जन्मदिन मंच संचालन स्क्रिप्ट | Birthday Party Anchoring Script

Share the Post

आज दौड़ भरे युग में खुशियां कम होती जा रही है। ऐसे में पैसा और सुख समृद्धि होते हुए भी इंसान खुश नहीं रहता। ऐसे में हमें छोटी-छोटी खुशियों का सहारा लेना चाहिए। छोटी-छोटी खुशियों से ही जीवन भरपूर होता है।

छोटी छोटी खुशियां ही तो
जीने का सहारा बनती है
इच्छाओं का क्या वह तो
पल-पल बदलती है

ऐसे में हमें घर में जन्मदिन,(Birthday) दिवाली या होली पर छोटे छोटे फंक्शन जरूर करनी चाहिए। घर के किसी सदस्य को ये फंक्शन होस्ट करने सीखने चाहिए। पढ़ाई के साथ आप थोड़ा-थोड़ा भी प्रयास करेंगे तो आपको विशेष अवसरों पर अच्छी एंकरिंग करनी आ जाएगी। बीच-बीच में आप बच्चों के गेम भी करवा सकते हैं। डांस करवा सकते हैं।

आजकल जन्मदिन (Birthday) मनाने का प्रचलन बहुत बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चे अपना जन्मदिन जरूर मानते हैं। लेकिन इस जन्मदिन को आप और भी आकर्षक बना सकते हैं अगर घर में छोटा सा प्रोग्राम ऑर्गेनाइज कर लें। इसके लिए आपको संचालन की स्क्रिप्ट की जरूरत रहेगी। यह एक जन्मदिन मंच संचालन की स्क्रिप्ट लिखी है आप इसकी हेल्प ले सकते हैं।

Birthday Party Anchoring Script

सबसे पहले आपको मेरी ओर से सादर प्रणाम ।

जहां तक मेरा अनुभव है, मैं आपको दिशा देने का प्रयास करूंगा। ज्यादातर हम लोग देखते हैं कि जब हमारा कोई भी कार्यक्रम शुरू होता हैं उसमें साज सजावट साउंड हर चीज लग जाती है। उसके बाद भी एक एंकर उस कार्यक्रम के आरंभ होने के इंतजार में रहता है। यानी कि जब कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंच जाए या विधिवत रूप से शुरू करना हो तभी एक एंकर अपने आप को स्टेज पर लेकर आता है।

दोस्तों इस से भी अच्छा हो सकता है ।अगर आप कार्यक्रम के विधिवत रूप से शुरू होने से पहले मंच पर चले जाएं। कार्यक्रम में सबसे पहले साउंड लगता है,उस समय कुछ कुछ बोलना शुरू कर दें। आज का शुभ दिन यानी कि आज हमारा कार्यक्रम है और इस दिन पर आप चंद पंक्तियां बोलो। माहौल को बनाने की कोशिश करो।

जितने श्रोता आए हुए है या कुछ अतिथियों का इंतजार है यानी कि माहौल बेशक थोड़ा बिखरा हुआ है अभी आप मंच पर जाकर बोलना शुरू करो माहौल को बनाने की कोशिश करो उस में फायदा यह होगा कि आप अपने आप को इस आधे घंटे में या 20 मिनट में अपने आपको आत्मविश्वास से भर लोगे ।और ऐसे आपके बोलने के दौरान ही अतिथि आ जाते हैं तो आप के कार्यक्रम की कड़ी से कड़ी जुड़ती जाती है । इसलिए सबसे पहले आप यह ध्यान रखें कि जब साउंड लग चुका है ,माइक सेट हो चुका है। जन्मदिन सेलिब्रेशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत से पूर्व साउंड सेटिंग होते ही आप बोलना शुरू कर दीजिए

जितने भी लोग हैं उनके उनके साथ संवाद करने की कोशिश करें या उनको प्रांगण में बैठने के लिए कहे। कार्यक्रम से पहले शायरी, शब्दावली से माहौल बनाने के लिए धैर्य से काम लें। इससे आप अपने अनुसार अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयास करें। इस जन्मदिन स्क्रिप्ट (Birthday) में आपको जन्मदिन शायरी, दुआ शायरी, स्माइल शायरी स्क्रिप्ट,ताली शायरी स्क्रिप्ट, आमंत्रण स्क्रिप्ट दिए गए हैं। संचालन करते हुए आप इनमें से हर शब्द सामग्री बीच बीच में बोलिए सर्वप्रथम एंट्री कीजिए शायरी के साथ

फूलों पर भँवरों की गूँजन हो
मां शारदे के चरणों में वंदन हो
सद्गुण संपन्न जीवन हो सबका
इस शुभ वेला पर सबका अभिनंदन हो

सबसे पहले आप सभी को आज की शुभ दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज का दिन हमारे लिए विशेष खुशियां लेकर आया है। जैसा कि आप जानते हैं कि आज हमारी कम्पनी के एक वरिष्ठ कर्मचारी श्री दिनेश जी के जन्मदिन (Birthday) के उपलक्ष में ये प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया है।

हर दिन एक नई सौगात देकर जाता है, एक नई उपलब्धि देकर जाता है। जरूरत है हम लोगों को जागरुक होने की। सब की खुशी में खुशी मनाने की। यही भावना हमें सफलता की ओर लेकर जाएगी।

सबकी ख़ुशी में हो मेरी ख़ुशी
ऐसा मुझे नज़रिया दो
सबके चेहरे पर ला सकूँ ख़ुशी
ऐसा कोई ज़रिया दो

जब भी हम लोग दूसरों की खुशी के बारे में सोचते हैं। किसी की खुशी में शरीक होते हैं। जीवन के वो पल हमारे लिए सबसे ज्यादा सुखदायी होते हैं।

छोटी छोटी खुशियां ही तो
जीने का सहारा बनती है
इच्छाओं का क्या वह तो
पल-पल बदलती है

यह बात सच है कि छोटे-छोटे खुशियों के पल ही हमारे जीवन को बड़ा बनाते हैं। किसी थिंकर ने एक बात कही है कि जिंदगी बेशक छोटी हो पर महान होनी चाहिए। उल्लास,उमंग और खुशियों से ही जीवन महान होता है, इसी सोच के साथ आज का हमारा दिन सभी के भले के लिए हो। सभी की खुशियों के लिए हो। परमात्मा ने सभी को जीवन बख़्शा है, खुशियां बख़्शी है । तो आज का दिन हमारे लिए प्रेरणादायक रहेगा, आज के कार्यक्रम की शोभा को देखते हुए मैं चाहूंगा कि एक बार जोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे।

इम्तिहान समझकर
सारे गम सहा करो
शख़्सियत महक उठेगी
बस खुश रहा करो

आपकी तालियों की आवाज जितनी अधिक होगी। मंच पर नूर बरसेगा, आपकी जोरदार तालियों के लिए 2 पंक्तियां कहूंगा

बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लबों पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी

हमारी इस कम्पनी में आए दिन हम किसी ना किसी व्यवथापक या ओहदेदार का जन्मदिन (Birthday) मनाते हैं। हालांकि हमारे पास इसके लिए मात्र 15,20 मिनट होते हैं, फिर भी इस प्रतिष्ठान की ऐसी संस्कृति रही है कि हमारी कम्पनी के हर कामकाजी के जन्मदिन पर दुआओं भरे कुछ पल हों। आज इन पावन पलों का अभिवादन करें। सभी को बुलंदियां मिले, सफलता मिले। इसी सोच के साथ ये उत्सव मना रहे हैं। जब तक कम्पनी के निदेशक श्री रमेश जी आते हैं, आप सभी से रिक्वेस्ट है कि आप अपने चेहरे पर स्माइल रखें। कार्यक्रम में तालियों से पूरा साथ दें ताकि हमारा ये प्रोग्राम उल्लास भरा रहे। इसके साथ मैं रिक्वेस्ट करुंगा की हम आज के दिन अपना भोजन थोड़ा जल्दी करके कार्यक्रम में अपनी भूमिका अदा करेंगे। हॉल में उपस्थित सभी श्रोताओं से कहूंगा की आपके जोश और उत्साह से ही मंच रोशन होगी। ये हमारे दोस्त श्री दिनेश जी के सम्मान का दिन है। एक बार सम्मान भरी तालियां के साथ स्वागत करेगें ।

जिन्दगी एक हसीन ख्वाब हैं,
इसे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए

हम लोग चंद लम्हों में अपने कार्यक्रम को विधिवत रूप से आरंभ करेंगे। तब तक सभी अनुशासन के साथ अपना अपना स्थान ग्रहण करें।

सबकी सोच को आकार दिया है
आपने हम पर ये उपकार किया है
आपका दिल से शुक्रिया जो यहां आकर
आपने आज की सभा को साकार किया है

इसी के साथ हमारे प्रतिष्ठान के चीफ ऑनरेबल श्री ……. डायरेक्टर श्री ……… का और sift incharge का प्रांगण में पहुंचने पर जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे । आपका दिल से शुक्रिया जो यहां आकर आपने आज की सभा को साकार किया

इसी के साथ हमारी कम्पनी के वरिष्ठ लोगों का प्रांगण में पहुंचने पर जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे । खुशियों भरे इस कार्यक्रम में एक बार पुनः हमारे कम्पनी के कर्मचारी सम्मानीय श्री ……., श्री …. को उनके जन्मदिन (Birthday) की हार्दिक शुभकामनाएं , विशेष रुप से तालियों से स्वागत करेगें हमारे कम्पनी के निदेशक सर का जिनके प्यार भरे साथ की बदौलत हम आए दिन किसी न किसी माननीय का जन्मदिन मनाते हैं।

मुबारक आज मुबारक
सागर जितना प्यार मुबारक
आप रहो ख़ुशहाल मुबारक
आज का दिन आप को हर साल मुबारक

जब भी हम किसी के जन्मदिवस (Birthday) को एक संगठन में रूप में मनाते हैं तो हमारे लिए ये गौरव की बात है। क्योंकि हम ऐसे ही लोगों के साथ ख़ुशी के पल सांझा करते हैं तो समाज में जीना सीखते हैं। समाज को जोड़ने का काम करते हैं। जितना मुझे इनके बारे में ज्ञात हुआ है श्री……. सर और श्री ……ने हमारे यहां अपना सेवाकार्य करते हुए एक अमिट छाप छोड़ी है। व्यवहारिक रूप से इनकी छवि बहुत अच्छी रही है। आज इनके जन्मदिन पर ये समारोह आयोजित किया गया है।

सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर ख़ुशी इतनी सुहानी रहे
आप ज़िन्दगी में इतने ख़ुश रहें की
हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे

कार्यक्रम को विधिवत रूप से आरंभ करते हुए मैं हमारे …….सर से रिक्वेस्ट करूंगा की वो हमारे श्री …..जी को पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित करें। और केक कटवाएं।

हम सभी इन दिव्य पलों का करतल ध्वनि से स्वागत करेगें। ऐसे भाग्यशाली पल सभी के जीवन में आए। हर इंसान के मन में सर्व हिताय सर्व सुखाय जैसी भावनाओं का उदय हो। ऐसे ही खूबसूरत पलों के चलते मैं
चाहुंगा की आपकी दुआओं भरी तालियों की बरसात हो जाए।

यह नया जन्मदिन लाया है अपने साथ
एक अपनेपन का मधुर एहसास
याद कर तुम्हें भेज रहे हैं
स्नेह भरे दिल से मुबारकबाद

जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे आपकी इन तालियों के साथ मैं सभी से एक बात जरूर कहूंगा कि हम ऐसे ही मिलकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटे। इस तरह की छोटी छोटी खुशिया हमारे जीवन को उत्सव बनाती है। हमारी कंपनी के मालिक, प्रबंधक सब यही चाहते हैं कि कंपनी में कार्य करने वाला हर व्यक्ति खुश रहे। क्योंकि प्रसन्नता कार्यों को आसान बनाती है। एक बार पुनः अपनी तालियों से हमारे कर्मचारी श्री …. को दुआएं दीजिए। हम सब दुआ करें कि इनके जीवन में हमेशा समृद्धि,सुख,शांति बनी रहे।परिवारिक वातावरण सुख में रहे।

जीवन में समस्याएं हमेशा आती हैं। बस जरुरत होती है अपनी सूझ बूझ से इन मुसीबतों से पार होने की। जब हम कहीं नए नए नियुक्त होते हैं तो हमारे लिए सबकुछ नया होता है। धीरे-धीरे आपसी सहयोग स्नेह की बदौलत एक परिवार की भांति बन जाते हैं। समझा जाए तो आज ये हमारा परिवार है। छोटी मोटी नोकझोंक परिवार में भी होती है तो वह कहीं भी हो सकती है। पर ये जीवन के कुछ मोड़ होते हैं। यहां रुकना नहीं होता।

छोटी छोटी खुशियां ही तो
जीने का सहारा बनती है
इच्छाओं का क्या वह तो
पल-पल बदलती है

इसी तरह हम आए दिन छोटी छोटी खुशियां मनाते रहें। यही खुशियां हमें एक दिन बहुत बड़े रिश्तों को जन्म देती है। एक बार पुनः जन्मदिन (Birthday) की हार्दिक शुभकामनाएं। धन्यवाद

birthday

Share the Post

Leave a Comment