Clapping Bhashan Shayari for 15 august| ताली बजवाने के लिए

Share the Post

Karykram shuruaa ke liye taali

सबसे पहले हमारे प्रिय पाठकों को मेरा नमस्कार। आशा है आप Swami Ji U Tube Channel एवम हमारी वेबसाइट healerbaba.com से बेहतर तरीके से सीख रहे हैं। 15 august speech

इस बार 15 अगस्त पर विद्यार्थियों में युवाओं में पूरा उत्साह है। विद्यालयों में, सामुदायिक केंद्रों में,राजनीतिक मुख्यालयों में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान आप में से कुछ लोग संचालन करेंगे या 15 August Speech देंगे। Healerbaba.com एवम Swami Ji u Tube Channel से हमारी वेबसाइट पर आपको पिछले साल के भी कुछ आर्टिकल संचालन की शायरी मिल जाएगी।deshbhkti shayri, तिरंगा शायरी,15 अगस्त शायरी आप पढ़िए। प्रेक्टिस करें और स्वतंत्रता दिवस पर शानदार प्रदर्शन करें।


मेरा प्रयास है कि आप किसी भी तरह सीखें, मंच पर बोलना जरुर सीखें। इसके लिए में किसी विशेष दिवस , जयंती पर भाषण शायरी लिखता हूं। आप देखते रहिए और अनवरत अभ्यास से सीखते रहें।

कोरोना की विकट परिस्थिति के कारण 2 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद 76वा Independence Day धूमधाम से मनाया जाएगा।

15 अगस्त,स्वतंत्रता दिवस, independence Day के कार्यक्रम में भीड़ काफी होती है। ऐसे में अगर कार्यक्रम में जोश ना आए तो मजा नहीं आता।
कार्यक्रम में जोश भरने के लिए संचालक की शायरी एवं शब्दावली की प्रैक्टिस जबरदस्त होनी चाहिए।

15 अगस्त मंच संचालन के दौरान आप कार्यक्रम में जोश भरने के लिए बेहतर शब्दावली के साथ ताली शायरी एवम मोटिवेशनल शायरी बोलिए।

आज के कार्यक्रम की शोभा को देखते हुए मैं चाहूंगा कि 76वे स्वाधीनता दिवस का एक बार जोरदार तालियों के साथ स्वागत करेंगे।

हार अपनी खुद को कबूल ने नहीं दूंगा
बेहोशी में आज तुझे झूलने नहीं दूंगा
अपनी तालियों से इस मंच को हौसला देते रहना
सच कहता हूं आज का दिन तुम्हें भूलने नहीं दूंगा

आपकी तालियों की आवाज जितनी अधिक होगी। मंच पर नूर बरसेगा
हमारे वीरों ने शहादत दी तो हम आज़ादी का ये पावन पर्व मना रहे हैं।

हमारे अन्य भाषण भी आप जरुर पढ़े

सबसे पहले आजादी का संदेश लेकर आपके सामने जोरदार प्रस्तुति।
आपकी जोरदार तालियों के लिए 2 पंक्तियां कहुंगा

हार अपनी खुद को कबूल ने नहीं दूंगा
बेहोशी में आज तुझे झूलने नहीं दूंगा
अपनी तालियों से इस मंच को हौसला देते रहना
सच कहता हूं आज का दिन तुम्हें भूलने नहीं दूंगा

आपकी करतल ध्वनि के साथ देशभक्ति गीत पर नित्य लेकर आ रही है 8वी की छात्रा ज्योति

कार्यक्रम में सुस्ती रही है। आपके जोश और उत्साह से ही मंच रोशन होगी। शूरवीरों की याद का दिन है। एक बार पुनः सम्मान भरी तालियां बजाकर इन कलाकारों का हौंसला बढ़ाएं।

अपने दिल की धड़कन को तरन्नुम में सुनाइये
आस पास बैठा हर पँछी चहक उठेगा
जोरदार तालियों से एक बार शोर कर दीजिए
कलाकारों का आत्मविश्वास महक उठेगा

clap

15 अगस्त मंच संचालन की एक विस्तार पूर्वक शायरी, स्पीच सहित एक e book भी है। जिसका ये लिंक है। इस पर क्लिक करके आप 99 rupees में सॉफ्ट खरीद सकते हैं।

15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।


नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर
चले जाओगे वहाँ आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद
आपको बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !!
आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी !!!!!
लिंक पर क्लिक करें !

Taali Shayari Full Video

इसी तरह के दमदार और शिक्षाप्रद विडियो और भाषण एवं स्किप्ट देखने व डाउनलोड करने के लिए, आप हमारे साथ जुड़े रहे. हम आपके लिए हमेशा ऐसा कंटेंट लाते रहते है जो आपके लिए लाभदायक हो.


Share the Post

Leave a Comment