मंच पर अतिथि आमंत्रण स्क्रिप्ट Guest welcome

Share the Post

दोस्तों आपने जीवन में महसूस किया होगा कि साधारण व्यक्तित्व में ही अनूठा व्यक्तित्व छुपा होता है। ऐसे ही अनूठे व्यक्तित्व के धनी एक ऐसे शख्स,जिनसे मिलकर एक सुकून सा मिलता है, आज सौभाग्य से हमारे प्रांगण में उपस्थित है। जिनकी उपस्थिति ही हमारे लिए प्रेरणा है।

उन लोगों को फरिश्तों के सलाम आते हैं
जो लोग दूसरों की मुसीबतों में काम आते हैं

जो समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और सामाजिक कार्यों में तन मन धन से सहयोग करते हैं हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि आपने इतनी व्यस्तता में अपना अमूल्य समय हमारे साथ बिताया। आपकी गरिमामई उपस्थिति से स्वाधीनता दिवस के इस कार्यक्रम को चार चांद लग गए।

भावों की हार्दिक गहराई के साथ आदरणीय श्री ……..जी को मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं। सादर अनुरोध करूंगा की आदरणीय श्री….. जी मंच पर आएं और अपने बहुमूल्य शब्दों से हमें प्रेरित करें।

भाषण
भाषण समाप्त

जिंदगी में कोई नया आग़ाज़ कर
जरूरत पड़े तो कुछ आवाज़ कर
नेक इरादों वाले कुछ मेहमान आएं हैं यहां
इन्हें सुनकर तुं भी बुलंदियों की परवाज़ कर

आदरणीय अतिथि महोदय ने बहुत ही शानदार शब्द कहे। एक बार जोरदार तालियों के साथ इनका स्वागत करेंगे। आदरणीय सर आपने जो शब्द कहे, उन शब्दों में एक असर था ।आज की नई पीढ़ी को आप जैसी प्रेरणा की सख्त जरूरत हैं। आपसे आग्रह है कि आप समय-समय पर हमारी संस्था में आते रहेंगे।

अतिथि आमंत्रण

वीरों की इस धरती पर
हम मानवता के फूल खिलाएं
अतिथि भाव से पुण्य पाकर
भारतवर्ष को महान बनाएं

स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आज हमारे बीच में कुछ ऐसे अतिथि गण उपस्थित हैं जिनके संग साथ से आज का हमारा कार्यक्रम सफल हुआ है। एक बात कहना चाहूंगा कि व्यक्ति की असल पहचान उसकी संपत्ति,पद, प्रतिष्ठा के बजाए उसके व्यक्तित्व से होती है। एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति की प्रतिष्ठा समाज में स्थायी होती है।

ना हथियार से मिलती है
ना अधिकार से मिलती है
दिलों में जगह बनानी हो तो
सुंदर व्यवहार से मिलती है

अच्छी मानसिकता के लोग अपने साथ साथ दूसरों की ज़िंदगी भी संवार देते हैं। आज हमारे बीच एक ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी उपस्थित है जिन्होंने अपने मधुर व्यवहार और कर्मठता के कारण समाज में अपनी एक अनूठी छवि बनाई है।

सेल्फ रिस्पेक्ट की भावना से जो हमेशा छोटे बड़ों को सम्मान देते हैं। आपकी घनघोर तालियों के साथ मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं आज के हमारे कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री …..जी को। कृप्या आदरणीय श्री …..जी मंच पर आएं और अपने शब्दों से हमारा मार्गदर्शन करें।

भाषण
भाषण समाप्त

आशा की किरण जब निकलती है
तो अंधकार को मिटा देती है
प्रचण्ड भाव से उठी एक आवाज
मुर्दा इंसान को जगा देती है

आदरणीय अतिथि महोदय का एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। आपके मोटिवेशन भरे शब्दों के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। आज के कार्यक्रम में आपकी गरिमामई उपस्थिति, आपके प्रेरणा भरे शब्द और आपका मिलानसार व्यवहार हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा। एक बार पुनःआपका धन्यवाद।


Share the Post

Leave a Comment