Teacher retirement anchoring script | शिक्षक सेवानिवृत्ति

Share the Post

रिटायरमेंट का दिन राजकीय सेवा में नियुक्त हर व्यक्ति के जीवन का अद्भुत पल होता है। एक शिक्षक के लिए तो विशेष रूप से कहूंगा की शिक्षक के रिटायरमेंट (retirement) सबसे खूबसूरत होती है। शिक्षक बच्चों और स्टाफ के साथ एक परिवार की भांति हो जाता है। उसके रिटायरमेंट पर सभी बच्चे भी उपस्थित होते हैं। बच्चे एक टीचर को दुआएं देते हैं। एक बात मैं अपनी ओर से कहना चाहूंगा कि अगर आप आप एक शिक्षक हैं तो आप अपने रिटायरमेंट पर बच्चों को एक-एक छोटा उपहार जरूर दीजिए। पेन, पेंसिल सबसे अच्छा उपहार हो सकता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो बच्चे आपकी रिटायरमेंट को याद रखेंगे। शिक्षक के रिटायरमेंट पर अगर आपको संचालन करना हो तो आप इस स्क्रिप्ट की मदद ले सकते हैं।

शिक्षक सेवानिवृति मंच संचालन

दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ खास हो
अपने लिए तो मांगते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो

सबसे पहले आज के शुभ दिन के लिए एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज हमारे विद्यालय के हमारे विद्यालय के शिक्षक श्री …..जी की सेवानिवृत्ति (retirement) के उपलक्ष में कार्यक्रम हो रहा हैं। बीती 30 सितम्बर को उनकी रिटायरमेंट के बाद आज उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आदरणीय सर ने मधुर व्यवहार और आपनी निष्ठा के कारण हमेशा सम्मान पाया है। इस गांव के लोग और हमारे आस पास के गांवों के स्कूल शिक्षक इनकी व्यवहारिक कला के कारण इनका हमेशा सम्मान करते हैं। इसलिए हमारे क्षेत्र के अध्यापकों ने मिलजुल इनकी सेवानिवृत्ति (retirement) विदाई के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा। सर के विदाई सम्मान समारोह में हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि पहुंचेंगे। शिक्षा विभाग से हमारे खंड शिक्षा अधिकारी श्री …… भी सर के विदाई समारोह में शामिल होंगे

इसके लिए मैं हमारे गांव के लोगों और आस पास के सभी सभी आदरणीय टीचर्स का थैंक्स करता हूं, जो आज सभी के मिले-जुले सहयोग से सर का विदाई सम्मान समारोह हो रहा हैं। कौन कितना निष्ठावान है, लोग भावों से पहचान लेते हैं आत्मसम्मान से भरे लोग ही हमेशा दूसरों को सम्मान देते हैं, यह सच्चाई है कि जो लोग खुद सम्मान से भरे होते हैं वही दूसरों को सम्मान देते हैं। अभी कार्यक्रम होने में कुछ देरी है।इससे पहले उनके परिवारिक सदस्य मित्र रिश्तेदारों का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

इसके साथ साथ है एसएमसी के सदस्य एवम इस गांव के गणमान्य लोग भी पहुंच रहे हैं विद्यालय परिवार की ओर से आपका अभिनंदन करते हैं।

अतिथि देवो भव
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परंपरा

स्टूडेंट्स से विशेष करके कहूंगा कि आज का दिन हम सब के लिए एक विशेष दिन है। आदरणीय सर श्री …….जिन्होंने अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए अपना कार्यकाल पूरा किया है। इस स्कूल के मिट्टी से उनका गहरा लगाव रहा है। अपनी सादगी और सरलता से इन्होंने हमेशा विद्यार्थियों का दिल जीता है। सर के विदाई (retirement) सम्मान समारोह में हम सभी अनुशासन का परिचय देंगे।अच्छे से बैठेंगे। जैसे ही सर प्रांगण में पधारेंगे तो कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी। सर्वप्रथम विद्या और कला की देवी मां शारदा के आगे दीप प्रज्ज्वलन होगा। माननीय सर एवम उनकी जीवनसंगिनी का पगड़ी, माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर सम्मान कार्यक्रम होगा।

क्षमा भाव मन में रखें हमेशा
यहाँ क़दम क़दम पर भूल होती है
शिक्षकों के लिए श्रद्धा हो मन में
तो हमारी दुआएं क़बूल होती है

आज हम लोग संकल्प ले कि अपने शिक्षकों के प्रति हमेशा समर्पण रखें सीखते रहे। जो विद्यार्थी अपने शिक्षकों के प्रति हमेशा आदर भाव रखते हैं, गुरु लोगों का आशीर्वाद उनके साथ बना रहता है।

खिल उठा कण कण पावन हुआ घर द्वार
आपके आगमन से आ गई फूलों पे बहार
ऐसे ही चलता रहे खुशियों भरा संसार
हर दिल दे रहा आपको दुआएं बार बार

आज की इस सभा में माननीय अतिथि पहुंच चुके हैं। इनके यहाँ पधारने पर हम दिल की गहराईयों से स्वागत करते हैं। भारतीय संस्कृति है ये की जब हमारे परिवार में कोई अतिथि आता है तो वह दिन खुशी से भर जाता है। आज हमारे इस प्रांगण में हमारे मेहमान पहुंचे हैं तो जैसे मानो आज त्यौहार हो गया।

ग़ैर के लिए भी दुआएं हजार हो जाए
दिल को छू लेने वाला ऐसा व्यवहार हो जाए
किसी को देख हर्षित हो जाए मन इस तरह
जैसे अतिथि का आगमन त्यौहार हो जाए

माननीय ….. साब और सभी अतिथियों का एक बार पुनः हार्दिक अभिवादन करते हैं।जोरदार सम्मान भरी तालियों से स्वागत करें।

आज की हर्षित बेला पर
खुशियां मिले अपार
यश कीर्ति सम्मान मिले
और बढ़े सत्कार

परस्पर आदर का भाव एक मानवीय प्रवृति है।सम्मान देना हमारी भारतीय संस्कृति है। इसी संस्कृति को संजोते हुए माननीय प्रधानाचार्य sir के इस विदाई सम्मान समारोह में चार चांद लगाने के लिए अभी विद्यार्थी जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।

जब तक हृदय ना फेरे डाले वह गठबंधन व्यर्थ रहेगा
जब तक जले न दिल का दीपक सारा पूजन व्यर्थ रहेगा
चाहे जय जयकार मनाओ मालाओं से कण्ठ सजाओ
जब तक हृदय ना तिलक लगाए वह अभिनंदन व्यर्थ रहेगा

माननीय प्रधानाचार्य महोदय, मुख्य अतिथि महोदय और सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हैं। आपने यहां पधारकर हमारे जीवन के पलों को पावन किया है। हमारे इस शुभ कार्य मिशन को गति प्रदान की है। इस कार्यक्रम की प्रयोजन सिद्धि के लिए सर्वप्रथम विद्या और कला की देवी मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलन होगा।

अभिवादन हो आप सबका
ज्ञान की कोई नज़्म सुनाते हैं
माँ सरस्वती के आगे दीप जलाकर
आओ मिलकर ये जश्न मनाते हैं

मुख्य अतिथि महोदय से निवेदन है कि वो मंच पर आएं और ज्ञान की इस ज्योति को प्रज्वलित करें।

जैसे रौशनी होती है दीपक से
वैसा सबमें आप जोश भर दो
पावन किया दरबार को आपने
दीप जला आगाज़ कर दो

आओ इस चिन्मय ज्योति के साथ एक हो जाएं ताकि सबके भीतर का अंधेरा मिट जाए।सबके जीवन में ज्ञान के प्रकाश का परम अनुभव हो। मां शारदे के आशीर्वाद से हम जलते हुए चिराग बने।जहां-जहां पहुंचें,अंधेरा दूर हो।

आपकी दुआओं,प्यार और चाहत का
ये सिलसिला यूँ ही चलता रहे
करता रहूँ मैं इबादत और सजदा
कर्म की पृष्ठभूमि पर, फल यूँ ही फलता रहे

हमारा कि माननीय सर ने अपने ज्ञान और निष्ठा से पता नहीं कितने विद्यार्थियों के जीवन को रोशन किया है। ऐसा माहौल बन जाने पर कुछ भी तो अंजाना नहीं रह जाता।

मिट्टी है तो पल भर में बिखर जाएंगे हम
खुशबू है तो हर दौर में को महकाएंगे हम
हम रूह-ए-सफर हैं हमें नामों से ना पहचान
कल किसी और नाम से आ जाएंगे हम

बाबा साहब ने कहा है कि जीवन बेशक बड़ा ना हो, पर जितना हो महान हो। जब तक धरती पर हैं शुभ कार्य करते रहें। मां शारदा के दीप प्रज्वलन होने के बाद प्रधानाचार्य जी एवम अतिथियों से निवेदन की वो अपना स्थान ग्रहण करे। सर सेल्फ रिस्पेक्ट की भावना से भरे पूरे हैं इसी आत्मगौरव के भाव से इनकी पहली जोइनिंग……… सर्विस प्रोफाइल …..

ना हथियार से मिलती है
ना अधिकार से मिलती है
दिलों में जगह बनानी हो तो
सुंदर व्यवहार से मिलती है

सर्विस प्रोफाइल बताएं

आदरणीय सर तजुर्बे में मेरे से बड़े हैं।मगर उनके बारे में एक दो बातें जरूर कहूंगा कि इनकी सबसे बड़ी विशेषता इनकी सादगी है। सादगी भरा व्यक्ति शांत हृदयी होता है। आडंबर और दिखावे से दूर ऐसे व्यक्ति अपनी मौज में मस्त होते हैं। एक शायर ने कहा है

सादगी जिस दिन
श्रृंगार हो जाएगी
यकीन मानिए
आईने की हार हो जाएगी

सर से ऐसे ही सादगी भरे जीवन की झलक मिलती है। लगभग 1 वर्ष से मैंने इनको जहां तक जाना है। ये एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं। मैं चाहता हूं कि इनके व्यक्तित्व पर दुआओ भरे कुछ अनमोल शब्द हो जाएं। हमारे बीच उपस्थित श्री ……. को आमंत्रित करूंगा कि वह आए और सर के लिए दुआओं में कुछ बातें करें।

भाषण
भाषण समाप्त

शिक्षा विभाग से रिटायर (retirement) होने वाले ऑनरेबल सर श्री …… की सर्विस प्रोफाइल बताने से पहले कहना चाहूंगा की सर का मधुर व्यवहार, आपसी सहयोग, अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा की भावना के कारण इनकी relationship क़्वालिटी बेस्ट रही हैं। जब हम ऐसे इन्सान के सम्मान में शामिल होते हैं तो हमें गौरव फील होता है। सभी एक एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।

गुरू लोगों के चरणों की धूल चंदन से कम नहीं
आपकी तालियां किसी अभिनंदन से कम नहीं
जोरदार तालियों से प्रांगण को रोशन करें
तो ऐसा लगेगा की आपका प्रयास वंदन से कम नहीं

इसी बीच माननीय सर की सेवानिवृत्ति पर अपना सन्देश रखने के लिए आमन्त्रित करुंगा श्री …………..

सन्देश
सन्देश समाप्त

लहरें आती हैं लहरें जाती हैं
आते जाते मन में आशा भर जाती है
नए परिचय में जो कई बार अजनबी लगता है
उसी की दोस्ती जीवन को रोशन कर जाती है

वास्तव में श्री …. जी ने खुबसूरत बातें बोली। आदरणीय सर की रिलेशनशिप क्वालिटी बहुत अच्छी है जो हमारे लिए हमेशा प्रेरणा रहेगी। वास्तव आज का कार्यक्रम अपनेपन से भरा लग रहा है। आपसी सहयोग और सम्मान से सभा प्रांगण में ऊर्जा आती है।

रिटायरमेंट Manch sanchalan

अगले भाषण के लिए आमंत्रण

ऐसे ही ऊर्जावान और विशाल हृदयी श्री ….…..जी से भी आग्रह करुंगा की वो मंच पर आए और अपने विचार रखें।

माननीय महोदय भाषण

एक बार माननीय अतिथि महोदय का वेलकम करते हैं। इसी विद्यालय के सभी शिक्षक, हमारे मेहमान शिक्षकों और बच्चों की बदौलत आज का कार्यक्रम बहुत अनूठा हुआ है। अभी समय आ चुका है आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
आदरणीय सर जी से मिलने का। कई बार ऐसे ही लोग हमें मिलते हैं ।हमारे बीच विराजमान होते हैं तो हमारे लिए प्रेरणा बन जाती है।

आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ आ रहे हैं मंच पर आज के हमारे मुख्य अध्यापक श्री………….जोरदार तालियों से स्वागत कीजिए

फ़र्ज़ का एहसास होना चाहिए
कर्म अपने साथ होना चाहिए
कामयाबी चूमेगी हर कदम
विश्वास अपने पास होना चाहिए

ऐसे ही विश्वास के मालिक और आस्था के धनी जिन्होंने अपने विश्वास के बलबूते पर समाज में अपना विशेष स्थान बनाया है। आज वह विभूति हमारे इस‌ सम्मानित मंच पर मौजूद है। मैं बुलाना चाहूंगा आपकी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ आ रहे हैं मंच पर………….

माननीय सर का भाषण

अभी हम चाहेंगे की हमारे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण श्री…. का इस पावन मंच से स्वागत सत्कार सम्मान हो। इसके मैं आमंत्रित करूंगा श्री…. जी को वो मंच पर आएं और सम्मान की इस कड़ी की शुरुआत करें। हमारे माननीय सर को शाल, पगड़ी भेंट करके अभिनंदन करेगें।हम सभी सम्मान भरी तालियों से वातावरण को मंत्रमुग्ध करेंगे।

महफिल वो नहीं
जहां चेहरों की तादाद हो
महफ़िल तो वो है
जहां ख्याल आबाद हो

ऐसे ही पवित्र भावनाओं से हमारे स्कूल शिक्षक सभा की ओर से माननीय मुख्य अतिथि श्री…… जी को सम्मानित करेंगे।आदरणीय अध्यक्ष महोदय से सादर अनुरोध है की वो मंच पर आएं और ये सम्मान स्वीकार करें। हम सभी इन दिव्य पलों का करतल ध्वनि से स्वागत करेगें। ऐसे भाग्यशाली आदर सत्कार के पल जीवन में आते रहें।हर इंसान के मन में सर्व हिताय सर्व सुखाय जैसी भावनाओं का उदय हो। इसी कड़ी के चलते हमारे मुख्य वक्ता आदरणीय श्री …….. जी को आपकी सम्मान भरी तालियों से मंच पर आमन्त्रित करुंगा।

हमारे स्कूल के सदस्य आएं और श्री …जी को सम्मान स्वरूप माल्यार्पण, पगड़ी साफा भेंट करें। आज की गरिमामयी उपस्थिति के लिए अभी हमारे विशिष्ट अतिथि श्री…….. को उपलब्धियों भरी इस मंच पर आमंत्रित करूंगा


Share the Post

Leave a Comment