आज के समय में मंच पर बोलने की कला जरूर सीखनी चाहिए। इससे आपकी प्रतिभा को चार चांद लग जाते हैं। किसी छोटे कार्यक्रम में भाषण देते हुए या संचालन करते हुए आप बड़ी मंच तक पहुंच सकते हैं।
अगर आपके विद्यालय,गांव या महाविद्यालय में फुटबॉल या कोई खेल (sports) प्रतियोगिता हो तो आप बेहतरीन तरीके से मंच संचालन कर सकते हैं। इसके लिए यह स्क्रिप्ट लिखी हुई है। आप स्क्रिप्ट के साथ-साथ इसमें खुद के विचार भी लिखिए ताकि आपकी स्क्रिप्ट और अच्छी हो जाए।
⚽🏒फुटबॉल प्रतियोगिता समापन समारोह🏑⚽
प्रारंभ
❄❄❄❄❄❄❄❄
सफ़लता का एक कोई पंथ नहीं
विफलता की गोद में ही जीत है
हार कर भी जो नहीं हारा कभी
सफलता उसके हृदय का गीत है
स्वर्गीय रामदेव बिरसो स्मृति फुटबॉल (sports) प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित ग्रामवासी, आस पास के गांवों से आए यूवा, ग्राम पंचायतों, खेल प्रशिक्षक और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों स्वागत करता हुं।
फुटबॉल प्रतियोगिता के ये चार दिन ऊर्जा और जोश भरे रहे। नई उम्र के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।सभी अच्छा खेले।
हमारे खेल प्रशिक्षकों का कार्य भी सराहनीय रहा,जिन्होंने रेफ्री और मार्गदर्शक की भूमिका निभाई।सभी के आपसी तालमेल से यह प्रतियोगिता सफल हुई।
प्रतियोगिता में जो टीमें फाइनल खेली,उनको हार्दिक बधाई देता हूं।सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।सभी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खेले। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
चाहे हारने वाले खिलाड़ी हैं या जीतने वाले खिलाड़ी ,सभी भविष्य के लिए अपनी अच्छी तैयारी करेंगे और अच्छा खेलेंगे।
ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है
जिंदगी एक खेल है बस खेलना जरूरी है
अतिथि आगमन
इसी के साथ हमारे क्षेत्र से माननीय विधायक श्री…. जी हमारे बीच पहुंच चुके हैं। जोरदार तालियों से हमारे सर्वप्रिय समदर्शी शासक का अभिवादन करेगें।
ईश्वर ने भी कीमती रतन
गिनती के ही बनाए हैं
उन रत्नों में सबसे कीमती
आज हमारे बीच में आए हैं
इस पावन मंच पर माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री…… जी का हमारी खेल फुटबॉल फाउंडेशन, प्रबंधन, सभी यूवा खिलाड़ियों एवं क्षेत्रवासियो की ओर से हार्दिक अभिवादन करते हैं।
कुशाग्र बुद्धि एवं प्रभावशाली छवि से सुशोभित माननीय विधायक महोदय ने अपनी निष्ठा से मज़बूत सामाजिक छवि बनाई है
इनका पुनः हार्दिक अभिनंदन करते हैं।
अतिथि पुष्पाभिनंदन,तिलक, अंग वस्त्र
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
इसी दुआ के साथ अतिथि सत्कार की संस्कृति को उज्जवल करते हुए हमारी फाउंडेशन के सदस्यों से आग्रह करूंगा कि माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवम साथ आए विशिष्ट अतिथियों के मस्तक पर तिलक लगाकर सम्मान और नेतृत्व की प्रतीक पगड़ी पहनाएं।
आदर सत्कार के इन्हीं पलों के बीच माननीय अतिथियों से सादर अनुरोध करूंगा कि कृप्या अपना स्थान ग्रहण करें।
प्रतियोगिता परिचय
माननीय मुख्य अतिथि महोदय और आए हुए विशिष्ट अतिथियों को बताना चाहूंगा कि हर वर्ष की भांति यह फुटबॉल (sports) प्रतियोगिता बहुत जबरदस्त रही। प्रतियोगिता में 84 टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। दर्शकों ने भी इस प्रतियोगिता का खूब लुत्फ उठाया।
सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मैच के निर्णय आ चुके हैं। जो अभी मंच पर अनाउंस होंगे।
फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत
अकेले में अक्सर हम अपनी परछाइयों से डर जाते हैं,
साथ मिले गर किसी का तो हम दुनिया जीत जाते हैं
किसी भी मिशन, संगठन ,संस्था का सफल संचालन तभी हो पाता है,अगर उसके संचालक ,सदस्य समर्पित हों।एक दूसरे का साथ देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हों।
हमारे ऑर्गेनाइजेशन भी कुछ विशिष्ट लोगों के स्नेह और सहयोग का परिणाम है।हमारी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों का जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे।
आदर सत्कार सम्मान खुशियों की कुंजी है
रिश्ते एक दिन की नहीं पूरे जीवन की पूंजी है
मैं निवेदन करूंगा कि कृपया आप मंच पर आकर अपना स्थान ग्रहण करें।
प्रशिक्षक रेफरी का धन्यवाद
आदरणीय प्रशिक्षकों का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अंपायरिंग,मैनेजमेंट और छोटे-छोटे प्रबंधन में पूरी हेल्प की।
जिंदगी में समस्या तो हर दिन नई खड़ी होती है
जीत जाते है वो जिनकी सोच कुछ बड़ी होती है
सभी के साथ और सहयोग से ही यह फुटबॉल (sports) प्रतियोगिता सफल हुई है। एक बार जोरदार तालियों के साथ सभी एक दूसरे का स्वागत करेंगे।
हमारे प्लेयर्स ने हार जीत की भावना को छोड़ अपने बेस्ट के लिए खेले।हर मैच शानदार था।
हार जीत केवल विकल्प हैं। एक टीम की जीत दूसरी टीम की हार पर टिकी होती है। इसलिए जीत के साथ हार को भी सहर्ष स्वीकार करते हुए खेल (sports) के साथ हमेशा जुड़े रहे।
खुद से जीतने की जिद है
खुद को ही हराना है
मै भीड़ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर एक ज़माना है।
जोरदार तालियों के साथ हमारी विजेता टीमों का स्वागत करेंगे। जोरदार तालियों से सम्मान करें
बहारों की महफिल सुहानी रहेगी
लबों पर खुशियों की कहानी रहेगी
चमकते रहेंगे खुशियों से ये सितारे
अगर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी।
खेल प्रतियोगिता मंच संचालन स्क्रिप्ट | फुटबॉल प्रतियोगिता मंच संचालन स्क्रिप्ट | फुटबॉल प्रतियोगिता एंकरिंग स्क्रिप्ट | खेल प्रतियोगिता एंकरिंग स्क्रिप्ट
टीमों को पुरस्कार
अभी समय है हमारी चैंपियंस टीम के सम्मान का।
हार है तो जीत है ,जीत है तो हार है।
हार जीत दोनों एक दूसरे की पूरक हैं।
आपकी जोरदार तालिया के साथ मंच पर आमंत्रित करूंगा तीसरे स्थान पर रही टीम को।
माननीय मुख्य अतिथि महोदय से सादर अनुरोध करूंगा कि कृपया मंच पर आए और तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाड़ियों के परिचय के साथ इन्हें पुरस्कृत करें।
ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है
जिंदगी एक खेल है बस खेलना जरूरी है
कभी भी खेलें,हौंसले और मेहनत से सोच रखो जीतने की।इसके बाद हारें बेशक जीतें सहर्ष स्वीकार करें।हमारे खिलाड़ी इसी भावना से मैदान में उतरे और सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया।
अभी बारी है दूसरे स्थान पर रहे हमारे फुटबॉल स्टार्स की। फाइनल मैच बहुत ही रोचक रहा दोनों ही टीम की प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया।
फाइनल मैच में खेलते हुए दूसरे स्थान पर रही………. टीम तालियों के साथ का जोरदार सम्मान होना चाहिए। हमारे ऑनरेबल चीफ गेस्ट श्री …….. इन्हें सम्मानित करेंगे।
उसूलों पर आंच आए तो
टकराना जरूरी है
जिंदा हो अगर तो
जिंदा नजर आना जरूरी है
अभी आपकी सबसे ज्यादा तालियां होनी चाहिए क्योंकि अभी इस फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन टीम को आमंत्रित कर रहा हूं। चैंपियन टीम……… का जोश भरी तालियों से स्वागत करेंगे।
परिंदों को भी मिलेगी मंजिल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
खामोश रहते हैं वो लोग
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं
माननीय मुख्य अतिथि महोदय से निवेदन है कि चैंपियन टीम को सम्मानित करें।
चैंपियन टीम के प्लेयर्स कृपया मंच पर आएं और अपना सम्मान,ये प्राइज स्वीकार करें।
मुख्य अतिथि उद्बोधन
अभी इस समय आ चुका है आज के हमारे माननीय मुख्य अतिथि महोदय….. क्षेत्र से विधायक श्री….. के प्रेरक उद्बोधन का। माननीय विधायक महोदय से कहना चाहूंगा कि आप जैसे प्रबुद्ध और प्रतिष्ठित व्यक्ति आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।
कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जिनके संग साथ से जीवन को प्रेरणा मिलती है।थोड़े से पलों में के एक अटूट विश्वास बना लेते हैं। आप अपनी दुआएं हमेशा हमारे साथ रखना। आप जैसे जनसेवकों की प्रेरणा रही तो वो दिन दूर नहीं जब भारत फुटबॉल में ओलंपिक क्वालीफाई करेगा।
सबकी सोच को आकार दिया है
आपने हम पर ये उपकार किया है
आपका शुक्रिया अदा करते हैं जो आपने
इस फुटबाल महाकुंभ को साकार किया है
आपकी जोरदार तालियों के साथ माननीय मुख्य अतिथि महोदय को मंच पर आमंत्रित करूंगा आए और हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरक शब्द कहें।
समापन
इस फुटबॉल प्रतियोगिता की क्लोजिंग सेरेमनी बहुत ही खूबसूरत रही।सीरीज अच्छी रही तभी मोटिवेशन भरा समापन समारोह रहा। माननीय मुख्य अतिथि महोदय और विशिष्ट अतिथियों का अति आभार प्रकट करते हैं जो आपने हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए अपने कीमती समय में समय निकाला।
इस प्रतियोगिता के लिए…… फाउंडेशन के भरपूर सहयोग,हमारी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों के साथ के लिए धन्यवाद करता हूं।
एक बार फिर से आप सभी का धन्यवाद आभार