सभी को सादर प्रणाम! आज इस मंच पर एक नई शुरुआत की ओर हम सब साथ आए हैं, जहां एम एस क्रिकेट (cricket) अकादमी का उद्घाटन समारोह हो रहा है। यह दिन न केवल एकेडमी के उद्घाटन का है, बल्कि युवा क्रिकेटरों के सपनों को पंख देने का भी है। हमारे बीच उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि, भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी श्रीमान CM Jha, क्रिकेट प्रशिक्षक श्री S यादव, और अकादमी के मार्गदर्शक श्री मनोज मलिक, जिनके निरंतर प्रयासों और सहयोग से यह अकादमी एक साकार रूप ले रही है। आपके आगमन से हमारे इस आयोजन को एक नई गरिमा मिली है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत में क्रिकेट (cricket) का जुनून एक अलग ही ऊंचाई पर है, और हमारे देश के युवाओं में इस खेल के प्रति अपार उत्साह और लगन है। ऐसे में एम एस क्रिकेट अकादमी की स्थापना, इन युवा खिलाड़ीयों को एक सही दिशा में आगे बढ़ाने और प्रशिक्षित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।
हम सब एक साथ मिलकर इस आयोजन का हिस्सा बनने आए हैं, और मुझे गर्व है कि मैं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप सभी के समक्ष मंच संचालन का अवसर प्राप्त कर रहा हूँ। इस समारोह का शुभारंभ हम मंगल कामना और प्रार्थना के साथ करेंगे। आइए, हम अपने स्थान पर खड़े होकर परमपिता परमात्मा का स्मरण करें, और कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं।
भुमिका
प्रार्थना
अतिथि पुष्पाअभिनंदन
स्वागत संबोधन श्री मनोज मलिक
श्री राजीव प्रताप सिंह rp सिंह क्रिकेटर एसोसिएशन
श्री S यादव संबोधन
श्री CM jha उद्बोधन
डॉ तन्नू चौधरी का धन्यवाद संबोधन
आयोजन समिति का सम्मान समारोह
मुख्य लोगों का सम्मान समारोह
समापन लंच
भूमिका
गदगद कंठ से वंदन करता हूं
आपके चरणों की धूलि को चंदन करता हूं
परमपिता परमात्मा की करके स्तुति
हृदय से सबका अभिनंदन करता हूं
सबसे पहले आप सभी को आज के दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। एम एस क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन समझ में उपस्थित आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर मिस्टर CM Jha, क्रिकेट (cricket) प्रशिक्षक श्री एस यादव, एकेडमी ओनर श्री मनोज मलिक जी,तन्नु जी चौधरी एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों और आए हुए अतिथियों का अभिवादन करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन होना किसी चमत्कार से काम नहीं है। क्योंकि आज क्रिकेट में हमारे देश ने विश्व में अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया है। ऐसे में नई उम्र के बच्चे इस खेल से प्रेरित हो रहे हैं और उन्हें एक सफल मार्गदर्शन की जरूरत है। जिन युवाओं का सपना है की एक अच्छा क्रिकेटर बन जाए, उनके लिए Ms क्रिकेट अकादमी सुनहरा भविष्य तय करेगी।
देश के युवाओं का कमाल है
कहीं क्रिकेट तो कहीं फुटबॉल है
जिस देश की जवानी तंदुरुस्त हो
असल में वही देश खुशहाल है
एकेडमी ओनर श्री मनोज मलिक जी,तन्नु जी चौधरी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो आपने क्रिकेट में रुचि रखने वाले बच्चों को एक नया अवसर प्रदान किया। एक बार जोरदार तालियों के साथ आज के इस भव्य समारोह का स्वागत करेंगे।
ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं
इसके साथ-साथ आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर मिस्टर CM Jha, क्रिकेट प्रशिक्षक श्री एस यादव का हृदय से अभिनंदन करता हूं जो आपने हमारे आग्रह को स्वीकार किया और क्रिकेट में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हुए। इसकी क्रिकेट अकादमी की स्थापना के पीछे एक बहुत बड़ी प्रेरणा रही है। मेरे पूजनीय चाचा जी डॉक्टर मुकेश कुमार जी का सपना था कि उनका बेटा एक अच्छा क्रिकेटर बने।
हजारों मंजिलें होंगी
हजारों कारवाँ होंगे
निगाहें आपको ढूढेंगी
न जाने आप कहाँ होंगे
किसी आकस्मिक दुर्घटना के कारण चाचा जी तो दुनिया से चले गए। मगर अपने एहसास ,सपने ,सहयोग करने की भावना,नेक इरादे जैसी अनमोल चीजें छोड़ गए। आज उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से इस क्रिकेट अकादमी की स्थापना हुई है।
हम दृढ़ संकल्प के साथ इस अकादमी को चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोई भी कार्य हो अकेला व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता। किसी शायर ने सच कहा है।
अकेले में अक्सर हम अपनी परछाइयों से डर जाते हैं
साथ मिले गर किसी का तो हम दुनिया जीत जाते हैं
हमारे युवा साथियों के लिए जोरदार तालियां चाहूंगा, जो 1 जून से इस अकादमी के निर्माण में लगे हुए हैं। इन मित्रों ने इस अकादमी में अपनी श्रद्धा और समर्पण की आहुति दी है। ऐसी बातों से लगता है की एम एस क्रिकेट अकादमी नए खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगी।
प्रार्थना
हवन यज्ञ के साथ आज की सुबह की शुरुआत हुई। अभी इस मंच के माध्यम से हम अपने अनुभवी प्रशिक्षकों और मेहमानों के विचार सुनेंगे। इससे पहले मैं चाहूंगा कि 2 मिनट की ईश वंदना के साथ हम अपने-अपने स्थान पर खड़े होंगे।
किसी भी कार्य को आरंभ करने से पूर्व परमपिता परमात्मा का नाम लेते हैं। अभी हम इस मंच की शुरुआत कर रहे हैं तो सभी अपनी-अपनी जगह 2 मिनट के लिए खड़े होंगे।साउंड ऑपरेटर से निवेदन करूंगा कि कृपया 2 मिनट के लिए एक प्रार्थना बजाएं।
इतनी शक्ति हमें देना दाता
समाप्त
खुदा के रहमों करम पर
हम नाज करते हैं
वही मालिक है जिसके नाम से
हर काम का आगाज करते हैं
धन्यवाद
सभी अपना-अपना स्थान ग्रहण करेंगे। कोई बेशकईश्वर को माने या ना माने ।लेकिन इतना जरूर है कि जब हम दूसरों के लिए मंगल कामना करते हैं तो खुद का मंगल स्वयं ही हो जाता है। जो लोग निष्ठा से मेहनत करते हैं उन्हें कायनात हमेशा उपलब्धियां देती है। इसलिए जीवन में हमेशा शुभ कर्म करते रहें।
पुष्पाभिनंदन
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
आदर ,सत्कार, अभिवादन हमारी संस्कृति है। आदर सत्कार की यही संस्कृति हमारे रिश्तों को जीवन्त करती है। कुछ ऐसे ही अनमोल रत्न, जिन्होंने यहां आकर हमारे रिश्तों को रोशन किया है। हमारे अकैडमी ऑनर से निवेदन करूंगा की आदरणीय मेहमानों को खुशी और समृद्धि के प्रतीक पुष्प देकर सम्मानित करें। माननीय मुख्य अतिथि महोदय भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर मिस्टर CM Jha, क्रिकेट प्रशिक्षक श्री एस यादव एवं आए हुए मेहमानों से निवेदन करूंगा कि हमारा ये छोटा सा सम्मान स्वीकार करें।
अतिथि देवो भवः
कहती ये भारत की धरा
स्वागत करके आपका
निभा रहे हैं परम्परा
श्री मनोज मलिक स्वागत संबोधन
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता
फिर कदर न होती किसी हुनर की और
न ही कोई शख्स लाजवाब होता
दोस्तो यह सच है कि बड़ी कामयाबी हर व्यक्ति को नहीं मिलती। कुछ अलग और विशिष्ट करने की प्रवृत्ति इंसान को लाजवाब बनाती है। हालांकि हर इंसान में अनूठी प्रतिभा होती है। मगर कुछ ही लोग अपनी प्रतिभा की पहचान कर पाते हैं।
अभी एक ऐसी ही अनूठी पर्सनालिटी को मंच पर आमंत्रित करूंगा, जिनके साथ और मार्गदर्शन की बदौलत आज हम ये भव्य क्रिकेट अकादमी देख रहे हैं। आपकी जोरदार तालिया के साथ हमारे अकैडमी ऑनर श्री मनोज मलिक जी मंच पर आएंगे और अपने दिव्य शब्दों से आए हुए अतिथियों का वेलकम करेंगे।
राजीव प्रताप सिंह rp सिंह क्रिकेटर एसोसिएशन आज इस अकादमी के उद्घाटन में कुछ ऐसे अनुभवी लोगों की दुआएं रही है। जिन्होंने अपने सफल मार्गदर्शन से हमारा पूरा सहयोग किया है। क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ी एक ऐसी ही एक पर्सनालिटी हमारे बीच में उपस्थित है, जिनके विचार हमारे लिए अति महत्वपूर्ण हैं। दो पंक्तियों के साथ उनको आमंत्रित करना चाहूंगा।
उसकी तहजीब की वो झुक के मिला था मुझसे
वरना वो शख़्स बहुत कद में बड़ा था मुझसे
आपकी जोरदार तालियों के साथ आदरणीय श्री राजीव प्रताप सिंह जी को मंच पर आमंत्रित करुंगा। कृपया आए और अपने दिव्य शब्दों से हमारा मार्गदर्शन करें।
S यादव संबोधन
जीवन जितना सज़ता है मां-बाप के प्यार से
उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से
दोस्तों किसी भी फील्ड में कामयाब होने के लिए एक सफल पथ प्रदर्शक की जरूरत होती है। एक ऐसा गुरु जो हमारा किसी विशेष खेल के साथ बारीकी से परिचय करवा पाए। ऐसे ही एक पथ-प्रदर्शक या गुरु कहें, आज हमारे इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। आपकी सम्मान भरी तालियों के साथ क्रिकेट कोच आदरणीय श्री एस यादव साहब को मंच पर आमंत्रित करूंगा, कृपया आएं और अपने दुआओं भरे शब्दों से सभा को रोशन करें।
मुख्यअतिथि CM jha उद्बोधन
अभी समय आ चुका है एक ऐसे व्यक्तित्व तो से मिलने का….जिनकी उपस्थिति ही हमारे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। मैंने सुना है कि जिन लोगों के पास हुनर होते हैं, उपलब्धियां होती है, उन्हें देखकर ही दूसरे बहुत कुछ सीख लेते हैं। क्योंकि मनुष्य का आचरण ही उसका सबसे बड़ा भाषण है। उपलब्धिवान इंसान की उपलब्धि समाज को प्रेरित करती है।
हैं अंधेरे बहुत तुम सितारा बनों
डूबतों के लिए तुम किनारा बनो
इस ज़माने में है बेसहारा बहुत
तुम सहारा ना लो बस सहारा बनो
आपकी घनघोर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर मिस्टर CM Jha को मंच पर आमंत्रित करूंगा। जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी एक अनोखी पहचान बनाई है।
आपसे निवेदन है कि कृपया मंच पर आए और अपने बहुमूल्य शब्दों से हमारा मार्गदर्शन करें।
तन्नू चौधरी डॉ का धन्यवाद संबोधन
जब भी एक नई सकारात्मक ऊर्जा से किसी अनूठे कार्य का आरंभ करते हैं, तो उसके पीछे किसी ने किसी इंसान की एक नई सोच होती है। जिसके मन में ऐसी कोई नियामत आती है, जिससे समाज का हित हो। आदरणीय श्री मनोज मलिक के साथ डॉ तन्नू चौधरी के मन में भी इस अकादमी को बनाने का विचार आया। और एक सामूहिक प्रयास की बदौलत आज हम यह एकेडमी देख रहे हैं।
डॉक्टर तन्नु चौधरी जी के लिए दो पंक्तियां कहना चाहूंगा।
ये मीरा की अमर भक्ति जहर से मर नहीं सकती
ये झांसी वाली रानी है किसी से डर नहीं सकती
मदर टेरेसा लता हो कल्पना या सानिया,मैरी
असंभव क्या है दुनिया में जो नारी कर नहीं सकती
एक नारी अपने संकल्प को कभी अधूरा नहीं छोड़ती। डॉक्टर तन्नु चौधरी का हृदय से स्वागत और धन्यवाद करते हैं कि आपने इस अकादमी को बनाने में अपना भरपूर सहयोग किया। हम चाहते हैं कि अपने शब्दों से आए हुए अतिथियों और आए हुए सभी विशिष्ट मेहमानों का धन्यवाद करें। आपका सम्मान भरी तालियों के साथ तन्नु चौधरी जी को मंच पर आमंत्रित करूंगा।
आयोजन समिति का सम्मान समारोह
आज का कार्यक्रम बहुत शानदार रहा। इस भव्यता के लिए हम विशेष रूप से माननीय मुख्य अतिथि महोदय का धन्यवाद करते हैं। आपकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस उद्घाटन समारोह को रूप प्रदान किया है।
सबकी सोच को आकार दिया है
आपने हम पर ये उपकार किया है
आपका शुक्रिया अदा करते हैं जो आपने
आज की सभा को साकार किया है
समाज के विशिष्ट ,पद प्रतिष्ठित महानुभावों का विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मदद की। आपकी उपस्थिति और भावनात्मक सहयोग से इस एकेडमिक का सफल उद्घाटन हुआ है। अभी मैं माननीय अतिथियों से निवेदन करूंगा कि आप एक बार हमारे उन युवाओं से परिचित हो, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर काम किया। 1 जून 2024 से इन साथियों ने पूरी श्रद्धा और समर्पण से इस अकादमी को बनाने में मेहनत की है। आपकी जोरदार तालियों के साथ उन साथियों को मंच पर आमंत्रित करूंगा। माननीय अतिथि इन युवाओं से परिचित होते हुए इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे।
आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन की नहीं पूरे जीवन की पूंजी है
बस इसी तरह से हम एक दूसरे को सम्मान देते रहे। किसी की योग्यता को सम्मान देना संसार की सबसे बड़ी योग्यता होती है।
मुख्य लोगों का सम्मान समारोह
इसके साथ कहना चाहूंगा कि हमारे मेहमानों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। आपसे सादर अनुरोध है कि अभी समाप्ति के बाद आप भोजन करके जाएंगे। इससे पहले आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने के लिए हमारे अकैडमी ऑनर मंच पर आमंत्रित करूंगा। आदरणीय तिथियां से निवेदन है की छोटी सी भेंट सहर्ष स्वीकार करें।
करके प्यार भरी बातें पल में अपना बना जाते हैं
जहां भी जाएं माहौल को चार चांद लगा जाते हैं
दुआ है कि जीवन में आप जैसी शख्सियत मिलती रहे
जो कुछ लम्हों में जिन्दगी भर का साथ निभा जाते हैं
आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आपका साथ प्यार और मार्गदर्शन मिलता रहेगा और विश्वास है की एक दिन इस अकादमी से देश के कुशल क्रिकेटर निकलेंगे।
समापन लंच