Welcome Shayari in Hindi
Intro
मंच संचालन, पब्लिक स्पीकिंग के सबसे आसान काम
सबसे पहले किसी कार्यक्रम के प्रारंभिक समय पर मंच संचालन की शुरुआती भगवान, माँ सरस्वती और मेहमान, स्वागत शेरो शायरी याद करें। अभ्यास करें बोलने के अंदाज का।
Video:
मंच संचालन में कुछ अतिथि शायरी
जब तक हृदय ना फेरे डाले वह गठबन्धन व्यर्थ रहेगा
जब तक जले न दिल का दीपक सारा पूजन व्यर्थ रहेगा
चाहे जयजयकार लगाओ मालाओं से कंठ सजाओ
जब तक हृदय ना फेरे डाले वह अभिनन्दन व्यर्थ रहेगा
फितरत बन चुकी है
दिल-ए-बेकरार की
अब तो आदत सी हो गई है
आपके इंतजार की
ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं
अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है
अतिथि ही वो फरिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती है
चंदन की खुशबू चौखट पर बिछाते हैं
पवित्र भाव से खुशी के दीप जलाते हैं
मेरे अतिथि आए हैं आज भगवान बनकर
हमारे भगवान को हृदय से तिलक लगाते हैं
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
काश हाथ में होता तो आसमान देने को मन करता है
सिर झुक झुक कर जाता है इतना मान देने को मन करता है
आपने तो बंजर जमीन में चंदन उगा दिए
आपकी इस अदा पर दिलो जान देने का मन करता है
सुनकर कर दे अनसुना ऐसी इनकी आवाज नहीं
मिलकर भूल जाए कोई ऐसे इनके अल्फाज नहीं
किसी महफ़िल में छुप जाए ऐसे इनके अंदाज नहीं
सूरज से दमकते हैं ये किसी परिचय के मोहताज नहीं
नफरत भरी जिंदगी में कोई अरमान नहीं होता
बिना विश्वास के खुदा से फरमान नहीं होता
गुलदस्तों,पुष्पों से करते हैं आदर अतिथियों का
मगर सच्ची भावनाओं के बिना कभी सम्मान नहीं होता
महफिल से उठना है तो थोड़ा सोच-समझकर उठना
आज हमारे दिल के अजीज आए हुए हैं
देनी है उन्हें कोई सौगात तो दिली तालियों से सम्मान देना
वो बेशकीमती हुनर की दौलत पाए हुए
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तप्त मौसम में एक हवा मिल गई
आप आए श्रीमान जी यूं लगा
जैसे तकलीफ को दवा मिल गई
खूबसूरत सी हवेली का पता तुम सा ही होगा
प्यार की बस्ती का हर एक रास्ता तुम सा ही होगा
फूल की हर एक पंखुड़ी होगी तुम्हारी प्रीत जैसी
प्रीत के मंदिर का हर एक देवता तुम सा ही होगा
मुहब्बत के लिए कुछ ख़ास दिल मख़सूस होते है
कि नग़में वफ़ा के हर साज़ पर गा नहीं सकते
आपका मिज़ाज़ आपके अंदाज़ इतने अज़ीज़ है हमें
ज़िंदग़ी में कभी आपको बुला नहीं सकते
मीठी बातें और चेहरे पर मुस्कान
ऐसे ही अतिथि हैं हमारी महफ़िल की शान
हसरतों से हम आपकी राह सजातें है
सपनों की दौलत हम आप पर लुटातें है
ना कोई फूल है आज हमारे दामन में
आपके आने पर हम पलकें बिछातें हैं
भावी मन संचालकों को वक्ताओं को मेरा हार्दिक प्रणाम
मंच संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी होती है। अतिथियों के सम्मान में आपके शब्द, शायरी। Chief Guest के आगमन पर आप की जोश और आत्मीयता भरी आवाज़।
आशा है आप नीचे दी गई स्क्रिप्ट से अतिथि आगमन, दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत, स्वागत संबोधन तब अच्छा मंच संचालन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत | मंच संचालन भाषण
अतिथि आगमन
हमारे मुख्य अतिथि आ चुके हैं उनके आने पर मैं हार्दिक स्वागत करता हूं |
हमारे इस परिवार की ओर से विद्यालय की ओर से जैसा भी आप का कार्यक्रम हो उसकी ओर से, आप कर सकते हैं और शायरी बोल सकते हैं
अतिथि शायरी
माँ सरस्वती दीप प्रज्वलन
इसी बीच में चाहूंगा कि हमारे बीच में आए हुए मुख्य अतिथि मंच पर आएं और विद्या की देवी मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलित के आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ करें।
शायरी
खुदावंद तेरे नाम से आगाज करता हूँ तेरा बंदा हूँ तेरी रहमतों पे नाज करता हूँ। फ़कत तेरी मदद और ताक़त के भरोसे पर मुझे उड़ना नहीं आता मगर परवाज करता हूँ।
हम सभी उस अलौकिक शक्ति, अदृश्य शक्ति को याद करें और धन्यवाद करें कि हमें यह सुंदर जीवन मिला है |
जब तक दीप प्रज्वलन का कार्य हो आप कुछ ना कुछ बोलते रहिए या हल्के हल्के आवाज में कार्यक्रम के विषय के अनुसार गीत लगा दीजिए
हम धन्यवाद करें परमपिता परमात्मा का, सृष्टि का,
अतिथि सत्कार & स्वागत गीत
हमारे बीच में आए हुए हमारे मुख्य अतिथि उनका एक बार फिर से हार्दिक अभिनंदन।
हमारी परंपरा रही है अतिथि सत्कार।
एक दूसरे का आदर सम्मान करना करना यह एक मानवीय मूल्य है जो हम लोग निभाते रहें। हमारी इस मंच का आगाज हुआ। यह दिन सभी को एक बार फिर से मुबारक हो । हमारे बीच में आए हुए हमारे मुख्य अतिथि उनका एक बार फिर से हार्दिक अभिनंदन।
हमारी परंपरा रही है अतिथि सत्कार।
एक दूसरे का सम्मान करना कदर करना यह एक मानवीय मूल्य है जो हम लोग निभाते रहें।
हमारे आए हुए मुख्य अतिथि, सभी मेहमानों, और दर्शकों के स्वागत के लिए एक तरन्नुम, भरा स्वागत गीत आपके सामने लेकर आ रहे हैं स्कूल के छात्र या छात्राएं
स्वागत गीत के बाद शायरी
अतिथि देवो भवः
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परम्परा
हम चाहते हैं किसी तरह से हमारे बीच में ही मेहमान आते रहे। एक दूसरे की खुशियों में जब हम शरीफ होते हैं तो हमारी खुशियां बढ़ जाती हैं । इसी प्रेरणा के साथ हम आपस में एक दूसरे के साथ अच्छे ताल्लुक बनाए और संसार में सद्भावना और आपसी भाईचारा कायम करे
अतिथियों के स्वागत के बाद कुछ कार्यक्रमों में संस्था, स्कूल मैनेजमेंट की ओर से स्वागत संबोधन होता है, तो ऐसे कर सकते हैं।
स्वागत सम्बोधन
आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत संबोधन करने के लिए मैं आमंत्रित कर रहा हूं इस मंच पर हमारे विद्यालय,संस्था, परिवार,
कॉलेज, फाउंडेशन के मुखिया को डायरेक्टर को या प्राचार्य को जो आए और आए हुए मेहमानों के स्वागत में दो शब्द कहे
यह भी पढ़ें
- Children Day Speech in Hindi for Students | बाल दिवस(14 Nov) प्रोग्राम के लिए स्पीच और शायरी स्क्रिप्ट
- Amazing Speech for School Morning Assembly in Hindi | स्कूल, कॉलेज के लिए स्पीच स्क्रिप्ट
- Anchoring Script and Shayari for Freshers Party for College Events in Hindi with PDF
- हिन्दी दिवस भाषण, शायरी
- Jai Shri Krishna Shayari in Hindi, Lord Krishna Quotes, श्री राधे कृष्णा प्रेम शायरी
ये नन्हे फुल तब महकते हैं,
जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं,
इन नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए,
जोरदार तालियाँ तो बनती हैं…