Life Shayari | जिंदगी शायरी:
जिंदगी शायरी
जिंदगी को जीना सीखें।जिंदगी आसान है।मोटिवेशनल
जिन्दगी शायरी
तुँ रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी
कोई तरक़ीब बता तुझे मनाने की
मैं सांसे गिरवी रख दूँगा अपनी
बस तुँ कीमत बता मुस्कुराने कि
ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है
कौन सी चीज़ मुहब्बत से बड़ी होती है
पानी और पसीने में बड़ा फ़र्क होता है
पत्थर और नगीने में बड़ा फ़र्क होता है
ज़िन्दगी को थोड़ा गहराई से जान के देखें
ज़िन्दगी काटने और ज़ीने में बड़ा फ़र्क होता है
लोग ज़िन्दगी जिसे कहते हैं
जादू का खिलौना है
मिल जाये तो मिट्टी है
खो जाए तो सोना है
जिंदगी एक बेशकीमती तोहफा है
अगर ज़ीने का सलीका आ जाए
हर पल में छिपा है खुशियों का खज़ाना
बस ख़ुशी खोजने का तरीका आ जाए
एहसास थे, सादगी थी, बन्दग़ी थी
ये फेस बुक व्हाट्सप नहीं थे तो जिन्दगी थी
ज़िन्दगी तन्हा सफ़र की रात है
कौन कितना बढ़ता है अपने अपने हौंसले की बात है
जिन्दगी काँटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाए वही इन्सान है
यह भी पढ़ें
- Women’s Day Speech and Shayari | महिला दिवस मंच संचालन शायरी स्क्रिप्ट
- होली कैसे मनाएं | होली पर मंच संचालन शायरी
- 26 January देशभक्ति पर कविता
- 26 जनवरी भाषण 2020
- Republic Day Speech In Hindi 2020