सम्माननीय अतिथियों, नर्सिंग होम के समर्पित चिकित्सकगण, और सभी आदरणीय उपस्थितगण, आज का यह पावन दिन हमारे लिए एक विशेष अवसर लेकर आया है। इस नर्सिंग होम Hospital के आईसीयू के उद्घाटन समारोह का आयोजन करते हुए हमें गर्व और प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को स्वास्थ्य सेवाओं में किए जा रहे नए और सराहनीय प्रयासों से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है, साथ ही समाज के प्रति हमारी इस जिम्मेदारी को आगे बढ़ाने में आपका सहयोग भी शामिल है।
इस कार्यक्रम में हमने विभिन्न चरणों की योजना बनाई है, जो न केवल इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का सम्मान करेगी, बल्कि हमारी संस्कृति के मूल्यों का भी प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से होगी, उसके बाद स्वागत सत्कार और फिर मुख्य अतिथियों के प्रेरणादायक शब्दों से यह समारोह आगे बढ़ेगा। इस आयोजन में हमारे बीच कई प्रतिष्ठित कवि भी हैं, जो अपनी अनोखी शैली से आज के इस अवसर को और भी यादगार बनाएंगे।
हम आशा करते हैं कि आप इस कार्यक्रम का पूरा आनंद लेंगे और हमारे साथ इस नर्सिंग होम के नए अध्याय की इस यात्रा में जुड़कर इसे सफल बनाएंगे। आइए, तालियों की गड़गड़ाहट से इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ करें!
नर्सिंग होम एवं प्रसूति केंद्र आईसीयू उद्घाटन समारोह मंच संचालन स्क्रिप्ट
- मंच संचालक की एंट्री
- ईश वन्दना
- अतिथि स्वागत,पुष्पाभिनंदन
- स्वागत सम्बोधन
- हॉस्पिटल के बारे में कुछ बातें
- डॉक्टर सम्मान समारोह
- मुख्य अतिथि उद्बोधन
- मुख्य अतिथि स्मृति चिन्ह
- कवि स्थान ग्रहण एवं सम्मान
- आगे का कार्यभार श्री केके अग्निहोत्री
मंच संचालक की एंट्री
दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ ख़ास हो
अपने लिए तो जीते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो
सबसे पहले आप सभी का नर्सिंग होम में हार्दिक स्वागत है। नर्सिंग होम में आईसीयू के उद्घाटन पर पहुंचे हमारे आमंत्रित मेहमान, चिकित्सक एवं मित्र रिश्तेदारों और नारी शक्ति का अभिवादन करता हूं। अस्पताल के आईसीयू के उद्घाटन पर रिबन काटने के लिए विशेष रूप से पहुंचे माननीय उपायुक्त महोदय श्री ……का पूरी सभा और पाकुड़ हॉस्पिटल परिवार की ओर से अभिनंदन करते हैं। इस उद्घाटन समारोह पर आपके मनोरंजन के लिए कवि सम्मेलन भी रखा गया है। इस कवि सम्मेलन में हमारे देश के प्रसिद्ध कवि कानपुर से
हास्य कवि श्री के के अग्निहोत्री
पटना से गीतकार श्री प्रणव पराग
कानपुर से श्रीमती अनीता अनुश्री
अयोध्या से श्री दुष्यंत शुक्ला सिंघनादी
बाराबंकी से हास्य कवि श्री आकाश उमंग जी आए हैं।
जो आज इस उद्घाटन समारोह को अपनी रचनाओं से खूबसूरत बनाएंगे। बस आपसे निवेदन है कि आप इसी तरह से आज के कार्यक्रम में बने रहना। आपको अपने रात्रि भोजन की भी चिंता नहीं करनी। कार्यक्रम समापन के बाद आपके लिए रात्रि भोज का विशेष प्रबंध किया गया।
बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लबों पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी
एक बार जोरदार तालिया के साथ आज के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाइए।
ईश वन्दना
किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले परमपिता परमात्मा, उस अलौकिक शक्ति को याद करते हैं जिसकी कृपा से हमें यह मानव शरीर मिला है।इस सुंदर संसार को देखने का अवसर मिला। हम एक दूसरे के लिए अच्छे कार्य करें। इसके लिए हम इस वंदना के साथ ईश्वर से दुआ करेंगे कि सबके जीवन में समृद्धि और खुशी के पुष्प खिले ।सबको स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।सब को उनके लक्ष्य मिलें। प्रांगण में उपस्थित सभी महानुभावों से निवेदन करूंगा कि 2 मिनट की इस वंदना के साथ अपने-अपने स्थान पर खड़े होंगे और उस अलौकिक शक्ति को याद करेंगे।
शुभ दिन का सत्कार करते हैं
पावन मन से ध्यान करते हैं
सबकी ख़ुशी में हो मेरी ख़ुशी
आओ प्रभु का गुणगान करते हैं
ईश्वर की आराधना के लिए (इतनी शक्ति हमें देना दाता) 2 मिनट के लिए साउंड पर यह प्रेयर लगा दीजिए।
प्रार्थना
प्रार्थना समाप्त
खुदा के रहमों करम पर
हम नाज करते हैं
वही मालिक है जिसके नाम से
हर काम का आगाज करते हैं
हम हमेशा भावनाओं से सभी के लिए समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करें। यही मानवता है। शुभचिंतन ही इंसान को महान बनाता है।
अतिथि स्वागत,पुष्पाभिनंदन
स्वागत सत्कार के इन्हीं पलों के बीच भारतीय संस्कृति को संजोते हुए ऑनरेबल चीफ गेस्ट श्री………एवं विशिष्ट अतिथिययों का floral welcome करेंगे।
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
पाकुड़ नर्सिंग होम के डायरेक्टर Mr…….. से रिक्वेस्ट करूंगा कि मंच पर आए और आदरणीय उपायुक्त महोदय को खुशी के पुष्प ( पुष्पगुच्छ) देकर स्वागत करेंगे। एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं
अभिवादन, अभिनन्दन, सत्कार की इसी कड़ी के चलते डॉ श्री…… , आज के हमारे विशिष्ट अतिथियों का पुष्प अभिनंदन करेंगे। एक बार पुणे ऑनरेबल चीफ गेस्ट डिप्टी कलेक्टर श्री…. एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत,अभिनंदन करते हैं।
स्वागत सम्बोधन
किसी भी मिशन, संगठन, हॉस्पिटल, संस्था की सफलता के पीछे एक टीम वर्क होता है। पाकुड़ नर्सिंग होम के प्रबंधन और आपके सहयोग की बदौलत आज ये नर्सिंग होम स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है। अभी मैं ऐसे ही व्यक्तित्व को मंच पर आमंत्रित कर रहा हूं। जो अपने इस नर्सिंग होम के माध्यम से हमेशा बेहतर से बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करते हैं। आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगा नर्सिंग होम के डायरेक्टर श्री …… जो आएं और अतिथियों की स्वागत में संबोधन रखें
भाषण
भाषण समाप्त के बाद बोले
बहुत सुन्दर संदेश दिया। आज हमें इसी तरह समर्पित और संगठित होकर कार्य करने की ज़रूरत है। आदरणीय सर के अनमोल विचार हमारे लिए पथ प्रदर्शन का काम करेंगे।
हॉस्पिटल के बारे में कुछ बातें
आदरणीय अतिथि महोदय एवं आए हुए मेहमानों पाकुड़ नर्सिंग होम से अवगत करवाना चाहूंगा। किसी भी छोटे से छोटे या बड़े से बड़े कार्य के लिए आपसी सहयोग और प्यार की जरूरत होती है। पाकुड़ नर्सिंग होम में लगभग 50 का स्टाफ है। जो अपने ड्यूटी के प्रति पूरी तरह ऑनेस्ट है। हमारे स्टाफ के सपोर्ट से ही पाकुड़ नर्सिंग होम आज बेस्ट सेवाएं दे रहा है। एक डॉक्टर के लिए बहुत जरूरी होता है कि वह अपने पेशेंट के फिजिकल इलाज के साथ मानसिक रूप से भी सपोर्ट करे। इसके लिए हमारे हॉस्पिटल का स्टाफ पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 25 साल से यह नर्सिंग होम इस क्षेत्र में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहा है ।आज इस नर्सिंग होम का नवीनीकरण और आईसीयू का उद्घाटन हुआ है तो कहीं ना कहीं अस्पताल के स्टाफ ने अपनी ईमानदारी और सेवाओं से यहां के क्षेत्रवासियों में अपना स्थान बनाया है। एक डॉक्टर का लक्ष्य यही होता है कि उसके पास जो भी मेरी जाए वह स्वस्थ होकर जाए। यानी कि डॉक्टर का व्यापार मरीज से चलता है लेकिन उसकी कामना हमेशा स्वास्थ्य की होती है। मैं डॉक्टर तो नहीं हूं मगर आए हुए मेहमानों ,सज्जनों, नारी शक्ति से जरूर कहना चाहूंगा कि परहेज से बड़ा कोई इलाज नहीं है। इसलिए अपने खान-पान और अपनी दिनचर्या को आदर्श बनाएं। इससे बड़ी कोई चिकित्सा नहीं है। जो हम सबके लिए जरूरी है।
प्रकृति संग रहने वालों में
पवित्र आत्मा वास करती है
जहां स्वास्थ्य होता है
वहां समृद्धि निवास करती है
इसलिए हम लोग प्रकृति के साथ रहें और सख्त जरूरत हो तो पाकुड़ नर्सिंग होम में आएं।
डॉक्टर सम्मान समारोह
आज इस समारोह पर हमारे बीच चिकित्सा जगत से कुछ ऐसे डॉक्टर आए हुए हैं जो अपने कार्य में निपुणता के साथ-साथ एक अलग छवि रखते हैं। जब भी देश दुनिया में कोरोना जैसी विकट समस्या या कोई बड़ी दुर्घटना घट जाती है तो वहां डॉक्टर ही हमारे लिए ईश्वर होता है।
नामुमकिन है उस बीमार का इलाज
जिसका हृदय नम नहीं होता
इस दौर में डॉक्टर को देख लगता है
चिकित्सक ईश्वर से कम नहीं होता
हम चाहते हैं कि आज हमारे ये डॉक्टर इस मंच से हमारा ये छोटा सा सम्मान स्वीकार करें। आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय से रिक्वेस्ट करूंगा कि कृपया आएं और हमारे डॉक्टर्स को सम्मानित करें।
आज की हर्षित बेला पर
खुशियां मिले अपार
यश कीर्ति सम्मान मिले
और बढ़े सत्कार
जैसे-जैसे हमारे इन आदरणीय डॉक्टर्स का नाम अनाउंस करुं, आप अपनी तालिया की गड़गड़ाहट के साथ इनका स्वागत करेंगे। डॉक्टर श्री …….डॉक्टर श्री …….डॉक्टर श्री…….
मुख्य अतिथि उद्बोधन
अभी समय है ऐसे व्यक्तित्व से मिलने का, जिन्होंने आज इस उद्घाटन समारोह पर आकर हमें बहुत बड़ी रिस्पेक्ट दी है। हम बड़े खुशनसीब हैं कि आज प्रेरणा बनकर इन्होंने हमारे कार्यक्रम में शिरकत की है। कहते हैं कि
खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं
जो आदमी की तरह आदमी से मिलते हैं
कई बार ऐसे ही लोग हमें मिलते हैं ।हमारे बीच विराजमान होते हैं तो हमारे लिए प्रेरणा बन जाती है। 2 पंक्तियों के साथ माननीय मुख्य अतिथि उपायुक्त महोदय महोदय श्री……. जी को आमंत्रित करूंगा।
अपनी आभा से जीवन सुसंस्कृत कर दीजिए
मेरी अल्प प्रसन्नता को विस्तृत कर दीजिए
आपकी उपस्थिति पाकर ये मंच रोशन हुई है
स्नेहपूर्ण उद्बोधन से हमें उपकृत कर दीजिए
माननीय…….. महोदय मंच पर आएं और अपना उद्बोधन दें
उद्बोधन
उद्बोधन समाप्त
………. का जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे। जिन्होंने नपे तुले शब्दों में हमारा मार्गदर्शन किया और हमेशा साथ देने का विश्वास दिलाया।
मुख्य अतिथि स्मृति चिन्ह
आज हमारा उद्घाटन कार्यक्रम बहुत शानदार रहा। इस भव्यता के लिए हम विशेष रूप से माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद करते हैं। आपकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस सभा को रूप दिया है।
सबकी सोच को आकार दिया है
आपने हम पर ये उपकार किया है
आपका शुक्रिया अदा करते हैं जो आपने
आज की सभा को साकार किया है
माननीय मुख्य अतिथि महोदय से निवेदन करूंगा कि वह मंच पर आएं और यह सम्मान स्वीकार करें। डॉक्टर श्री……..जी उपायुक्त महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे।
आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन की नहीं पूरे जीवन की पूंजी है
परस्पर सम्मान और प्रेम से ही रिश्तो में मजबूती आती है। आदरणीय अतिथियों ने हमारे बीच रिश्तो की कड़ी को मजबूत किया है।
कवि स्थान ग्रहण एवं सम्मान
अभी इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और आपको जिस जिस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार था।
शांत-शांत बैठे रहोगे तो
कैसे बनेंगी कहानियां
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोले
तभी तो बनेंगी शायरियाँ
हमारे बीच पहुंचे आदरणीय कवियों के लिए आपकी जोरदार तालियां होनी चाहिए। हमारे बीच पहुंचे कानपुर से हास्य कवि आदरणीय श्री के के अग्निहोत्री पटना से गीतकार आदरणीय श्री प्रणव पराग कानपुर से श्रीमती अनीता अनुश्री अयोध्या से आदरणीय श्री दुष्यंत शुक्ला सिंघनादी बाराबंकी से हास्य कवि आदरणीय श्री आकाश उमंग जी से निवेदन करूंगा कृपया आप इस मंच पर अपना स्थान ग्रहण करें। आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय एवं हमारे मैनेजिंग डायरेक्टर से रिक्वेस्ट करूंगा कि आदरणीय काव्यकारों का पुष्प और अंग वस्त्र देकर अभिनंदन करें। भारतीय संस्कृति को संजोते हुए सर्वप्रथम आदरणीय श्री…… जी का अभिनंदन करेंगे।
अतिथि देवो भवः
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परम्परा
गीतकार श्री …….को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करेंगे। हम सभी एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
आगे का कार्यभार श्री केके अग्निहोत्री
आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय का धन्यवाद करता हूं और निवेदन करूंगा कि कृपया अपना स्थान ग्रहण करें और यह भी रिक्वेस्ट करूंगा कि आप इस कवि सम्मेलन में कुछ समय हमारे बीच में जरूर बिताएं। आगे मंच के कार्यभार के लिए कानपुर से हास्य कवि आदरणीय श्री के के अग्निहोत्री जी को माइक सौंपता हूं। जो अपने आप में एक मंच हैं। इन्हें माइक सौंपने से पहले एक कवि की वसीयत के बारे में दो पंक्तियां जरूर कहूंगा।
लोगों की वसीयत तो
धन-दौलत, जमीं और जायदाद है
मेरी वसीयत तो मीरे अजीज
कागज़, कलम और दवात है
धन्यवाद