क्रिकेट टूर्नामेंट समापन समारोह मंच संचालन स्क्रिप्ट

Share the Post

हर आयोजन में एंकरिंग का अपना विशेष महत्व होता है। मंच संचालन केवल शब्दों का खेल नहीं, बल्कि यह एक कला है, जो एक आयोजन की ऊर्जा और उत्साह को बढ़ाने का कार्य करती है। चाहे वह उद्घाटन समारोह हो या समापन, एंकर की पहली प्रस्तुति दर्शकों और अतिथियों के मन में गहरी छाप छोड़ती है। लेख में दिए गए शेर-ओ-शायरी, स्वागत भाषण और खेल भावना को प्रेरित करने वाले विचार आपके एंकरिंग स्क्रिप्ट को यादगार बनाने में मदद करेंगे। “हर खेल (cricket) का उद्देश्य सिर्फ जीतना नहीं, बल्कि बेहतर प्रदर्शन करना है।” इसी भावना को लेकर चलें और जानें कि कैसे अपनी एंकरिंग को प्रभावी और उत्साहपूर्ण बनाया जा सकता है।

अतिथि आगमन से पूर्व एंकर की एंट्री

खुदा के रहमों करम पर
हम नाज करते हैं
वही मालिक है जिसके नाम से
हर काम का आगाज करते हैं

सबसे पहले परमपिता परमात्मा को प्रणाम करता हूं।…………. द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी का स्वागत करता हूँ।

ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है
जिंदगी एक खेल है बस खेलना जरूरी है

सबसे पहले आप सभी प्लेयर्स को मेरी ओर से प्यार भरी नमस्ते। 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का ये अंतिम दिन था। सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मैच के निर्णय आ चुके हैं। जो अभी मंच पर अनाउंस होंगे।

सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है।

सभी टीमों ने पूरे उत्साह के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इसके लिए मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देता हूं। जो प्रतिभागी विजेता हुए हैं वो अपने और श्रेष्ठ के लिए प्रयास करें। जो विजेता नहीं हुए वो भी अपने आपको और बेहतर करने का संकल्प लें। अपने आप को केवल रचनात्मक बनाना जरूरी है। कुछ नया करना, अच्छा खेलना जरुरी है। ये जरुरी नहीं की आप प्रतियोगिता के लिए क्रिएटिव बनें या जीतने के लिए ही खेल चुने। हम हमेशा अपने बेस्ट के लिए कम करें।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर जैसे ही आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री चिराग पासवान पहुंचेंगे ,कार्यक्रम का विधिवत रूप से आरंभ होगा। हमारे गांव के मुखिया श्री ……, जिला पंचायत मुखिया श्री ….., सांसद श्री…. का खेल आयोजन समिति की ओर से हार्दिक अभिनंदन करते हैं। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हम सफलतापूर्वक ये क्रिकेट टूर्नामेंट करवा पाए।

आप इस खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए ,भिन्न-भिन्न स्थानों टीम आई और यहाँ अपना खूबसूरत प्रदर्शन किया। क्रिकेट के अपने दमदार प्रदर्शन को ही सर्वोपरि मानें।हार जीत केवल पहलू है। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी एक पहलू को स्वीकार करना पड़ता है। एक तो मैं यह कहूंगा कि क्रिकेट को या किसी भी खेल को खेल की भावना से खेलें। अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें ।

सभी खिलाड़ियों के चेहरे की चमक से प्रतीत होता है कि सबने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हार जीत दोनों के लिए तैयार रहें। क्योंकि हार जीत के बिना तो खेल का मजा ही नहीं आता। जीत हार के बिना तो खेल ही नहीं होगा। इसलिए कभी भी कोई खेल खेलें,मन में सोच रखो जीतने की, हौसला रखो, मेहनत करो। इसके बाद हारें बेशक जीतें सहर्ष स्वीकार करें।

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक बार कहा था कि मेरा अपना विचार यह है कि जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं,तब मैं यह नहीं सोच सकता कि यह खेल कम है या ज्यादा महत्वपूर्ण है।खेल में हार होगी या जीत। अपने आपको आदर्श खिलाड़ी बनाएं। खेल हमें आपसी सहमति, सहयोग, सद्भाव और समृद्ध जीवन जीने की कला सिखाते हैं।

2.अतिथि आगमन

इसी बीच आपके बोलते हुए मुख्य अतिथि आ जाते हैं आप बोल सकते हैं।

फितरत बन चुकी है
दिल ए बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई है
आपके इंतजार की

छोटे से इंतजार के बाद हमारे आज मुख्य अतिथि श्री…… विशिष्ट अतिथि श्री …… एवम कार्यक्रम अध्यक्ष का खेल प्रांगण में पहुंचने पर दिल से अभिनंदन करते हैं।

हमारे लिए आप अनमोल रत्न है
आपकी सादगी भरी अदा कमाल है
इस प्रान्त को गौरव दिया है आपने
मिलनसार छवि आपकी बेमिसाल है

जोरदार तालियों से हम स्वागत करेंगे आज के हमारे ऑनरेबल Chife Guest श्री……… , विशिष्ट अतिथि श्री एवम कार्यक्रम अध्यक्ष श्री …… का जो हमारे कार्यक्रम में आए और हमें अनुग्रहित किया। अतिथियों के आगमन पर हम हार्दिक स्वागत करते हैं।

जीवन में नया प्रकाश हो जाए
हृदय में प्रेम की बरसात हो जाए
चलती रहे आपकी ये प्यार की रीति
आपका आना हमारे लिए सौगात हो जाए

आज नई उम्र को एक प्रेरणा की जरूरत होती है इसी प्रेरणा से वो आगे बढ़ते हैं। खेल प्रतियोगिता में हिम्मत के साथ हौंसला चाहिए।हमारे अतिथि आज प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनकर आएं हैं। हमारे आज के अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं। जोरदार तालियों से इनका वेलकम करेंगे। अतिथि स्वागत सत्कार के लिए स्कूल श्री…… एवं प्रतियोगिता समिति से अनुरोध करुंगा कि वो हमारे अतिथियों का पुष्पाभिनंदन करें।

ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं

आए हुए मेहमानों का समिति की और से हार्दिक स्वागत करते हैं। आपकी उपस्थिति पाकर ये प्रांगण जगमग हुआ है। मुख्य अतिथि श्री ….. का विशेष रुप से स्वागत करते हैं। हृदय की गहराइयों अभिवादन करते हैं जिन्होंने अपनी योग्यता के बल पर समाज के विकास के लिए हमेशा सहयोग किया है।

जब तक हृदय ना फेरे डाले वह गठबंधन व्यर्थ रहेगा
जब तक जले न दिल का दीपक सारा पूजन व्यर्थ रहेगा
चाहे जय जयकार मनाओ मालाओं से कण्ठ सजाओ
जब तक हृदय ना तिलक लगाए वह अभिनंदन व्यर्थ रहेगा

हमारे अतिथियों का स्वागत करते हैं। प्रतियोगिता समिति सदस्यों से आग्रह करूंगा कि वो हमारे अतिथियों का सम्मानस्वरूप साफा,पगड़ी भेंट करके अभिनंदन करें।

भाषण

समय कीमत को ध्यान में रखते हुए मैं चाहूंगा कि हमारे मेहमान इस मंच के माध्यम से हमारी रहनुमाई करे। आपकी जोरदार तालियों के साथ सबसे पहले मंच पर बुला रहा हूँ माननीय अतिथि …. श्री …… को। मंच पर आए और अपना संदेश रखें।

भाषण के बाद

श्री ….. की इन प्रेरक शब्दों के लिये धन्यवाद। आपने यहाँ आकर हमारा हौंसला बढ़ाया है।हम चाहेंगे कि आप भी हमारा सम्मान स्वीकार करें इनको क्लब की ओर से सम्मानित करने आ रहे हैं ……………. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव ने कहा है “यदि आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो बहुत सी बुरी बातें छिप जाती हैं। यानी खेल हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं।”

टूर्नामेंट के समापन पर कहूंगा कि इस प्रतियोगिता की तरह हर खेल प्रतियोगिता आपके जीवन के लिए प्रेरणादायक रहे। क्रिकेट का यह खेल आपके शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आपके अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करे।

मुख्य अतिथि भाषण

अभी समय आ चुका है ऐसे व्यक्तित्व से मिलने का, जिन्होंने अपने पुरुषार्थ से समाज को रोशन किया है। हम बड़े खुशनसीब हैं कि आज उन्होंने इस टूर्नामेंट में शिरकत की है।

कहते हैं कि
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

कई बार ऐसे ही लोग हमें मिलते हैं ।हमारे बीच विराजमान होते हैं तो हमारे लिए प्रेरणा बन जाती है। हमारे इन खिलाड़ियों को ऐसी ही प्रेरणा की जरूरत है आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ आ रहे हैं मंच पर आज के हमारे मुख्य अतिथि श्री ……….जोरदार तालियों से स्वागत कीजिए

खिलाडियों का सम्मान समारोह

…… क्लब द्वारा द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के ये 5 दिन यादगार रहेंगे। सभी प्लेयर्स हार जीत की भावना को छोड़ अपने बेस्ट के लिए खेले। टूर्नामेंट हर मैच शानदार था। हार जीत केवल विकल्प हैं। एक टीम की जीत दूसरी टीम की हार पर टिकी होती है। इसलिए जीत के साथ हार को भी सहर्ष स्वीकार करते हुए‌ खेल के साथ हमेशा जुड़े रहे।

खुद से जीतने की जिद है
खुद को ही हराना है
मै भीड़ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर एक ज़माना है।

जोरदार तालियों के साथ हमारी विजेता टीम का स्वागत करेंगे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। मगर कुछ खिलाड़ी बेस्ट बैटिंग बॉलिंग में ऑल द बेस्ट रहे। मैन ऑफ द सीरीज अभी हमारे खिलाड़ियों का नाम अनाउंस होगा। आप लोग गैस करेंगे कि कौन सा खिलाड़ी सीरीज में बेस्ट रहा यानी मैन ऑफ द सीरीज।

ना किसी इर्ष्या ना किसी से होड़
मेरी अपनी मंजिले मेरी अपनी दौड़

जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे मैन आफ द सीरीज Mr …….

मैन ऑफ द मैच इसी भावना के साथ जो अपने बेस्ट के लिए खेले। इस टूर्नामेंट के फाइनल का प्लेयर बताइए कौन हो सकता है। मैन ऑफ द मैच जोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे mr…….. के लिए जिन्होंने अपने क्रिकेट से इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच पर कब्जा किया।

पानी से नहाते है वो लिबास बदलते हैं
जो पसीने से नहाते हैं वो इतिहास बदलते हैं

वास्तव में इन्होंने पूरी जान लगाई। माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवम विशिष्ट अतिथियों से रिक्वेस्ट करूंगा कि हमारे प्लेयर को सम्मानित करें।

क्रिकेट चैंपियंस का सम्मान

अभी बारी है हमारे क्रिकेट स्टार्स की। फाइनल मैच बहुत ही रोचक रहा दोनों ही टीम की प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया। फाइनल मैच में खेलते हुए दूसरे स्थान पर रही………. टीम तालियों के साथ का जोरदार सम्मान होना चाहिए। माननीय अतिथि श्री …….. इन्हें सम्मानित करेंगे।

उसूलों पर आंच आए तो
टकराना जरूरी है
जिंदा हो अगर तो
जिंदा नजर आना जरूरी है

इसी जोश के साथ तालियों के साथ स्वागत करेंगे हमारी चैंपियन टीम ……..का चैंपियन टीम के प्लेयर्स कृपया मंच पर आएं और अपना सम्मान,ये प्राइज स्वीकार करें।

समापन

क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह बहुत ही खूबसूरत रहा। सीरीज अच्छी रही ,तभी मोटिवेशन भरा समापन समारोह रहा। इस टूर्नामेंट के लिए माननीय मुख्य अतिथि श्री एवम हमारे विशिष्ट अतिथियों के भरपूर सहयोग, हमारे कल्ब के सदस्यों के साथ के लिए धन्यवाद करता हूं। एक बार फिर से आप सभी का धन्यवाद आभार


Share the Post

Leave a Comment