Farewell party anchoring script

Share the Post

अगर आप किसी राजकीय सेवा में नियुक्त हैं,तो आपको मंच पर बोलना आना ही चाहिए। क्योंकि आपको समय-समय पर कार्यक्रमों में बोलना पड़ता है। अगर आपमें मंच पर बोलने का कौशल नहीं है तो आपको हमेशा खुद का कम महसूस होना लाजमी है। राजकीय सेवा में नियुक्त किसी अधिकारी कर्मचारी के जीवन में सेवानिवृत्ति (Farewell) के पल अवश्य आते हैं। किसी साथी कर्मचारी या दोस्त की सेवानिवृत्ति में जाने का अवसर मिलता है। जहां पर कई बार हमें अपने विचार रखने का शुभ अवसर मिलता है। आपको ऐसा सिखाना ही चाहिए। अगर आपको किसी कार्यक्रम में किसी ट्रांसफर होने वाले अधिकारी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में संचालन करना हो तो आपको यह स्क्रिप्ट लिख कर दी गई है आशा है आपको पसंद आएगी।

Transfer Farewell party anchoring script

मुख्य अधिकारी विदाई (Farewell) सम्मान समारोह मंच संचालन स्क्रिप्ट

भुमिका

सजती रहे खुशियों की महफिल
हर खुशी इतनी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहें कि
हर खुशी आपकी दीवानी रहे

सबसे पहले आज हमारे वरिष्ठ अधिकारी माननीय श्री ………… को उनके विदाई सम्मान दिवस एवं माननीय श्री ……. को उनके आगमन सत्कार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। सर के स्थानांतरण विदाई समारोह (Farewell) में विशेष रूप से पधारे हमारे माननीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेलकम करता हूं। लगभग 8 महीने माननीय श्री …..जी के मार्गदर्शन में हमें सेवा का मौका मिला। जो हमारे लिए अति महत्वपूर्ण रहा। आपके संग साथ से मिला ये तजुर्बा हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

आपके साथ..कुछ लम्हे..कई यादें बतौर ईनाम मिले
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले

राजकीय सेवाओं को समर्पित अधिकारी का जीवन अनूठा होता है। एक जगह अपनी छाप छोड़कर दूसरी जगह नए लोगों से मिलना, सच्चे रिश्ते कायम करना, राजकीय सेवा में कार्यरत एक अधिकारी के जीवन में इस तरह के पल आते रहते हैं।
कर्तव्य पथ पर चलते हुए आपके पथप्रदर्शन में बिताए हुए स्वर्णिम समय को जीवन का शैशव काल मानकर हम सदैव आपको याद रखेंगे। एक बार हम सभी सम्मान भरी तालियों से सभा को रोशन करेंगे। जिससे हमारा ये अल्प समय का कार्यक्रम खुबसूरत हो सके। परस्पर आदर का भाव एक मानवीय प्रवृति है। सम्मान देना हमारी भारतीय संस्कृति है। हम चाहते हैं की रीति नीति के अनुसार माननीय सर श्री…..का सम्मान हो। सबसे पहले खुशी और समृद्धि के प्रतीक पुष्पगुच्छ भेंट करने के लिए अधिकारी श्री……. जी को आमंत्रित करूंगा। माननीय…….. जी, आदरणीय सर का पुष्पाभिनंदन करेंगे। हम सभी सम्मान भरी तालियों से इन दिव्य पलों का स्वागत करेंगें

आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन की नहीं पूरे जीवन की पूंजी है

इसके बाद हमारे राज्य कर अधिकारी श्री एवम श्री …जी से आग्रह करूंगा की माननीय सर को सम्मान के प्रतीक पुष्प भेंट करें। इसी बीच भारतीय संस्कृति को संजोते हुए हमारे विभाग से श्री …….. जी आदरणीय सर को माल्यार्पण करके अभिनंदन करेंगे।

अतिथि देवो भवः
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परम्परा

श्री …… जी ऑनरेबल श्री …….को कॉलर पहनाकर (पुष्पगुच्छ देकर) स्वागत करेंगे। एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। श्री …… जी से सादर अनुरोध करता हूं की वो आएं और सर का पुष्पभिनंदन करें। अभिवादन, अभिनन्दन, सत्कार की इसी कड़ी के चलते सर को कॉलर पहनाकर सम्मानित करेंगे हमारे विभाग से श्री……. जी। श्री…….. से रिक्वेस्ट करूंगा की सर का पुष्पों से स्वागत सत्कार करें।

आज की हर्षित बेला पर
खुशियां मिले अपार
यश कीर्ति सम्मान मिले
और बढ़े सत्कार

स्वागत सत्कार की इस कड़ी के बाद अभी कुछ सम्बोधन होंगे। हमारे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदरणीय श्री ….जी सर के सम्मान में अपना संदेश रखेंगे।

प्रार्थना

किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले हम परमपिता परमात्मा का नाम लेते हैं। आज इस रिटायरमेंट (Farewell) फंक्शन की शुभ शुरुआत के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। उस परम सत्ता स्मरण करते हुए धन्यवाद करेंगे। परमपिता परमात्मा और इस सृष्टि के कृतज्ञता प्रकट करेंगे जो हमें ये जीवन दिया।

जो दिया खुदा ने करो कबूल
कभी-कभी कांटों में भी खिल जाते हैं फूल

सभी आदरणीय श्रोताओं से आग्रह करुंगा कि कृपया 2 मिनट के लिए अपने स्थान पर खड़े हो ।इस प्रेयर के साथ हम ईश्वर का ध्यान करेंगे।

अभिनंदन समारोह नियुक्त एवं स्थानांतरित अधिकारी

परस्पर आदर का भाव एक मानवीय प्रवृति है। सम्मान देना हमारी भारतीय संस्कृति है। हम चाहते हैं की रीति नीति के अनुसार माननीय सर श्री…..का सम्मान हो। सबसे पहले खुशी और समृद्धि के प्रतीक पुष्पगुच्छ भेंट करने के लिए अधिकारी श्री……. जी को आमंत्रित करूंगा। माननीय…….. जी, आदरणीय सर का पुष्पाभिनंदन करेंगे। हम सभी सम्मान भरी तालियों से इन दिव्य पलों का स्वागत करेंगें

आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन की नहीं पूरे जीवन की पूंजी है

इसके बाद हमारे राज्य कर अधिकारी श्री एवम श्री …जी से आग्रह करूंगा की माननीय सर को सम्मान के प्रतीक पुष्प भेंट करें। इसी बीच भारतीय संस्कृति को संजोते हुए हमारे विभाग से इंस्पैक्टर श्री ……..आदरणीय सर को माल्यार्पण करके अभिनंदन करेंगे।

अतिथि देवो भवः
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परम्परा

श्री …… जी ऑनरेबल श्री …….को कॉलर पहनाकर (पुष्पगुच्छ देकर) स्वागत करेंगे। एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। श्री …… जी से सादर अनुरोध करता हूं की वो आएं और सर का पुष्पभिनंदन करें। अभिवादन, अभिनन्दन, सत्कार की इसी कड़ी के चलते सर को कॉलर पहनाकर सम्मानित करेंगे हमारे विभाग से श्री……. जी। श्री…….. से रिक्वेस्ट करूंगा की सर का पुष्पों से स्वागत सत्कार करें।

आज की हर्षित बेला पर
खुशियां मिले अपार
यश कीर्ति सम्मान मिले
और बढ़े सत्कार

स्वागत सत्कार की इस कड़ी के बाद अभी कुछ सम्बोधन होंगे। हमारे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदरणीय श्री ….जी सर के सम्मान में अपना संदेश रखेंगे।

सम्बोधन

वास्तव आज का कार्यक्रम (Farewell) अपनेपन से भरा लग रहा है। आपसी सहयोग और सम्मान से सभा प्रांगण में ऊर्जा आती है। ऐसे ही ऊर्जावान और हमारे विभाग से आदरणीय श्री ….…..जी से भी आग्रह करुंगा की वो मंच पर आए और सर के सम्मान में अपने शब्द रखें।

भाषण
भाषण समाप्त

ना हथियार से मिलती है
ना अधिकार से मिलती है
दिलों में जगह बनानी हो तो
सुंदर व्यवहार से मिलती है

आपके ईश्वरीय शब्दों के लिए धन्यवाद। सर के बारे में जो बातें कही, विभाग में ऐसा एहसास सभी को हुआ है। आदरणीय सर ने अपने सरल व्यवहार से हमेशा सबको सम्मान दिया है। इसी के चलते मैं कहना चाहूंगा की कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो थोड़े से पलों में के एक अटूट विश्वास बना लेते हैं। इस पावन पलों के चलते आदरणीय श्री….. जी को सादर आमंत्रित करुंगा। कृपया आएं और सर के लिए अपने दुआ भरे शब्द कहें।

सबके व्यवहार भिन्न भिन्न है
पर नीयत नेक होनी चाहिए
हर मकसद पूरा हो सकता है
बस सबकी भावनाएं एक होनी चाहिए

नए अधिकारी का संबोधन

इसी बीच कहना चाहूंगा की हमारे अभी नियुक्त अधिकारी श्री…….. जी ने भी आज इस समारोह (Farewell) में विशेष भूमिका निभाई है। इनके विचार और परिचय हमारे लिए बहुत कीमती हैं। सादर अनुरोध है की वो मंच पर आएं और अपने दुआओं भरे शब्दों से सभा को संबोधित करें।

सम्बोधन
सम्बोधन समाप्त

धन्यवाद करता हूं …….. का। जिन्होंने अपने कीमती विचार हमारे सामने रखे,और हमें अपने शब्दों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। हमें आशा है की आपके मार्गदर्शन में हम बेहतरीन सीखेंगे।

स्थानांतरित अधिकारी उद्बोधन

अभी समय आ चुका है ऐसे व्यक्तित्व से मिलने का, जिनकी उपस्थिति ही हमारे लिए प्रेरणा है। हम बड़े खुशनसीब हैं कि इनके मार्गदर्शन में हमें कम समय में बहुत ज्यादा अनुभव मिले । कई बार ऐसे ही लोग हमें मिलते हैं जिनका साथ हमारे लिए प्रेरणा बन जाती है।

दिल में दया,आंखों में करुणा,होठों पर मुस्कान
मुश्किल है मिल पाना जग में आप जैसी इंसान

आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ माननीय श्री ……जी से सादर अनुरोध करुंगा की कृप्या आप अपने कीमती शब्दों से सभा को ऊर्जावान करें। सम्मान भरी तालियों से स्वागत कीजिए

उद्बोधन
उद्बोधन समाप्त

जज़्बात में लिपटा हुआ एक विश्वास ही तो है
अपनापन और क्या है अहसास ही तो है

रियली वंडरफुल एक बार पुनः तालियों से सर का स्वागत करेंगे। आपके आपकी बातों से हमें अपनत्व का एहसास हुआ है। आपके बहुमूल्य शब्दों के लिए आपका आभार। इस msg के साथ हम आशा करते हैं कि इसी तरह आपका मार्गदर्शन हमेशा हमारे साथ बना रहेगा।आपका आशीर्वाद, मार्गदर्शन ,पथप्रदर्शन इस विभाग को हमेशा एक नई रोशनी देता रहेगा।

अधिकारियों सम्मान समारोह

आदर,सत्कार, सम्मान और परस्पर गरिमा ही हमारे लिए सबसे बड़ी ईश्वरीय अनुभूति होती है।आज इसी भावना से हम एकत्रित हुए हैं। अधिकारी महोदय आदरणीय श्री …….का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन और दुआएं। आप जहां भी जाएं इसी तरह रिश्तों को मजबूत करते रहें। हमारी ओर से एक यादगार उपहार भेंट करने के लिए हमारे नए अधिकारी श्री ….. जी को आमन्त्रित करूंगा। कृपया सर को ये उपहार भेंट करें।

दिल से आदर सत्कार करेंगे
हृदय का अनंत विस्तार करेंगे
चलता रहेगा उत्सवों का ये कारवां
आप छोटी सी हमारी भेंट स्वीकार करेंगे

इन्हीं शब्दों के साथ एक बार पुनः सर को उनके नए स्टेशन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी ओर से इस यादगार विदाई (Farewell) की शुभकामनाएं। आप जहां भी रहें हमेशा खुश और समृद्ध रहे। आज के इस कार्यक्रम के लिए विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों आभार प्रकट करता हूं।

(Farewell)

Share the Post

Leave a Comment