Blessing Shayari | दुआ शायरी

Share the Post

Blessing Shayari | दुआ शायरी:

दुआ शायरी

दुआ बहुत बड़ी चीज़ होती है  दोस्तो अगर कोई सच्चे मन से दुआ, आशीर्वाद दे दे।सच्ची दुआ मिल जाए तो जिंदगी में कभी भी बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है।पर दुआ मिलती उसी को है जो सच्चे मन से किसी को समझता है।किसी की सहायता करता है।

इसलिए दूसरों के लिए अच्छे काम करते हुए दुआओं की तलाश में रहिये।

कुछ दुआ शायरी

मुझे दुआ दो की
कोई रास्ता निकाल सकूँ
तुम्हें भी देख सकूँ और
खुद को भी संभाल सकूँ

परखता रहा उम्र भर
ताकत दवाओं की
ढंग रह गया देखकर
ताक़त दुआओं की

अब क्यों भटकूँ में दरबदर ख़ुशी के लिए
मेरे दोस्तों की दुआ ही काफ़ी है ज़िन्दगी के लिए

जो भी हैं तुम्हारे हैं गुनहगार ही सही
कुछ तो उठाओ प्यार से तलवार ही सही
ग़र हो दुआ कबूल हम इतना ही मांग लें
तुमको चमन के फूल हमें खार ही सही

दिले बीमार सही हो वो दवाएं दे दे
मैं सब पे प्यार लुटाऊं वो दुआएं दे दे
ऐ रब मैं साँस साँस में महक जाऊं
मेरी आवाज़ की खुशबू को वो हवाएं दे दे

यह भी पढ़ें

  1. Life Shayari | जिंदगी शायरी
  2. Women’s Day Speech and Shayari | महिला दिवस मंच संचालन शायरी स्क्रिप्ट
  3. होली कैसे मनाएं | होली पर मंच संचालन शायरी
  4. 26 January देशभक्ति पर  कविता
  5. 26 जनवरी भाषण 2020

Share the Post

1 thought on “Blessing Shayari | दुआ शायरी”

Leave a Comment