15 अगस्त मंच संचालन की शुरुआत || Independence Day Anchoring Script in Hindi

Share the Post

हेलो दोस्तो

आशा है आप हमारे Swami Ji YouTube Channel और वेबसाइट Healerbaba.com से बहुत कुछ सीख रहे हैं। आप एक अच्छे वक्ता बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जब भी मौका मिले मंच पर आते रहे। अभी 15 अगस्त का फंक्शन आ रहा है। इसलिए 15 अगस्त पर कोई भाषण या मंच संचालन की अच्छे से तैयारी कर लें।

मैं इस बार मंच संचालन की एक नई ebook तैयार की है।जो 60 page की है। अगर आपको पूरी स्क्रिप्ट चाहिए तो 9416281909 नम्बर पर 150 रूपये गूगल पे या फोन पे करके इसी नंबर पर व्हाट्सएप पर स्क्रीन शॉट भेज दें।

15 अगस्त पर मंच संचालन की शुरुआत कैसे करें। इसके लिए आपको नीचे विवरण सहित स्क्रिप्ट दी गई है।

15 August par bhashan || Independence Day Anchoring Script || 15 August anchoring script || 15 अगस्त शायरी इन हिंद

स्वाधीनता दिवस मंच संचालन विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट

हर मंच संचालक 15 अगस्त या किसी भी कार्यक्रम प्रस्तुतियों की अलग अलग तरह से अपने अनुसार सूची बनाता है। ज्यादातर कार्यक्रमों के शुरुआत में अतिथि सम्मान, दीप प्रज्वलन ,स्वागत गीत ,स्वागत संबोधन तक लगभग एक जैसी ही गतिविधियां रहती हैं।

आप प्रस्तुतियों की सूची अपने अनुसार बना सकते हैं ।मुझे आपको एक स्क्रिप्ट देनी है।इसलिए अपने अनुभव के अनुसार जिस विवरणिका के अनुसार मैं संचालन करता हूं ,उसी तरह से एक सूची बनाकर उसकी स्क्रिप्ट आपको दे रहा हूं ।

जो भी शब्दावली ,शायरी दी गई है ।अगर आपका कार्यक्रम विवरण इससे आगे पीछे होता है या थोड़ा अलग तरह का होता है तो आप अपनी बुद्धिमता से बदलाव कर सकते हैं। या अगर आपको अच्छा लगे तो आप मेरी तरह ही अपनी सूची बना लें।

15 August anchoring script || 15 august Manch sanchalan script || independence day anchoring script

  1. सर्वप्रथम मंच संचालक की एंट्री। साउंड लगते ही कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत से पहले शायरी,शब्दावली बोलकर माहौल बनाए।
  2. अतिथि आगमन शायरी,सन्देश से स्वागत
  3. अतिथियों द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण
  4. राष्ट्रगान
  5. परेड का निरीक्षण
  6. सलामी
  7. अतिथि सत्कार,पुष्पाभिनंदन
  8. दीप प्रज्वलन
  9. सरस्वती या ईश वंदना
  10. अतिथि स्वागत गीत
  11. स्वागत सम्बोधन
  12. देशभक्ति गीत पर डांस
  13. प्रांतीय सांस्कृतिक धरोहर प्रस्तुति
  14. विशिष्ट अतिथि भाषण
  15. देशभक्ति गीत
  16. स्वच्छता पर प्रस्तुति
  17. हास्य स्किट चुटकला
  18. विद्यार्थी का भाषण
  19. कन्या भ्रूण हत्या जागरूकता
  20. शंकर भगवान प्रस्तुति
  21. विशिष्ट अतिथि भाषण
  22. देशभक्ति सांस्कृतिक प्रस्तुति
  23. शिक्षक का भाषण
  24. सम्मान समारोह
  25. आओ स्कूल चलें नाटक
  26. देशभक्ति कोरियोग्राफी
  27. दहेज प्रथा प्रस्तुति
  28. छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति
  29. अति विशिष्ट अतिथि भाषण
  30. देशभक्ति गीत पर नृत्य
  31. प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
  32. किसी नारी,बेटी का भाषण
  33. नशा एक अभिशाप प्रस्तुति
  34. छोटी छोटी बेटियों का सांस्कृतिक नृत्य
  35. गांव मुखिया का भाषण
  36. राजनीतिक व्यंग्यात्मक प्रस्तुति
  37. देशभक्ति कविता
  38. देशभक्ति गीत पर डांस
  39. कार्यक्रम अध्यक्ष का भाषण
  40. माता पिता पर प्रस्तुति
  41. भगवान श्री कृष्ण प्रस्तुति
  42. मुख्य अतिथि उद्बोधन
  43. डांस
  44. पुरस्कार वितरण समारोह
    46.अतिथि सम्मान समारोह
  45. आभार प्रदर्शन भाषण
  46. राष्ट्र गान
  47. संचालक के समापन शब्द शायरी

संचालक की एंट्री

श्री गणेश मैं करूं राष्ट्र के वंदन से
वंदे मातरम के ज्योतिर्मय अभिनंदन से
लिए भावना भवराष्ट्र की वंदन करता हूं
सबसे पहले आप सभी का अभिनंदन करता हूं

सबसे पहले आजादी के आंदोलन की आवाज बनकर मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर वीरांगनाओं को प्रणाम करता हूं। आज हम देश का 77वां स्वाधीनता दिवस मनाने के लिए यहां पर एकत्रित हुए हैं। लघु भारत के रूप में एकत्रित सभी युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों, शिक्षकों, अधिकारियों ,कर्मचारियों का स्वागत करता हूं।

एक बार अपनी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस शुभ दिन का स्वागत करेंगें।

कायदे कानूनों के आगे बगावत बन जाती है
इश्क की आग तेज हो तो इबादत बन जाती है
आओ वतन की खातिर जीने मरने का संकल्प लें
मातृभूमि पर न्यौछावर होना शहादत बन जाती हैं

जिस आजादी के लिए सदियों तक स्वतंत्रता सेनानियों ने यातनाएं झेली, संघर्ष किया, जवानी जेल में काटी,अपने प्राणों की आहुति दी ।आज उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का उत्सव है।

आज का कार्यक्रम बहुत ही सुनियोजित तरीके से मनाया जाएगा। जैसे ही हमारे माननीय मुख्य अतिथि पहुंचते हैं सबसे पहले ध्वजारोहण होगा। माननीय मुख्य अतिथि महोदय परेड का निरीक्षण करके सलामी लेंगे। इसके उपरांत कार्यक्रम विधिवत रूप से आरंभ होगा।

आज एक नई राह ,एक नए संकल्प, और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का अवसर है।

जो कुर्बानी की राहों में पांव भरता है
नई सुबह में जिसका लहू सुर्ख रंग भरता है
जमीन ही नहीं गोद में सुलाती उसे
खुद आसमान भी झुककर सलाम करता है

यह देश कृतज्ञ है मंगल पांडे ,तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई हजरत बेगम, भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव जैसे वीर वीरांगनाओं का। जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी।

ख़ून से लथपथ माटी देख
दिमाग भगत का घुमा था
निर्दोषों के खून से सनी माटी को
भगतसिंह ने चूमा था

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में नारी शक्ति ने भी अपनी शक्ति और सामर्थ्य का अद्भुत परिचय दिया। 1857 की क्रांति में भारत की नारियों ने अपने शौर्य से अंग्रेजी हुकूमत ईंट से ईंट बजा दी।

कभी दासी तो कभी रानी बन गई
कहीं समर्पण कहीं मर्दानी बन गई
हर क़िरदार निभाने में कुशल है स्त्री
जो दुनियां में घर घर की कहानी बन गई

जहां पुरुष को प्राथमिक समझा जाता था, आज नारी ने भी अपने सामर्थ्य से समाज में अपना वजूद बनाया है। 1858 में जब ब्रिटिश सेना ने झाँसी पर कब्ज़ा करने की कोशिश की,तब महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने हथियार डालने से मन कर दिया और कहा-

“मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी”

एक भारतीय नारी में ऐसे संकल्प और साहस का होना देश की समस्त नारियों के लिए प्रेरणा है। इन विचारों और प्रेरणा को अपनाने से ही स्वाधीनता दिवस का उद्देश्य पूरा होता है।

प्रांगण में उपस्थित सभी बच्चों से बड़ों से निवेदन करूंगा कि कार्यक्रम के दौरान हम पूर्ण रूप से अनुशासित होंगे। किसी देश का राष्ट्रीय चरित्र देखना हो तो वहां रहने वाले लोगों का अनुशासन देख सकते हैं। थोड़ी सी अवधि के बाद आज के हमारे मुख्य अतिथि महोदय का आगमन होगा।जिसके बाद कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू होगा।

एक बार आप अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से इस मंच का स्वागत कीजिए।

खुद के लिए आत्मसम्मान बन जाएगी
जो भी बात कहूंगा ज्ञान बन जाएगी
बस आप जोश भरी तालियों से साथ देते रहना
आपकी तालियां हौसलों की उड़ान बन जाएगी

हमारा देश पुरातन सांस्कृतिक धरोहर पर खड़ा है। जिस देश की सांस्कृतिक विरासत उज्जवल हो, उस देश की एकता और अखंडता हमेशा सुनिश्चित रहती है। हमारी पौराणिक सभ्यता ,संस्कृति, पहनावा, खानपान, आस्था हमारी संस्कृति के दर्शन करवाती हैं। इसलिए जरूरी है कि हम संस्कारों को हमेशा दिल में रखें।

उषाकाल दिनकर की आभा वसुधा का आंचल धोती है
रात चंद्रिका होती जगमग हर उर में आशा बोती है
मैं हुं वासी उस धरती का जहां सृष्टि पूजी जाती
है मानव का सम्मान जहां और नारी की पूजा होती है।

भारत की आजादी को आज 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं। पुरे भारत में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इन 76 वर्षों में देश ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है। देश के युवाओं ने अपनी प्रचंड ऊर्जा से नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

देश आज तीव्र गति से चहुंमुखी विकास कर रहा है।

आत्म गौरव भाव लेकर
देश आगे बढ़ चला हैं
पथ सदा हमने चुना वह
विश्व का जिसमें भला हैं

एक लघु भारत के रूप में प्रांगण में उपस्थित सभी ग्राम वासियों आए हुए अतिथियों, युवाओं, शिक्षकों और बच्चों का अभिवादन करता हूं।
सभी के मिले-जुले सहयोग से आज हम स्वाधीनता का यह पावन पर्व मना रहे हैं। छोटे बच्चे से लेकर बड़ों में उत्साह है।


स्वतंत्रता दिवस के मंच पर देशभक्ति और लोक संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां होंगी। हमारे आदरणीय अध्यापकों और अध्यापकों ने पूरी लगन के साथ बच्चों की तैयारियां करवाई है। बच्चे भी मंच पर आने के लिए उत्साहित हैं।

वतन के लिए जीने वालों को
भारत भूमि पर जन्नत मिलती है
जब तिरंगा हाथ में होता है
तो हिम्मत मिलती है

जैसे ही हमारे मुख्य अतिथि महोदय प्रांगण में पहुंचेंगे। सबसे पहले आन बान शान तिरंगा ध्वजारोहण होगा।

इस तरह से आप मुख्य अतिथि के आने से 30,40 मिनट पूर्व मंच पर बोलना शुरू कर‌ दें। कार्यक्रम के अनुसार इतिहास की बातें , नारी शक्ति ,शिक्षक ,शिक्षा,अनुशासन पर शायरी और प्रभावशाली शब्दावली बोलें। ताकि इन 40 मिनट में आपका आत्मविश्वास मजबूत हो जाए।

15 अगस्त अतिथि आगमन

है सपनों का संसार यहां
बस यही खुशी का सागर है
चंदन वन सा पावन प्रांगण
द्वार पधारो आदर है

स्वाधीनता दिवस के पावन पलों के चलते आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री………उनके साथ विशिष्ट अतिथि श्री……. पहुंच चुके हैं।

अगर आपको ये स्क्रिप्ट परचेज करनी हो तो 9416281909 नम्बर पर 150 रूपये गूगल पे या फोन पे करके इसी नंबर पर व्हाट्सएप पर स्क्रीन शॉट भेज दें।।इसमें अतिथि , ताली, देशभक्ति,बचपन, यूवा, मोटिवेशन जैसे कई विषयों पर शायरी की पीडीएफ भी ऐड की गई है। ये स्क्रिप्ट आपको अन्य कार्यक्रमों में काम आएगी।

Independence day 15 august Manch sanchalan script 15 अगस्त मंच संचालन स्क्रिप्ट स्वतन्त्रता दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट


Share the Post

3 thoughts on “15 अगस्त मंच संचालन की शुरुआत || Independence Day Anchoring Script in Hindi”

Leave a Comment