हेलो दोस्तो
आशा है आप हमारे Swami ji u tube channel और वेबसाइट healerbaba.com से बहुत कुछ सीख रहे हैं। आप एक अच्छे वक्ता बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जब भी मौका मिले मंच पर आते रहे। अभी गणतंत्र दिवस का फंक्शन आ रहा है।
इस बार मंच संचालन की एक नई ebook तैयार की है।जो 60 page की है। अगर आपको पूरी स्क्रिप्ट चाहिए तो 9416141909 नम्बर पर 150 रूपये गूगल पे या फोन पे करके इसी नंबर पर व्हाट्सएप पर स्क्रीन शॉट भेज दें।
गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन की शुरुआत कैसे करें। इसके लिए आपको नीचे विवरण सहित स्क्रिप्ट दी गई है।
26 January par bhashan || Republic Day Anchoring Script || 26 January anchoring script || 26 जनवरी शायरी इन हिंदी
26 जनवरी मंच संचालन विस्तारपूर्वक स्क्रिप्ट
आप प्रस्तुतियों की सूची अपने अनुसार बना सकते हैं ।मुझे आपको एक स्क्रिप्ट देनी है।इसलिए अपने अनुभव के अनुसार जिस विवरणिका के अनुसार मैं संचालन करता हूं ,उसी तरह से एक सूची बनाकर उसकी स्क्रिप्ट आपको दे रहा हूं ।
जो भी शब्दावली ,शायरी दी गई है ।अगर आपका कार्यक्रम विवरण इससे आगे पीछे होता है या थोड़ा अलग तरह का होता है तो आप अपनी बुद्धिमता से बदलाव कर सकते हैं।
या अगर आपको अच्छा लगे तो आप मेरी तरह ही अपनी सूची बना लें।
26 जनवरी anchoring script || 26 January Manch sanchalan script || republic day anchoring script
- सर्वप्रथम मंच संचालक की एंट्री साउंड लगते ही कार्यक की विधिवत शुरुआत से पहले शायरी ,शब्दावली बोलकर माहौल बनाए।
- अतिथि आगमन शायरी,सन्देश से स्वागत
- अतिथियों द्वारा तिरंगा फहराना
- राष्ट्रगान
- अतिथि सत्कार
- दीप प्रज्वलन
- सरस्वती या ईश वंदना
- अतिथि स्वागत गीत
- स्वागत सम्बोधन
- प्रस्तावना
- देशभक्ति गीत पर दमदार डांस ताकि शुरू में कार्यक्रम में रंग भर जाए
- देश भक्ति गीत
- कोई शिक्षाप्रद नाटक
- नन्हे-मुन्ने बच्चों का डांस
- किसी विद्यार्थी का भाषण
- देश भक्ति कव्वाली
- देश भक्ति प्रस्तुति
- छोटी बेटियों की प्रस्तुति
- विशिष्ट अतिथि भाषण
- हास्य व्यंग्य स्क्रिप्ट
- छोटे बच्चों की प्रस्तुति
- छोटे छोटे बच्चों का नृत्य
- अपने राज्य की संस्कृति प्रस्तुति डांस या अन्य
- विशिष्ट अतिथि भाषण
- शिव पार्वती धार्मिक प्रस्तुति
- शिक्षक का भाषण
- किसान पर प्रस्तुति
- श्रीकृष्ण प्रस्तुति
- नारी शक्ति पर प्रस्तुति
- भाषण
- श्री कृष्ण पर प्रस्तुति
- बेटियों की कोई प्रस्तुति
- रामभक्त हनुमान प्रस्तुति
- देशभक्ति भाषण
- वैस्टर्न प्रस्तुति
- बच्चों का डांस
- देशभक्ति प्रस्तुति ग्रुप डांस
- नन्हें बच्चों की प्रस्तुति
- किसी महिला अतिथि का भाषण
- विशिष्ट अतिथि का भाषण
- गीत गायन
- राजनिति स्किट
- मुख्य अतिथि उद्बोधन
- सम्मान समारोह
- आभार प्रदर्शन
- समापन
सबसे पहले वक्ताओं,संचालकों, प्रेरकों को मेरी ओर से हार्दिक प्रणाम। 74वें गणतंत्र दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मंच संचालन की ये स्क्रिप्ट लिखने से पहले आपको एक बात जरूर कहूंगा की गणतंत्र दिवस हम लोग भारतीय संविधान लागू होने के उपलक्ष में मनाते हैं और स्वतंत्रता दिवस आजादी के उपलक्ष में मनाते हैं।
इसलिए मंच संचालन करते हुए या भाषण देते हुए यह बात स्पष्ट कर ले कि आप गणतंत्र दिवस पर बोल रहे हैं या स्वतंत्रता दिवस पर।
देशभक्तों ने बलिदान देकर 15 अगस्त के दिन आजादी दिलवाई।आजादी के बाद स्वतंत्र भारत को पूर्ण रूप से संप्रभुता के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान बना।
अतः यह बात ठीक है कि हम देशभक्तों के बलिदान को याद करें,भाषण दें या देशभक्ति प्रस्तुतियां दें।पर अधिकतर देखने में आता है कि हम 26 जनवरी को भी 15 अगस्त के कार्यक्रम की तरह केवल देशभक्ति, बलिदान,आजादी से जुड़ी बातें, भाषण या प्रस्तुतियां ही करते हैं।
कार्यक्रम विषय के अनुसार प्रस्तुतिकरण हो तो ज्यादा उचित रहेगा।
ज्यादातर हम लोग अपने वक्तव्य मंच संचालन में या प्रस्तुतियों में खास दिन की महत्ता को प्रस्तुत नहीं कर पाते।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मंच संचालन में आप भारतीय संविधान,हमारे अधिकार,कर्तव्य,नारी अधिकार, समता, अनिवार्य शिक्षा, कानूनी समानता, नागरिकों की संप्रभुता, व्यक्ति की गरिमा, गणतंत्र के संस्थापकों के बारे में जितनी जानकारी प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुतियों के बीच जरूर बताएं।ताकि सुनने वालों में जागरूकता आए और लोग कानून का पालन,नारी अधिकारों के प्रति सचेत हो।देश में व्यवस्था स्थापित हो।
यानी एक मंच संचालक,वक्ता का लक्ष्य केवल बोलना ही ना होकर बल्कि लोगों में अवेयरनेस और भाईचारा कायम करना हो।
बहुत अच्छा होगा अगर एक मंच संचालक कार्यक्रम के शुरुआती दौर में प्रभावकारी वाक शैली में भारतीय संविधान की प्रस्तावना भी बोले।
जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि एक मंच संचालक कार्यक्रम शुरू होने के 20-25 मिनट पहले मंच आ जाए।
साउंड सेटिंग के साथ-साथ जितने भी अतिथि,बच्चे,नारी शक्ति,युवा,बुजुर्ग आए होते हैं उनके साथ शायरी,शब्दावली और अपनी बातों से संप्रेषण शुरू कर दे ताकि रूप से कार्यक्रम आरंभ होने से पहले अच्छा वातावरण बन जाए और मंच संचालक का आत्मविश्वास भी मजबूती पकड़ ले।
बहुत अच्छा होगा अगर एक मंच संचालक कार्यक्रम के शुरुआती दौर में प्रभावकारी वाक शैली में भारतीय संविधान की प्रस्तावना भी बोले।
जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि एक मंच संचालक को कार्यक्रम शुरू होने के 20-25 मिनट पहले मंच आ जाए।
मंच संचालक की एंट्री शायरी और अभिवादन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत से 20,25 मिनट पहले बोलना शुरू कर दें।
अपनी आजादी का सुनहरा इतिहास है
इस भूमि पर हर जाति धर्म का वास है
आओ मिलकर संप्रभुता का पर्व मनाएं
गणतंत्र जन जन का अटूट विश्वास है
सबसे पहले आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
पूर्ण स्वतंत्रता का यह पावन पर्व आप सभी को मुबारक हो। आज के दिन हम पूर्ण रूप से संप्रभु बने। हर भारतवासी की गरिमा और सम्मान के साथ अवसर की समता के अधिकार मिले।
आजादी से जीना आसान होगा
यहाँ हर जाति धर्म समान होगा
सपना था कानून लिखने वालों का
की हर भारतवासी इंसान होगा
गणतंत्र के संस्थापकों का बस यही एक सपना था।आज हम उस सपने को पूरा करें।इंसानियत के रास्ते पर चलते हुए अपनी कानून व्यवस्था को बनाए रखें।यही हमारा संकल्प रहे।
भारतीय गणतंत्र के इस पावन दिवस पर सबसे पहले आप सभी बच्चों,विद्यार्थियों,युवाओं,बुजुर्गों और उपस्थित नारी शक्ति को हार्दिक प्रणाम करता हूं।
आज के दिन हम पूर्ण रुप से स्वतंत्र हुए भारतवर्ष का अपना एक वजूद बना।
26 जनवरी का यह पावन दिवस सुनहरा इतिहास संजोए हुए हैं। 26 जनवरी 1950 को जब भारत लोकतंत्रात्मक गणराज्य बना तो देश के हर नागरिक के लिए एक उत्सव था। ये दिन हर भारतवासी के लिए एक स्वतंत्र और गरिमामयी जीवन था।
विविधता में एकता का प्रतीक भारत की सांस्कृतिक विरासत बहुत महान है।भारतवर्ष कोटि कोटि सामान्य जन के खून पसीने आकांक्षाओं और अपेक्षाओं की सामूहिक शक्ति है।
भारत में समाज अनेक मगर भाव एक हैं।
भारतीय पंथ अनेक लेकिन लक्ष्य एक है।
भारत में अनेक भाषाएं है फिर भी अभिव्यक्ति एक है।
भारत के रंग अनेक मगर तिरंगा एक है।
भारत में राज्य अनेक मगर राष्ट्र एक है।
आज हमें भारतीय गणतंत्र की मर्यादा और इसके विराट अस्तित्व के प्रति समर्पण की जरुरत है
आओ प्रभु से हम दुआ मांगे
जिंदगी जीने की अदा मांगे
अपनी खातिर तो बहुत मांगा है
आओ आज सबके लिए भला मांगें
बस ऐसा ही भाव रहे हमारा कि सभी को जीवन में स्वतन्त्रता से जीने का अधिकार हो।जिस तरह से भारतीय संविधान में सभी को समानता,स्वतंत्रता के अधिकार दिए गए। हम अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन भी करें।
अगर आपको ये स्क्रिप्ट परचेज करनी हो तो 9416141909 नम्बर पर 150 रूपये गूगल पे या फोन पे करके इसी नंबर पर व्हाट्सएप पर स्क्रीन शॉट भेज दें।।इसमें अतिथि , ताली, देशभक्ति,बचपन, यूवा, मोटिवेशन जैसे कई विषयों पर शायरी की पीडीएफ भी ऐड की गई है। ये स्क्रिप्ट आपको अन्य कार्यक्रमों में काम आएगी।
Republic day || 26 January Manch sanchalan script || 26 जनवरी मंच संचालन स्क्रिप्ट || गणतंत्र दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट