गीत संगीत मानव जीवन का अभिन्न अंग है। अगर कभी मन उदास हो, तो कोई गीत सुन लें तो मन को सुकून सा मिल जाता है। शास्त्रीय संगीत, गजल संगीत एवं फिल्म गीत संगीत (Orchestra) के कार्यक्रम अक्सर होते रहते हैं।
कुछ लोग एक आर्केस्ट्रा (Orchestra) ग्रुप बना लेते हैं। जो लोगों का एंटरटेन करने के लिए मंच लगते हैं। अक्सर ऐसे कार्यक्रमों में संचालक को एक स्क्रिप्ट की जरूरत होती है। मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी है। हालांकि स्क्रिप्ट में कुछ विशेष फिल्मी गीत है। मगर किसी कलाकार को मंच पर बुलाने के लिए बहुत ही अच्छे शब्द शायरी लिखे हुए हैं। आप पूरी प्रैक्टिस के साथ इस स्क्रिप्ट का प्रयोग कर सकते हैं।
Musical आर्केस्ट्रा एंकरिंग स्क्रिप्ट 🎸🎤
🎸भूमिका🎸
जीवन एक संगीत है इसे गुनगुनाते रहिए
हालात जैसे भी हो हमेशा मुस्कराते रहिये
आज के इस खुशनुमा हाल के लिए एक बार जोरदार तालियां चाहूंगा। कुछ लोग कहते हैं कि जीवन संगीत है ।कुछ लोग कहते हैं कि संगीत ही जीवन है। मगर मुझे लगता है कि जीवन जब संगीत हो जाए तो गुनगुनाना अपने आप हो जाता है।
स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि आप लोग हो। आपके सम्मान और प्यार की बदौलत ही आज हमारे आर्टिस्ट बेहतर से बेहतर कर रहे हैं।
तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर
अपनी अपनी कला है दोस्तों। कोई किसी से ज्यादा या कम नहीं होता। मगर जब हम आपस में मिल जाते हैं तो कुछ नया होता है, कुछ अलग होता है। इसी फीलिंग के साथ आज हम इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे।
1.मेरे ढोलना
अभी आपके सामने पेश है एक ऐसा क्लासिकल सॉन्ग जिसकी रिदम और लयकारी माइंड ब्लोइंग है।
हौसले जब ग़ज़ल गुनगुनाता है
तो कब्र से उठकर इश्क आता है
ग़ज़ल की यही तो महारत है
मुर्दा जिंदे में बदल जाता है
हां जी ……अभी हम एक ऐसा ही गीत सुनेंगे जिसे सुनकर मन में उमंग आ जाएगी। ये गीत पेश करने के लिए आमंत्रित करूंगा स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा की दिलकश आवाज मिस …..को।
एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
2. ऊपर खुदा
किसी ने सच कहा है दोस्तो
रीति-रिवाजों के आगे
बगावत बन जाती है
इश्क की आग तेज हो तो
इबादत बन जाती है
और यह सच्चाई है कि जब इश्क सच्चा हो तो खुदा से भी ऊपर हो जाता है। ऐसा ही भाव है अगले गीत का।ऊपर खुदा है, नीचे आसमान है, सब कुछ है। पर मेरी आंखें तुझे खोज रही हैं।
इस गीत में बहुत बड़ा है। स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा की ओर से विषय दुआ है कि जितने भी यहां कपल हैं उनमें हमेशा परस्पर गहरा प्यार रहे
खुशियों में बीते आपका हर लम्हा ज़िन्दगी में
गुज़रे आपका हर पल एक दूसरे की बन्दगी में
कच्चे धागे फिल्म का यह गीत लेकर आ रही है भावविभोर कर देने वाली स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा (Orchestra) की मीठी आवाज।
मिस्टर ….. एंड मिस …….
आपकी तालिया के गड़गड़ाहट रुकनी नहीं चाहिए।
3.लैला को भूल जाएंगे
किसी शायर ने कहा है।
प्रेम परिचय को पहचान बनाता है
वीराने को गुलिस्तान बनता है
मैं आप ही की कहता हूं गैरों की नहीं
प्रेम ही मनुष्य को भगवान बनाता है
दोस्तो सच्चे प्रेम की कहानी अनोखी होती है। सच्चा प्रेम ही दुनिया को प्रेम सीखा सकता है। लैला को भूल जाएंगे ये गीत हम सबके लिए प्रेम का संदेश लेकर आया है। वाद्य यंत्रों की सुरीली और मधुर आवाज शब्दों में भाव भर देती है। इसी प्रेम के भाव को इस गीत के द्वारा प्रकट करने आ रही हैं।मिस………
4. चल छैयां
जिनके सर हो इश्क़ की छाँव
पाँव के नीचे जन्नत होगी
जिनके सर हो इश्क़ की छाँव
महान संगीतकार ए आर रहमान का संगीत और गायक सुखविंद्र सिंह की आवाज़ का अनूठा संगम इस गीत में मिलेगा।
हिम्मत वालों को परवाज देता है
श्रद्धा भरे हृदयों को ताज देता है
जिसके दिल में होते हैं पवित्र भाव
ईश्वर उसे मधुर सुरीली आवाज देता है
उज्जवल व्यक्तित्व और मधुर भावों में ही संगीत बसता है। चल छैया छैया गीत लेकर आ रहे हैं मधुर भावों से सुसज्जित स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा (Orchestra) कि यह बुलंद आवाज।
1 Mujhe kuch kahena hai
हर आरजू को दुआ नहीं मिलती
हर जज़्बात को जुबाँ नहीं मिलती
हंसते रहो तो दुनियां रहती है साथ
वरना आंसुओ को तो आंखों में भी पनाह नहीं मिलती
आज के शुभ दिन का एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। किसी भी शानदार महफिल का राज,उस महफिल में बैठे जिंदादिल लोग होते हैं। आज की जिंदादिल महफिल पर दो पंक्तियां बोलना चाहुंगा।
आपका दीदार पाकर रोशन हुआ आंगन
नजारों की अब कोई जरूरत नहीं है
रोशनी बनकर महफिल में वो आ गए
अब सितारों की कोई जरूरत नहीं है
खूबसूरत नग़मो से सजी इस शाम को रोशनाई की जरूरत है। आपके ,प्यार, सम्मान और साथ से स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा (Orchestra) के कलाकार इस सुरमई शाम को रोशन करेंगे। आप सभी से एक बात जरुर कहूंगा की आज वक्त की भागदौड़ में हम खुद को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में वक्त के हालात पे निजात पाने के लिए वक्त के साज पे कोई नगमा गाया जाये खुद के लिये,ताकि हमारा जीवन संगीत हो जाए।
अभी आपके सामने पेश है एक प्यारा सा गीत जो आपके मन दिल दिमाग और मिजाज को पसंद आएगा। “मुझे कुछ कहना है”। अब पता नहीं क्या कहना है।मगर यह बात हम इस गीत के माध्यम से ही समझ पाएंगे।
दो पंक्तियों के साथ स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा की एक शानदार आवाज को मंच पर आमंत्रित करूंगा।
आएं हैं तो काटेंगे इक रात तुम्हारी बस्ती में
चाहोगे तो कर लेंगे दो बात तुम्हारी बस्ती में
मन के सूने आंगन में ग़र घटा बनके बरस जाओगे
कर देंगे हम गीतों की बरसात तुम्हारी बस्ती में
आपकी घनघोर तालियों के साथ मंच पर आ रही है मिस ……
2 Kahona piyar hai
न वो फरिश्ता हो न फरिश्ते जैसा हो
मुझे तलाश है उसकी जो मेरे जैसा हो
दोस्तो ये सच्चाई है कि प्यार इंसान को फरिश्ता बना देता है। सच्चा इश्क इंसान के जज्बातों में संगीत पैदा कर देता है।
ख्वाबों की सजी थी महफिल
हसरतें नीलाम हो गई
तूने क्या देखा मुझे एक नजर
मेरी रूह भी तेरी गुलाम हो गई।
कुछ ऐसे ही जज्बातों को आवाज देने के लिए मंच पर आमंत्रित करुंगा, स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा (Orchestra) की फनकार मिस …….को,
“कहो ना प्यार है” गीत लेकर आपके सामने पेश है,मिस्टर एंड मिस
3 Pardesiya ye such hai piya
दोस्तो,जीवनरूपी यात्रा की हर समस्या का समाधान है गीत – संगीत।रोज सवेरे सवेरे कोई अच्छा सा गीत सुने और दिनचर्या शुरू करें। आज जब हम परदेशियों से जुड़ी फिल्में और उनके गीत सुनते हैं, तो मन में एक मनमोहक चित्रण चल पड़ता है। जब जब फूल खिले, राम तेरी गंगा मैली जैसी फ़िल्मों ने परदेसी शब्द को खूबसूरत अभिव्यक्ति प्रदान की है।
दिल के दर्द छुपाना कितना मुश्किल है
टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है
दूर तक चलो किसी के साथ तो
फिर तन्हा लौट कर आना कितना मुश्किल है
किसी परदेसी से दिल की भावनाएं मिल जाए तो भूलाना बहुत मुश्किल होता है।
अपनी सांसो में आबाद रखना मुझे
मैं रहूं ना रहूं याद रखना मुझे
परदेसी से जुदा होने से पहले कुछ प्यार भरी बातें होती है।इन प्यारी बातों को सुर ताल में सजाकर मंच पर आ रहें हैं मि…….&मिस……।
जोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे।
4.Naino me Sapana
अगर आप चरागों को जलाते रहेंगे
तो हम भी आपको नगमें सुनाते रहेंगे
आज इस महफ़िल की ऊंची औकात बनेगी
अगर आप गर्मजोशी से तालियां बजाते रहेंगे।
माहौल को महकाने के लिए एक बार आपकी तालियों की गड़गड़ाहट की जरूरत है। आपकी तालियों से ही महफिल में बरकत आएगी। दोस्तों हर किसी की हर किसी के नैनों में कामयाबी का सपना होता है। लेकिन एक समय ऐसा आता है जब सपनों में सजना आने लगता है। नैनों में सपना, सपनों में सजना।
और मुश्किल तब होता है जब सजना पर दिल आ जाता है।
मोहब्बत रंग दे जाती है
जब दिल दिल से मिलता है
पर मुश्किल तो ये है कि
दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है।
सौभाग्यशाली हैं वह लोग जिन्हें ज़िन्दगी में सच्चा प्यार मिल जाता है।
हर किसी की किस्मत में मोहब्बत होती है
किसी को दर्द मिलता है तो किसी की इबादत होती है।
अभी आपके समक्ष पेश है मुहब्बत भरी एक ऐसी आवाज जिसे सुनकर आपके दिल में अपने सजना के लिए मुहब्बत गहरी हो जाएगी।
How to anchor an orchestra
वादकों के बारे में बोलिए
साज की खुशबु साज की आवाज़ से आती है
इंसानी मिज़ाज की खुशबु उसके जज्बात से आती है
स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा के वाद्य वादकों का जोरदार तालियों से स्वागत करें। जो अपने जादुई हाथों से मधुर स्वर लहरियां बजाकर और वातावरण को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।
नीरस आवाज़ को संगीत बना देती है
सुनने वालों के दिल में प्रीत जगा देती है
वादक चमत्कारी हो तो साज भी गाने लगता है
साज की संगत भाव को गीत बना देती है
साज की संगत बिना गीत अधूरा है। हमारे म्यूजिक प्लेयर अपने सजीले हाथों से वाद्य यन्त्र बजाकर महफिल को सकून देते हैं। संगीत भी ईश्वरीय वरदान है जो भाग्य से मिलता है। गीत संगीत हो तो मंच को खुबसूरती बढ़ जाती है। आपसे निवेदन है की एक बार तालियों से हमारे वादको का जोरदार स्वागत करें।
5 Bajne de dholak dholak
अभी कार्यक्रम अपने यौवन पर है। अभी आपके समक्ष एक ऐसा जोश भरा गीत पेश है जिसे सुनकर आप में भी जोश आ जाएगा। एक बार अपनी जोरदार तालियों से जोश दिखाइए।
पानी और पसीने में बड़ा फ़र्क होता है
पत्थर और नगीने में बड़ा फ़र्क होता है
जीवन को थोड़ा एहसास करके देखें तो लगेगा
की ज़िन्दगी काटने और ज़ीने में बड़ा फ़र्क होता है।
और दोस्तो ये सच्चाई है कि म्यूजिक से लाइफ में पॉजिटिव फीलिंग आती है। और ये फीलिंग हमें जीवन का एक नया रास्ता देती है। इसी बात पर एक बार ताली हो जाए और आपके सामने पेश है बजने दे धड़क-धड़क गीत
6 Hoka Bar
अगर अद्भुत चमक ना हो उसे नगीना नहीं कहते
दोस्तों हसीना में अदा ना हो तो उसे हसीना नहीं कहते
हसीन बनने के लिए अदाएं जरूरी है चाहे वो अदाएं आंखों की हो या चाल की हो। ऐसा ही एक गीत आपके सामने पेश है तेरा प्यार हुका बार
करके बार नैनों का
भोली मासूम बनती हो
पहले कत्ल करती हो
फिर अनजान बनती हो
बहुत ही शानदार और रोमांटिक गीत है। उससे भी शानदार हमारे आर्टिस्ट हैं जो अपनी सुरीली आवाज में ये गीत पेश करेंगे। एक बार जोरदार तालियां के साथ स्वागत करेंगे, मिस्टर….. एंड मिस ….
7 Teri Diwani
दोस्तों कैलाश खेर एक ऐसे गायक हैं जिन्होंने भारतीय संगीत जगत में अपनी अनोखी छाप छोड़ी है। अभी सुनते हैं उन्हें कहे कि तेरी दीवानी।
ज़िन्दगी के उदास कागज़ पर
दिल का पैगाम लिखने वाली थी
रोशनाई बिखर गई वरना
तेरा नाम लिखने वाली थी
इस गीत में एक सच्ची प्रेमिका के कुछ ऐसे ही भाव हैं। एहसास करने वाला गीत है। आपकी मोहब्बत भरी तालियों की आवाज के साथ पेश है स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा की ये मधुर आवाज
8 lambi judai
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता
और दोस्तो मोहब्बत में अगर लम्बी जुदाई हो जाए तो मुहब्बत दर्द देने वाली चीज है।
अलविदा कहकर जब कोई दूर होता है
आंखें देखती है दिल मजबूर होता है
जुदाई में दिल की मजबूरी को बयां करता एक गीत लेकर आपके सामने रहे हैं, स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा के चमकते सितारे।
तेरी निगाहे पाक की लहरों में बह गए
कहना था अलविदा तेरे होकर रह गए
पेश है लंबी जुदाई की गीत
9 Rangila maro dholna
भारत देश विभिन्नताओं में एकता का प्रतीक माना जाता है। यहाँ भिन्न भिन्न संस्कृति, खान-पान पहनावा,भाषा है। हर क्षेत्र की अपनी संस्कृति,भाषा एक अनूठापन लिए हुए है। अपनी संस्कृति से एक अलग ही लगाव होता है ।अपनी मां बोली से मां जैसा स्नेह होता है। राजस्थान प्रांत की भी अपनी एक सभ्यता है।
अभी हम इस गीत से राजस्थानी कल्चर के दर्शन करेंगे।
बेशक हमारी कल्चर अलग-अलग है, लेकिन हम एक हैं ,हम भारतीय हैं।
वन में पंछी अनेक हैं पर ठिकाना एक है
सबकी भाषाएं भिन्न भिन्न हैं पर तराना एक है
दिल में हो अगर प्यार तो सारा जमाना एक है
हम शिकारी भिन्न भिन्न हैं पर निशाना एक है
देश है आपके सामने रंगीलो म्हारो ढोलना गीत।
10 Ajja nachle nachle
सजदा अदा न कर सका
इस बात का ग़म नहीं
खुशी से झूमना भी दोस्तों
खुदा की इबादत से कम नहीं।
दोस्तों किसी से झूमना ,नाचना भी एक इबादत होती है। जब भी मौका मिले, हमें ठुमका लगा ही लेना चाहिए। जहां अवसर मिले खुशियां बांटनी चाहिए। आज आधुनिकता की चकाचौंध में हम खुद को खोते जा रहे हैं। जरुरी है आपकी कभी-कभी नाच गा कर खुशियां मनाएं।
जब भी करो बात मुस्कुरा दिया करो
बातों बातों में सबको अपना बना लिया करो
खुशियों के ऐसे मौके बार-बार नहीं आते
जहाँ मौका मिले थोड़ा ठुमका लगा लिया करो
ऐसे ही शब्दों का सुर में पिरोया हुआ एक गीत आपके सामने पेश है।
आर्केस्ट्रा एंकरिंग स्क्रिप्ट 🎸🎸
मशहूर शायर निदा फाजली ने क्या खूब लिखा है।
चाँद से फूल से या मेरी जुबान से सुनिए
हर जगह आपका ही किस्सा है जहां से सुनिए
मेरी आवाज ही पर्दा है मेरे चेहरे का
मै ख़ामोश हुं जहां,मुझको वहां से सुनिए
ये सच्चाई है दोस्तों की आवाज के पीछे न जाने कितने राज छिपे होते हैं। एक शायर, गायक के पास ही ये नियामत होती है। जो अपनी दर्द और खुशियों भरी आवाज से वातावरण में जान डाल देते हैं।
वह अपने दिल की धड़कन भी
तरन्नुम में सुनाता है
उसे हर बात कहने का
सलीका खूब आता है
अपने दिल के जज्बातों को तरन्नुम में सज़ाने वाले स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा के इन फनकारों का एक बार जोरदार तालिया से स्वागत करेंगे।
उड़जा काले कांवा
भारत के गीत संगीत में हमारी भारतीयता के दर्शन होते हैं। ग़दर 2 के “उड़ जा काले कांवा तेरे मुंह विच खंड पांवा”गीत सुनकर एक परदेसी से मिलने की प्रीत जाग जाती है। आदरणीय श्रोताओं से कहना चाहूंगा कि ये गीत सुनकर आपको भी अपनी कोई प्रीत जरूर याद आएगी।
चीज़ें ख़राब होंगी तो नालियों तक पहुंचेंगी
ज़ुबान ख़राब होगी तो गालियों तक पहुंचेगी
ये गीत, ये कविताएं एहसास का नतीजा है दोस्तो
दिल से निकलेंगी आपकी तालियों तक पहुंचेंगी
आपकी जोरदार तालिया के साथ इस गीत के लिए मंच पर आमंत्रित करूंगा, स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा की इस सुरीली आवाज को।
प्लीज कम ओन द स्टेज मिस…….
मैं निकला गड्डी लैके
हौसले जब ग़ज़ल गुनगुनाता है
तो कब्र से उठकर इश्क आता है
ग़ज़ल की यही तो महारत है
मुर्दा जिंदे में बदल जाता है
कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर मुहब्बत के एहसास जाग जाते हैं तो कुछ शब्दों से मुर्दा जिस्मों में जान आ जाती है। भारतीय फिल्मों के गीत हमें प्रेरणा देते हैं। “मैं निकला गड्डी लैके”मस्ती का खुमार, दिल्लगी, जोश जगा देने वाला गीत है। इस गीत के लिए आवाज़ दे रहा हूं स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा की उस दिलकश आवाज़ को। जो आवाज आपके सोए हुए अरमान जगा देगी। आपकी लाउडली क्लैपिंग के साथ मंच पर आ रहे हैं ……….
नीले नीले अम्बर
हिम्मत वालों को ऊंचाइयों की परवाज देता है
श्रद्धा भरे हृदयों को दुनियां में ताज देता है
जिसके दिल से जज्बातों की ख़ुशबू आए
ईश्वर उसे मधुर सुरीली आवाज देता है
आज इस महफ़िल को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हम एक फैमिली में आए हुए हैं। आप जैसे श्रोताओं का प्यार और सम्मान की बदौलत ही सुरों की बरसात होती है। नीले नीले अम्बर पर चांद आकर प्यार बरसाता है। लगता है दुनियां में हर इंसान को ऐसे साथी की जरुरत है जो उसका जीवन मुहब्बत से भर दे।
आओ नफरत का किस्सा
दो लाइन में तमाम करें
मुहब्बत जहाँ भी मिले
उसे झुक के सलाम करें
आपकी करतल ध्वनि के साथ मंच पर बुला रहा हुं Mr and miss …….. नीले नीले अम्बर
लगन लगी
कहते कि
मोहब्बत रंग दे जाती है
जब दिल दिल से मिलता है
पर मुश्किल तो यह है कि
दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है
दोस्तों किसी से प्यार की लगन लग जाए तो इस जिंदगी जन्नत हो जाती है। लेकिन यह जन्नत होती तभी है, जब ऐसी प्रीत उम्र भर साथ निभाने के वाले के साथ हो। दुआ है कि जीवन भर का साथ निभाने वाली हर जोड़ी एक दूसरे के प्रति समर्पित रहे। इसी समर्पण के साथ मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं “लगन लगी”गीत के लिए मिस्टर……को आपकी जोरदार तालियों के साथ अपनी आवाज का आगाज़ करेंगे।
दिल से रे
अगर जीवन से गहरी प्रीत हो तो
कायनात के कण कण में गीत होता है
ईश्वर की अनुपम कुदरत है जहां
बांसुरी के छेद में भी संगीत होता है
गीत संगीत ईश्वर की अनुपम देन है। जब भी मन उदास हो तो संगीत बहुत बड़ा सहारा बन जाता है। दिल से रे गीत सुनकर एक इंस्पिरेशनल फीलिंग होती है।
हर किसी की किस्मत में
मोहब्बत होती है
किसी को दर्द मिलता है
तो किसी की इबादत होती है
आपकी जोरदार तालिया के साथ दिल को इंस्पायर कर देने वाला दिल से रे गीत लेकर आ रहे हैं हमारे फनकार
अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा
मुहब्बत का असर कुछ इस तरह
जिन्दा कर देता हुँ मैं
बेवफाओं को भी गले लगाकर
शर्मिंदा कर देता हुँ मैं
प्रिय श्रोताओ ये जिंदगी बार-बार नहीं मिलती। जिंदगी एक हसीन ख्वाब है। हंसते गाते जिएं तो जीवन संगीत हो जाता है। यह जीवन एक अवसर है हम इसका जी भरके लुत्फ उठाएं।
महान गायक मोहम्मद रफी का गाया गया ये गीत जीवन की प्रेरणा देता है।
“अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा”
तुम साथ हो तो
दुनियां अपनी सी लगती है
वरना सीने मे सांसे भी
पराई सी लगती है
आपकी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगा स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा की इस चमत्कारी आवाज को। आ रहे हैं मिस्टर……
राम तेरी गंगा मैली
भारतीय चलचित्र का इतिहास स्वर्णिम रहा है। आजादी के बाद कुछ ऐसी फिल्में बनीं,जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है। राम तेरी गंगा मैली फिल्म एक नारी के संघर्ष और प्यार की कहानी है। ये फिल्म अपने गीत “राम तेरी गंगा मैली हो गई” के कारण बहुत प्रसिद्ध हुई।
खुदा ने ये सिफ़त दुनियां की
हर औरत को बख़्शी है
अगर वह पागल भी हो जाए
अपने बच्चे को हमेशा याद रखती है।
इस गीत में एक स्त्री का ऐसा ही भाव है। इस गीत को सुनकर हम ऐसा संकल्प लेंगे जिसमें हर दुनियां की हर नारी के प्रति प्रेम और सम्मान हो।
आपकी जोरदार तालिया के साथ पेश है “राम तेरी गंगा मैली” गीत
तम्मा तम्मा लोगे
ढूंढे ईमान को फरिश्तों में
मयखानों में रिंदगी ढूंढे
सहमें लोगों में ढूंढ लें दहशत
नस्ले-नौ में आवारगी ढूंढे
दोस्तों नई उम्र में आवारगी का भी अपना एक अलग मजा होता है। नई-नई उम्र के सुरूर और जोश में जिंदगी खूबसूरत नजर आने लगती है।
जवानी के जज्बों को अल्लाह ही समझे जवानी जो देखी जवानी लुटा दी
वो गलियां अभी तक हुस्न ए जवां हैं जहां हमने अपनी जवानी लुटा दी
तम्मा तम्मा लोगे एक ऐसा आवारगी भरा गीत है। जिसे सुनकर आज भी लोग झूम उठते हैं।
कोई दिल में अरमान लिए चला जाता है
कोई खोए हुए आसार लिए चला जाता है
हुस्न वालों से कह दो कि वो ना निकले बाहर
देखने वालों का ईमान चला जाता है
आपकी आवेग भारी तालियों के साथ मंच पर आवाज दे रहा हूं हमारे कुशल गायक श्री……..को
ओ राजा जी बाजा बजू की ना बजी
भोजपुरी संगीत का भी अपना अलग मजा है।”ओ राजा जी बाजा बजू” एक रोमांटिक गीत है।
नई उम्र में तहज़ीब के साथ रोमांटिक होना भी बहुत जरूरी है। जीवन में हर फीलिंग होनी चाहिए।
तुम्हें देखेंगे सितारे दीया मांगेंगे
प्यासे तेरी जुल्फों की घटा मांगेंगे
दुपट्टा ना सरकने देना अपने कंधे से
वरना बूढ़े भी जवानी की दुआ मांगेंगे
ओ राजा जी भोजपुरी गीत लेकर मंच पर आ रही है,स्टिंग आर्केस्ट्रा की वो दिलकश आवाज जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगी।
जोरदार तालियां होनी चाहिए।
जीले ले जीले ले
हौंसले जिंदगी के देखते हैं
चलिये कुछ रोज जी के देखते हैं
दोस्तों जिंदगी की वास्तविकता यही है कि जिसने जीवन जीना सीख लिया यह जीवन उसी का होता है।
जिंदगी बेनकाब होती है
जीने वालों के लिए आफ़ताब होती है
जिस पल को जी लिया वही अपना है
वरना जिंदगी एक ख्वाब होती है
नई जनरेशन अगर होश रखे तो तभी जिंदगी का मजा आता है।
जिंदगी हंसी है उसे प्यार कर
हर रात सुबह का इंतज़ार कर
तेरी जिंदगी भी है खुशियों से भरी
ख़ुद पे भरोसा और वक्त का इंतजार कर
अभी आपके समक्ष पेश है पेश है “जीले ले”गीत
जोरदार तालिया के साथ कलाकारों का सम्मान करेंगे।
आर्केस्ट्रा एंकरिंग स्क्रिप्ट | music program anchoring
वादकों के लिए दिव्य शब्द
कहते की
साज की खुशबू साज की आवाज से आती है
इंसानी मिजाज की खुशबू उसके जज्बात से आती है
स्टिंग आर्केस्ट्रा की सबसे बड़ी सफलता है हमारे रिस्पेक्ट इंस्ट्रूमेंट प्लेयर। साज की संगत ही गीत में भाव भरती है।
नीरस आवाज़ को संगीत बना देती है
सुनने वालों के दिल में प्रीत जगा देती है
वादक चमत्कारी हो तो साज भी गाने लगता है
साज की संगत भाव को गीत बना देती है
मैं चाहूंगा कि एक बार हमारे वादकों के सम्मान में जोरदार तालियां होनी चाहिए।
मितवा भूल न जाना
अभी फिर से हम सुर ताल और भाव के अनूठे संगम का दर्शन करते हैं।” मितवा भूल ना जाना ” बहुत ही मधुर गीत है। ये गीत हमारी मीठी यादों को ताजा करेगा।
इन दो पंक्तियों के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगा। स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा की मधुर आवाज मिस्टर एंड मिस …..
तेरे जज़्बातों में है कोई गहरा ज़ख्म
सुनकर मेरा दर्द भी जाग जाता है
जब गुनगुनाता है तरन्नुम में तो
मुझे साथी कोई पुराना याद आता है
जोरदार तालियों के साथ महफ़िल को रोशन करें।
कहीं बीच में बोलें
आएं हैं तो काटेंगे इक रात तुम्हारी बस्ती में
चाहोगे तो कर लेंगे दो बात तुम्हारी बस्ती में
मन के सूने आंगन में ग़र घटा बनके बरस जाओगे
कर देंगे हम गीतों की बरसात तुम्हारी बस्ती में
दोस्तों अगर आपकी तालियों की घटाएं बरसती रही तो सच कहता हूं, आज का दिन आपको भूलने नहीं देंगे। एक कलाकार, महफिल के लिए तालियां ही सबसे बड़ा तोहफा होती हैं ।
पिया रे पिया रे
दोस्तों प्रियतम और प्रियतमा दोनों का एक दूसरे से गहरा लगाव हो जाए तो जीवन स्वर्ग बन जाता है। सुनने में आता है कि वही कपल खुशियों भरा जीवन जीते हैं जिनके लिए उनका जीवनसाथी ही दुनिया की सबसे प्यारी दौलत होती है।
ए झील माना तूं खूबसूरत है गहरी है
तेरे दीदार को व्याकुल हर शहरी है
पर हम न देख पाएंगे ये हसीन नजारे
निगाहें हमारी बस प्रियतमा पर ठहरी है
अपनी प्रियतमा पर नजर ठहरने लगे तो उसके बिना एक पल भी रहना मुश्किल लगता है। ऐसा ही है गीत आपके सामने पेश है। पिया रे पिया रे
आपकी जोरदार तालिया के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगा हमारे फन्कार
स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा और श्रोताओं के बारे में बोलिए
दोस्तों स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा कुछ चुनिंदा गायक और वादकों का ऐसा समूह है जिसने हमेशा आपसी प्यार और स्नेह से लोगों का दिल देता है। गाने बजाने से कहीं ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है
हमारा व्यवहार।
बदनियति सुरीली आवाज़ को भी खो देती है
जज्बातों की खुशबू शब्दों को सुरों में पिरो देती है
स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा ने अपने उसूलों और व्यवहार के बल पर ही अपनी पहचान बनाई है।
आप जैसे आदरणीय श्रोताओं की दुआओं ने हमारे हुनर को रोशनी दी है। हमारे आदरणीय वादकों से अनुरोध करूंगा की
श्रोताओं के सम्मान में तालियां और एक छोटी सी मधुर धुन हो जाए।
जिंदगी हर कदम एक नई जंग है
जिंदगी में समस्या तो हर दिन नई खड़ी होती है
जीत जाते है वो जिनकी सोच कुछ बड़ी होती है
दोस्तों जिंदगी के बारे में हर व्यक्ति के अपने अनुभव हैं। मुझे ऐसा लगता है कि जीवन है तो समस्या है। समस्याएं ही जीवन की असली सीख देती है। भारतीय फ़िल्मों में ऐसे अनेक गाने हैं जिनको सुनकर एक हारा हुआ इंसान जाग जाता है। इन गानों को सुनकर हमें आभास होता है कि जीवन में टाइमपास और जीने में बहुत फर्क होता है।
पानी और पसीने में बड़ा फ़र्क होता है
पत्थर और नगीने में बड़ा फ़र्क होता है
कभी गहराई से एहसास करके देखना दोस्तों
ज़िन्दगी काटने और ज़ीने में बड़ा फ़र्क होता है
जिंदगी हर कदम एक नई जंग है गीत के लिए एक ऐसी आवाज को आवाज देने जा रहा हूं,जिस आवाज आर्केस्ट्रा संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट | संगीत एंकरिंग स्क्रिप्ट | डांस एंकरिंग स्क्रिप्ट
गीत संगीत मानव जीवन का अभिन्न अंग है। अगर कभी मन उदास हो, तो कोई गीत सुन लें तो मन को सुकून सा मिल जाता है। शास्त्रीय संगीत, गजल संगीत एवं फिल्म गीत संगीत के कार्यक्रम अक्सर होते रहते हैं।
कुछ लोग एक आर्केस्ट्रा ग्रुप बना लेते हैं। जो लोगों का एंटरटेन करने के लिए मंच लगते हैं। अक्सर ऐसे कार्यक्रमों में संचालक को एक स्क्रिप्ट की जरूरत होती है। मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी है। हालांकि स्क्रिप्ट में कुछ विशेष फिल्मी गीत है। मगर किसी कलाकार को मंच पर बुलाने के लिए बहुत ही अच्छे शब्द शायरी लिखे हुए हैं। आप पूरी प्रैक्टिस के साथ इस स्क्रिप्ट का प्रयोग कर सकते हैं।
आर्केस्ट्रा एंकरिंग स्क्रिप्ट
भूमिका
जीवन एक संगीत है इसे गुनगुनाते रहिए
हालात जैसे भी हो हमेशा मुस्कराते रहिये
आज के इस खुशनुमा हाल के लिए एक बार जोरदार तालियां चाहूंगा। कुछ लोग कहते हैं कि जीवन संगीत है ।कुछ लोग कहते हैं कि संगीत ही जीवन है। मगर मुझे लगता है कि जीवन जब संगीत हो जाए तो गुनगुनाना अपने आप हो जाता है।
स्ट्रिंग आर्केस्ट्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि आप लोग हो। आपके सम्मान और प्यार की बदौलत ही आज हमारे आर्टिस्ट बेहतर से बेहतर कर रहे हैं।
तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर
अपनी अपनी कला है दोस्तों। कोई किसी से ज्यादा या कम नहीं होता। मगर जब हम आपस में मिल जाते हैं तो कुछ नया होता है, कुछ अलग होता है। इसी फीलिंग के साथ आज हम इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे।