एक अच्छे मंच संचालक की सबसे बड़ी विशेषता ही यही होती है कि वह हर कार्यक्रम का संचालन कर सकता है। नारी शक्ति प्रोग्राम, 26 जनवरी, 15 अगस्त, देश भक्ति ,बसंत पंचमी या किसी धार्मिक आयोजन में संचालन करते हुए कार्यक्रम विषय अनुसार आपके पास मैटर (script) होना चाहिए। सबसे पहले संचालन की एक खूबसूरत विवरणिका तैयार कर लीजिए। ताकि आप उसे आसानी से समझ सकें। किसी क्लब द्वारा चिकित्सा कैंप आयोजित किया जाए तो उसके लिए यह स्क्रिप्ट लिखी हुई है। आशा है आपको पसंद आएगी।
कल्ब चिकित्सा कैंप सूत्र संचालन स्क्रिप्ट
प्रारंभ में संचालक महोदय की एंट्री शायरी के साथ
आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के तो हजारों इन्सान हैं
सबसे पहले आज के इस कार्यक्रम में मैं……….आप सभी का अभिवादन करता हुं।
अतिथि देवो भवः
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परम्परा
लायंस कल्ब एवं 21 सेंचुरी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस सयुक्त चिकित्सा कैंप में उपस्थित कल्ब प्रेसिडेंट ऑनरेबल श्री…….. ,21 सेंचुरी हॉस्पिटल से महिला कैंसर रोग विशेषज्ञ श्रीमति ……., दंत रोग विशेषज्ञ श्री …….., हेल्थ चेकअप डॉक्टर Mrs ……एवं कल्ब कोषाध्यक्ष, कल्ब सचिव और उपस्थित सभी आदरणीय ग्रामवासियों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।
आज जीवन की बढ़ती भागदौड़ , असमय और असंतुलित खानपान के बीच शरीर को स्वस्थ रखना एक चुनौती बन चुकी है। 50 वर्ष की आयु के बाद लगभग शरीरों में कोई न कोई रोग हो ही जाता है। यह रोग ऐसा नहीं है कि 50,60,70 की उम्र तत्काल ही होते हैं। युवावस्था से ही अगर हम असंतुलित जीवन जिएंगे। सही दिन चर्या का पालन नहीं करेंगे। तो उस उम्र में तो हो सकता है कि उसका प्रभाव ना दिखे लेकिन 50 के बाद वह प्रभाव दिखने शुरू हो जाते हैं। और शरीर में कैंसर जैसी असाध्य बीमारियां घर कर लेते हैं।
आधुनिक युग में बहुत जरूरी है अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना ,योग व्यायाम करना, सादा और संतुलित खानपान, समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप करवाना ,डॉक्टर की सलाह लेना। ताकि हम असाध्य बीमारियों से बचे रहें। आज गांव में चिकित्सा शिविर लगाने का यही लक्ष्य है कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। ऐसी दिनचर्या होगी बीमारियां लगे ही ना और अगर बीमारियां लग चुकी हैं उनका सही से निवारण हो।
नामुमकिन है उस बीमार का इलाज
जिसका हृदय नम नहीं होता
आज के दौर में चिकित्सक को देख लगता है
चिकित्सक ईश्वर से कम नहीं होता
आज के दौर में कई बार ऐसी दुर्घटना असाध्य बीमारी हो जाती है, जहां चिकित्सक के सिवाय हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता।उस समय एक चिकित्सक ही हमारा भगवान होता है। आज हमारे बीच में ऐसे ही सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद हैं। 21 सेंचरी हॉस्पिटल से मैडम डॉक्टर…….का हृदय से आभार प्रकट करूंगा जिन्होंने इस कैंप को आयोजित करने में सहमति जताई प्रेरणा से भरे इस दिन को सलाम करें। किसी भी कार्यक्रम की सफलता के पीछे एक टीम वर्क होता है।आज के कार्यक्रम में सभी का भरपूर सहयोग है। आप सभी के सहयोग और सम्मान की बदौलत ही ये चिकित्सीय कैंप आयोजित हुआ है। सभी का पूरा प्रयास रहेगा कि ये कैंप एक स्वास्थ्य क्रांति लाने वाला हो।
प्रार्थना
किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले परमपिता परमात्मा,उस अलौकिक शक्ति को याद करते हैं जिसकी कृपा से हमें यह मानव शरीर मिला है। चिकित्सा शिविर के आरंभ में छात्राओं को ईश्वर की आराधना के लिए मंच पर आमंत्रित करूंगा, कृपया वह प्रेयर के लिए मंच पर आएं।
प्रार्थना
प्रार्थना समाप्त
खुदा के रहमो करम पर
हम नाज करते हैं
वही मालिक है जिसके नाम से
हर काम का आवास करते हैं
हम हमेशा भावनाओं से सभी के लिए समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करें। यही मानवता है। शुभचिंतन ही इंसान को महान बनाता है।
गणेश वन्दना
सभी का एक बार पुनः सभी का सादर अभिवादन। सभी अपना अपना स्थान ग्रहण करेंगे। सभा का शुभारंभ कर रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी काम को करने से पूर्व गणेश भगवान का नाम लेते हैं। इसी के चलते मैं सबसे पहले भक्तिमय नृत्य से गणेश वंदना के लिए मंच पर आमंत्रित करूंगा आपकी जोरदार तालियों के साथ ……को, वो आएं और आज की सभा का श्री गणेश करें।
गणेश वंदना
गणेश वंदना समाप्त
सर झुका कर इस प्रांगण में प्रवेश करते हैं
एक दूसरे के मस्तक पर अभिषेक करते हैं
करबद्ध अभिवादन से करके नमन
आज की सभा का श्री गणेश करते हैं
गणेश वंदना पर इस मनमोहक नृत्य के लिए एक बार आपकी करतल ध्वनि होनी चाहिए। यही हमारे भारतीय संस्कार हैं कि हम देव गणेश को प्रथम पूज्य मानते हैं।
अनुमति
ईश्वरीय स्तुति के बाद सभा को विधिवत रूप से आरंभ करेंगे। इसके लिए आज के इस सभा, शिविर की मुख्य सूत्रधार…….. से अनुरोध करूंगा कि वे हमें कार्यक्रम आरंभ करने की अनुमति दें। धन्यवाद सर/मैडम
राष्ट्र वंदना
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी देश के विकास स्वास्थ्य सेवाओं का अहम योगदान होता है। एक चिकित्सक क्या होता है ? कोरोना के विकट दौर में हमने अच्छे से साफ किया है। स्वस्थ भारत श्रेष्ठ भारत के नारे के साथ अभी मंच पर आमंत्रित करूंगा हमारे कल्ब सचिव श्री ….को। कृपया वह मंच पर वो आएं और राष्ट्र वंदना करें।
राष्ट्र वंदना
राष्ट्र वंदना समाप्त
श्री गणेश मैं करूं राष्ट्र के वंदन से
वंदे मातरम के ज्योतिर्मय अभिनंदन से
लिए भावना भवराष्ट्र की वंदन करता हूं
सबसे पहले आप सभी का अभिनंदन करता हूं।
हमारे कल्ब सेक्रेटरी श्री …….का एक बार जोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे। इनका क्लब के साथ हमेशा भरपूर सहयोग रहता है। क्लब के हर एक कार्यक्रम में यह रुचि पूर्वक भाग लेते हैं।
प्रेसिडेंट सम्बोधन
दुनिया की बड़ी से बड़ी संस्था हो या छोटे से छोटा संगठन,आपसी सामंजस्य, तालमेल से चलता है। एक सफल प्रबंधन के पीछे एक लीडर का हाथ होता है। दीर्घ समय से गतिमान हमारा क्लब भी आपसी सहयोग से प्रेरित है। जिसके लिए मैं हमारे कल्ब प्रेसिडेंट श्री ……… को श्रेय देना चाहूंगा। मैं चाहूंगा कि वह मंच पर आएं और आए हुए अतिथियों और गांव वासियों का स्वागत और हमारा मार्गदर्शन करें।
प्रेसिडेंट संबोधन
प्रेसिडेंट संबोधन समाप्त
एक बार सम्मान भरी तालियों से सर का स्वागत करेंगे, जिन्होंने अपने सुंदर शब्दों में हमारा मार्गदर्शन किया। इनमें सेवा भाव अति प्रबल रहा है।रिटायरमेंट के बाद यह क्लब के सेवा कार्यों में हमेशा तत्पर रहते हैं। इनकी ऊर्जा और सेवा भावना ही इनका जीवन है। एक बार पुनः आपका धन्यवाद सर
Special Guest Welcome
आज के इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्री ……. और जोन चेयरमैन श्रीमती…….हमारे विशेष अतिथि हैं।
ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आदरणीय श्री…… अति धैर्यवान और शांत प्रकृति के इंसान हैं जो अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा गंभीर रहते हैं। इनके इन्हीं दिव्य गुणों की बदौलत ही आज यह डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के पद से सुसज्जित है।
हमारी जॉन चेयरमैन श्रीमती……भी हमेशा सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी रही है। अपने पारिवारिक जीवन की व्यस्तता के बावजूद ये हमेशा हमारे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और साथ देते हैं। इनके सम्मान में दो पंक्तियां कहूंगा।
अपना वजूद भुलाकर
हर किरदार निभाती है
ये वो देवी है
जो घर को स्वर्ग बनाती है
पुष्पभिनंदन
स्वागत सत्कार के इन्हीं पलों के बीच भारतीय संस्कृति को संजोते हुए हमारे आदरणीय अतिथियों एवं चिकित्सकों का का पुष्प अभिनंदन करेंगे।
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
सबसे पहले कल्ब सैक्रेटरी Mr…….. एमडीएस डॉक्टर Mr…….को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करेंगे। एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
जब तक हृदय ना फेरे डाले वह गठबंधन व्यर्थ रहेगा
जब तक जले न दिल का दीपक सारा पूजन व्यर्थ रहेगा
चाहे जय जयकार मनाओ मालाओं से कण्ठ सजाओ
जब तक हृदय ना तिलक लगाए वह अभिनंदन व्यर्थ रहेगा
अभिवादन, अभिनन्दन, सत्कार की इसी कड़ी के चलते डॉ श्रीमती…… को जॉन चेयरमैन माननीया श्रीमती….. पुष्प देकर स्वागत करेंगी
आज की हर्षित बेला पर
खुशियां मिले अपार
यश कीर्ति सम्मान मिले
और बढ़े सत्कार
अभी मैं हमारी आदरणीया जॉन चेयरमैन श्रीमती….. से आग्रह करूंगा कि वो मंच पर आएं और खुशी और समृद्धि के प्रतीक पुष्प स्वीकार करें। मैडम के पुष्प अभिनंदन के लिए श्री …..जी को आमंत्रित करूंगा।
Guest Of Honour भाषण
वास्तव आज का कार्यक्रम अपनेपन से भरा लग रहा है। आपसी सहयोग और सम्मान से सभा प्रांगण में ऊर्जा आती है। ऐसी ही निष्ठावान और विशाल हृदयी व्यक्तित्व हमारे बीच उपस्थित है। क्लब के सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाली जोन चेयरमैन मैडम के लिए एक बार तालियां चाहूंगा। आज के कार्यक्रम की हमारी गेस्ट ऑफ ऑनर माननीया श्रीमती …..आग्रह करुंगा की वो मंच पर आए और अपने विचार रखें।
भाषण
भाषण समाप्त
एक बार जोरदार तालियों से मैडम …….का स्वागत करेंगे। वास्तव में इनके संदेश से हमें अपनेपन का अहसास हुआ है। इनके संबोधन साथ मैं कहना चाहूंगा की मैडम हमेशा कल्ब का भरपूर सहयोग करते हैं।
विशेष अतिथि महोदय सम्बोधन
जैसा कि आप जानते हैं की आपसी सहयोग में शक्ति होती है और मनों से एक होकर ही समाज में चेतना जागृत की जा सकती है। ऐसे में हमें एक दुसरे में विश्वास भरना पड़ता है। इसी विश्वास और साथ की बदौलत ही कल्ब द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य साकार होते हैं। अब एक ऐसी पर्सनैलिटी को मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं, जिन्होंने अपनी अखंडता से समाज मैं अपना वजूद बनाया है। विश्वास के मालिक और आस्था के धनी मंच पर आ रहे हैं आज के हमारे विशेष अतिथि श्री…………. जी ,आपकी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ
भाषण
भाषण समाप्त
समन्दर में भले ही
पानी अपार है
पर सच तो यही है कि
वो नदियों का उधार है
आपके इस ईश्वरीय पथप्रदर्शन के लिए धन्यवाद
Dr मैडम Speech
इसी के चलते मैं कहना चाहूंगा की कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं,जिनके संग साथ से जीवन को प्रेरणा मिलती है। थोड़े से पलों में के एक अटूट विश्वास बना लेते हैं। इस पावन मंच पर सादर आमंत्रित करुंगा 21 सेंचुरी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ श्रीमती…..जी को कि वो आएं अपने दुआ भरे शब्द कहें।
भाषण
भाषण समाप्त
सबकी सोच को आकार दिया है
आपने हम पर ये उपकार किया है
धन्यवाद करते हैं आपके शब्दों के लिए
आज की सभा को साकार किया है
आपकी अमूल्य वाणी और मार्गदर्शन के लिए दिल से शुक्रिया। मुझे लगता है कि अगर हमें ऐसे चिकित्सकों से मार्गदर्शन मिलता रहे तो शायद हम कभी बीमार ना हो। इसलिए बहुत जरूरी होता है एक अच्छे डॉक्टर को अपना आइडियल मानकर सही दिनचर्या का पालन करना।
दंत चिकित्सक भाषण
इसी बीच आई हुई mds डॉ श्री………… का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं जो आज के चिकित्सा शिविर में दंत रोगों की जांच करेंगे। उनके विचार हमारे लिए बहुत कीमती हैं। उनके अनुभव हम सुनना चाहेंगे। सादर अनुरोध है की आप मंच पर आएं और दांतों की देखभाल के साथ-साथ अपने दुआओं भरे शब्दों से सभा को संबोधित करें।
भाषण
भाषण समाप्त के बाद बोलें
धन्यवाद करता हूं ……. का जिन्होंने अपने कीमती विचार हमारे सामने रखे,और हमें अपने शब्दों के माध्यम से
मार्गदर्शन दिया।