सर्वप्रथम आप सभी को हार्दिक प्रणाम
दोस्तों स्वतंत्रता दिवस पर आपने अच्छे से अच्छा भाषण देना है। 15 august par bhashan देने के लिए जरूरी है आपकी अच्छी तैयारी। जोर जोर से बोल कर आप भाषण की तैयारी करें और 15 अगस्त के मंच पर पूरे आत्मविश्वास के साथ बोलें। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विशेष करके गांव के मुखिया को भाषण देना होता है। मुखिया के लिए स्वतंत्रता दिवस भाषण आप यहां से पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले हमारे वीर शहीदों को नमन करता हुं।
सम्मानित मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि महोदय श्री….., कार्यक्रम अध्यक्ष श्री …., स्कूल प्रशासन, आदरणीय बुजुर्ग, मातृशक्ति, यूवा साथी, प्यारे विद्यार्थियों और सभी ग्राम वासियों का अभिवादन करता हूं।
अक्सर हमारे विद्यालय में राष्ट्रीय दिवस या अन्य विशेष अवसर पर कार्यक्रम होते रहते हैं। जब ऐसे कार्यक्रमों में जाने का अवसर मिलता है तो खुशी होती है। असल में जब भी ऐसे कार्यक्रमों में हम ग्रामवासी, बच्चे ,बड़े सभी एकत्रित होते हैं, तो हमारा आपसे भाईचारा बढ़ता है। आपसी गिले-शिकवे दूर होते हैं ।गांव की संस्कृति और पृष्ठभूमि के दर्शन होते हैं।
आज पूरे भारतवर्ष में स्वाधीनता दिवस मनाया जा रहा है।आज ये कल्पना करना कितना कठिन है कि हमारे देशभक्तों को किन-किन कुर्बानियों से गुजरना पड़ा। 200 वर्ष की गुलामी थी, लंबा संघर्ष था।लक्ष्य को पाना आसान नहीं था। मगर अपने देशभक्तों के बल पर हमने आजादी पाई और आज हम स्वाधीनता का पर्व मना रहे हैं।
यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का पर्व है। इस गांव का सरपंच होने के नाते एक तो बातें सांझा करूंगा।
गांव के विकास के लिए 2,3 सबसे महत्वपूर्ण कार्य हैं।जिन पर हम सभी को काम करना पड़ता है। सबसे पहला है शिक्षा ,दूसरा स्वच्छता,तीसरा है युवाओं को नशे से रोकना |
इसलिए सबसे पहले तो मैं सभी से यह आग्रह करूंगा कि अपने बच्चों को पढ़ाना अनिवार्य समझें। आज हमारे दैनिक जीवन के लिए शिक्षित होना जरूरी हो चुका है।
नारी शक्ति को दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए शिक्षा ही एकमात्र हथियार है जिससे इन कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। इसलिए बेटी को शिक्षित करना अति अनिवार्य समझें।
शिक्षा से ही हम जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। इसलिए गांव में स्वच्छता की जिम्मेदारी लें। बेशक हमारे पास कितने भी सफाई कर्मचारी हैं, अगर गांव का हर घर, पड़ोस अपने आसपास की सफाई के प्रति जागरूक नहीं होगा तो स्वच्छता नहीं हो पाएगी।
बाकी नशे के बारे में सभी जानते हैं। गांव में कुछ ऐसे परिवार हैं जिनकी युवा संतान नशे की गिरफ्त में आ चुकी है। इसकी जिम्मेदारी सबसे पहले बच्चों के अभिभावकों को लेनी होगी। मैंने देखा है कि जब एक पिता शराब , बीड़ी सिगरेट या कोई अन्य नशा करता है तो उसकी संतान भी नशा सीख जाती है।
इसलिए नशे का उन्मूलन करें।
इसके साथ कहना चाहूंगा कि मेरा जो दायित्व है मैं उसे निभाने का पूरा प्रयास करूंगा। गिले शिकवे भुलाकर हम एक होकर गांव के विकास में योगदान दें।
हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे गांव के विद्यालय में सभी निष्ठावान अध्यापक हैं।आदरणीय शिक्षक हमारे बच्चों का भविष्य गढने का काम कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम को देखने के बाद लगता है कि हमारे अध्यापक मेहनती हैं। बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रोग्राम पेश किया। आदरणीय प्रधानाचार्य सर और गुरुजनों के लिये एक बार जोरदार तालियां होनी चाहिए।
इन्हीं शब्दों के साथ आदरणीय अतिथियों का पंचायत की ओर से हार्दिक धन्यवाद करते हैं जो आपने आज इतना समय दिया।कार्यक्रम आयोजन के लिए स्कूल परिवार का आभार प्रकट करता हूं ।सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद करता हूं जो आपने बच्चों का हौसला बढ़ाया। हमारे आदरणीय शिक्षकों का आभार,जो आपने हमारे बच्चों की प्रतिभा निखारने का काम किया।
सभी युवाओं और विद्यार्थियों का आभार जो आपने अनुशासन बनाए रखा।
इन्हीं शब्दों के साथ एक बार पुनः आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिंद जय भारत
15 August मुखिया भाषण || 15 अगस्त पर भाषण ||15 August Par Bhashan || Independence day speech in Hindi
सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय श्री…….,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री …….,विशिष्ट अतिथि श्री…… आदरणीय प्रिंसीपल सर श्री……., सभी शिक्षक, विद्यार्थी,एसएमसी प्रधान एवम सदस्य एवं गांव से आए सम्मानीय बुजुर्गों, युवाओं और माताओं बहनों का स्वागत करता हुं।
भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ। आजादी के लिए हमारे देशभक्तों ने कुर्बानी दी। आज उन शहीदों को याद करने का दिन है। उनकी प्रेरणा से हम भी देश के लिए कुछ करने का संकल्प लें।
मंच पर बोलने का मेरा ज्यादा अनुभव नहीं है इसलिए प्यारे विद्यार्थियों से एक दो बातें करूंगा।
सबसे पहले तो मैं कहूंगा कि हम अपने स्कूल ,घर और आसपास साफ सफाई रखें। जहां स्वच्छता हो वहां प्रभु निवास करते हैं।
ग्राम वासियों से भी कहना चाहूंगा कि ठीक है मैं गांव का सरपंच हूं मगर गांव में स्वच्छता शिक्षा और अमन चैन के लिए हर छोटे-बड़े ग्रामवासी की जिम्मेदारी होती है।
हम अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें। बेटियों को शिक्षित करके काबिल बनाएं। हमारा सभी का दायित्व है कि हम अपने बच्चों को अनुशासन और संस्कारों का पाठ पढ़ाएं ताकि गांव का माहौल अच्छा बने और ये बच्चे उज्जवला भारत के निर्माता बनें।
हम सभी के साथ से ही गांव स्वच्छ ,अनुशासित और शिक्षित होगा।
आज के कार्यक्रम के लिए हमारे विद्यालय के प्रिंसिपल सर और सभी आदरणीय अध्यापकों का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने आज इतना सुंदर प्रोग्राम आयोजित किया। हमारे बच्चों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, इसके लिए मैं चाहूंगा कि एक बार इन बच्चों के लिए तालियां हो जाए।
बच्चों की तैयारी कराने वाली मैडम और शिक्षकों को बधाई देता हूं जो आपने इन प्रतिभाओं को मंच पर लाने का काम किया। ग्राम वासियों का भी आभार प्रकट करता हूं जो आपने यहां आकर इन बच्चों का हौसला बढ़ाया।
इन्हीं शब्दों के साथ एक बार फिर से आप सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिंद जय भारत
swatntrata Divas ki speech || swatantrata divas speech in Hindi || deshbhakti Bhashan || देशभक्ति भाषण
आशा है आप हमारे Swami Ji YouTube Channel और वेबसाइट Healerbaba.com से बहुत कुछ सीख रहे हैं। आप एक अच्छे वक्ता बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जब भी मौका मिले मंच पर आते रहे। अभी 15 अगस्त का फंक्शन आ रहा है। इसलिए 15 अगस्त पर कोई भाषण या मंच संचालन की अच्छे से तैयारी कर लें।