एक कुशल मंच संचालक (anchoring) या वक्ता की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि वह किसी भी कार्यक्रम के उद्देश्य को समझकर उसी अनुसार बेहतर एंकरिंग करता है। गांव में बेशक कोई धार्मिक आयोजन हो, आर्केस्ट्रा हो, गौशाला में कार्यक्रम हो, बुजुर्गों के सम्मान में या नारी शक्ति के सम्मान में कार्यक्रम हो, एक कुशल संचालक हर कार्यक्रम को हैंडल कर पता है और हर मंच पर वाहवाही लूटता है। इसके लिए अच्छी प्रैक्टिस और सूझबूझ की जरूरत रहती है, इसलिए सीखने से ना कतराएं। आपके गांव में कोई पूजा या कथा है और उससे पूर्व अपने अतिथियों का सम्मान उनके स्पीच करवाना है तो उसके लिए आप ये स्क्रिप्ट use कर सकते हैं।
एंकरिंग स्क्रिप्ट
भूमिका
अतिथि सम्मान समारोह
उद्घाटन
मुखिया भाषण
पंचायत समिति भाषण
विशिष्ट अतिथि भाषण
विशिष्ट अतिथि भाषण
संचालक के विशेष शब्द और ऑर्केस्ट्रा शुरूआत
भूमिका
भक्ति में शक्ति बंधु
शक्ति में संसार है
दुनिया में है जिसकी पूजा
आज उस देवी का त्यौहार है
सबसे पहले मां लक्ष्मी के चरणों में प्रणाम करता हूं। लक्ष्मी पूजन के कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पंचायत समिति सदस्य आदरणीय श्री……, गांव के मुखिया आदरणीय श्री ……..,वार्ड सदस्य आदरणीय श्री…….., गांव से पधारे पूजनीय बुजुर्गों, माता बहनों और बच्चों का अभिवादन करता हूं इसके साथ हमारे गांव के युवाओं के लिए एक बार जोरदार तालियां होनी चाहिए,जिन्होंने सभी ने मिलकर यह लक्ष्मी पूजन और आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित करने में कड़ी मेहनत की।
मुस्कुराती जिंदगानी चाहिए
शब्द की जागृत कहानी चाहिए
सारी दुनिया अपनी हो जाती है
बस मेरे प्रभु की मेहरबानी चाहिए।
कोई भी कार्य हो, सभी के मिले-जुले सहयोग से ही होता है। आज के इस कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग है। गांव एक परिवार की भांति होता है। छोटे-मोटे गिले शिकवे भुलाकर गांव के लोग हमेशा आपस में प्रेम से रहते हैं।
मेरी मिट्टी मेरा मान है
सादगी मेरी शान है
गांव का रहने वाला हूं
सभ्यता ही मेरी पहचान है
बस हम लोग इसी तरह से मिलकर रहें ।गांव का कोई भी सामूहिक कार्यक्रम हो, सभी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल करें। माता बहनों के लिए दो पंक्तियां जरूर कहना चाहूंगा
अपना वजूद भूलाकर
हर किरदार निभाती है
ये वो देवी है
जो घर को स्वर्ग बनाती है
हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए नारी शक्ति की ही अहम भूमिका होती है। माताएं बहने घर का शृंगार होती है। हम हमेशा बहन बेटियों के प्रति सम्मान का भाव रखें।
अतिथि सम्मान समारोह
इसी के चलते आज के हमारे सभी आदरणीय अतिथि आ चुके हैं। एक बार पुनः आपका यहां पहुंचने पर हृदय से अभिनंदन, स्वागत ,सत्कार करते हैं। एक बार आपकी तालियों की आवाज से प्रांगण में गूंज उठनी चाहिए। अतिथियों के सम्मान में जोरदार तालियां होनी चाहिए। इन्हीं पलों के बीच अतिथि देवो भव की संस्कृति को संजोते हुए के लिए आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण (पुष्पाभिनंदन) करेंगे। श्री…. जी से निवेदन करुंगा की आए हुए अतिथियों को सद्भावना और प्रेम की प्रतीक माल्यार्पण करें। सबसे पहले श्री …….. जी हमारे मुख्य अतिथि ऑनरेबल श्री …….को माला पहनाकर (पुष्पगुच्छ देकर) स्वागत करेंगे। एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
आपकी आभा पाकर रोशन हुआ आंगन
नजारों की अब कोई जरूरत नहीं है
रोशनी बनकर महफिल में वो आ गए
अब सितारों की कोई जरूरत नहीं है
अभिवादन, अभिनन्दन, सत्कार की इसी कड़ी के चलते कार्यक्रम अध्यक्ष श्री….. …… जी को हमारे गांव के मुखिया श्री…. पुष्प देकर सम्मानित करेंगे। श्री…….. से रिक्वेस्ट करूंगा की आएं और ये सम्मान स्वीकार करें।
आज की हर्षित बेला पर
खुशियां मिले अपार
यश कीर्ति सम्मान मिले
और बढ़े सत्कार
इसी के चलते अतिथि स्वागत सत्कार के लिए श्री …. जी से अनुरोध करुंगा कि वो हमारे समिति सदस्यों का पुष्पाभिनंदन करें।
ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं
एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। उमंग और आशा के प्रतीक उपहार अभिनंदन के लिए अभी आमंत्रित करूंगा आज के हमारे विशिष्ट अतिथि श्री …..जी को।
अपनापन छलकें जिसकी बातों में
सिर्फ कुछ ही लोग होते हैं लाखों में
इसी अपनत्व के साथ सत्कार सूचक उपहार के लिए मंच पर आमंत्रित करूंगा। आगे ऐसे बुलाते रहिए या सभी के माल्यार्पण के दौरान यही स्क्रिप्ट लगातार बोलिए।
उद्घाटन
खुदा के रहमों करम पर
हम नाज करते हैं
वही मालिक है जिसके नाम से
हर काम का आगाज करते हैं
स्वागत सत्कार किन पलों के बाद आदरणीय अतिथियों से निवेदन करूंगा कि कृपया आए और रिबन काटकर हमारे आज के आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करें। हम सभी तालियों के साथ स्वागत करेंगे।
मुखिया भाषण
हमारे इस कार्यक्रम में गांव के मुखिया आदरणीय श्री …….जी का विशेष है रूप से सहयोग है। दिल से धन्यवाद करते हैं जो आपने इस कार्यक्रम के लिए अपना कीमती समय दिया। हम चाहते हैं कि आप अपने शब्दों के माध्यम से हमें प्रेरित करें।
आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के तो हजारों इंसान हैं
आपकी जोरदार तालियों के साथ गांव के मुखिया आदरणीय श्री…… जी को मंच पर आमंत्रित करूंगा। कृपया आप आए और अपने शब्दों से हमारा मार्गदर्शन करें।
मुखिया भाषण
मुखिया भाषण समाप्त
आपके अमूल्य शब्दों के लिए आपका धन्यवाद करते हैं। और आपसे यही आशा करते हैं कि आप इसी तरह से हमारा सहयोग और मार्गदर्शन करते रहेंगे।
पंचायत समिति भाषण
आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन के नहीं पूरे जीवन की पूंजी है
हमारे इस कार्यक्रम में एक से एक विशिष्ट अतिथि आए हुए हैं। अभी मैं एक ऐसे ही अतिथि को मंच पर आमंत्रित करुंगा,जो समय-समय पर प्रेरणा बनकर हमारे बीच आते हैं। हमारे छोटे से आग्रह पर आज यहां उपस्थित हुए हैं । इसके लिए इनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। आपकी जोरदार तालिया के साथ आदरणीय अतिथि पंचायत समिति सदस्य श्री…… जी को मंच पर आमंत्रित करूंगा। कृपया आए और अपने अमूल्य शब्दों से हमारा मार्गदर्शन करें।
विशिष्ट अतिथि भाषण
कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जिनके संग साथ से जीवन को प्रेरणा मिलती है।थोड़े से पलों में के एक अटूट विश्वास बना लेते हैं। विशिष्ट अतिथि माननीय श्री ….…..जी से भी आग्रह करुंगा की वो मंच पर आएं और अपने विचार रखें।
भाषण
भाषण समाप्त
फ़र्ज का एहसास होना चाहिये
कर्म अपने साथ होना चाहिए
कामयाबी चूमेगी हर क़दम
विश्वास अपने पास होना चाहिये
धन्यवाद करुंगा………. जी का जो अपने विचार रखे। एक बार जोरदार तालियों से इनका स्वागत करेंगे।
विशिष्ट अतिथि भाषण
अभी कुछ ही पलों में हमारा आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आरंभ होगा। इसी बीच मैं चाहूंगा कि हमारे एक और आदरणीय वक्ता का मार्गदर्शन हो जाए। अपने विचारों को सांझा करने के लिए मंच पर हमारे विशिष्ट अतिथि श्री…… जी को आमंत्रित करूंगा
भाषण
भाषण समाप्त
आपके बयांन से हुए हर दिल अजीज हम
हुनर को समझ रहे थे छुपाने की चीज हम
हम कोशिश करेंगे आपके मार्गदर्शन पर चलने की और निरंतर कामयाबी के पथ पर अग्रसर रहने की ।
आभार
किसी भी कार्य की सफलता के पीछे एक टीम वर्क होता है। सभी ने मिलकर आज इस उद्घाटन समारोह को सफल बनाया है। आज का कार्यक्रम बहुत शानदार रहा। इस भव्यता के लिए हम विशेष रूप से माननीय मुख्य अतिथि महोदय, विशिष्ट अतिथियों, हमारे आदर्शों का धन्यवाद करते हैं। आपकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस सभा को रूप दिया है।
सबकी सोच को आकार दिया है
आपने हम पर ये उपकार किया है
आपका शुक्रिया अदा करते हैं जो आपने
आज की सभा को साकार किया
संचालक के विशेष शब्द और ऑर्केस्ट्रा शुरूआत
अभी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आरंभ होने से पहले मैं एक दो बातें सांझा करना चाहूंगा। पहली बात तो यह है कि हम सभी अनुशासन के साथ और गरिमा के साथ कार्यक्रम को देखेंगे। किसी भी आर्टिस्ट के साथ है असम्मान का व्यवहार नहीं करेंगे।
देखिए इस बात को हमें स्वीकार करना होगा कि स्टेज पर कोई भी गाने या डांस करने वाला कलाकार हमारा मनोरंजन करता है। इसलिए हम मनोरंजन करेंगे और इस मंच की गरिमा को बनाकर रखेंगे। एक बार चाहूंगा कि आपकी जोरदार तालियां होनी चाहिए।
बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लबों पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आपकी तालिया की मेहरबानी रहेगी
इन्हीं शब्दों के साथ आपकी उमंग और तरंग भरी तालियों के साथ ऑर्केस्ट्रा टीम को माइक सकता हूं धन्यवाद।