Amrit Mahotsav Special 2022 | अमृत महोत्सव तिंरगा ध्वजारोहण शायरी स्क्रिप्ट

Share the Post

आज का ये Amrit Mahotsav भाषण आपके लिए खास तौर पर तैयार करके लाए है, ताकि आपको मंच पर बोलने में आसानी हो.

साथ ही आप जिस मंच से भी बोले वहां पर आपके भाषण की तारीफ़ तो हो ही और ये भाषण भी, आपके लिए हमेशा यादगार बन जाए, तो आशा कर्त्ते है की आपको ये भाषण जरुर पसंद आएगा.

Amrit Mahotsav 2022

सबसे पहले सभी माननीय वक्ताओं एवम मंच संचालकों को मेरा प्रणाम।

15 अगस्त पर अपने भाषण और मंच संचालन की तैयारी करें। स्वाधीनता दिवस समारोह में एक अच्छा संचालक माहौल देखकर बोलता है।

उसके संचालन में देशभक्तो के प्रसिद्ध नारे, deshbhakti shayari और स्वाधीनता संग्राम के इतिहास की बातें हो तो उसका संचालन अति विशिष्ट होगा। आजादी के अमृत महोत्सव पर, तिरंगा यात्रा पर या स्वाधीनता दिवस पर मंच संचालन में ध्वजारोहण पर तिरंगा शायरी जरुर बोलें।

15 अगस्त के लिए तिरंगा शायरी. Tiranga yatra shayari. Amrit mahotsav tiranga shayari. ध्वजारोहण शायरी स्क्रिप्ट

संचालन के दौरान बोलते हुए बीच में से ही शुरू करें इस बार आजादी के 76वे पावन पर्व पर हमें कुछ विशेष देखने को मिला है। तिरंगा यात्रा, अमृत महोत्सव के कारण जन जन में, छोटे-छोटे बच्चों में भी उत्साह का माहौल है।

कहीं ना कहीं यही आज़ादी का अमृत है। शहीदों की अमर गाथा है। स्वाधीनता संग्राम का स्वर्णिम इतिहास है। आज हम इस 15 अगस्त के कार्यक्रम के माध्यम से आज़ादी का इतिहास दोहरा रहे हैं।

जैसे माननीय मुख्य अतिथि पहुंचते हैं सबसे पहले ध्वजारोहण होगा। भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हिमालय की चोटी पर हमारे लिए प्रहरी का काम करता है।

Amrit Mahotsav Special 2022 | अमृत महोत्सव तिंरगा ध्वजारोहण शायरी स्क्रिप्ट - Satish Kumar

मिलकर अमृत महोत्सव मनाएंगे

स्वतन्त्रता का इतिहास दोहराएंगे

युगों युगों तक देशभक्तों का नाम रहेगा

इस बार हम घर घर तिरंगा फहरायेंगे

इस बार हर भारतवासी ने तिरंगा हाथ में लेकर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया है। हमारे शहीदों को ऐसे ही याद करते रहे।उनकी प्रेरणा को जीवन मंत्र मान कर भारत भूमि का गौरव बढ़ाने का काम करें।

आजादी को पाने की खातिर

शूरवीरों का इम्तिहान देखिए

भारत का हर बच्चा उत्साहित है

हमारे प्यारे तिरंगे की शान देखिए

इस बार बच्चों ने भी आजादी के अमृत को एहसास किया है।

तुम नन्ही बुनियाद हो नए विधान की

मूरत हो तुम सच्चाई और ईमान की

तुम राम कृष्ण तुम हो नानक

तुम से ही जागेगी किस्मत हिंदुस्तान की

एक बार बच्चों के लिए तालियां बजाकर इनका स्वागत करें। माननीय मुख्य अतिथि सबसे पहले तिरंगा ध्वाजारोहण करेंगे।

दिलों में देशभक्ति का बीज बोया है

तो किसी की शहादत पर रोया है

आज़ादी के अतीत को पलट कर देखें

तिरंगे ने भी अनुठा इतिहास संजोया है

हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जिसने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को संजोया है। हम हमेशा तिरंगे का सम्मान करें।

केसरिया रंग शौर्य का प्रतीक है

सफेद से सत्य की हमेशा जीत है

हरे रंग का रुख है समृद्धि की ओर

अशोक चक्र गतिशील जीवन का गीत है

आंध्रप्रदेश के पिंगली वैंकैया ने तिरंगे को तीन रंग दिए। हर रंग को प्रेरणा के रूप में दर्शाया गया है। केस केसरिया रंग शक्ति और शौर्य का प्रतीक है,सफेद रंग शांति का प्रतीक है, और हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है।

हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सम्मान के साथ इसे प्रेरणा मानते हुए देश को शक्ति, साहस, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण करने का संकल्प लें।

अमृत महोत्सव तिंरगा ध्वजारोहण शायरी स्क्रिप्ट

15 अगस्त मंच संचालन की विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट शायरी सहि ,भाषण एवं मंच संचालन की अन्य शायरी की लगभग 40 पृष्टों  की ebook instamojo पर लॉन्च कर दी हैं ।

नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके आप instamojo पर  चले जाओगे वहाँ  आपको अपना नाम और email adress डालके उसके बाद  आपको  बुक price Rs . 99 डालकर आप को किसी  credit card ,debit card या net banking !! के जरिये आप payment kar सकते हैं !! आपकी पुस्तक downlaod ho जाएगी  !!!!!

लिंक पर क्लिक करें !

अमृत महोत्सव तिंरगा ध्वजारोहण Video

ये विडियो देखकर आप भाषण देने की और बोलने की प्रेक्टिस कर सकते है, हमें आशा है की हमारा ये विडियो आपको काफी मददगार साबित होगा.

ऐसे ही अनगिनत सिखने लायक विडियो हमारे चैनल पर उपलब्ध है आप वहां से काफी सामग्री जूटा सकते है.


Share the Post

Leave a Comment