरे दिल से मुबारकबाद।
मुबारक आज मुबारक
सागर जितना प्यार मुबारक
आप रहो ख़ुशहाल मुबारक
आज का दिन आपको हर साल मुबारक
आपके जन्मदिन पर
आप पर हजारों खुशियां बरसें
खुशियां इस क़दर बरसे
की आप ग़म को तरसें
2 thoughts on “Happy Birthday Shayari | जन्मदिन शायरी”