नव वर्ष पर विद्यालयों में या किसी संस्था कंपनी में सेलिब्रेशंस होते हैं। नव वर्ष पर सबसे महत्वपूर्ण है कि आप खुशियों की बात करें। कुछ नहीं कमिटमेंट के विषय में बात करें। ऐसी शायरी बोले जिसमें कोई तर्क हो और जीवन का संदेश हो। नव वर्ष 2025 के लिए यह शुरुआती स्क्रिप्ट है और न्यू ईयर शायरी है।आप इसे पढ़ सकते हैं।
1.मंच संचालक की एंट्री
2.अतिथि आगमन
3.अतिथि पुष्पाभिनंदन
4.दीप प्रज्ज्वलन
5.प्रेयर
6.स्वागत संबोधन
1.मंच संचालक की एंट्री
वक्त की पाबंदियों का किस्सा तमाम करता हुँ
आज की शाम आपके नाम करता हुँ
नववर्ष के स्वागत में सजी महफिल के सितारों
आप सबको मुहब्बत भरी सलाम करता हूँ
सबसे पहले आप सभी को आने वाले नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। नव वर्ष आपके लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए। इसी ब्लेसिंग के साथ आज हमने ये प्रोग्राम आयोजित किया है। कंपनी में सर्विस करने वाले सभी एंपलॉयर एवं फैमिलीज का हार्टिली वेलकम करता हूं।
आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन की नहीं पूरे जीवन की पूंजी है
न्यू ईयर कुछ नया करने का अवसर है। अपने लाइफ में पॉजिटिव चेंज करने का अवसर है। आज मिलकर हम इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन को एंजॉय करेंगे। आशा है आप मिलकर साथ देंगे। एक बार जोरदार तालियों के साथ आज की इस सुरमई शाम का अभिनंदन वेलकम करेंगे।
बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लबों पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी
एक बार आपकी उमंग भरी जोरदार तालियों की गूंज उठनी चाहिए। जैसे हमारी कंपनी के एमडी सर पहुंचेंगे। हम आज के प्रोग्राम को कार्यक्रम को सिस्टमैटिक ढंग से स्टार्ट करेंगे। इतने में यह चाहता हूं कि अगर कोई बच्चा मंच पर आकर 2 मिनट के लिए डांस करना चाहे तो कार्यक्रम को चार चांद लग जाएंगे। प्लीज कम ओन दी स्टेज Mr ………. जोरदार तालियों के साथ इनका स्वागत करेंगे
मुबारक आज मुबारक
सागर जितना प्यार मुबारक
आप रहो खुशहाल मुबारक
आज का दिन आपको हर साल मुबारक
बहुत ही जबरदस्त डांस किया।एक बार तो पूरे माहौल को बांध दिया। आशा करता हूं हम इसी तरह से लगातार आज के प्रोग्राम को एंजॉय करेंगे। आज इस खुशी के अवसर पर एक बार जरुर कहना चाहूंगा की आज लाइफ बहुत busy हो चुकी है। और इस व्यस्तता में हम कहीं ना कहीं खुशियों को खोते जा रहे हैं। अगर चेहरे पर स्माइल और मन में प्रसन्नता नहीं तो किस काम की जिंदगी।
बढ़ जाती है कई गुना खूबसूरती
महज़ मुस्कुराने से
मगर हम लोग बाज नहीं आते
मुंह फुलाने से
सभी अपने-अपने चेहरे पर शानदार स्माइल लेकर आएंगे और जब तक कार्यक्रम रहेगा, आप हंसते मुस्कुराते रहेंगे ताकि कार्यक्रम में पूरी हैप्पीनेस रहे। कम से कम न्यू ईयर पर इतना चेंज जरूर करें की हमेशा खुश रहें।दूसरों की खुशियों में खुशियां मनाना सीखें। खुश रहना एक गॉड ब्लेसिंग है। लाइफ में यह ब्लेसिंग हमेशा हमारे साथ रहनी चाहिए ।
सजदा अदा न कर सका
इस बात का गम नहीं
खुशियों से झूमना भी
खुदा की इबादत से काम नहीं
अभी मैं चाहूंगा कि हम सभी अपनी -अपनी चेयर के पास खड़े होंगे। एक सॉन्ग चलेगा इस सॉन्ग पर सभी ने अपने स्थान पर खड़े-खड़े मुस्कुराते हुए झूमना है। जोरदार तालियां बजाकर खुशी का इजहार करना है। आज का दिन हम सबके लिए यादगार रहना चाहिए।
जीवन जिसका नंदनवन है
जीवन जिनका शीतल चंदन है
न्यू ईयर के शुभ अवसर पर
शत शत अभिनंदन है।
अभी चंद ही लम्हों में हमारी कंपनी के डायरेक्टर सर पहुंचेंगे। उनके पहुंचते ही सबसे पहले लैंप लाइटिंग होगी। इसके साथ प्रेयर होगी और हम आज का प्रोग्राम शुरू करेंगे।
गिले-शिकवों को भुलाने वाले हैं
मोहब्बत के चिराग जलाने वाले हैं
नव वर्ष 2025 के पहले दिन
हम सबको अपना बनाने वाले है
आज का दिन 2024 के गिले शिकवों को मिटाने का दिन है। लाइफ में कुछ नए कमिटमेंट करने का दिन है। इसलिए आज की शाम इस शानदार कार्यक्रम में हम इकट्ठे हुए हैं। जब तक हमारी कंपनी के डायरेक्टर सर आते हैं, मैं चाहूंगा कि दो-चार बच्चे मंच पर आ जाए और हम अभी एक गेम करते हैं।
New Year Shayari
आपके नसीब में जो नहीं है
उसे भी भगवान देने पर मजबूर हो जाए
नववर्ष पर दीप्त हो आशा की किरण
सफलता आपके जीवन का दस्तूर हो जाए
प्यार हो अपना इतना गहरा
रहे हमेशा हंसता चेहरा
नई सौगात नए अवसर लाया
नूतन वर्ष का नया सवेरा
गिले-शिकवों को भुलाने वाले हैं
मोहब्बत के चिराग जलाने वाले हैं
नव वर्ष 2….. के पहले दिन
हम उन्हें अपना बनाने वाले है
होठों पर हंसी सजाए रखना
नववर्ष के आगाज़ में दीप जलाए रखना
रात को 12:01 पर आएंगे मुबारकबाद देने
हमारे स्वागत में पलकें बिछाए रखना
सफलता मिले आपको डगर डगर
उमंग भरा हो नए साल का सफ़र
खुशियां मिले आपको बेहिसाब
जीवन हो जाए मुहब्बत भरी किताब
आने वाला हर पल हो पावन आपका
नव वर्ष 2020 की दिल से मुबारकबाद
जान से प्यारे हो
प्यारे बनके रहना
नववर्ष को सुस्वागतम
पुराने साल को अलविदा कहना
आने वाले नए साल में
एक आदत अपना लेना
किसी की ग़लती माफ़ करके
उसे अपना बना लेना
बस खुद के साथ इतना इंसाफ कर लेना
नववर्ष पर अपने दिल को साफ कर लेना
रिश्तो में मिठास बरकरार रहेगी ताउम्र बस
किसी से हुई पुरानी भूल को माफ कर देना
नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन ज़िंदगी और सरल हो
अनसुलझी जो रही पहेली
अब शायद उसका भी हल हो
जो चलता है वक्त देखकर
आगे जाकर वही सफल हो
नए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल हो