15 August दीप प्रज्वलन शायरी स्क्रिप्ट | 15 August Deep Prajjawalan

Share the Post

नमस्कार दोस्तों आप सभी को आजादी के 76 वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाए।

मुझे विश्वास है इस बार हमारे भावी मंच संचालक स्वाधीनता दिवस पर जबरदस्त मंच संचालन करेंगे।

स्वाधीनता दिवस के मंच संचालन में  अतिथियों के आने से 30,40 मिनट पूर्व स्वाधीनता के इतिहास की कुछ बातें,शायरी,स्लोगन बोलते हुए अपने आप को आत्मविश्वास से भर लीजिए।

जैसे ही अतिथि आते हैं सबसे पहले ध्वजारोहण होगा,इसके बाद विशेष करके शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की देवी मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन होता है।

दीप प्रज्वलन

दीप प्रज्वलन के साथ ही सरस्वती वंदना भी होती है इसके लिए आप इस तरह से बोल सकते हैं।

अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है

अतिथि ही वो  फरिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती है

माननीय मुख्य अतिथि महोदय का एक बार पुनः विद्यालय परिवार की तरफ से हार्दिक अभिनन्दन करते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले परमपिता परमात्मा का नाम लेते हैं। विद्या और कला की देवी मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलन होगा।

माननीय मुख्य अतिथि महोदय से निवेदन करूंगा कि मंच पर आएं और बुद्धिदायिनी मां शारदे के आगे दीप प्रज्ज्वलित करें।

जैसे रौशनी होती है दीपक से

वैसा सबमें आप जोश भर दो

पावन किया दरबार को आपने

दीप जला आगाज़ कर दो

 यही दुआ है कि मां शारदे सभी पर कृपा बरसाए।सभी को विद्या का अधिकार मिले। हर मन में समृद्धि का वास हो।

आओ इस चिन्मय ज्योति के साथ एक हो जाएं ताकि सबके भीतर का अंधेरा मिट जाए

सबके जीवन में ज्ञान के प्रकाश का परम अनुभव हो।

मां शारदे के आशीर्वाद से हम जलते हुए चिराग बने।

जहां-जहां पहुंचें,अंधेरा दूर हो।

खुशी का सवेरा गमों की शाम ढ़लती रहे

बुलंद इरादे कामयाबी की राहें खुलती रहे

पावन मन से स्वाधीनता की मंच का श्री गणेश करें

सत्चरित्र की ये दिव्य ज्योति हमेशा जलती रहे

आपकी दुआओं,प्यार और चाहत का

ये सिलसिला यूँ ही चलता रहे                            

करता रहूँ मैं इबादत और सजदा

कर्म की पृष्ठभूमि पर, फल यूँ ही फलता रहे

Download Script

आप भी दीप प्रज्जवलन और मंच संचालन के लिए एंकरिंग स्क्रिप्ट चाहते है, तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है, आप का स्टेज परफोर्मेंस बेहतरीन हो सकता है in स्क्रिप्ट से, तो आप भी एक बार जरुर आजमा कर देखे.


Share the Post

Leave a Comment