सबसे पहले हमारे प्रिय पाठकों को मेरा नमस्कार। आशा है आप Swami Ji U Tube Channel एवम हमारी वेबसाइट healerbaba.com से बेहतर तरीके से सीख रहे हैं। Azadi ka Amrit Mahotsav speech
Healerbaba.com एवम Swami Ji u Tube Channel से हमारी वेबसाइट पर आपको पिछले साल के भी कुछ आर्टिकल संचालन की शायरी मिल जाएगी।deshbhkti shayri, तिरंगा शायरी,15 अगस्त शायरी आप पढ़िए। प्रेक्टिस करें और स्वतंत्रता दिवस पर शानदार प्रदर्शन करें।
15 August Bhashan
इस बार हमारी आजादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इसी उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए 12 मार्च 2020 को आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया। जिसमें देशभर में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। देशभक्ति गीत,देशभक्ति भाषण, स्लोगन लेखन जैसी गतिविधियां विद्यालय महाविद्यालय में हो रही है। तिरंगा यात्रा भी इसमें ही शामिल हैं।
किसी गांव स्कूल में अगर कोई तिरंगा यात्रा शुरू करते हैं तो शुरू करने से पूर्व कोई विद्यार्थी, अध्यापक या विशिष्ट व्यक्ति यह भाषण बोल सकते हैं।
Deshbhakti Bhashan, आजादी का अमृत महोत्सव, तिरंगा यात्रा भाषण, independence Day speech
हरियाली हर तरफ लहलहाने दो
मेरे देश को महान कहलाने दो
तिरंगा है वतन की आन बान शान
इसे हर गली हर घर फहराने दो
सर्वप्रथम आप सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित तिरंगा यात्रा में उपस्थित सभी देश प्रेमियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन 75 वर्षों में भारत का विकास तीव्र गति से हुआ।आजादी के वीरों ने बलिदान देकर हमे ये आज़ाद भारत दिया।
हम सभी जानते हैं कि 12 मार्च 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी। 2020 में नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने के पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर की।
इस अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा,स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर भारतवासियों में पूरा उत्साह है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने इस अमृत महोत्सव से भारत की एकता को मजबूती देने का काम किया है।
इसलिए इस बार भारत के हर घर पर 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लहराएगा। इसमें सरकारी व प्राइवेट प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे।
शहीदों का कफ़न हुँ
शहादत-ए-वतन हुँ
तीन रंगों में रंगा अमन हुँ
शहादत की आग में जला हुँ
हमारा तिरंगा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का साक्षी रहा है।
ना जाने कितने शूरवीरों ने तिरंगे को सलामी देते हुए वतन के लिए कुर्बानी दी।
अमृत का मतलब है जो कभी खत्म ना हो। जो हमेशा अमर रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रप्रेम भरे इसी भाव से हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हम लोग तिरंगा यात्रा के दौरान पूरे उत्साह से भारत माता के जयकारों से सृष्टि को गुंजायमान करेंगे।
वतन के लिए जीने वालों को
भारत भूमि पर जन्नत मिलती है
जब तिरंगा हाथ में होता है
तो हिम्मत मिलती है
हाथ में तिरंगा लेकर पूरे अनुशासन से ये तिरंगा यात्रा शुरू करेंगे।
एक बात पर हम लोग विशेष रुप से ध्यान देंगे कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।
राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हमारा मौलिक कर्तव्य भी है। ठीक है माननीय प्रधानमंत्री जी ने भारतवासियों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया है।
कपड़े और कागज़ करोड़ो तिरंगे घरों पर लगेंगे। बच्चों के हाथों में भी तिरंगे होंगे। कोई भी तिरंगा झंडा कहीं धरती पर न पड़ा मिले। अपने राष्ट्रीय ध्वज को फाड़े नहीं। ये हमारी अमूल्य धरोहर है।
दूसरों को भी तिरंगे के सम्मान को लेकर जागरूक करें।
गर्व है गौरव है आत्मसम्मान है
मेरा देश ही मेरा स्वाभिमान है
तीन रंग में रंगा तिंरगा
मां भारती की शान हैं
तिरंगा हमारा गौरव है। हम अपने राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व करे।
इन्हीं शब्दों के साथ
जय हिंद जय भारत
Amriit Mahotsav Speech Video
15 अगस्त मंच संचालन की एक विस्तार पूर्वक शायरी, स्पीच सहित एक e book भी है। जिसका ये लिंक है। इस पर क्लिक करके आप 99 rupees में सॉफ्ट खरीद सकते हैं।
15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।
नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर
चले जाओगे वहाँ आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद
आपको बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !!
आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी !!!!!
लिंक पर क्लिक करें !