अगर आपको एक बेहतरीन संचालक बना है तो सबसे जरूरी यह है कि आपको हर कार्यक्रम में कुशलता से संचालन (Manch Sanchalan) आना चाहिए। विज्ञान मेला, जन्मदिन पार्टी ,लेडिस संगीत, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, युवा दिवस ,न्यू ईयर सेलिब्रेशन ,महिला सशक्तिकरण, मातृ दिवस, पितृ दिवस या कोई धार्मिक आयोजन जैसे हर कार्यक्रम में आपको कुशलता से संचालन करना हो तो आप अपने नॉलेज को अपडेट करते रहें। इस तरह के कार्यक्रमों में एंकरिंग के लिए आप शायरी, चुटकुले, कुछ प्रश्नोत्तरी, प्रेरक कहानियां जैसी चीज़ें संकलन करते रहे।
खुद भी लिखने का प्रयास करें।धीरे-धीरे आपकी लिखने में भी कुशलता आने लगेगी। एक एंकर का मतलब कुशल एंकर होता है। आप अपनी आवाज के उतार चढ़ाव के लिए प्रैक्टिस। शायरी बोलने की प्रैक्टिस करें। आपकी प्रेक्टिस ही आपको एक सफल एंकर बनाएगी। एक बात और कहना चाहूंगा कि आप हमारे YouTube channel Swami Ji पर भी विजिट करें। एक बेहतरीन संचालक बनने के लिए आप हमारी वेबसाइट की हर स्क्रिप्ट पढ़ें। ट्रेड फेयर के लिए यह स्क्रिप्ट लिखी हुई है। अगर किसी ट्रेड फेयर में आपको संचालन करना हो तो आप इस स्क्रिप्ट की मदद ले सकते हैं।
ट्रेड फेयर कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत से पूर्व की स्क्रिप्ट
फूलों पर भँवरों की गूँजन हो
मेरे प्रभु के चरणों में वंदन हो
जीवन के पथ में सबको सफ़लता मिले
इस शुभ वेला पर सबका अभिनंदन हो
सबसे पहले इस 5 दिवसीय व्यापार मेले की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे हमारे विशिष्ट अतिथि श्री ……., श्री ……., श्री …… का ट्रेड फेयर मैनेजमेंट की ओर से हार्दिक स्वागत करते हैं। इस ट्रेड फेयर को सफल बनाने के लिए हमारे शहर से व आस पास के गांवों से पहुंचे युवाओं एवम विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हैं। ये ट्रेड फेयर सबके लिए कुछ अवसर लेकर आया है। एक ही स्थान पर हम भिन्न भिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़ी स्टॉल देखेंगे। जिसमें एजुकेशन, कृषि यंत्र, खाद्य सामग्री आदि भिन्न भिन्न चीज़े देखने को मिलेंगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी प्रांत, राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत ही अहम होती है। इस ट्रेड फेयर का विशेष आकर्षण हमारी परंपरागत संस्कृति के दर्शन भी होंगे।
कौम को कबीलों में मत बाँटिये
यह सफ़र चंद मीलों में मत बाँटिये
एक नदी की तरह है हमारा वतन
इसे नालों और झीलों में मत बाँटिये
आज आधुनिक भारत का परिवेश बदल चुका है। हमारे युवाओं की सोच बदली है। व्यापार के अंदर नई नई सृजनात्मकता ही है। आज के युवा की इनोवेटिव सोच को लेकर इस ट्रेड फेयर का आयोजन हुआ है।
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
हमारे छोटे से आमंत्रण पर आज हमारे माननीय अतिथि पधारे हैं। आपका पुनः पुनः स्वागत सत्कार करते हैं। आपकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस उद्घाटन समारोह को रूप दिया है।
अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है
अतिथि ही वो फरिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती है
आपकी उपस्थिति, सहयोग और साथ से हमें पूर्ण आशा है कि इस ट्रेड फेयर से भविष्य में नए विकल्प पैदा होंगे। एक बार माननीय अतिथियों का जोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे। शहर के सभी बड़े छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठानों जुड़े इस ट्रेड
फेयर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि हमारे छत्तीस गढ़ के सर्वप्रिय,समदर्शी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमारे बीच पहुंच रहे हैं। जैसे ही हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी प्रांगण मे पहुंचेंगे।सबसे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों की आस्था मां …….. के आगे दीप प्रज्वलन होगा। हमारी अराध्य देवी की पूजा अर्चना के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी का हमारी पावन भूमि पर रस्मो रिवाज के साथ सत्कार होगा।
काबिल लोगों का होना भी
शायद तक़दीर होती है
बहुत कम लोगों के हाथों में
ये लकीर होती है
ऐसी ही काबिलियत से भरपूर और परम स्नेही हमारे विशेष मेहमान श्री ….. का कार्यक्रम प्रांगण में पधारने पर हृदय की गहराईयों से सत्कार करते हैं। श्री … जी ने हमेशा फाउंडेशन का साथ दिया है। अपने विनम्र व्यवहार की से ये हमारे आदर्श हैं।
किसी कवि ने सच लिखा है
जिनके अपने वजूद होते हैं
वो बिना पद के भी मजबूत होते हैं
करतल ध्वनि के साथ इनका यहां पहुंचने पर आदर सत्कार करते हैं। इसी के चलते उपस्थित युवाओं को एक बात जरूर कहूंगा कि आज के युग में बिजनेस के तौर-तरीके बदल चुके हैं।किसी भी व्यापार में क्वालिटी के साथ-साथ डिजिटल सिस्टम के साथ जुड़ना भी अनिवार्य हो चुका है। युवा एक नई सोच है।
संकल्प का पहाड़ हो
शेर की दहाड़ हो
हार नहीं जाना है
चाहे मुश्किलें हजार हो
आज का नौजवान जहां भटक चुका है। वहां ऐसे युवा भी है जो सर्वगुण संपन्न है। जिन्होंने अपनी युवा सोच से व्यापार जगत में नाम कमाया है। रचनात्मक सोच और नए-नए आईडिया से देश प्रांत को आर्थिक गति प्रदान की है। इस ट्रेड फेयर का भी यही लक्ष्य है की युवा जागरूक हो। देश की नई उम्र हर क्षेत्र में आगे बढ़े।
राजनीतिक mla mp
वर्तमान छत्तीसगढ सरकार ने समय समय पर जनता की समस्याओं को दूर करने करने का कार्य किया है। शासन प्रशासन के मिले जुले सहयोग से आम आदमी को राहत है।यही होती है शासन कल्याणकारी नीति, जब जन जन की भावनाओं को समझा जाए ।
जिंदगी को और भी जिंदा बनाएंगे
हम कलम से खून का रिश्ता निभाएंगे
ताज और मीनार किस काम के
सबसे पहले आदमी का घर बनाएंगे
कहते हैं कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। जरूरी है कि राजनिति में मानवता का पालन हो। जरूरतमंदो के लिए कुछ करने का संकल्प हो। ऐसे ही संकल्पों के साथ आज छत्तीसगढ सरकार ने जनता में अपना वजूद स्थापित किया है
आपसी विश्वास भरी इस मंच पर
आज अपनेपन का एहसास हुआ है
आपकी गरिमामयी उपस्थिति पाकर
ये उद्घाटन कार्यक्रम ख़ास हुआ है
वर्तमान राज्य सरकार से मंत्री माननीय श्री ……. जी का हमारे मेला प्रशासन की और से अभिवादन करते हैं। इसके साथ जनप्रतिनिधि …….विधानसभा क्षैत्र से विधानसभा सदस्या श्री…… का हमारी फाउंडेशन की ओर से हार्दिक स्वागत करते हैं।
Foundation
माननीय मुख्य अतिथि महोदय के पहुंचने से पहले फाउंडेशन से कुछ अवगत करवाना चाहूंगा। एक लक्ष्य को लेकर इस फाउंडेशन कि नींव पड़ी। आप जैसे शुभचिंतकों की दुआओं से आपकी ऑर्गेनाइजेशन जागरूकता, रोजगार, चिकित्सा, जनसेवा करते हुए समाज को जोड़ने का काम किया है। कुछ ऐसे कार्यक्रम भी होते हैं, जिनसे प्राप्त इनकम दिव्यांगों की सेवार्थ दी जाती है।
जिंदगी को ओर भी जिंदा बनायेगे
हम कलम से खून का रिश्ता निभाएंगे
ताज ओर मीनार किस काम के
सबसे पहले आदमी का घर बनायेंगे
मगर आप लोगों के साथ स्नेह और सहयोग से ही यह फाउंडेशन जागरूकता और जन सेवा के कार्य कर रही है।
उन लोगों को फरिश्तों के सलाम आते हैं
जो लोग दूसरों की मुसीबतों में काम आते हैं
हमारी फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। जिसके सभी माननीय सदस्य जनसेवा की भावना से प्रेरित है। इस ट्रेड फेयर किस सोच और प्रबंधन का कार्य सभी के भावनात्मक सहयोग से हो पाया है। सभी एक मन हो कर काम करते हैं। तभी इतने बड़े इवेंट पूर्ण हो पाते हैं।
सबके व्यवहार भिन्न भिन्न है
पर नीयत नेक होनी चाहिए
हर मकसद पूरा हो सकता है
बस सबकी भावनाएं एक होनी चाहिए
इसी के चलते आज के हमारे विशिष्ट अतिथि महोदय श्री ….. का उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर अभिवादन करते हैं। सम्माननीय विधायक जी खुद भी जन सेवा के कार्यों से हमेशा जुड़े रहे हैं। समाज सेवा की भावना से इन्होंने अपनी अनूठी पहचान बनाई है। माननीय विधायक जी का कार्यक्रम में पहुंचने पर एक बार सम्मान भरी तालियों से स्वागत करेंगे।
व्यापारी और पत्रकार
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में व्यापार,शिक्षा के मायने बदल चुके हैं। आज हमें नएपन के साथ जुड़ने कि जरूरत है। महान मोटीवेटर शिव खेड़ा ने एक बात कही है ” सफल लोग कुछ अलग काम नहीं करते ।वह अपने काम को केवल अलग ढंग से करते हैं” ऐसे ही कुछ अनूठी प्रतिभाएं आज हमारे बीच में उपस्थित हैं। हमारे बिलासपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी वर्ग के लिए मैं जोरदार तालियां चाहूंगा, जिन्होंने आज हमारे बीच में शिरकत करके इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई है।
उसके साथ नहीं था मैं
फिर भी वो मेरे साथ चला
उसने थामा हाथ मेरा
और हाथों में ले हाथ चला
बस हम हमेशा इसी तरह से साथ मिलकर किसी भी कार्य को अंजाम देते हैं तो वह कार्य हमेशा सफल होता है। आप सभी जानते हैं कि पुराने समय से मेले की महता रही है। आपस में मिलना जुलना ,किसी का खेल देखना, किसी का बनाया हुआ कोई पकवान खरीद कर खाना,खिलौने खरीदना,ऐसी अनेक गतिविधियां मेलों में आज भी देखने को मिलते हैं। मेला आज भी लगता है पर वह अपना रूप बदल चुका है।
मेले का अर्थ है मिलन, अपनी प्रतिभाओं का परस्पर दर्शन, अपना संस्कृतिक आदान प्रदान, किसी विशेष उत्सव पर जमा भीड़। ऐसे ही लक्ष्य को लेकर इस ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है।जो पूर्ण रूप से सफल हुआ। मेले के आयोजन की सूचना और प्रचार-प्रसार में हमारे पत्रकार बंधुओं ने विशेष रूप से अपनी भूमिका अदा की। पत्रकार बंधुओं का विशेष रूप से स्वागत करते हैं।सूचना प्रचार प्रसार एजेंसियों ने आज अपराधों पर अंकुश लगाया है ।समाज के हर व्यक्ति तक देश विदेश की खबरें पहुंची हैं। सूचना तंत्र से देश समाज क्षेत्र जिला गांव में पैदा होने वाली प्रतिभाओं को नया आगाज मिलता है। हमारे सम्मानीय पत्रकार हमारे शहर के लोगों की आवाज जन-जन तक पहुंचाता है,प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करता है। अपराधिक घटनाओं से जागरूक करने का काम करते है।
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
इसमें बार मेले के उद्घाटन समारोह पर हमारे बीच कुछ ऐसे आदर्श मौजूद हैं। जिनके कार्यों और सहयोग की प्रकाष्ठा के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ गौरव का नाम दिया है। छत्तीसगढ़ के गौरव में हमारे बीच में मुख्य रूप से एनटीपीसी, एसईसीएल, प्रकाश इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रतिष्ठान है ।जिन्होंने अपने प्रतिष्ठान और उद्योग से आम आदमी को रोजगार, सहायता देने का काम किया है।
परिंदों को भी मिलेगी मंजिल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
खामोश रहते हैं वो लोग
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं
Ntpc,Secl, प्रकाश इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आदरणीय अतिथि, अधिकारी आज हमारे बीच उपस्थित हैं। जोरदार तालियों के साथ इनका सम्मान करेंगें। इसके साथ प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े कुछ आध्यात्मिक व्यक्तित्व आज के हमारे कार्यक्रम की शोभा है। प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्था ने विश्व पटल पर भारतवर्ष का अध्यात्मिकता में नाम चमकाया है। इनके पावन वचनों ने समाज रोशन किया है। हमारी फाउंडेशन की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। छत्तीसगढ़ के गौरव मिस्टर प्रिंस भाटिया जो छोटी सी उम्र से ही भलाई के कार्यों से जुड़े हुए हैं। समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहना इनके जीवन का अभिन्न अंग है।
आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के तो हजारों इंसान है
समाज में शुभ कर्म ही इनकी पहचान है। इसके साथ सीताराम बाबू श्री जेतू साहू का फाउंडेशन की ओर से तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, जो समय समय पर सामाजिक सेवाओं के लिए तत्पर रहते हैं।
एक कर्म मनुष्य को अपमानित करता हैं
एक कर्म आदमी का वजूद स्थापित करता है
जीवन के हर पल में शुभ कर्म करते रहे
कर्म ही मनुष्य को सम्मानित करता है
इस सभा में अगर आज इनका सम्मान के साथ नाम बोला जा रहा है तो इसके पीछे इनके कर्म है। अपने रुतबे संस्कारों और प्रतिष्ठा से इन्होंने हमेशा समाज में सम्मान पाया है। जोरदार तालियों के साथ इन प्रतिष्ठित व्यक्तित्व का सम्मान करेंगे।
Trade Fare Anchoring Script for MANCH Sanchalan
प्रबंधक, सदस्य
किसी भी संगठन,संस्था की सफलता के पीछे एक टीम वर्क होता है। हमारी फाउंडेशन के सदस्यों के प्रबल भावनात्मक सहयोग की बदौलत हम समाज के उत्थान के लिए प्रेरित हैं ।हमारा यही भावनात्मक जुड़ाव हमारे शुभ कार्यों को गति दे रहा है।
अकेले में अक्सर हम अपनी परछाइयों से डर जाते हैं,
साथ मिले गर किसी का तो हम दुनिया जीत जाते हैं
हमारे सदस्य ऐसे निष्ठावान और उज्जवल व्यक्तित्व के धनी हैं,जो हमेशा बेहतर से बेहतर करने के प्रयास करते हैं। यह मेले का आयोजन इन सदस्यों और प्रबंधकों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। भावों की हार्दिक गहराई के साथ सम्मान
भरी तालियों से फाउंडेशन मेंबर्स और प्रबंधकों का स्वागत करते हैं। आज के कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सामाजिक सेवाओं से जुड़े सरकारी विभागों और गैर सरकारी संस्थाओं से महानुभाव पधारें हैं। बिलासपुर में अपनी बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने वाले डॉक्टर श्री …… तहे दिल से अभिवादन करते हैं।
नामुमकिन है उस बीमार का इलाज
जिसका हृदय नम नहीं होता
चिकित्सक के समर्पण को देख लगता है
चिकित्सक ईश्वर से कम नहीं होता
कोरोना के कठिन दौर में जनता के लिए हमारे चिकित्सक ही सबसे बड़े मसीहा थे। चिकित्सक समाज का एक बार पुनः हार्दिक अभिनंदन करते हैं। समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली सामाजिक संस्थाओं से पधारे सभी महानुभावों का अभिवादन करते हैं, जो जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मानव धर्म को सार्थक कर रहे हैं। दोस्तों किसी कवि ने एक बात लिखी है
मेरे पावन मन मंदिर का
मानव ही भगवान है
मानवता की आराधना
मेरा लक्ष्य महान है
आज तो यह मंच सजाई गई है इसमें प्रेरणा छिपी है। प्रेरणा यह है कि इस मंच का उद्देश्य केवल यह ट्रेड फेयर ही नहीं है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है सामाजिक सेवाओं से जुड़े हर वर्ग को सम्मान देना। संसारिक जीवन में हमें परस्पर सहयोग की जरूरत होती है। ये परस्पर प्रेम और सद्भावना रहती है तो समाज में मानवधर्म जीवित रहता है। छोटे से छोटे आयोजन के लिए भी हमें सपोर्ट की जरूरत होती है।व्यापक स्तर पर आयोजित ट्रेड फेयर में हमारे स्पॉन्सर के लिए जोरदार तालियां चाहूंगा,जिनकी बदौलत इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। आर्थिक सहयोग के साथ-साथ हमारे स्पॉन्सरस ने इस व्यापारिक मेले के प्रबंधन में पूरी भूमिका निभाई है।
हमारे स्पॉन्सर्स के सम्मान में मैं दो पंक्तियां कहूंगा।
सबके व्यवहार भिन्न भिन्न है
पर नीयत नेक होनी चाहिए
हर मकसद पूरा हो सकता है
बस सबकी भावनाएं एक होनी चाहिए
मुख्य अतिथि के अतिरिक्त अन्य अतिथि आगमन
फितरत बन चुकी है दिल ए बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई आपके इंतजार की
इसी बीच इस क्षेत्र की जानी मानी हस्ती श्री ……. का कार्यक्रम में पहुंचने पर दिल से स्वागत करते हैं। माननीय श्री…. जी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं।युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक और जिंदादिल श्री…… का इस उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे । आज का दिन अनूठी अनुभूति से भरा है। आपसी सहयोग और प्रेम की ऊर्जा से लबालब भरे मित्रों और अतिथियों की जीवंत उपस्थिति कार्यक्रम को शोभवान करेगी।
आज की हर्षित बेला पर
खुशियां मिले अपार
यश कीर्ति सम्मान मिले
और बढ़े सत्कार
प्रांगण में जितने माननीय मित्र,अतिथि, युवा, मातृशक्ति पधारे हैं ।सबका करबद्ध अभिवादन करते हैं।
बसंत की रूत दिन बहार के आते हैं
खिलती है कलियां मौसम प्यार के आते हैं
देवालय बन जाता है आंगन हमारा
जब अतिथि हमारे घर द्वार पे आते हैं
खुशी के क्षणों के बीच आदरणीय श्री…… का यहां पहुंचने पर अभिवादन करते हैं।एक बार हम तालियों की पुष्प वर्षा करेंगे। माननीय अतिथि महोदय श्री …….. का स्वागत सत्कार करते हैं। आपने यहां पधारकर हमारे जीवन के पलों को पावन
किया है। हमारे इस शुभ कार्य, मिशन को गति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री आगमन
ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी पधारेंगे। जैसे ही हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी प्रांगण मे पहुंचेंगे सबसे पहले छत्तीस गढ़ के लोगों की आस्था मां …….. के आगे दीप प्रज्वलन होगा। हमारी अराध्य देवी की पूजा अर्चना के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी का बिलासपुर की पावन भूमि पर रस्मो रिवाज के साथ सत्कार होगा।इसके बाद बिना मेले का उद्घाटन होगा।
सर उठाकर जीना तेरा स्वाभिमान है
अदम्य उत्साह ही तेरी पहचान है
तेरी ललकार से तूफ़ान थम जाए
हे युवा तू महान है तू महान है
आज इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को कहना चाहूंगा की युवा पीढ़ी की नई चेतना होती है।अपनी मातृभूमि का अपमान ना सहना, अपने देश की निंदा न सुनना, दूसरों के लिए कुछ करना,ये एक युवा की गहरी भावना होती है। यही वजह रही थी कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वालों में युवाओं की संख्या अधिक थी। आज कुर्बानी ना सही मगर देश को एक सही नेतृत्व, कार्यकुशलता, सही व्यापारिक नीति की जरूरत है।जो जिम्मेदारी आज हम युवाओं पर है।अगर आज हम इस दायित्व को पूर्णता से निभा पाए तो हमारे प्रांत में सुव्यवस्था होगी। इसी के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमारे बीच पहुंच चुके हैं। जोरदार तालियों से हमारे सर्वप्रिय समदर्शी शासक का अभिवादन करेगें।
ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं
इस पावन मंच पर हमारे छत्तीसगढ़ प्रांत के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी का हमारी फाउंडेशन, ट्रेड फेयर प्रबंधन एवं क्षेत्रवासियो की ओर से हार्दिक अभिवादन करते हूँ। कुशाग्र बुद्धि एवं प्रभावशाली छवि से सुशोभित
हमारे मुख्यमंत्री जी ने हमारे प्रांत में ही नहीं, पूरे भारत में निष्ठा भरी अपनी राजनीतिक छवि बनाई है इनका पुनः हमारे क्षेत्र……… की भूमि पर चरण डालने पर हार्दिक अभिनंदन का करता हूं।
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
भारत भूमि पर राजा जनक ,धर्मराज युधिष्ठिर जैसे न्यायकारी और जनकल्याणकारी राजा हुए।उस भूमि पर अब फिर से माननीय भूपेश बघेल जी जैसे शासकों को जनता स्वीकार कर रही है।ये हमारे लिए गौरवमयी समय है। इस कार्यक्रम की प्रयोजन सिद्धि के लिए सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ की देवी शक्ति मां के आगे दीप प्रज्वलन होगा
जैसे रौशनी होती है दीपक से
वैसा सबमें आप जोश भर दो
पावन किया दरबार को आपने
दीप जला आगाज़ कर दो
माननीय मुख्यमंत्री जी एवम कैबिनेट मंत्री जी से सादर अनुरोध है कि वो मंच पर आकर हमारी संस्कृति और आस्था की ज्योति को प्रज्वलित करें। आओ इस चिन्मय ज्योति के साथ एक हो जाएं ताकि सबके भीतर का अंधेरा मिट जाए सबके जीवन में ज्ञान के प्रकाश का परम अनुभव हो। छत्तीसगढ़ मां के आशीर्वाद से हम जलते हुए चिराग बने। जहां-जहां पहुंचें,अंधेरा दूर हो। अनुकरणीय और अनुपम व्यक्तित्व के धनी माननीय मुख्यमंत्री जी जैसे जन सेवक शासक हों। इसी दुआ के साथ अतिथि सत्कार की संस्कृति को उज्जवल करते हुए हमारी फाउंडेशन के सदस्यों से आग्रह करूंगा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मस्तक पर तिलक लगाकर सम्मान और नेतृत्व की प्रतीक पगड़ी पहनाएं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने उज्जवल व्यक्तित्व की बुनियाद पर जनता में विश्वास की इमारत खड़ी की है।जनता में अनूठी पहचान बनाई है।
दिल में दया, आंखों में करुणा
होठों पर मुस्कान
मुश्किल है मिल पाना जग में
आप जैसा इंसान
हमारे यहाँ पहुंचने पर एक बार पुनः आपका हृदय से स्वागत करते हैं।……मां की पूजा अर्चना और स्वागत सम्मान के बाद अब इस मंच पर हमारे छत्तीस गढ़ प्रांत के माननीय मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित करुंगा, जिन्होंने अपने त्याग और समर्पण की
भावना से जनता में अटूट विश्वास बनाया है। जिन्होंने नेतृत्व की नई परिभाषाओं को जन्म दिया है।साहस और मानवता के अनूठे सन्तुलन से छत्तीसगढ़ की जनता के हृदय में स्थान बनाया है। जिन्होंने छत्तीसगढ़ को लम्बे अरसे के लिए एक नया लीडर दिया है। आपकी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी मंच पर आ रहे हैं। कृपया मंच पर आएं और अपना उद्बोधन रखें।