दिवाली मंच संचालन स्क्रिप्ट | Diwali anchoring

Share the Post

दिवाली, प्रकाश और उल्लास का पर्व है, जो न केवल अंधकार को मिटाने का प्रतीक है, बल्कि हमारे जीवन में नई ऊर्जा और सृजनात्मकता का संचार भी करता है। यह पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर का वह अनमोल हिस्सा है, जो हमें पारिवारिक प्रेम, एकता और सकारात्मकता का संदेश देता है। इस लेख में, हम दिवाली के एक विशेष कार्यक्रम के लिए मंच संचालन की एक सरल और सृजनात्मक स्क्रिप्ट प्रस्तुत कर रहे हैं, जो न केवल आपके कार्यक्रम को आकर्षक बनाएगी, बल्कि दर्शकों को जोड़े रखने में भी मदद करेगी।

यह मंच संचालन स्क्रिप्ट उन लोगों के लिए एक मार्गदर्शिका है, जो दीपोत्सव (Diwali anchoring) के इस पावन अवसर पर एक सुंदर और भावनात्मक आयोजन करना चाहते हैं। इसमें न केवल आपके विचारों को प्रस्तुत करने के लिए विचारशील शब्द दिए गए हैं, बल्कि साथ ही उन शायरी और प्रेरणात्मक पंक्तियों का भी समावेश किया गया है, जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। तो आइए, इस दीवाली को और भी यादगार बनाते हैं, जहां हर शब्द में रचनात्मकता और हर प्रस्तुति में उत्साह का संचार हो!

दिवाली मंच संचालन

मिटे मन का अंधकार
जीवन में नया प्रकाश हो
दीयों की जगमग हो चहुँओर
जन जन में हर्षोल्लास हो

सर्वप्रथम rksd महाविद्यालय में आयोजित प्रदीपन कार्यक्रम में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करती हूं। दिवाली उत्सव के इस कार्यक्रम में सभागार में उपस्थित महाविद्यालय प्राचार्य श्री ……… ,महाविद्यालय ट्रस्ट प्रेसीडेंट श्री…….का आभार व्यक्त करते हैं जिनकी बदौलत आज ये प्रदीपन कार्यक्रम हो रहा है।

हर तरफ हरियाली हो जाए
जीवन में खुशहाली हो जाए
कुछ ऐसे संकल्प लें जीवन में की
हर दिन दिवाली हो जाए

भारतभूमि के प्रसिद्ध पर्व दीपावली (Diwali anchoring) पर एक सृजनात्मक संकल्प को लेकर आज हमारे महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ फाइन आर्ट्स कमेटी द्वारा अयोजित इस कार्यक्रम में रचनात्मकता से जुड़ी प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इसके लिए मैडम mrs……, mrs… का तहदिल से शुक्रिया करते हैं जिनके मार्गदर्शन से हम दिवाली के इस त्यौहार को rksd महाविद्यालय में एक अनूठे अन्दाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिवाली एक आस्था का पर्व है।उल्लास का प्रतीक है।आज हमारे विद्यार्थियों में ये उल्लास नजर आ रहा है।एक बार ऐसी ही उत्साह भरी तालियों से आज के इस शुभ दिन का स्वागत कीजिये।

बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लब पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आप की तालियों की मेहरबानी रहेगी

इस महाविद्यालय में अपनी सेवाएं देते हुए लगभग 13 वर्ष हो चुके हैं।कॉलेज इस तरह के उत्सव आयोजनों से मैंने बहुत कुछ सीखा है।महाविद्यालय की प्रबन्धन समिति ने हमेशा आपसी सहमति,सहयोग और तालमेल से कार्य किया है। इसके लिए प्रेसिडेंट श्री….. का हार्दिक आभार एवं दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।

जिन्दगी एक हसीन ख्वाब हैं,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए

सबसे पहले तो मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि एक बार सभी अपने चेहरे पर खूबसूरत स्माइल लेकर आएंगे। ये दिवाली का पर्व है तो इस दिन ये संकल्प तो लें की जीवन में हमेशा खुश रहें। हमारे त्यौहार हमारे लिए नई उमंग, आशा, प्रेरणा लेकर आते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम किसी पर्व पर कुछ नया करें, सृजन करें। इसी सोच को लेकर दिवाली (Diwali anchoring) के इस पर्व पर महाविद्यालय में ये सांस्कृतिक कार्यक्रम और भिन्न भिन्न पकवान एवम साज सजावट की स्टाल का भी आयोजन किया गया है। सच में जीवन एक रचनात्मकता है।रचनात्मक मन के लिए हर पल उत्सव होता है।आज की इन सृजनात्मक गतिविधियां ने हमारी इस दिवाली को और ज्यादा पावन किया है।

नवउत्सव की नववेला
जीवन में सुंदर सपना हो
भाव भर हृदय हों सबके
हर कोई यहां अपना हो

ऐसा ही अपनत्व लिए हुए और इस पर्व की खुशियां समेटे एक ऐसे व्यक्तित्व को मंच पर आमंत्रित करूंगी जिन्होंने आज rksd परिवार के साथ दिवाली मनाने का निर्णय लिया। प्रेसिडेंट श्री…… मंच पर आएं और अपने विचार रखें। कॉलेज के इस प्रांगण में उपस्थित आज हम लोग दिवाली के पर्व पर परस्पर सहयोग, प्रेम के लिए प्रतिबद्ध हों। दिल में ऐसी दुआएं हों कि सभी को पर्याप्त मिले।

इस दिवाली पर कोई
अनूठी सीख लेना
किसी जरूरतमंद से
मिट्टी के लिए खरीद लेना

ऐसे ही भाव भरे हृदय के साथ मैं चाहूंगी कि इन उत्सव पर कुछ मार्गदर्शन हो जाए। आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगी। फाइन आटर्स के चैयरपर्सन mrs…… जो मंच पर आएं और हमारे लिए एक संदेश दें।

बच्चों को मोटिवेशन

आज जो सेलिब्रेशन आप स्टूडेंट्स ने किया है वो काबिले तारीफ़ है। आपकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने इस दीवाली की खुशियों को मिलकर बांटने का काम किया है। विशेष करके नई पीढ़ी से यही कहूंगा की वह अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं । दीवाली इस पर्व पर नए संकल्प लें। बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हों।

नसीहत

घर की साज सजावट ही काफी नहीं
ये दिवाली ऐसा पर्व होना चाहिए
हर मां में हो कौशल्या का वास
भाई को भाई पर गर्व होना चाहिए

आपस में प्रेम और सद्भावना से रहने का संकल्प लें। बच्चे पटाखे फोड़े बिना तो नहीं रहेंगे। मगर इतना जरूर कहूंगा कि आप कम मात्रा में छोटे पटाखे ही चलाएं

ना पटाखे का शोर ना बारूद का धुँआ हो
सबको मिले खुशी दिवाली पर बस यही दुआ हो

शिक्षकों के लिए विशेष संदेश

हमारे निष्ठावान शिक्षकों का एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे जो जिन्होंने इस उत्सव को खुबसूरत बनाने के लिए आपका सहयोग किया। दिवाली (Diwali anchoring) के इस पर्व पर आप बच्चों और माननीय शिक्षकों से यही कहूंगा की मेरा यही लक्ष्य है कि ये संस्था आपको सुनहरा भविष्य दे। उल्लास और उमंग के साथ आप रचनात्मक रूप से खुद को निखारे। मेरा जैसा भी सामर्थ्य है आपका पूरा सहयोग करुंगा। इस संस्था की दीवाली आप ही के साथ की बदौलत है। मेरी सबसे बड़ी दौलत मेरे विद्यार्थी है।

इन्हीं शब्दों के साथ

इस दिवाली पर कोई
अनूठी सीख लेना
किसी जरूरतमंद से
मिट्टी के लिए खरीद लेना

Diwali speech in Hindi | diwali anchoring script | diwali special speech

सबसे पहले आप सभी को दिवाली (Diwali anchoring) के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। दीवाली के उपलक्ष में अयोजित हमारे समाज के इस मिलन समारोह में उपस्थित सभी भाई बंधुओ, नारी शक्ति एवम बच्चों का अभिनंदन करता हूं। भारतवर्ष विविधताओं में एकता का प्रतीक है। भिन्न भिन्न संस्कृति, अलग अलग प्रान्तों के त्यौहार हमारे लिए नई उमंग और खुशियां लेकर आते हैं। दीपावली का उत्सव हमें आपसी परिवारिक जिम्मेदारियों, आपसी बन्धुता और अमन की प्रेरणा देता हैं। इस दिन भगवान श्री राम लंका पर विजय प्राप्त करके 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। इस खुशी में हम दिवाली मनाते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने धर्म से अधर्म पर विजय प्राप्त की थी।इसलिए हमें यह भी प्रेरणा मिलती है कि हम धर्म का पालन करें । सबसे बड़ा धर्म यही है की हम स्वयं के प्रति जागरुक हों। अपने दुर्गुणों को दूर करें।

इम्तिहान समझकर
सारे गम सहा करो
शख़्सियत महक उठेगी
बस खुश रहा करो

हम इन्सान है और इंसानियत यही है कि आपस में मिलकर रहें। रिश्तों को प्रेम से निभाएं। हमेशा अपने कर्तव्यपथ पर अग्रणी रहें। मन में सभी के प्रति मंगल कामना रहे। हमारे भारतीय त्यौहार हमें प्रेरणा देते हैं। पकवान बनाना, पटाखे फोड़ना, उपहार देने के साथ सबसे महत्वपूर्ण है कि हम इस दिन प्रेरणा क्या लेते हैं। दिवाली का यही महत्व है की हम अपनी पवित्र भावनाओं के प्रकाश से अपने दुर्गुणों के अंधकार को दूर करें। अपने अंदर बैठे रावण का वध करें।

हर तरफ हरियाली हो जाए
जीवन में खुशहाली हो जाए
कुछ ऐसे संकल्प लें जीवन में की
हर दिन दिवाली हो जाए

जिस तरह हम लोग दिवाली या विशेष उस उत्सव पर खुश होते हैं। वैसी खुशी हर दिन होनी चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र का पालन करते हुए मानव धर्म को अपनाएं। इसके साथ साथ एक बात हम हमेशा अपने जीवन में उतारें की अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं। हमारी भारतीय संस्कृति हो चाहे हमारे जाति संस्कार, हम हमेशा इसके लिए प्रतिबद्ध रहें। कोई ऐसा समय होता था जब ब्राह्मण समाज के लोग धूम्रपान, शराब या अन्य किसी नशे का सेवन पाप समझते थे। मगर आज हमारी ये मर्यादा खोती जा रही है। हमारे समाज के युवा भी पथभ्रष्ट हो रहे हैं। आज हमारे पास समय है कि हम अपने आपको इन दुर्व्यसनो से बचाएं। किसी पूजा,अनुष्ठान, त्यौहार पर एकत्रित होने का जब भी अवसर मिले, हम ऐसे पवित्र संकल्प लें जिससे समाज में जागरूकता आए। किसी भी विशेष उत्सव पर हमारा एकत्रित होना हमारे आपसी संबंधों को मजबूत करता है। रिश्तों में मधुरता आती है।

सन्तों की वाणी हो
वहीं उद्धार होता है
जिस आंगन में प्रेम हो
असल वहीं परिवार होता है

आपस में कुछ लोग मिलकर जब ऐसे अवसर मनाते हैं तो परिवार बन जाता है । आज के आयोजन से मुझे बहुत ख़ुशी है। इस मंच पर छोटी छोटी प्रस्तुतियां बहुत सुंदर थी। आप सभी का आभार प्रकट करता हूं जो आपने इस दिवस को अपने भावों से पवित्रता दी। सभी को उनके पारिवारिक जीवन के लिए हार्दिक दुआएं। एक बार पुनः आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। 2 पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं।

समृद्धि के आंगन में ही
दिवाली का दीदार होता है
प्यार की खुशबू आती हो जहां
वहीं उत्सव त्यौहार होता है


Share the Post

Leave a Comment