सेवानिवृत्ति (retirement) विदाई समारोह कार्यक्रम में मंच संचालन के लिए हमेशा एक बात ध्यान रखें की शुरुआत जबरदस्त होनी चाहिए। वैसे तो किसी भी कार्यक्रम में मंच संचालन करना हो, आपकी शुरुआत गजब की होनी चाहिए। एक अच्छी शुरुआत आधा काम कर देती है। मैं बार-बार एक बात आपको कहता हूं कि आपके पास अच्छे मुक्तक होने चाहिए जो कार्यक्रम विषय अनुसार होने चाहिए। यानी जिस तरह का कार्यक्रम है, इस तरह के मुक्तक वहां पर आप बोलिए।
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में फेयरवेल शायरी, अतिथि शायरी, व्यक्तित्व पर शायरी, दुआ शायरी जैसे मुक्तक आप बोलिए आपका कार्यक्रम बहुत अच्छा होगा। किसी बैंककर्मी या अधिकारी की रिटायरमेंट पर आप नीचे दी गई स्क्रिप्ट की तैयारी करके बेहतर संचालन कर पाएंगे।
रिटायरमेंट मंच संचालन स्क्रिप्ट
भूमिका
डीएम सर के बारे में
रिटायरी सर के परिवार का परिचय
ब्रांच मैनेजर स्पीच
माननीय dm सर का स्पीच
दुसरे ऑफिस से अतिथि का संबोधन
रिटायरी सर की वाइफ का स्पीच
रिटायरी सर का उद्बोधन
सम्मान समारोह
आभार जलपान
भूमिका
सजती रहे खुशियों की महफिल
हर खुशी इतनी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहें
कि हर खुशी आपकी दीवानी रहे
सबसे पहले आदरणीय श्री…. जी के रिटायरमेंट फंक्शन में आए इनकी वाइफ mrs….. एवं फैमिली मेंबर और रिलेटिव्स, ऑनरेबल dm sir,दूसरी ब्रांच से आए एंप्लॉयर और हमारी ब्रांच के मैनेजर श्री …और उपस्थित अभी एम्पलाई का वैलकम करती हुं। इनके परिवार से आए हुए सभी सदस्यों का हमारे ब्रांच ऑफिस की ओर से हार्टिली वेलकम करते हैं। आपकी गरिमामई उपस्थिति ने इस रिटायरमेंट फंक्शन को खूबसूरत बनाया है। आज का दिन हम सबके लिए विशेष है।अपनी सर्विस की सफ़ल journey के बाद श्री…..जी अपनी सर्विस से रिटायर हो रहे हैं। इस सफल रिटायरमेंट पर श्री……..जी एवं इनके फैमिली मेंबर्स को हार्दिक बधाई देती हूं।
लम्हा-दर-लम्हा गुज़रता ही चला जाता है,
वक़्त ख़ुशबू है बिखरता ही चला जाता है
जब चीजें ठीक चलती है तो वक्त का पता ही नहीं लगता कि कैसे बीत गया। 5 वर्ष में जहां तक मैं इनसे परिचित हुई हूं, मैंने यही देखा है कि इन्होंने हमेशा अपने काम को ऑनेस्टली किया है। अपनी नॉलेज को हमेशा अपडेट रखा। इसी बदौलत तीन प्रमोशन के बाद बतौर सीनियर असिस्टेंट रिटायर हो रहे हैं।
जाने क्या मंजर नजर में रहता है
मुसाफिर उम्र भर सफ़र में रहता है
जीवन एक शानदार सफर है और इस सफर में वही लोग सफल होते हैं जो अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाते हैं। मुझे जॉब करते हुए 30 वर्ष हो चुके हैं।इन 30 वर्षों में बहुत कुछ सीखा। बस यही एहसास किया है कि अगर हम लोग सीखते रहे तो हर दिन नयापन और खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। हम इसी तरह से आपस में मिलकर रहें और अपनी ड्यूटी निभाते रहे।
डीएम सर के बारे में
आज के दिन की कुछ बातें विशेष है जो बताना चाहूंगी। पहली बात तो यह है कि माननीय डीएम सर भी कल रिटायर हो रहे हैं और आज हमारे कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं।इनकी आज की उपस्थिति यादगार रहेगी।
खुशियों भरी इस महफिल में
आज अपनेपन का एहसास हुआ है
आपकी गरिमामयी उपस्थिति पाकर
यह कार्यक्रम ख़ास हुआ है
आदरणीय डीएम सर के सम्मान में एक बार सभी की तालियां बजनी चाहिए। दूसरी बात है यह है कि अभी हमारे सबसे बड़े फेस्टिवल दिवाली का माहौल बना हुआ है। चहुंऔर ख़ुशी और समृद्धि का एहसास हो रहा है।
हर तरफ हरियाली हो जाए
जीवन में खुशहाली हो जाए
कुछ ऐसे संकल्प लें जीवन में की
हर दिन दिवाली हो जाए
रिटायरी सर के परिवार के लिए शब्द
यह दिवाली का त्यौहार सभी के लिए खुशियां लेकर आए। इन्हीं दुआओं के साथ आदरणीय श्री….. जी फैमिली का परिचय देना चाहुंगी। सबसे पहले तो इनकी वाइफ Mrs …..के लिए जोरदार तालियां होनी चाहिए। क्योंकि इन्होंने भी कंधे से कंधा मिलाकर अपने हस्बैंड का हमेशा साथ दिया है। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने और आंगनवाडी में सर्विस करते हुए अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों को बेखुबी निभाया है।
अपना वजूद भुलाकर
हर किरदार निभाती है
ये वो देवी है जो
घर को स्वर्ग बनाती है
एक अच्छी मैरिड लाइफ के कारण दोनों बच्चे वेल सेटल्ड है। हालांकि घर की कुछ जिम्मेदारियों को सर ने भी निभाया होगा। क्योंकि मैंने देखा है कि ये खाना बहुत अच्छा बनाते हैं। तो हो सकता है अपने परिवार को भी बनाकर खिलाते हो।
इस प्यारी सी दुनिया में
एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है
जैसे रोज कोई त्यौहार है
भगवान से दुआ करते हैं कि आपकी ये प्यार भरी दुनियां ऐसे ही खुशहाल रहे।
ब्रांच मैनेजर वेलकम स्पीच
किसी भी सफल कार्य या सर्विस के लिए एक अच्छी लीडरशिप और मैनेजमेंट की जरूरत रहती है। लीडरशिप और मैनेजमेंट की क्वालिटी ही किसी संस्था या बैंक को सफल बनाती है। ऐसे ही गणों से भरपूर हमारे ब्रांच मैनेजर रिस्पेक्ट श्री…जी से रिक्वेस्ट करूंगी की कृप्या आए हुए अतिथियों का अपने शब्दों से वेलकम करें और रिटायरी सर के बारे में अपना संदेश रखें।
माननीय dm सर का स्पीच
बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लबों पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी
आज के शुभ दिन का एक बार तालियों के साथ स्वागत करेंगे। हालांकि हमारा कार्यक्रम बहुत बड़ा नहीं है या हमारे पास कोई बहुत बड़ी मंच नहीं है। मगर हम जितने भी हैं अपने स्माइलिंग फेस और समय समय पर तालियों से कार्यक्रम को खुशनुमा बनाकर रखेंगे। ताकि आज का कार्यक्रम यादगार रहे।
Sevanivritti vidai samaro
रिटायरमेंट कार्यक्रम में हमारे बीच विशेष रूप से आए माननीय डीएम सर का तहे दिल से थैंक्स करते हैं,जिन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत की। संजोग की बात यह है कि आपकी भी कल रिटायरमेंट हो रही है। इसलिए शायद आप सबसे अलग बोलेंगे। आपसे रिक्वेस्ट है कि कृपया रिटायरी सर श्री….. जी के सम्मान में अपने अमूल्य शब्द कहें।
दुसरे ऑफिस से अतिथि का संबोधन
आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन की नहीं पूरे जीवन की पूंजी है
खुशी के ऐसे पलों में हमेशा दुआओं और प्रेम का एहसास होता है। इन एहसासों के कारण मन की सच्ची भावनाएं शब्दों का रूप लेती हैं। हमारे बीच दूसरी बैंक ब्रांच से विशेष अतिथि के रूप में आए आदरणीय श्री……. जी को आमंत्रित करुंगी कि वह आए और सर के लिए अपने दुआओं भरे शब्द कहें। हम सभी तालियों के साथ इनका स्वागत करेंगे।
रिटायरी सर की वाइफ का स्पीच
दहलीज़ को मंदिर का द्वार बना देती है
बिखरी हुई जिंदगी को महान बना देती है
पत्नी से रोशन होता है घर का आँगन
एक अच्छी पत्नी जीवन को आसान बना देती है
मैं खुद एक नारी हूं। इसलिए मेरी तारीफ तो नहीं करूंगी। पर मैंने इतना जरूर सुना है कि एक अच्छी वाइफ मिल जाए,तो जीवन आसान हो जाता है। वाइफ के व्यवहार पर ही एक इंसान का भाग्य टिका होता है। आदरणीय श्री….. जी के वाइफ हमारे भाभी जी ने जीवन के हर मोड़ पर इनका साथ दिया है। आज इस रिटायरमेंट पर इनके दिल की खुशी को मैं एहसास कर पा रही हूं।
तेरी आंखों में मैंने एक झलक
ख़ुशियों भरे संसार की देखी है
अब तो लगता है
पूरी दुनिया ही तेरे जैसी है
ईश्वर से दुआ है कि आपका जीवन भर का साथ हमेशा खुशहाल रहें। Mrs …. से रिक्वेस्ट करुंगी कि कृपया मंच पर आएं और अपने शब्दों से इस प्रोग्राम को खूबसूरत बनाएं।
रिटायरी सर का उद्बोधन
अभी हमारे आज के कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार के उद्बोधन का समय आ चुका है। रिस्पेक्ट श्री…..जी का व्यवहार हर कर्मचारी, अधिकारी के साथ सुखद रहा है। आपकी पॉजिटिव ऊर्जा हमारे लिए हमेशा प्रेरणा रहेगी। आज अगर आपके बारे में सभी अच्छा सोच रहे हैं तो इसके पीछे आपका अच्छा स्वभाव है।
ना हथियार से मिलती है
ना अधिकार से मिलती है
दिलों में जगह बनानी हो तो
सुंदर व्यवहार से मिलती है
आदरणीय रिटायरी श्री….. जी में कविता पाठ, शायरी की एक अनूठी विशेषता है। अक्सर आप किसी कार्यक्रम में अपनी कविता या शायरी जरूर बोलते हैं। हम चाहते हैं कि आप आज अपने स्पीच के दौरान कोई कविता शायरी हमें जरूर सुनाएं। आपसे रिक्वेस्ट है कि कृपया आएं और अपना संदेश रखें।
सम्मान समारोह
आज का हमारा कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। कम समय में सभी ने मिलकर इस रिटायरमेंट फंक्शन को सफल बनाया। अभी हमारे एम्पलाई आदरणीय श्री …..जी को सम्मान के रूप में कुछ गिफ्ट देंगे। इसके लिए मैं उनकी वाइफ Mrs ……को भी आमंत्रित करूंगी। हम सभी इन पलों का तालियों के साथ स्वागत करेंगे।