Fresher party anchoring script | फ्रेशर पार्टी कैसे सेलिब्रेट करें

Share the Post

आजकल महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी fresher party और फेयरवेल पार्टी Farewell party का प्रचलन सा बन गया है। महाविद्यालयों या विश्वविद्यालयों में फ्रेशर पार्टी को अलग अलग तरह से मनाते हैं। कुछ लोग इसे नए स्टूडेंट्स के स्कूल से कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश के समय welcome पार्टी के रूप में सेलीब्रेट करते हैं।

मगर किसी भी पार्टी, उत्सव में एन्जॉय के साथ कोई सीख या लक्ष्य हो तो ज्यादा बेहतर होता है। फ्रेशर पार्टी वास्तव में तो नए स्टूडेंट्स के परिचय के लिए होती है।

फ्रेशर पार्टी स्टूडेंट्स खुद ऑर्गेनाइज करते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को एंकरिंग टिप्स की जरूरत रहती है। मैंने एक एंकरिंग स्क्रिप्ट लिखी है। जिसमें कुछ शब्द सामग्री विदाई पार्टी के लिए भी है। आप इसे मैनेज करके फ्रेशर पार्टी में बेहतर संचालन कर सकते हैं।

FRESHERS & FAREWELL ANCHORING SCRIPT

देखिए जहां तक मेरा अनुभव है, मैं आपको दिशा देने का प्रयास करूंगा।

दोस्तों आप कार्यक्रम के विधिवत रूप से शुरू होने से पहले मंच पर चले जाएं और आज का शुभ दिन यानी आज हमारा कार्यक्रम है और इस दिन पर चंद पंक्तियां बोलकर माहौल बनाने की कोशिश करो।

पार्टी शुरु होने से 20 मिनट पहले में अपने आपको आत्मविश्वास से भर लोगे ।और ऐसे आपके बोलने के दौरान ही अतिथि (अध्यापक, निदेशक, प्राचार्य)आ जाते हैं तो आप के कार्यक्रम की कड़ी से कड़ी जुड़ती जाती है ।

इसलिए सबसे पहले आप यह ध्यान रखें कि जब साउंड लग चुका है ,माइक सेट हो चुका है। उस समय आप मंच पर जाकर अच्छे से बोलना शुरू कर दें। जितने भी लोग हैं उनके उनके साथ संवाद करने की कोशिश करें या उनको प्रांगण में बैठने के लिए कहे ,कोई अच्छी सी शायरी बोले।

कार्यक्रम विवरणिका

  1. संचालक की एंट्री
  2. अतिथि आगमन
  3. तिलक स्वागत नवीन विद्यार्थी & विदाई वाले विद्यार्थी
  4. दीप प्रज्ज्वलन
  5. सरस्वती वन्दना
  6. पुष्पाभिनंदन अध्यापक

Anchor की एंट्री शायरी से

आओ प्रभु से हम दुआ मांगे
जिंदगी जीने की अदा मांगे
अपनी खातिर तो बहुत मांगा है
आओ आज सबके लिए भला मांगें

सबसे पहले आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन हमारे फ्रेशर्स और सीनियर के लिए खास होगा।फुल एंजॉय होगा। हम लोग चाहते हैं कि आज का यह दिन सभी के लिए सपनों से भरा हो।

और दोस्तों यह भी सच्चाई है कि हम लोग हमेशा अपने सदाचार अपने साथ रखें।सभी के साथ मधुर व्यवहार करें। वही लोग अच्छे लगते हैं जो लोग अपने आपको समर्पित रखते हैं। लम्बी दोस्ती भी तभी चलती है जब हम एक दूसरे के आगे नतमस्तक रहें।आज का दिन हमारा ऐसा ही होगा।सुना है दोस्तो कि खुशियां मिलकर मनाई जाती है।

महफिल वो नहीं
जहां चेहरों की तादाद हो
महफ़िल तो वो है
जहां ख्याल आबाद हो

Realy आज इस कार्यक्रम में पूरी ऊर्जा है ।हम लोग इसी तरह से अगर एक दूसरे की कदर करते रहें तो मुझे लगता है कि आपस का सीखना और दोस्ती हमेशा बनी रहेगी।

जब हम भावनाओं से किसी की रिस्पेक्ट करते हैं,तभी अपनापन लगता है और अपनापन एक एहसास है। आज फ्रेशर्स और सीनियर के लिए यह पार्टी एक एहसास होगी यह हमारा वादा है।

जैसे ही हमारे प्रिंसिपल सर, टीचर्स प्रांगण में पहुंचेंगे, सबसे पहले विद्या और कला की देवी मां शारदे के आगे दीप प्रज्ज्वलन होगा।

रोम-रोम में प्रसन्नता का एहसास होगी
आज की मुलाकात खूबसूरत इतिहास होगी
परस्पर परिचय के सागर में उतरना
दोस्ती के नए सफर की शुरुआत होगी

हमारे नए विद्यार्थियों के साथ दोस्ती की नई शुरूआत होगी।किसी स्कूल,कॉलेज,यूनिवर्सिटी में विदाई , फ्रेशर,वेलकम, get together पार्टी का आयोजन एक संस्कृति बन गई है।शिक्षण संस्थानों का यह कल्चर हमें बहुत कुछ सिखाता है।

आज की फ्रेशर पार्टी भी हमारे लिए एक लर्निंग है। इसमें हम एक दूसरे से परिचित होंगे । कविता,गीत, डांस, शायरी जैसी खुबसूरत प्रस्तुतियों से माहौल को खुशनुमा बनाकर परस्पर घनिष्ठता बनेगी। हमारे नए मेहमान कॉलेज लाइफ से परिचित होंगे। सीनियर के प्यार भरा विदाई सम्मान समारोह होगा।

दिल की उमंगो से गुनगुनाके देखो
आवाज़ में लहज़ा आएगा
आप तालियों से साथ देते रहोगे
तो महफ़िल का मजा आएगा

एक बार जोरदार तालियों से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाइए। हमारी मंच सज चुकी है। सभी स्टूडेंट्स से निवेदन करुंगा की अपना अपना स्थान ग्रहण करें।

अतिथि आगमन (प्राचार्य,शिक्षक,निदेशक)

खुशियों भरी इस महफिल में
आज अपनेपन का एहसास हुआ है
आपका शुभ आगमन पाकर
यह कार्यक्रम ख़ास हुआ है।

एक बार जोरदार तालिया के साथ हमारे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सर एवं आदरणीय शिक्षकों का स्वागत करेंगे। आपका मार्गदर्शन से हम जीवन की कला सीख रहे हैं। आदरणीय अतिथियों से सादर अनुरोध की कृप्या अपना स्थान ग्रहण करें।

तिलक स्वागत नवीन विद्यार्थी & विदाई वाले विद्यार्थी

उमंग भरी इस महफ़िल में
चमकती हर सूरत ख़ास है
नए दोस्तों का जीवन में आना
जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास है

इसी खूबसूरत एहसास के साथ हमारे महाविद्यालय में नए मेहमानों का वेलकम करते हैं।
आप इस कॉलेज में अपनी लाइफ, अपने करियर की एक नई शुरुआत कर रहे हैं। आपकी इस शुरुआत में हमारे शिक्षकों का सदैव मार्गदर्शन रहेगा।

आपके वेलकम के साथ साथ आज का दिन आपकी जिन्दगी के नए सफ़र के लिए एक संकल्प का दिन है। हम आपको आपके आने वाले बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।

हमारे सीनियर तिलक लगाकर इनका स्वागत करेंगे और सम्मान स्वरूप उपहार भेंट करेंगें।
एक बार पुनःआपको इस नई शुरुआत की शुभकामनाएं और महाविद्यालय परिवार एवम वरिष्ठ विद्यार्थियों की और से हार्दिक स्वागत करते हैं।

जिन्दगी एक शानदार सफ़र है
कोई मिलता है कोई जुदा होता है
इस सफ़र का मज़ा वही लेता है
जो अपनी मंजिल पर फ़िदा होता है

हमारे सीनियर का अंतिम सत्र पूरा हो चुका है। इसके बाद इनके जीवन के नए सफर की शुरुआत होगी। दुआ करते हैं कि इनका भविष्य उज्जवल हो।

इन्हें सम्मानित करने के लिए आदरणीय शिक्षकों को मंच पर आमन्त्रित करुंगा। हमें विश्वास है की आप इस कॉलेज की मीठी यादों और अनूठी सीख के साथ सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त करेंगें।

ये आपकी प्रतिष्ठा, मेहनत और अनुशासन का सम्मान है। दुआ करते हैं की आप जहां भी जाएं,इसी तरह सम्मान पाएं।

दीप प्रज्ज्वलन

तेरी शरण में प्यार मिलता है
दिव्य ज्ञान का भंडार मिलता है
मन से मिटता है अज्ञान का अंधेरा
तुमसे ही उजालों का संसार मिलता है

मां सरस्वती का आशीर्वाद मिल जाए तो शिक्षा और कला के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलती है।
विद्या और कल के देवी मां शारदे के आगे दीप प्रज्ज्वलन के लिए माननीय प्रधानाचार्य सर और हमारे सीनियर स्टूडेंट्स और शिक्षकों को आमंत्रित करूंगा। कृपया मंच पर आए और दीप जलाकर सभा को ज्योतिर्मय करें।

माँ सरस्वती का ध्यान करें
हम मधुर कण्ठ से गान करें
एक नई चेतना पा करके
इस जग में रोशन नाम करें

इसी के साथ मां शारदा को समर्पित प्रस्तुत है यह सरस्वती वंदना ( सरस्वती वंदना गीत पर नृत्य) इससे मनमोहन का प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करुंगा हमारे कॉलेज की नई स्टूडेंट साक्षी को।

जोरदार तालिया के साथ स्वागत करेंगे।

शिक्षकों का स्वागत सत्कार

ईमानदारी जिसकी बुनियाद हो
जिन्दगी उसकी आबाद रहती हैं
शिक्षक वो विभुति है दुनियां की
ताउम्र जिसकी याद रहती हैं

दुनियां में हर शिक्षक और विद्यार्थी के लिए जरूरी है कि वह अपने जीवन में हमेशा सीखता रहे। सीखने के लिए विनम्रता चाहिए।

इसलिए जरूरी है कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा समर्पित रहें।अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा भाव ही हमारी सफलता को आसान करता है। आदरणीय शिक्षकों के सम्मान के लिए हमारे सीनियर स्टूडेंट्स और शिक्षकों को आमंत्रित करूंगा।

सबसे पहले निवेदन करूंगा हमारे प्राचार्य कर श्री ……….. को जिन्हें हमारे शिक्षक साफा पगड़ी भेंट करके अभिनंदन करेंगे।ये साफा, पगड़ी तिलक हमारी राजस्थान प्रांत की संस्कृति रही है।एक बार जोरदार तालियों से इस सम्मान समारोह का स्वागत करेगें।

सम्मान के इसी दौर के चलते हमारे कार्यक्रम अध्यक्ष श्री …. को हमारे सीनियर सम्मानित करेंगे ।सभी आदरणीय शिक्षकों का हृदय से आभार जो आपने हमें इस कार्यक्रम की आज्ञा दी।

महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं

प्राचार्य सम्बोधन

कॉलेज, स्कूल, शिक्षण संस्थानों से समाज में जागृति आती है। एक शिक्षण संस्थान के संचालन के लिए एक सही संचालक बहुत जरूरी होता है।

माननीय प्रधानाचार्य सर श्री….. ने इस कॉलेज को सही दिशा प्रदान की है। आदरणीय सर का हम हृदय से धन्यवाद भी करते हैं जो आपने हमें इस पार्टी की आज्ञा दी।

हम चाहते हैं कि आप आशीर्वाद स्वरुप कुछ शब्द इस मंच पर कहें और हमें इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आज्ञा दें। दो पंक्तियों के साथ आपकी जोरदार तालियों के साथ आमंत्रित करूंगा।

सुनकर कर दे अनसुना ऐसे इनके अल्फाज नहीं
मिलकर भूल जाए कोई ऐसे इनके जज्बात नहीं
किसी महफ़िल में छुप जाए ऐसे इनके अंदाज नहीं
सूरज से दमकते हैं ये किसी परिचय के मोहताज नहीं।

आदरणीय प्रधानाचार्य सर कृपया मंच पर आए और अपने अनमोल शब्द कहें।

मनोरंजन प्रस्तुतियां

दोस्तों एक बात में कहना चाहूंगा कि आज हम लोग इस फ्रेशर,विदाई पार्टी के साथ एंजॉय करते हुए सीखने के लिए एकत्रित हुए हैं। जरूरी है कि आपके चेहरे पर स्माइल होनी चाहिए।

आज मोबाइल इंटरनेट सोशल मीडिया पर दिखावा खूब चलता है।फ़ोटो,सेल्फ़ी में तो हमारा चेहरा खुश दिखता है। लेकिन अंदर से खुशी नहीं है प्रसन्न रहना मुश्किल सा हो गया है।आज हम लोग यहां पर मिलकर खुशियां बटोरेंगे। सभी एक बार मुस्कुरा देंगे और आपकी इस प्रसन्नता के साथ हम लोग इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। एक बार आपकी तालियां हो जाए।

केसरिया बालम डांस

तो बताइए सबसे पहले कार्यक्रम में रंग भरने के लिए क्या प्रस्तुति होनी चाहिए………….
मुझे लगता है डांस ही ऐसी कला है जिसमें सभी इंजॉय करते हैं। खुशी में किया हुआ डांस कैसा भी हो अच्छा लगता है।

बस खुद को बना ले अपना
सारा जमाना अपना बन जाएगा
तनिक खुद के साथ झूम के देखो
हर दिन सावन नजर आएगा

आपकी जोरदार तालिया के साथ इस मंच पर रंग जमाने आ रही हैं बीएससी बीएड प्रथम वर्ष नेहल एंड पार्टी ,केसरिया बालम पधारो म्हारे देश।आपकी तालिया की गड़गड़ाहट रुकनी नहीं चाहिए।

नाटक कॉलेज लाइफ

दोस्तों ऐसा लगता है कि जीवन में कॉलेज लाइफ ना हो तो हम बहुत सी चीजों को सीखने से चूक जाते हैं। हम प्रभु से धन्यवाद करें जो आज हमें एक अच्छे कॉलेज में पढ़ने का अवसर मिला है।

परखता रहा उम्र भर
ताकत दवाओं की
ढंग रह गया देखकर
ताक़त दुआओं की

कॉलेज लाइफ का अपना अलग एंजॉयमेंट होता है। अभी हम एक ऐसी लघु नाटिका देखेंगे जिसमें कॉलेज लाइफ के बारे में दर्शाया गया है। एक बार आपकी तालिया की आवाज हो जाए ताकि यह कलाकार अपना अभिनय जबरदस्त करें। आमंत्रित करूंगा कलाकार स्टूडेंट्स को।

नगाड़े संग ढोल बाजे डांस

अभी एक ऐसी प्रस्तुति नगाड़े संग ढोल बाजे। और दोस्तों मुझे लगता है यह नई उम्र में नगारे संग ढोल बजाते हैं। क्योंकि इस उम्र में एक नई सोच, उमंग, आशा होती है। ऐसे में दिल में एक संगीत सा चलता रहता है। एक ऐसे संगीत के हम अभी दर्शन करेंगे।

नाचना रिंदगी भी होती है
नाचना खुदा की बंदगी भी होती है
कुछ पल झूम के देखो खुशी में तो
लगेगा कि नाचना जिंदगी भी होती है।

नगाड़े संग ढोल बाजे गीत पर डांस के लिए आ रही है खुशी मीणा। नाम भी खुशी है और अपने खूबसूरत डांस के साथ इस माहौल को खुशनुमा करेंगी खुशी मीणा।

मुख्य अतिथि उद्बोधन

अगर सच्चाई है तेरे दिल में तो
जरूर दो बात कर लूंगा
बढ़ा दो हौसला तालियों से
इस मंच पर गीतों की बरसात कर दूंगा।

एक बार आज के माहौल के लिए आपकी तालिया की पूरी तेज आवाज होनी चाहिए।
आज के हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल श्री ….जी।
आपके शब्द आपका मार्गदर्शन हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है।

बिन मंजिल के मुसाफिर को
मंजिल पाने का जुनू मिल गया
मुद्दत हुई थी किसी फरिश्ते को देखे
आज आपको देखा तो सकूं मिल गया

आपकी जोरदार तालियों के साथ आदरणीय सर को मंच पर आमंत्रित करूंगा कि कृपया वह आएं और अपना उद्बोधन रखें।

आज का कार्यक्रम हमारे लिए खास है ।सभी कुछ न कुछ सोच कर आए हैं कि मंच पर अच्छा होने वाला है। मगर यह तभी होगा जब सबके चेहरे पर स्माइल होगी तो मैं चाहूंगा हम सभी चेहरे पर स्माइल रखेंगे।एक बार सभी अपने अपने चेहरे पर मीठी मुस्कान लेकर आएं।

इम्तिहान समझकर
सारे गम सहा करो
शख़्सियत महक उठेगी
बस खुश रहा करो

आज की इस मंच पर हम जूनियर सीनियर की भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियों का जलवा देख रहे हैं। कॉलेज की फ्रेशर या विदाई पार्टी में डांसर सबसे ज्यादा होते हैं। आज के कार्यक्रम में भी कुछ ऐसा ही है।

हमारे बीच में एक ऐसी जुनियर स्टूडेंट हैं जिनके डांस को देखकर लगता है कि डांस इनके तन मन में बसा हुआ है।

दो पंक्तियों के साथ है इनको मंच पर आमंत्रित करूंगा।

फूलों में गुलाब अच्छा लगता है
रातों में ख्वाब अच्छा लगता है
खुशी से यूं ही झूमते रहो सदा आप
हमें आपका यही अंदाज अच्छा लगता है

आपकी जोरदार तालियों के साथ मंच पर आ रही है,पैरों में बंधन है गीत पर डांस लेकर अमरीन

डांस
डांस समाप्त

एवं फिर से तालियां होनी चाहिए अमरीन के लिए। ऐसी प्रस्तुतियां ही माहौल को चार चांद लगाती हैं।

लेजी डांस
और फिर से कार्यक्रम में जोश भरने के लिए आ रहे हैं हमारे सीनियर स्टूडेंट्स लेजी डांस लेकर।

सब्र की ताकत का कोई मुकाबला नहीं
मगर हौंसले सपनों की परवाज़ बदल देंगे
बस आपकी जानदार तालियों की ज़रूरत है
ये कलाकार महफ़िल का अंदाज़ बदल देंगे

जोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे लेजी डांस बॉयज का

लेजी डांस
डांस समाप्त

बहुत अच्छा डांस किया और हमारे स्टूडेंट्स के विशेषता है कि डांस के साथ-साथ ये स्टडी में भी इंटेलिजेंट है

स्पीच वामिक

अभी समय है कुछ प्यार भरी मेरी बातों का। हमारे स्टूडेंट के मन में कुछ विचार हैं। और जहां मौका मिले अपने विचारों को प्रकट करना भी चाहिए। किसी शायर ने सच कहा है।

इस्तेमाल करने का तरीका ना हो तो
बेवक्त बेवजह बोले जा सकते हैं
वैसे शब्द वो चाबी हैं जिनसे
दिल के ताले खोले जा सकते हैं

आपकी जोरदार तालियों के साथ सीनियर्स के सम्मान में अपने शब्द रखने आ रहे हैं मिस्टर वामिक

भाषण
भाषण समाप्त

एक बार फिर से वामिक के लिए तालियां होनी चाहिए जिन्होंने अपने खूबसूरत विचार मंच पर रखे।

सोलो डांस शिवानी

सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर ख़ुशी इतनी सुहानी रहे
आप ज़िन्दगी में इतने ख़ुश रहें की
हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे

कार्यक्रम अपने यौवन पर है। हमारे जूनियर सीनियर सभी ने मिलकर इस फ्रेशर पार्टी को मधुर एहसास दिए हैं। हमारे सीनियर स्टूडेंट्स शिवानी जबरदस्त डांस करते हैं।
आपकी जबरदस्त क्लैपिंग के साथ मंच पर आ रही है शिवानी

मोबाइल साइड इफेक्ट

आज मोबाइल ही हमारी सबसे बड़ी खुशी बनता जा रहा है। मगर वास्तव में मोबाइल खुशी नहीं हमारी खुशियों में बाधा है। ठीक है हम जरूरत के अनुसार प्रयोग करें।

आज मोबाइल इंटरनेट सोशल मीडिया पर दिखावा खूब चलता है। फ़ोटो,सेल्फ़ी में तो हमारा चेहरा खुश दिखता है। मोबाइल के साइड इफेक्ट को लेकर जागरूकता भरी प्रस्तुति के लिए मंच पर आ रहे हैं हमारे स्टूडेंट।

प्रस्तुति
प्रस्तुति समाप्त

उंगलियों पर जब से चला जहां सारा
इस बदलाव में दुनियां खोने लगी है
ये मोबाइल कमाल की चीज़ है दोस्तों
कहीं जिंदगी आबाद तो कहीं बर्बाद होने लगी है।

रियली वंडरफुल परफॉर्मेंस एक बार जोरदार तालियों के साथ इस प्रस्तुति का स्वागत करेंगे और संकल्प लेंगे कि हम मोबाइल का जरूरत के अनुसार ही प्रयोग करें।

सोलो डांस नरगिस

कहते हैं खुशी अनमोल होती है। मगर होती उन्हीं के पास है जो क्रिएटिव होते हैं और किसी उत्सव सेलिब्रेशन के लिए हमेशा एक्साइटिड होते हैं। हमारी एक सीनियर स्टूडेंट ऐसी ही है। जो हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों में सबसे आगे रहती हैं। आज इस मंच पर उनके डांस को निहारेंगे।

जोरदार तालियों के साथ आमंत्रित करूंगा सीनियर स्टूडेंट नरगिस को।

डांस
डांस समाप्त

जब भी करो बात मुस्कुरा दिया करो
बातों बातों में सबको अपना बना लिया करो
खुशियों के ऐसे मौके बार-बार नहीं आते
जहाँ मौका मिले थोड़ा ठुमका लगा लिया करो

जोरदार तालियों के साथ नरगिस का स्वागत करेंगे जो अक्सर किसी भी कार्यक्रम में जब भी मौका मिले खूब लुत्फ उठाती हैं।

एकल डांस इरशाद

परिंदों को भी मिलेगी मंजिल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
खामोश रहते हैं वो लोग
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं

यह सच्चाई है दोस्तों की कुछ लोगों का हुनर बोलता है। हमारे बीच भी एक ऐसे सीनियर स्टूडेंट हो तो बहुत ही जबरदस्त डांस करते हैं। उनका डांस देखकर कोई भी उन पर फिदा हो सकता है।
जोरदार तालियों के साथ मंच पर आ रहे हैं सोलो डांस के लिए इरशाद।

डांस
डांस समाप्त

रहनुमाओं की सुनी नसीहत तो कुछ कर गुजरने को बेताब हो गए
किसी की सुनी दिलकश आवाज तो बंजर पड़े थे आबाद गए
मगर इनका नाचना देखा तो कयामत टूट पड़ी
आबाद हुए थे फिर से बर्बाद हो गए

वास्तव में दिलकश डांस था एवं फिर से इरशाद की खिदमत में तालियां बजनी चाहिए।
ग्रुप डांस बॉय गर्ल

छोटी सी जिंदगी है
हर बात में खुश रहो
कल किसने देखा है
अपने आज में खुश रहो

जीवन की सबसे बड़ी खुशी तभी होती है जब हम लोग मिलकर रहते हैं। मिलकर खुशी सेलिब्रेट करते हैं। आज का हमारे सेलिब्रेशन भी सभी मिलकर इंजॉय कर रहे हैं। अभी इस मंच को रोशन करने के लिए ग्रुप डांस के लिए आ रहे हैं हमारे कॉलेज के बॉयज एंड गर्ल्स।
जबरदस्त तालियों से स्वागत कीजिए ।

अमिक स्पीच

अभी कार्यक्रम के इस खुशी भरे वातावरण में अपना msg देने के लिए आमन्त्रित करुंगा mr ………. को ,जो एक आइडियल स्टुडेंट हैं। अपने कार्य के प्रति हमेशा डेडीकेशन रखते हैं।आपकी करतल ध्वनि के साथ मंच पर आएं और अपना मैसेज दें

भाषण
भाषण समाप्त

धन्यवाद ……. जी आपका
जो आपने अपने अनमोल विचार रखे। बस हम इसी तरह आपस में मिलकर सहयोग सहमति से कार्य करें।

उसूलों पर आंच आए तो
टकराना जरूरी है
जिंदा हो अगर तो
जिंदा नजर आना जरूरी है

लेजी डांस

आज इस कार्यक्रम से कुछ प्रेरणा चाहते हैं तो हम अपनी मनोदशा को ठीक करें।अंदर का मौसम खुशनुमा कर लें। ताकि इसी खुशी के मौसम के साथ इस कार्यक्रम को ज्यादा एंजॉय कर सकें।

जैसा मूड हो वैसा
मंजर होता है
मौसम तो हर इंसान के
अंदर होता है

महफिल का अंदाज बदलने आ रहे हैं हमारे स्टूडेंट लेजी ग्रुप डांस लेकर।
तालियां बजती रहनी चाहिए क्योंकि तालियों से ही महफिल होती है।

सोलो डांस शाहनवाज

दोस्तो जिंदगी एक इम्तिहान,एक संघर्ष है।सुख दुख जीवन में साथ चलते हैं।जीवन में ये संघर्ष, इम्तिहान, दुख यूं ही चलते रहेंगे। बस चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे तो जीवन की कठिन परिस्थितियों से गुजरना आसान हो जाता है और एक बड़ा लक्ष्य पा लेते हैं। नाचना, खुशी मनाने का बहुत बड़ा विकल्प है। जब भी मन उदास हो हमें थोड़ा डांस कर लेना चाहिए।

आपकी जोरदार तालियों के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगा सोलो डांस के लिए शाहनवाज को।

डांस
डांस समाप्त

बस खुद को बना ले अपना
सारा जमाना अपना बन जाएगा
तनिक खुद के साथ झूम के देखो
हर दिन सावन नजर आएगा

जबरदस्त डांस
एक बार करतल ध्वनि से शाहनवाज का अभिनंदन करेंगे

ग्रुप डांस गर्ल्स

दिल की उमंगो से गुनगुनाके देखो
आवाज़ में लहज़ा आएगा
आप तालियों से साथ देते रहोगे
तो महफ़िल का मजा आएगा

आपकी जोरदार तालियों के साथ अभी देखते हैं हमारे कॉलेज की लड़कियों के हुनर का जादू
ग्रुप डांस के लिए मंच पर आ रही है……………..

सोलो डांस आंचल

तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर

मैं सभी स्टूडेंट्स एक बात कहना चाहूंगा कि हर इंसान अपने अनूठेपन के साथ जीता हैं। जरूरी है कि हम हमेशा मिलकर चलें। और एक दूसरे को बेहतर बनाएं। इसी प्रेरणा के साथ डांस के लिए मंच पर आमंत्रित करूंगा आंचल को, वो आए और अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दें

डांस
डांस समाप्त

आंचल के इस खूबसूरत डांस के लिए कलियों की जोरदार आवाज से शुक्रिया करेंगे

लेजी डांस बॉयज गर्ल्स

सपनों भरी इस महफ़िल में
मौजूद हर सूरत ख़ास है
किसी की खुशी में शामिल होना
जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है

आज कॉलेज की फ्रेशर पार्टी fresher party में हमारी डायरेक्टर मैडम, चेयरपर्सन, सर हमारे टीचर्स शामिल हुए ,इसके लिए मैं चाहूंगा कि हम लोग सम्मान भरी तालियों के साथ धन्यवाद करेंगे। हमारे टीचर्स का ऐसे ही हमारे साथ आशीर्वाद बना रहे। इन्हीं दुआओं के साथ अभी बॉयज गर्ल्स का ग्रुप डांस लेजी डांस आपके सामने पेश है।

शाहनवाज सोलो डांस

नाचना रिंदगी भी होती है
नाचना खुदा की बंदगी भी होती है
कुछ पल झूम के देखो खुशी में तो
लगेगा कि नाचना जिंदगी भी होती है

यही जिंदगी है दोस्तों कि हम हमेशा खुश रहे। जब भी मौका मिले अपने मर्यादा में रहकर इंजॉय करें। इस मंच पर रंग भरने के लिए आ रहे हैं शाहनवाज।
पेश है आपके सामने सोलो डांस

Fresher party video


Share the Post

Leave a Comment