Heartbreaking Shayari | दिल को छेड़ दे ऐसी शायरी:
Heartbreaking Shayari
इश्क भी लोग तिज़ारत की तरह करते हैं
हम यही काम इबादत की तरह करते हैं जिनको दौलत से ज्यादा नहीं प्यारा कुछ भी वो मुहब्बत भी सियासत की तरह करते हैं
तिज़ारत-व्यवसाय
इस तरह मुस्कुराने से क्या फायदा
प्यार दिल में दबाने से क्या फायदा
ग़र मुहब्बत है तुमको तो बोला करो
आंख हमसे चुराने से क्या फ़ायदा
ग़म की उलझी हुई लकीरों में उलझ गया
वरना इश्क में हद से गुज़र सकता था
वक्त इजाज़त नहीं देता दोस्तो मुझे
नहीं चंद लम्हों में तेरे दिल में उतर सकता
फैसला कोई भी हो दिल में उतरकर करना
जो तुमको दिल में रखे उसको हमसफ़र करना
और मेरे माथे की लकीरें भी यही कहती है
ये मुहब्बत है जरा सोच समझकर करना
दिल की किस्मत बदल ना पायेगा
तूँ बन्धनों से निकल ना पायेगा
तुझे ज़माने के साथ चलना है दोस्त
तु मेरे साथ चल ना पायेगा
इस तरह मुस्कुराने से क्या फायदा
प्यार दिल में दबाने से क्या फायदा
ग़र मुहब्बत है तुमको तो बोला करो
आंख हमसे चुराने से क्या फ़ायदा
यह भी पढ़ें
- Clap Shayari | महफ़िल में रंग भर देगी ये ताली शायरी
- Children Shayari | बच्चों पर शायरी
- गर्भसंस्कार से आने वाली सन्तान को महान बनाएं
- Painful Shayari in Hindi | दर्द भरी शायरी
- दोस्ती पर खूबसूरत कहानी और शायरी
1 thought on “Heartbreaking Shayari | दिल को छेड़ दे ऐसी शायरी”