सबसे पहले वक्ताओं,संचालकों, प्रेरकों को मेरी ओर से हार्दिक प्रणाम।
74वें गणतंत्र दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मंच संचालन की ये शुरुआती स्क्रिप्ट लिखने से पहले आपको एक बात जरूर कहूंगा की गणतंत्र दिवस हम लोग भारतीय संविधान के उपलक्ष में मनाते हैं और स्वतंत्रता दिवस आजादी के उपलक्ष में मनाते हैं।
इसलिए मंच संचालन करते हुए या भाषण देते हुए यह बात स्पष्ट कर ले कि आप गणतंत्र दिवस पर बोल रहे हैं या स्वतंत्रता दिवस पर।
देशभक्तों ने बलिदान देकर 15 अगस्त के दिन आजादी दिलवाई।आजादी के बाद स्वतंत्र भारत को पूर्ण रूप से संप्रभुता के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान बना।

अतः यह बात ठीक है कि हम देशभक्तों के बलिदान को याद करें,भाषण दें या देशभक्ति प्रस्तुतियां दें।पर अधिकतर देखने में आता है कि हम 26 जनवरी को भी 15 अगस्त के कार्यक्रम की तरह केवल देशभक्ति, बलिदान,आजादी से जुड़ी बातें, भाषण या प्रस्तुतियां ही करते हैं।
कार्यक्रम विषय के अनुसार प्रस्तुतिकरण हो तो ज्यादा उचित रहेगा।
ज्यादातर हम लोग अपने वक्तव्य मंच संचालन में या प्रस्तुतियों में खास दिन की महत्ता को प्रस्तुत नहीं कर पाते।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मंच संचालन में आप भारतीय संविधान,हमारे अधिकार,कर्तव्य,नारी अधिकार, समता, अनिवार्य शिक्षा, कानूनी समानता, नागरिकों की संप्रभुता, व्यक्ति की गरिमा, गणतंत्र के संस्थापकों के बारे में जितनी जानकारी प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुतियों के बीच जरूर बताएं।ताकि सुनने वालों में जागरूकता आए और लोग कानून का पालन,नारी अधिकारों के प्रति सचेत हो।देश में व्यवस्था स्थापित हो।
यानी एक मंच संचालक,वक्ता का लक्ष्य केवल बोलना ही ना होकर बल्कि लोगों में अवेयरनेस और भाईचारा कायम करना हो।
बहुत अच्छा होगा अगर एक मंच संचालक कार्यक्रम के शुरुआती दौर में प्रभावकारी वाक शैली में भारतीय संविधान की प्रस्तावना भी बोले।
जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि एक मंच संचालक कार्यक्रम शुरू होने के 20-25 मिनट पहले मंच आ जाए।
साउंड सेटिंग के साथ-साथ जितने भी अतिथि,बच्चे,नारी शक्ति,युवा,बुजुर्ग आए होते हैं उनके साथ शायरी,शब्दावली और अपनी बातों से संप्रेषण शुरू कर दे ताकि रूप से कार्यक्रम आरंभ होने से पहले अच्छा वातावरण बन जाए और मंच संचालक का आत्मविश्वास भी मजबूती पकड़ ले।
बहुत अच्छा होगा अगर एक मंच संचालक कार्यक्रम के शुरुआती दौर में प्रभावकारी वाक शैली में भारतीय संविधान की प्रस्तावना भी बोले।
जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि एक मंच संचालक को कार्यक्रम शुरू होने के 20-25 मिनट पहले मंच आ जाए।
मंच संचालक की एंट्री शायरी और अभिवादन के साथ
अपनी आजादी का सुनहरा इतिहास है
इस भूमि पर हर जाति धर्म का वास है
आओ मिलकर संप्रभुता का पर्व मनाएं
गणतंत्र जन जन का अटूट विश्वास है
सबसे पहले आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
पूर्ण स्वतंत्रता का यह पावन पर्व आप सभी को मुबारक हो। आज के दिन हम पूर्ण रूप से संप्रभु बने। हर भारतवासी की गरिमा और सम्मान के साथ अवसर की समता के अधिकार मिले।
आजादी से जीना आसान होगा
यहाँ हर जाति धर्म समान होगा
सपना था कानून लिखने वालों का
की हर भारतवासी इंसान होगा
गणतंत्र के संस्थापकों का बस यही एक सपना था।आज हम उस सपने को पूरा करें।इंसानियत के रास्ते पर चलते हुए अपनी कानून व्यवस्था को बनाए रखें।यही हमारा संकल्प रहे।
भारतीय गणतंत्र के इस पावन दिवस पर सबसे पहले आप सभी बच्चों,विद्यार्थियों,युवाओं,बुजुर्गों और उपस्थित नारी शक्ति को हार्दिक प्रणाम करता हूं।
आज के दिन हम पूर्ण रुप से स्वतंत्र हुए भारत वर्ष का अपना एक वजूद बना।
इस उपलक्ष में आज का दिन उत्सव के रूप में मना रहे हैं।यह हमारे लिए गौरव की बात है।
आओ प्रभु से हम दुआ मांगे
जिंदगी जीने की अदा मांगे
अपनी खातिर तो बहुत मांगा है
आओ आज सबके लिए भला मांगें
बस ऐसा ही भाव रहे हमारा कि सभी को जीवन में स्वतन्त्रता से जीने का अधिकार हो।जिस तरह से भारतीय संविधान में सभी को समानता,स्वतंत्रता के अधिकार दिए गए। हम अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन भी करें।
मानव मन में ऐसे भाव हों की बिना किसी भेदभाव के सभी को सम्मान मिले।हर हृदय में मानवता का वास हो।ऐसी ही प्रेरणा से भरा होगा ये दिन।
बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लब पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आप की तालियों की मेहरबानी रहेगी
आज के इस पावन दिवस के सम्मान में एक बार अपनी तालियों से प्रांगण को गुंजायमान कर दीजिए।
इसी तरह हम साथ मिलकर गणतंत्र के संस्थापको को याद करेंगे।शहीदों की कुर्बानी को सलाम करते हुए राष्ट्र के प्रति कृतसंकल्प होंगे।
दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ खास हो
अपने लिए तो मांगते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो
हर दिन शुभ होता है।एक उपलब्धि लेकर आता है।हम सब हर दिन खुद से वादा करें कि हमारा जीवन सबके भले के लिए हो।
आजादी दिलवाने वाले देशभक्तों ने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और गणतंत्र के संस्थापकों ने हमारे स्वर्णिम भविष्य के लिए हमें एक निष्पक्ष संविधान दिया।आज के दिन हम प्रेरणा लें की हमारे रिपब्लिक भारत के संस्थापको के सपनों के भारत का निर्माण हो।
ऐसा करें संकल्प की भारत का निर्माण हो
शिक्षा हो ऐसी जिसमें भारत का कल्याण हो
वतन के लिए कुछ कर गुजरने की हो चाहत
गौरवशाली हो भारत और भारत पर अभिमान हो
हमारे होनहार विद्यार्थियों के लिए आज का दिन प्रेरणादायक रहेगा क्योंकि हम अपना राष्ट्रीय दिवस विद्यालय में मना रहे हैं। विद्यालय परिवार की ओर से बाहर से आए हुए अतिथियों, ग्राम वासियों ,बच्चों के अभिभावकों का अभिनंदन करते हैं।
समता, बंधुता का पर्व है
मन में निर्मल भाव भरें
जात धर्म का भेद मिटाकर
आपस में सम्मान करें
जब तक हमारे मुख्य अतिथि आते हैं सभी से निवेदन है कि आप अपना स्थान ग्रहण करें।एक अनुशासन के साथ गणतंत्र दिवस का ये उत्सव मनाएंगे
इसी दौरान आपके पास नारी के बारे में भी कोई शायरी,शब्द होने चाहिए।
बहन,बेटियां, नारी शक्ति हर कार्यक्रम में उपस्थित होती है।
नारी तुम प्रेम हो
आस्था हो विश्वास हो
टूटी हुई उम्मीदों की
एकमात्र आस हो
कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं बहनों को मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं।
जगत जननी नारी हमेशा पूजनीय रहेगी।देश की आज़ादी के महान बलिदानी हों या गणतंत्र के संस्थापक हों।
बड़े-बड़े महापुरुष का जन्म एक नारी की कोख से ही होता है।आज हम संकल्प लें की समाज में हर मां,बहन,बेटी का सम्मान बना रहे।
जब तक मुख्य अतिथि नहीं आते या विधिवत रूप से कार्यक्रम शुरू नहीं होता आप इसी तरह से बीच-बीच में जाकर प्रारंभ में बच्चों,बुजुर्गों,बेटी या देशभक्ति पर शायरी,कविता,तुकबंदी ,
संविधान के बारे में कोई अच्छी
जानकारी स्टेज पर बढ़ सकते हैं।
प्रांगण में बैठे श्रोताओं में से किसी बच्चे को भी मंच पर एक दो मिनट की कविता या कार्यक्रम विषयानुसार ऐसी बात बोलने के लिए बुला सकते हैं।
सभा में बैठे श्रोताओं से आप इसी तरह से मंच के माध्यम से संवाद बनाए रखिए।
Desh Bhakti Bhashan Video
अगर ये script 61 Page की detail में चाहिए तो 9416281909
नंबर पर ₹140 pay कर दें और इसी व्हाटस्प पर स्क्रीन शॉट भेज दें।1 मिनट में e Book स्क्रिप्ट मिल जाएगी।
Gpay {healerbaba}
Phone Pe {Mamta}
——————————-
Paytem 9416141909{Satish kumar}